Ajay Devgan Net Worth & Lifestyle: फिल्मों से लेकर बिज़नेस तक अजय देवगन की कुल नेटवर्थ कितनी है, जाने उनकी लग्जरी लाइफ स्टाइल के बारे में।

Ajay Devgan Net Worth & Lifestyle: मीडिया में प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ अजय देवगन की कुल नेट वर्थ 427 करोड़ रुपय है तथा इन्होंने यह धन राशि फ़िल्मों में अभिनय के द्वारा, विज्ञापन, ब्रांड इंडोर्समेंट तथा अन्य निवेश के माध्यम अर्जित की है।

Ajay Devgan Net Worth & Lifestyle

अजय देवगन, इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है क्योंकि अजय देवगन एक बार फिर फिल्म ‘रेड’ के सिक्वल ‘रेड 2’ के साथ बॉक्स ऑफ़िस पर वापसी करने के लिए तैयार है। ‘रेड 2’ फिल्म का ट्रेलर 8 अप्रैल, 2025 को रिलीज किया गया। अजय देवगन के फैंस तथा यूज़र्स इनसे सम्बंधित जानकारी तथा इनके नेटवर्थ जाने के लिए काफी उत्सुक है जो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सूचनाएँ प्रदान की जा रही है।

अजय देवगन का शुरुआती करियर:

अजय देवगन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे’ से की। अजय देवगन की पहली फिल्म सुपर डुपर हिट रही और अपने पहले ही फिल्म से वह स्टार बन गए। उसके बाद अजय देवगन कई सुपर हिट फ़िल्मों में काम कर चुके है जिनमें से ‘सिंघम’, ‘शैतान’, ‘दे दे प्यार दे’, ‘गोलमाल’ तथा ‘तान्हा जी’ है।

अजय देवगन का इनकम सोर्स क्या है?(Ajay Devgan Net Worth & Lifestyle)

  • मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय देवगन की कुल नेट वर्थ 427 करोड़ रुपय है तथा इनके आमदनी का मुख्य सोर्स फ़िल्मों में अभिनय के द्वारा, विज्ञापन तथा अन्य निवेश के माध्यम होती है। अजय देवगन एक एक्टर होने के साथ-साथ एक बड़े बिजनेसमैन भी है। वर्तमान में अजय देवगन कुल 7 कम्पनियों के मालिक है जिनमें से उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस, चैरिटी फ़ाउंडेशन तथा सोलर प्रोजेक्ट जैसी कई कम्पनियाँ शामिल है।
  • साल 2000 में अजय देवगन ने ‘देवगन फिल्मस’ नाम से प्रोडक्शन हाउस खोला तथा इसी प्रोडक्शन कम्पनी के माध्यम से अजय देवगन ने कई फिल्म का निर्माण कर चुके है। फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ-साथ अजय देवगन VFX कम्पनी भी चलाते है। मुंबई में इनका खुद का NY VFX Waala नाम से कम्पनी है अजय देवगन ने इस कम्पनी का नाम अपने दोनों बच्चे न्यासा और युग के नाम पर रखा है।
  • इसके अलावा अजय देवगन मल्टीप्लेक्स चेन NY Cinema के मालिक भी है तथा इस सिनेमा की शुरुआत साल 2017 में मुंबई में की गई थी। अजय देवगन रियल स्टेट में भी निवेश किए है और इसके माध्यम से भी अजय देवगन की अच्छी-ख़ासी आमदनी प्राप्त होती है। इस तरह अजय देवगन की सालाना इनकम 29 करोड़ रुपय के क़रीब है।

अजय देवगन की लग्जरी लाइफ स्टाइल:

वर्तमान में अजय देवगन काफी लग्जरी लाइफ जी रहे है। मुंबई में इनका शिव शक्ति नाम का एक आलीशान बांग्ला है तथा अजय देवगन की इस बंगले की कीमत 60 करोड़ रुपय है। अजय देवगन के पास लग्जरी गाड़ियों का काफी शानदार कलेक्शन है जिनमें से इनके पास रेंज रोवर, ऑडी, BMW तथा मर्सिडीज़ जैसी गाड़ियाँ है।

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म कौन सी है?

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ है तथा ‘रेड 2’ फिल्म का ट्रेलर बीते दिन मंगलवार को रिलीज किया गया। ‘रेड 2’ फिल्म के दौरान अजय देवगन फिर से इनकम टैक्स ऑफिसर के रूप में अमर पटनायक के किरदार से वापसी करने वाले है। ‘रेड 2’ फिल्म में अजय देवगन के साथ-साथ रितेश देशमुख तथा वाणी कपूर लीड रोल में है।

Ajay Devgan Net Worth & Lifestyle

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘रेड’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार प्रदर्शन की थी और अब बीते दिन ‘रेड 2’ का भी ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ‘रेड 2’ साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘रेड’ का सिक्वल है। ‘रेड 2’ फिल्म को रवि कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है तथा ‘रेड 2’ फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Winner of Indian Idol Season 15: मानसी घोष, इंडियन आइडल सीजन 15 का खिताब अपने नाम की।

खूबसूरती की मिसाल ऐश्वर्या राय की ग्लैमर, सफलता और संघर्ष की कहानी।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...