More

    अजय देवगन का जीवन परिचय, आने वाली फिल्में, परिवार, नेटवर्थ एवं उम्र (Ajay Devgn in Hindi)

    Share

    अजय देवगन का जीवन परिचय (Ajay Devgn Biography): अजय देवगन बॉलीवुड के सबसे कामयाब तथा चहिते एक्टर में से एक है। अजय देवगन अपनी फिल्मी करियर में शानदार अभिनय से कई कीर्तिमान स्थापित किए है।

    अजय देवगन एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर तथा डायरेक्टर भी है, इतना ही नहीं अजय देवगन एक्शन फिल्म के अलावा कॉमेडी तथा थ्रिलर फिल्मों में भी काम कर चुके है तथा इनकी अभिनय प्रतिभा को देखते हुए भारत सरकार ने अजय देवगन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का 68वां राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार तथा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

    अजय देवगन का जीवन परिचय (Ajay Devgn Biography)

    अजय देवगन का जन्म 2 अप्रेल 1969 को दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ तथा इनके पिता वीरू देवगन जो एक स्टंट डायरेक्टर तथा एक्शन फिल्म के निर्माता थे तथा इनकी माँ वीणा देवगन जो एक फिल्म निर्माता है। अजय देवगन का भाई अनिल देवगन एक फिल्म निर्माता तथा लेखक है इस तरह अजय देवगन का पूरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।

    नामअजय देवगन
    पूरा नामविशाल वीरू देवगन
    निक नेमअजय, जे, राजू
    जन्म2 अप्रैल, 1969
    जन्म स्थानदिल्ली
    पिता का नामवीरू देवगन
    माता का नामवीणा देवगन
    व्यवसायअभिनेता तथा निर्देशक
    पत्नीकाजोल
    बच्चेबेटी- न्यासा देवगन
    बेटा- युग देवगन
    नागरिकताभारतीय
    फिल्म डेब्युफूल और कांटे(1991)
    गृह नगरमुंबई, महाराष्ट्र
    नेट वर्थअनुमानित 534 करोड़ रुपय

    अजय देवगन की पढ़ाई-लिखाई (Ajay Devgn Education):

    अजय देवगन अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के सिल्वर बीच हाई स्कूल से की तथा आगे की पढ़ाई के लिए इन्होंने मुंबई के मीठी बाई कॉलेज से ग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल किए तथा कॉलेज में अजय देवगन अपने दोस्तों का गैंग हुआ करता था जिससे कई छात्र इनसे उलझते नही थे तथा अजय देवगन अपनी पूरी पढ़ाई करने के बाद ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखे थे।

    अजय देवगन का उम्र कितना है? (Ajay Devgn age):

    2024 में Ajay Devgn 55 साल के हो चुके है तथा इस उम्र में भी वह अपनी फ़िटनेस का काफी ध्यान रखते है। अजय देवगन हर दिन एक्सरसाइज तथा योगा करते है तथा इनके वर्कआउट में कार्डियो, जॉगिंग, वेट ट्रेनिंग जैसे एक्सरसाइज़ शामिल है। अजय देवगन फिल्म में किरदार के अनुसार वह अपने बॉडी को ढालते है।

    अजय देवगन का जीवन परिचय

    अजय देवगन एक्सरसाइज़ के दौरान हेल्दी डाइट लेना पसंद करते है तथा इन्हें जंक फूड खाना अच्छा नही लगता है इसलिए ये घर का बना खाना ही खाते है। वहीं ब्रेकफास्ट में अजय देवगन हाइ प्रोटीन फूड, ओट्स, नट्स तथा फ़ाइबर लेते है तथा दोपहर के खाने में होल ग्रेन रोटी, दाल, हरी सब्ज़ी और सलाद लेते है तथा इनका डिनर काफी लाइट होता है और आठ बजे से पहले अपना डिनर कर लेते है, इसके अलावा अजय देवगन दिन भर काफी पानी पीते है जिससे इनका बॉडी हाइड्रेट रहे।

    अजय देवगन का लुक्स तथा फ़िटनेस (Ajay Devgn Looks)

    उम्र55 साल
    आँखो का रंगकाला
    लंबाई5’10”
    वजन75 किलो
    शारीरिक संरचनाचेस्ट- 42
    कमर- 34
    बाइसेप्स- 15
    राशिमेष

    अजय देवगन की पहली फिल्म- फूल और कांटे

    अजय देवगन ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 1991 में फिल्म फूल और कांटे से की थी तथा इस फिल्म में अजय और मधु दोनो ही लीड रोल में थे। अजय देवगन की ‘फूल और कांटे’ फिल्म सुपर हिट रही तथा इस फिल्म में अजय देवगन ने दो मोटर साइकलों पर खड़ा होकर एक स्टंट किए थे और इस स्टंट के बाद से अजय को एक्शन बॉय कहा जाने लगा। ‘फूल और कांटे’ फिल्म के लिए अजय देवगन को फिल्म फेयर के तरफ़ से बेस्ट मेल डेब्यू का अवार्ड मिला था।

    अजय देवगन का जीवन परिचय

    मात्र 21 साल के उम्र में ही अजय देवगन ने ‘फूल और कांटे’ फिल्म के लिए फिल्म फेयर अवार्डस जीते थे तथा यह सिलसिला आगे बढ़ता चला गया और अब तक अजय देवगन 60 से भी अधिक अवार्डस जीत चुके है।

    इसके बाद अजय देवगन की अगली फिल्म जिगर थी जो 1992 में रिलीज हुई थी तथा इस फिल्म में करिश्मा कपूर लीड रोल में थी। ‘जिगर’ फिल्म भी बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़ तोड़ कमाई की थी इसके बाद अजय देवगन को कई फिल्मों में काम करने का मौक़ा मिला और कुछ ही दिनों में अजय देवगन एक सुपर स्टार बन गए।

    अजय देवगन का जीवन परिचय

    अजय देवगन की फ़िल्मों से संबंधित कुछ तथ्य

    1. साल 1985 में आई फिल्म प्यारी बहन में अजय देवगन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किए थे तथा इस फिल्म में अजय देवगन ने एक बच्चे का किरदार निभाए थे।
    2. साल 1995 में अजय देवगन की तब्बु के साथ आई फिल्म ‘हक़ीक़त’ है जो उस साल की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी तथा इसके अगले साल ही ‘दिल-जले’ फिल्म आई जिसमें अजय ने आतंकवादी का किरदार निभाये थे। अजय देवगन बॉलीवुड के एक मात्र ऐसे अभिनेता है जो अपने आँखों के द्वारा ही अभिनय करते है।
    3. साल 2002 में आई फिल्म द लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह में अजय देवगन ने भगत सिंह का किरदार निभाये थे तथा इस फिल्म के लिए अजय को भगत सिंह के बारे में जानने के लिए कई सारे किताबें पढ़नी पड़ी, इतना ही नहीं ‘द लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह’ फिल्म में भगत सिंह बनने के लिए अजय देवगन को अपना वजन कम करना पड़ा और यह फिल्म काफी हिट हुई तथा ‘द लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह’ फिल्म के लिए अजय देवगन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
    4. अजय देवगन को भगवान शिव पर काफी विश्वास है तथा ये भगवान शिव की आस्था और पूजा भी करते है, इस दौरान अजय देवगन भगवान शिव से सम्बंधित भोला फिल्म का निर्माण भी किए।
    5. अजय देवगन साल 2021 में ओटीटी पर अपना कदम रखे तथा इस दौरान रुद्र द ऐज ऑफ़ डार्कनेस जैसी वेब सीरीज बनाये और इस वेब सीरीज में अजय देवगन पुलिस ऑफ़िसर का किरदार निभाते हुए नज़र आए।
    6. 2024 में अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ रिलीज हुई जो लोगों को काफी पसंद आई तथा यह फिल्म सस्पेंस, थ्रिलर और हॉरर से भरपूर है। ‘शैतान’ फिल्म ने मात्र 24 दिन में 138.90 करोड़ रुपय की कमाई की और यह फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई।
    अजय देवगन का जीवन परिचय

    अजय देवगन की पसंदीदा चीजें (Ajay Devgn Favourite):

    फेवरेट भोजनकरी चावल, ब्रोकली की सब्जी, रायता
    फेवरेट स्थानलंदन
    फेवरेट अभिनेताअमिताभ बच्चन
    फेवरेट अभिनेत्रीमधुबाला
    फेवरेट सिंगरउदित नारायण
    फेवरेट रंगब्लैक

    अजय देवगन की फिल्में (Ajay Devgn Movies)

    सालफिल्म का नाम स्टार कास्ट
    1991Phool Aur Kaanteमधु, अमरिश पूरी, अरुणा ईरानी
    1992Jigarकरिश्मा कपूर, परेश रावल
    1994Dilwaleरवीना टंडन, सुनील शेट्टी
    1994Vijaypathतब्बू, सुरेश ओबेरोय
    1995Hulchulकाजोल, अमरेश पूरी
    1996Jungमिथुन चक्रव्रती , आदित्य पंचोली,
    1996Diljaleसोनाली बेंद्रे, मधु, अमरेश पूरी
    1997Ishqआमिर खान, काजोल, जूही चावला
    1998Pyaar To Hona Hi Thaकाजोल, ओम पूरी, कशमिरा शाह
    1999Hum Dil De Chuke Sanamऐश्वर्या, सलमान खान
    2002The Legend Of Bhagat Singhअमृता राव, सुसांत सिंह फ़रीदा जलाल
    2003Gangaajalग्रेसी सिंह, मुकेश तिवारी, चेतन पंडित
    2006Golmaal: Fun Unlimitedअरशद वरशी, तुषार कपूर, रिमी सेन
    2006Omkaraकरीना कपूर, विवेक ओबेरॉय, बिपाशा बासु
    2008U Me Aur Humकाजोल
    2008Golmaal Returnsकरीना कपूर, अरशद वरशी, तुषार कपूर
    2011Singhamकाजल अग्रवाल, प्रकाश राज
    2012Son Of Sardaarसोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त
    2017Golmaal Againपरिणिति चोपड़ा, तब्बू, अरशद वरशी

    अजय देवगन की पत्नी (Ajay Devgn Wife):

    अजय देवगन की पत्नी(wife) काजोल है जो फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्टर्स में से एक है। अजय देवगन तथा काजोल की पहली मुलाक़ात 1995 में ‘हलचल’ फिल्म के सेट पर हुई थी तथा यह मुलाक़ात आगे चल कर शादी में बदल गई। साल 1999 में ये दोनो पति पत्नी के बंधन में बंध गए तथा इन्होंने अपनी शादी मराठी रीति-रिवाज और काफी सिंपल तरीक़े से की। अजय देवगन काफी शांत तथा पारिवारिक स्वभाव के है और वहीं काजोल काफी चुलबुली तथा स्पष्टवादी व्यवहार के लिए जानी जाती है।

    अजय देवगन का जीवन परिचय

    काजोल ने अपनी करियर की शुरुआत मात्र 16 साल की उम्र में फिल्म बेख़ुदी से की तथा काजोल कई ब्लॉक बस्टर फ़िल्मों में काम कर चुकी है। साल 1995 में आई फिल्म दिलवाले दुल्हनियाँ ले जायेंगे से काजोल एक स्टार बन गई। काजोल फिल्म इंडस्ट्री की पहली महिला है जिसे नेगेटिव रोल के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। काजोल को हिंदी साहित्य की किताबें पढ़ना काफी पसंद है तथा इस दौरान काजोल कई कहानियाँ भी लिख चुकी है तथा सबसे इंटरेस्टिंग बात यह है कि काजोल को खाना बनाना नही आता है।

    अजय देवगन की बेटी कौन है?(Ajay Devgn Daughter):

    अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन का जन्म 20 अप्रैल 2003 को हुआ, जो अब 20 साल की हो गई है तथा न्यासा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। न्यासा को ट्रेवलिंग करना, कोमिक्स पढ़ना, दोस्तों के साथ पार्टी करना तथा टीवी देखना काफी पसंद है।

    अजय देवगन का जीवन परिचय

    अजय देवगन का बेटा(Ajay Devgn Son):

    अजय देवगन का बेटा युग देवगन है और युग का जन्म 13 सितम्बर 2010 को हुआ तथा युग अपने पापा के ही तरह दिखते है और युग को अपने पापा के तरह ही ड्रेस पहनना तथा स्टाइल करना पसंद है।

    अजय देवगन से जुड़ी दिलचस्प बातें (Ajay Devgn Intresting Facts)

    1. अजय देवगन को पार्टी तथा फंक्शन एटैंड करना पसंद नही है तथा इन्हें अपना काम ख़त्म कर घर जाकर अपने बच्चों के साथ खेलना, बाते करना और समय बिताना ज़्यादा पसंद है।
    2. अजय देवगन को डांस करना अच्छा नही लगता है इसलिए फिल्म के दौरान काफी आसान स्टेप वाले डांस चुज करते है, इसके अलावा इन्हें लम्बा इंटरव्यू देना पसंद नही है। अजय देवगन जूते के काफी शौकीन है तथा इनके पास जूते का काफी सारी कलेक्शन है और अब तक इनके पास 300 जोड़ी से भी अधिक जूते है।
    3. अजय देवगन, सलमान खान और संजय दत्त को अपना बेस्ट फ़्रेंड मानते है।
    4. अजय देवगन का पूरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री से सम्बंधित है इसलिए अजय की रुचि भी फिल्मों की ओर हुई तथा जब वह फिल्म में अभिनय करते थे तभी से इन्हें फिल्म निर्देशक बनने का सपना था और आज वह अपने इस सपने को भी साकार किए।
    5. साल 2000 में अजय देवगन ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला था जिसका नाम अजय देवगन फिल्म प्रोडक्शन है तथा इस प्रोडक्शन हाउस के दौरान इनकी पहली फिल्म राजू चाचा आई थी तथा प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत करने वाले अजय देवगन बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले एक्टर्स में से एक है जिन्होंने VFX स्टूडियो की शुरुआत की ।
    6. अजय देवगन फिल्म में अपने किरदार के अनुसार अपनी बॉडी को ढ़ालते रहते है तथा अजय देवगन अपनी बॉडी पर भगवान शिव का टैटू बनाये हुए है।
    अजय देवगन का जीवन परिचय

    अजय देवगन का घर क़हाँ है?(Ajay Devgn Ka House):

    अजय देवगन का घर मुंबई के पौष इलाक़े के जुहू में है तथा इनका घर काफी शानदार और लग्ज़री है। अजय देवगन इस घर में अपने पूरे परिवार के साथ रहते है। अजय देवगन के घर की कीमत लगभग 60 करोड़ रुपय है तथा यह अपने घर का नाम शिव-शक्ति रखे है।

    इनके घर का प्रवेश द्वार महलों जैसा है और इनके घर की सीढ़ियाँ काफी आकर्षक है जिसमें वुडेन का डिज़ाइन किया हुआ है तथा यह काजोल का सबसे पसंदीदा जगह है। काजोल जब भी किसी एवेंट के लिए तैयार होती है तो यंहा सेल्फ़ी जरुर लेती है इसके अलावा इनका डाइनिंग रूम काफी ऐट्रेक्टिव है तथा इनके डाइनिंग रूम में एक बड़ा स आइना लगा हुआ है। शिव-शक्ति घर के अलावा अजय देवगन का एक ओर आलीशान बंगला है और इस बंगले की कीमत लगभग 25 करोड़ रुपय है।

    अजय देवगन का कार कलेक्शन (Ajay Devgn Ka Car Collection):

    अजय देवगन को गाड़ियों का काफी शौक है तथा इनके पास कई लग्जरी कार है। साल 2006 में अजय ने टोयोटा सलीका कार ख़रीदी थी जिसकी कीमत 2.8 करोड़ रुपय है तथा इनके पास बीएमडब्ल्यू कार है और इस कार की कीमत 80 लाख रुपय के क़रीब है। अजय देवगन के पास मर्सिडीज़ बेंज़ है और इसकी कीमत 1.4 करोड़ रुपय है तथा इस गाड़ी को अधिकतर काजोल चलाती है इतना ही नहीं इनके पास सुपर लग्जरी रॉल्स रॉयस कार है और इस कार की कीमत 7 करोड़ रुपय है।

    अजय देवगन के पास एक प्राइवेट जेट है जिसकी कीमत 84 करोड़ रुपय है तथा अपने इस प्राइवेट जेट से अजय देवगन अक्सर अपने फिल्म का प्रमोशन और परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने जाते है।

    अजय देवगन की कुल अनुमानित सम्पत्ति (Ajay Devgn Net Worth):

    बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन एक एक्टर होने के साथ-साथ एक डायरेक्टर तथा प्रोड्यूसर भी है तथा आज के दौर में अजय देवगन काफी लग्जरी लाइफ जी रहे है। अजय देवगन फ़िल्मों के अलावा कई विज्ञापन में भी काम कर चुके है। अजय देवगन एक फिल्म के लिए लगभग 20 करोड़ रुपय का चार्ज करते है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अजय देवगन का नेट वर्थ 534 करोड़ रुपय है।

    अजय देवगान की आने वाली फ़िल्में (Ajay Devgn Upcoming Movies)

    अजय देवगन का जीवन परिचय
    रिलीज डेट फिल्म का नामस्टार कास्ट
    11 अप्रैल, 2024Maidanप्रिया मनी
    1 मई, 2024Auron Mein Kahan Dum Thaतब्बू
    15 अगस्त, 2024Singham Againकरीना कपूर
    15 नम्बर, 2024Raid 2वाणी कपूर
    19 अक्टूबर 2025Golmaal 5अरशद वर्शी
    2025Son Of Sardaar 2….
    1 मई, 2025De De Pyar De 2…..

    अजय देवगन : पुरस्कार एवं उपलबधियाँ (Ajay Devgn Awards)

    • साल 1991 में ‘फूल और कांटे’ फिल्म के लिए अजय देवगन को बेस्ट मेल डेब्यु के लिए फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया।
    • 1998 में आई फिल्म ‘ज़ख़्म’ के लिए अजय देवगन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में पहला नेशनल फिल्म पुरस्कार मिला।
    • साल 2016 में अजय देवगन को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
    • अजय देवगन को द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह तथा तान्हा जी के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार मिला।

    इसे भी पढ़े –

    1-Hrithik Roshan : जानें ऋतिक रोशन की जीवनी, फिल्में, उम्र, परिवार, बॉडी आदि सब कुछ

    2-Nidhi Jha Biography: निधि झा का जीवन परिचय, फिल्में, परिवार, टीवी सीरियल एवं नेटवर्थ

    3-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।

    4- शाहरुख खान : जानें शाहरूख खान का जीवन परिचय, 11 रोचक बातें, फिल्मी करियर, पुरस्कार, मन्नत हाउस, परिवार, बच्चे एवं जीवनसाथी के बारे में।

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Table of contents

    Read more

    Popular Post