More

    Akshara Singh Biography In Hindi: जाने भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का जीवन परिचय, उम्र, करियर तथा नेट वर्थ के बारे में।

    Share

    Akshara Singh Biography In Hindi: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री अक्षरा सिंह एक जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक है तथा ये भोजपुरी सिनेमा के कई सुपर स्टार मनोज तिवारी, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, रवि किशन तथा दिनेश लाल यादव के साथ काम कर चुकी है। इतना ही नहीं अक्षरा भोजपुरी फ़िल्मों के अलावा भारतीय टेलीविजन सीरियल्स में भी अपना जलवा बिखेर चुकी है।

    अक्षरा सिंह का जीवन परिचय: (Akshara Singh Biography In Hindi)

    अक्षरा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1991 को मुंबई में हुआ। अक्षरा को बचपन से ही एक्टिंग तथा सिंगिंग का काफी शौक था तथा फिल्मी बैक ग्राउंड से ताल्लुक होने के कारण अक्षरा को भी एक एक्ट्रेस बनने को हुआ।

    नामअक्षरा सिंह
    जन्म30 अगस्त 1991
    जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र
    शिक्षाग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री
    व्यवसायअभिनेत्री, सिंगर तथा मॉडलर
    नागरिकताभारतीय
    राशिकन्या
    हॉबीजडांसिंग तथा सिंगिंग
    नेट वर्थअनुमानित 50 करोड़ रुपय
    Akshara Singh Biography In Hindi
    image source instagram

    अक्षरा सिंह की शिक्षा (Akshara Singh Qualification)

    अक्षरा सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा महाराष्ट्र के एक सरकारी स्कूल से की तथा आगे की पढ़ाई के लिए इन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी में एडमिशन ली और इस कॉलेज से ग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल की।

    अक्षरा सिंह की उम्र कितनी है? (Akshara Singh age)

    2024 में अक्षरा सिंह का वर्तमान उम्र 33 वर्ष है तथा अक्षरा अभी भी अविवाहित है।

    अक्षरा सिंह का लूक (Akshara Singh Ka Look)

    स्किन टोनफेयर
    लम्बाई5’5″
    वजन55 किलो
    आँखों का रंगकाला
    शारीरिक संरचना34-28-34
    Akshara Singh Biography In Hindi

    अक्षरा सिंह का परिवार (Akshara Singh Ki Family)

    अक्षरा सिंह के पिता का नाम बिपिन सिंह है तथा इनके पिता भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता रह चुके है। अक्षरा की माँ का नाम नीलिमा सिंह है तथा इनकी माँ भोजपुरी इंडस्ट्री की अभिनेत्री है और इन्होंने कई फ़िल्मों में सास का किरदार निभाई है इसके अलावा नीलिमा सिंह स्टार भारत के पॉप्युलर शो निमकी मुखिया में भी नजर आ चुकी है। अक्षरा सिंह का एक छोटा भाई है तथा इनके भाई का नाम केशव सिंह है। केशव सोशल मीडिया से काफी दूर रहते है और ये अभी पढ़ाई कर रहे है।

    Akshara Singh Biography In Hindi

    अक्षरा सिंह की पहली फिल्म: (Akshara Singh First Movie)

    अक्षरा सिंह की पहली भोजपुरी फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ है तथा इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘सत्यमेव जयते’ फिल्म से की, जो साल 2010 में रिलीज हुई। यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई तथा ‘सत्यमेव जयते’ फिल्म में भोजपुरी के सुपर स्टार रवि किशन लीड रोल में थे। बबलू सोनी द्वारा निर्देशित ‘सत्यमेव जयते’ फ़िल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई और इस फिल्म के बाद से अक्षरा सुपर स्टार बन गई।

    Akshara Singh Biography In Hindi
    image source social media

    अक्षरा सिंह की फ़िल्मोंग्राफ़ी:

    साल 2015 में अक्षरा सिंह की ‘निरहुआ रिक्शावाला 2’ फिल्म रिलीज हुई। कॉमेडी तथा रोमांस से भरपूर यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई। ‘निरहुआ रिक्शावाला 2’ फिल्म के डायरेक्टर प्रवेश लाल यादव है और इस फिल्म में अक्षरा सिंह के साथ-साथ दिनेश लाल यादव तथा आम्रपाली दुबे लीड रोल में है।

    Akshara Singh Biography In Hindi
    image source social media

    साल 2017 में अक्षरा सिंह की एक्शन तथा ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘सत्या’ रिलीज हुई। सुजीत कुमार सिंह द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में पवन सिंह मुख्य किरदार में थे। ‘सत्या’ फिल्म में अक्षरा सिंह ने सपना का किरदार निभाई थी तथा इनके किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया और यह फिल्म काफी हिट हुई।

    Akshara Singh Biography In Hindi
    image source social media

    साल 2017 में अक्षरा सिंह की ‘सरकार राज’ फिल्म रिलीज हुई। अरविंद चौबे के निर्देशन में बनी यह फिल्म काफी हिट हुई। ‘सरकार राज’ फिल्म में अक्षरा सिंह के अलावा मोनालिसा, पवन सिंह तथा रानी चटर्जी अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।

    Akshara Singh Biography In Hindi

    साल 2020 में अक्षरा सिंह की ‘लव मैरेज’ फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हुई। विष्णु शंकर बेलु द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में अक्षरा सिंह अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही। ‘लव मैरेज’ फिल्म में अक्षरा सिंह के अलावा अमरीश सिंह, अवधेश मिश्रा तथा अयाज खान मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आए।

    Akshara Singh Biography In Hindi

    अक्षरा सिंह का टीवी सीरियल: (Akshara Singh Ki TV Serials)

    साल 2015 में अक्षरा सिंह ‘काला टीका’ सीरियल में माधुरी झा का किरदार निभाती हुई नज़र आई। जी टीवी पर प्रसारित ‘काला टीका’ सीरियल अंधविश्वास के ख़िलाफ़ कहानी को दर्शाता है। इम्तियाज़ पंजाबी द्वारा निर्देशित इस सीरियल में करण शर्मा, सिमरन परिंजा, दलजीत कौर तथा मीता वशिष्ठ अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।

    Akshara Singh Biography In Hindi

    उसके बाद अक्षरा सिंह जी टीवी पर प्रसारित सीरियल ‘सर्विस वाली बहु’ में गुलकंद आयोध्या प्रसाद के रूप में अहम भूमिका निभाई। ‘सर्विस वाली बहु’ में अक्षरा सिंह के अलावा कृतिका सेंगर तथा अभिषेक रावत भी नज़र आए।

    Akshara Singh Biography In Hindi
    image source social media

    साल 2021 में अक्षरा सिंह ‘बिग बॉस ओटीटी’ में एक कंटेंस्टेंट के रूप में भाग ली तथा वूट पर प्रसारित यह सीरियल काफी चर्चा में रहा। ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किए और इस सीजन में राकेश बापट, मिलिंद गाबा, करण नाथ, अक्षरा सिंह और शमिता शेट्टी जैसे कई सुपर स्टार भाग लिए थे।

    Akshara Singh Biography In Hindi
    image source social media

    अक्षरा सिंह से जुड़ी रोचक बातें:

    • अक्षरा सिंह एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर तथा सिंगर भी है और इन्होंने भोजपुरी फ़िल्मों के कई गाने गा चुकी है।
    • अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अब तक 50 से भी अधिक फ़िल्मों में काम कर चुकी है।
    • अक्षरा सिंह प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है।
    Akshara Singh Biography In Hindi

    अक्षरा सिंह का घर (Akshara Singh Home):

    मुंबई के पोर्श इलाक़े में अक्षरा का एक आलीशान घर है तथा इनका घर दिखने में काफी खूबसूरत और शानदार है। अक्षरा अपने बेडरूम को कई सारे लाइट्स तथा छोटे-छोटे पौधे से डेकोरेट की है, जिससे इनका बेड रूम ओर भी आकर्षक दिखता है। इसके अलावा अक्षरा के डाइनिंग रूम में एक बड़ा सोफ़ा है तथा इस सोफ़े पर अक्सर अपनी फैमिली के साथ टाईम स्पेंड करती हुई नज़र आती है।

    अक्षरा सिंह का इंस्टाग्राम: (Akshara Singh Instagram)

    अक्षरा सिंह फ़िल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर singhakshara नाम से प्रोफाइल बना हुआ है और इनके इंस्टाग्राम पेज पर 6 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है। अक्षरा अपने इस प्रोफाइल पर अपने निजी जीवन से सम्बंधित पोस्ट तथा विडियोज शेयर करती रहती है।

    अक्षरा सिंह की आमदनी: (Akshara Singh Net Warth)

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अक्षरा सिंह का नेट वर्थ 50 करोड़ रुपय है। वहीं एक फिल्म के लिए अक्षरा 20 लाख रुपय का फीस चार्ज करती है। इसके अलावा अक्षरा स्टेज शो के जरिए भी अच्छी ख़ासी इनकम करती है।

    अक्षरा सिंह का कार कलेक्शन: (Akshara Singh Car Collection)

    अक्षरा सिंह को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है तथा इनके पास फ़ोरचयूनर कार है और इस कार की कीमत 50 लाख रुपय है इसके अलावा इनके पास महिंद्रा स्कॉर्पीओ कार है तथा इस कार की कीमत 20 लाख रुपय है। इन सबके अलावा अक्षरा के पास जाइलो कार है और इस कार की कीमत 15 लाख रुपय है, इसके अलावा अक्षरा को बाइक चलाना भी काफी पसंद है।

    1-Kill Movie 2024 Review: जानें Kill की कहानी, डायरेक्शन, बॉक्स ऑफिस, Hollywood रिमेक एवं कलाकारों के बारे में।

    2-सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में (Sara Ali Khan Biography)

    3-फिल्म सरफिरा की कहानी, रिव्यू, एक्टिंग एवं कलाकारों के बारे में (Sarfira Movie Review in Hindi, 2024)

    4-आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन परिचय, फ़िल्में, उम्र एवं परिवार (Robert Downey Junior)

    5- कैटरीना कैफ का जीवन परिचय, फिल्में, परिवार एवं अन्य रोचक जानकारियाँ। (Katrina Kaif Biography)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post