HomeCelebrityऐश्वर्या राय बच्चन : जानें ऐश्वर्या राय का जीवन परिचय, फिल्में, नेटवर्थ,...

ऐश्वर्या राय बच्चन : जानें ऐश्वर्या राय का जीवन परिचय, फिल्में, नेटवर्थ, परिवार, फिल्मी करियर के बारे में।

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय जिनकी ख़ूबसूरती का दुनिया भर में मिसाले दी जाती है तथा ऐश्वर्या राय हिंदी फिल्म जगत की पहली एक्ट्रेस में से एक है जिन्हें कम उम्र में ही भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया तथा साल 1994 में बनी मिस वर्ल्ड जिनके हुस्न के दीवाने केवल भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया है तथा अपनी शानदार परफोमंस से लाखों दिलो पर राज करने वाली ऐश्वर्या राय हिंदी फिल्म जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री है।

Table of Contents

ऐश्वर्या राय का जीवन परिचय (Aishwarya Rai Biography):

ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवम्बर 1973 को कर्नाटक के मंगलौर में हुआ तथा ऐश्वर्या के पिता का नाम कृष्णराज राय है जो आर्मी में काम करते थे तथा ऐश्वर्या की माँ वृंदा राय है जो एक लेखक है तथा ऐश्वर्या का एक बड़ा भाई है जिनका नाम आदित्य राय है तथा ऐश्वर्या का मातृ भाषा तुलु है इसके अलावा ऐश्वर्या को हिंदी, मराठी, अंग्रेज़ी, कत्रर तथा तमिल भाषाओं का भी ज्ञान है।

नाम ऐश्वर्या राय/ Aishwarya Rai
पूरा नाम ऐश्वर्या राय बच्चन
निक नेम ऐश
जन्म 1 नवम्बर 1973
जन्म स्थान कर्नाटक के मैंगलूर शहर में
व्यवसाय एक्टर तथा मॉडल
राष्ट्रीयता भारतीय
पिता का नाम कृष्णराज राय
माता का नाम वृंदा राय
भाई भाई- आदित्य राय
भाभी- श्रीमा राय
फिल्म डेब्यु ‘और प्यार हो गया है'(1997)
hobbies किताबें पढ़ना, बुनाई करना
नेट वर्थ 800 करोड़ रुपय

ऐश्वर्या राय की शिक्षा (Aishwarya Rai Education):

ऐश्वर्या अपनी स्कूली तथा प्रांभिक शिक्षा हैदराबाद के स्कूल से की इसके बाद इनका परिवार मुंबई शिफ़्ट हो गयें, जिसके कारण इन्हें आगे की पढ़ाई मुंबई में करना पड़ा, इसके लिए इन्होंने आर्य विधा मंदिर में एडमिशन ली और हायर सेकेंडरी exam में 90 प्रतिशत अंक लाई। उसके बाद ऐश्वर्या ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी तथा मॉडलिंग की ओर अपनी करियर को आगे बढ़ाई।

ऐश्वर्या राय के पिता (Aishwarya Rai Father):

ऐश्वर्या राय के पिता का नाम कृष्ण राज राय है जो भारतीय सेना में बायोलोजिस्ट थे तथा ऐश्वर्या अपने पिता के काफी क़रीब थी। केंसर से ग्रसित होने के कारण उनके पिता काफी दिनो से बीमार थे जिसके कारण वह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हूये तथा 72 साल की उम्र में और साल 2017 में इनके पिता का निधन हो गया।

ऐश्वर्या राय की माँ (Aishwarya Rai Mother):

ऐश्वर्या राय की माँ का नाम वृंदा राय है जो काफी खूबसूरत है तथा वृंदा राय एक गृहणी होने के साथ-साथ लेखक भी है तथा वृंदा राय के बेटे आदित्य राय है और आदित्य राय ने अपनी बहन के साथ दिल का रिश्ता फिल्म को निर्देश किए है तथा इस फिल्म का राइटर ऐश्वर्या की माँ वृंदा राय है।

ऐश्वर्या राय की वर्तमान उम्र (Aishwarya Rai age & Aishwarya Rai date of birth):

साल 2024 में ऐश्वर्या राय 50 साल की हो चुकी है तथा इस उम्र में भी वह काफी फिट तथा खूबसूरत दिखती है तथा इनकी ख़ूबसूरती के लाखों लोग दीवाने है।

ऐश्वर्या राय का डाइट तथा वर्कआउट (Aishwarya Ka Diet):

ऐश्वर्या की ख़ूबसूरती तथा स्किन ग्लो का राज यह है कि वह अपने आप को हाइड्रेट रखती है और अपने दिन की शुरुआत एक गिलास गुनगुने पानी में निम्बू डाल कर करती है जिससे उनका शरीर डिटोक्स हो जायें। ऐश्वर्या को जिम में वर्क आउट करना पसंद नही है इसलिए वह घर पर रह कर ही एक्सरसाइज़ तथा योगा करती है तथा एक्सरसाइज में ऐश्वर्या जोगिंग, कार्डियो तथा वाकिंग करती है।

ऐश्वर्या राय का डाइट प्लान (Aishwarya Ka Diet plan):

ऐश्वर्या अपनी ब्रेक फास्ट को कभी मिस नही करती है तथा वह एक इंटरव्यू के दौरान यह कहती है कि हेल्दी और फिट रहने के लिए नाश्ता बेहद ज़रूरी है, जिससे पूरा दिन हमारा शरीर एनर्जेटिक रहता है तथा ऐश्वर्या राय नाश्ते में प्रोटीन तथा फाइबर से भरपूर चीजें खाना पसंद करती है इसके अलावा ऐश्वर्या को घर का खाना काफी पसंद है तथा वह जंक फूड से हमेशा दूर रहती है तथा अपने शरीर को हाईड्रेट रखने के लिए वह खूब सारा पानी पीती है और इसके साथ-साथ जूस, सलाद तथा हरी सब्ज़ियाँ खाती है वहीं लंच में ऐश्वर्या को दाल, रोटी, हरी सब्ज़ी तथा सलाद खाना पसंद है तथा रात को डिनर भी समय पर करती है।

ऐश्वर्या की आँखो का रंग (Aishwarya Rai Eyes):

ऐश्वर्या की आँखो का रंग हेजल ग्रीन है तथा मैडम तुसाद म्यूजिस्म में इनकी मोम की बनी एक स्टैचु है जिसमें इनके आँखो का रंग ग्रीन है तथा ऐश्वर्या एक इंटरव्यू के दौरान यह कहती है कि मुझे मेरे आँखो के द्वारा ही ज़्यादा अटेंशन मिला है।

उम्र 50 वर्ष
रंग गोरा(विश्व सुंदरी)
लम्बाई 5’7″
वजन 55 किलो
राशि वृश्चिक

ऐश्वर्या राय का पति कौन है?(Aishwarya Rai Husband):

ऐश्वर्या राय का husband बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता अभिषेक बच्चन है जो उम्र में ऐश्वर्या से 3 साल के छोटे है। ऐश्वर्या राय और अभिषेक की पहली फिल्म ढ़ाई अक्षर प्रेम के थी जो साल 2000 में रिलीज हुई थी तथा इस फिल्म के जरिये ही इन दोनो के बीच दोस्ती हुई और गुरु फिल्म के दौरान इन दोनो के बीच प्यार हुआ और यह यह प्यार ही आगे चल कर शादी में बदल गई।

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की फिल्में (Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan Movie):

  • ढ़ाई अक्षर प्रेम के(2000)
  • कुछ न कहो(2003)
  • Bunty Aur Babli(2005)
  • धूम 2(2006)
  • उमरो जान(2006)
  • गुरु(2007)
  • सरकार राज(2008)
  • रावण(2010)

ऐश्वर्या राय की शादी (Aishwarya Rai Marriage):

20 अप्रैल 2007 में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन एक दूजे के संग सात फेरे लिये थे तथा शादी के दौरान बहुत कम लोगों को ही इंवाइट किया गया था तथा अभिषेक ने ऐश्वर्या को वही अंगूठी पहनायें थे जो फिल्म गुरु में पहनाया गया था।

ऐश्वर्या राय की बेटी (Aishwarya Rai Daughter):

  • ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या राय बच्चन है तथा आराध्या का जन्म 16 नवंबर 2011 को हुआ। 2024 में आराध्या 12 साल की हो चुकी है तथा इस उम्र में ही आराध्या काफी लम्बी, क्यूट तथा मासूम दिखती है तथा उनकी एक झलक पाने के लिए सभी दर्शक बेताब रहते है।
  • आराध्या धीरुभाई अंबानी इंटर नेशनल स्कूल में पढ़ाई करती है तथा स्कूल में ऐन्यूअल फक्शन के दौरान पार्टी सिपेट की थी जिसमें आराध्या एक क्वीन बनी थी जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही थी तथा अपने स्पीच से सभी का दिल जीत ली और आराध्या की यह स्पीच सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए।
  • हाल ही में आराध्या अनंत अम्बानी की प्री वेडिंग में गई थी जिसमें आराध्या, अभिषेक तथा ऐश्वर्या तीनो एक ही रंग के कपड़े पहने हुये थे, जिसमें आराध्या काफी खूबसूरत लग रही थी।

ऐश्वर्या का परिवार (Aishwarya Rai Family):

ऐश्वर्या राय, फिल्मी जगत के महानायक अमिताभ बच्चन की बहु है तथा राजनीति में अपनी दायित्व निभाने वाली जया बच्चन इनकी सास है। हिंदी फिल्म के प्रसिद्ध अभिनेता अभिषेक बच्चन इनके पति है तथा श्वेता नंदा ऐश्वर्या की ननद है तथा ऐश्वर्या का भांजा-भांजी भी है। भांजा का नाम अगस्त्य नंदा है तथा भांजी नव्या नवेली नंदा है।

ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड कब बनी? (Aishwarya Rai Miss World Year):

साल 1994 में ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम की जिसके द्वारा आज ऐश्वर्या राय अपने टैलेंट के बल पर फिल्मी दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है। रीता फ़ारिया के बाद ऐश्वर्या राय भारत की दूसरी मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम की।

ऐश्वर्या राय से जुड़ी रोचक बातें (Aishwarya Rai Intresting Facts):

  • बॉलीवुड इंडस्ट्री की प्रसिद्ध अभिनेत्री तथा विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय पहले डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन स्कूली शिक्षा के दौरान ऐश्वर्या आर्किटेक्ट की पढ़ाई शुरू की तथा कुछ दिन बाद ही वह मॉडलिंग करने लगी तथा मॉडलिंग के दौरान ही ऐश्वर्या को ग्लैमर की दुनिया अच्छी लगने लगी।
  • साल 1993 में ऐश्वर्या राय ने आमिर खान और महिमा चौधरी के साथ पेप्सी का विज्ञापन की थी और तब से ऐश्वर्या सुर्ख़ियों में बनी रही तथा इस दौरान ऐश्वर्या कोका कोला, पेप्सी जैसी विज्ञापनो में भी नज़र आ चुकी।
  • ऐश्वर्या के बड़े भाई का नाम आदित्य राय है जो मर्चेंट नेवी में इंजीनियर है तथा ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय है जो एक इनफ़्लुएंसर है तथा श्रीमा राय के दो बेटे है
  • साल 2003 में ऐश्वर्या राय की फोटो टाईम पत्रिका की पृष्ठ पेज पर थी तथा यह भारत की दूसरी भारतीय अभिनेत्री बनी जिसका फोटो पत्रिका में प्रकाशित हुआ तथा प्रथम भारतीय अभिनेत्री परवीन बॉबी थी।
  • ऐश्वर्या जब 9th क्लास में थी तभी इन्हें कैमलिन कम्पनी की ओर से मॉडलिंग का प्रस्ताव आया और इसके बाद कोक तथा पेप्सी की विज्ञापन करती हुई नज़र आई।
  • ऐश्वर्या की हॉबीज़ की बात करे तो आप को जान कर हैरानी होगी कि इन्हें घड़ियों का संग्रह करना काफी पसंद है तथा ऐश्वर्या पार्टी और इंटरव्यू के दौरान अलग-अलग ब्रांड की घड़ियाँ पहनना पसंद करती है।
  • मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय हिंदी और तमिल फिल्मो में अपने शानदार कामों के लिए जानी जाती है तथा साल 2012 में France सरकार द्वारा ऐश्वर्या राय को ‘Ordre des Arts et des Lettres’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • ऐश्वर्या को घूमना बहुत पसंद है तथा वह बचपन से ही अपनी माँ के साथ बीच पर, म्यूज़ियम तथा मंदिर जाती थी।
  • बॉलीवुड इंडस्ट्री में इनकी पहली फिल्म बोबी देयोल के साथ ‘और प्यार हो गया है’ जो बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप हो गई। इसके बाद इनकी अगली फिल्म जीन्स थी जो तमिल भाषा में बनी थी।
  • ऐश्वर्या राय अपनी स्कूली शिक्षा तथा पढ़ाई के दौरान ही क्लासिकल डांस सीखी थी तथा ऐश्वर्या राय का नाम बॉलीवुड की सबसे मँहगी अभिनेत्रियो में शुमार है इतना ही नही ऐश्वर्या कई सारी कम्पनी की ब्रांड एम्बेसडर भी है।
  • सबसे फनी बात यह है कि ऐश्वर्या को कोकरॉच से डर लगता है।
  • साल 2004 में ऐश्वर्या ने अपने ही नाम पर एक फ़ाउंडेशन की शुरुआत की जिसमें ज़रूरत मंद लोगों की साहयता की जाती है।
  • ऐश्वर्या अपने पैसों से दुबई में एक विला ख़रीदी है जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपय है इसके अलावा इनके पास गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है। जिनमे से ऑडी, मर्सिडीज़ तथा Rolls Royce Ghost है जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपय है।
  • ऐश्वर्या हिंदी फिल्मो के अलावा हॉलीवुड फिल्मो में भी काम कर चुकी है तथा अभी हाल ही में ऐश्वर्या को पोत्रियिन सेलवन पार्ट 1 तथा पोत्रियिन सेलवन पार्ट 2 फिल्म में देखा गया है तथा यह फिल्म तमिल भाषा में रिलीज हुई।

ऐश्वर्या की पहली फिल्म (Aishwarya Rai First Movie):

ऐश्वर्या राय की पहली तमिल फिल्म साल 1997 में आई ‘इरूवर’ थी तथा इस फिल्म से ऐश्वर्या राय की करियर की शुरुआत हुई तथा यह फिल्म तमिल भाषा मे थी तथा इस फिल्म में इनके हीरो मोहन लाल थे और यह फिल्म मणि रत्नम के निर्देशक में बनी थी। इस फ़िल में ऐश्वर्या काफी मासूम तथा खूबसूरत दिख रही थी, तथा बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐश्वर्या की पहली फिल्म और प्यार हो गया है, जो बॉबी देओल के साथ नजर आई।

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म (Salman Khan and Aishwarya Rai Movie):

ऐश्वर्या राय और सलमान खान की फिल्म हम दिल दे चुके सनम है जो साल 1999 में रिलिज हुई थी तथा यह फिल्म काफी हिट हुई तथा इस फिल्म के जरिये ही इन दोनो की दोस्ती काफी गहरी हुई, इसके बाद इनकी अगली फिल्म हम तुम्हारे है सनम थी तथा इस फिल्म में ऐश्वर्या राय का छोटा किरदार था जिसमें वह अतिथि की भूमिका निभाई थी

ऐश्वर्या की फिल्मी करियर:

  1. 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जितने के बाद इन्हें कई फिल्मो का ऑफ़र मिला लेकिन बॉलीवुड सिनेमा में ऐश्वर्या को पहचान संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम से मिली, उसके बाद ऐश्वर्या राय, संजय लीला की फिल्म देवदास में दिखाई दी तथा देवदास फिल्म को साल 2002 में कांस फिल्म समारोह में दिखाया गया जिसमें ऐश्वर्या की खूब तारीफ़ की गई थी।
  2. देवदास फिल्म को 10 फिल्म फेयर पुरस्कार मिला जिसमें से ऐश्वर्या को दूसरी बार बेस्ट एक्टर के रूप में फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  3. देवदास फिल्म को टाईम मैगज़ीन द्वारा मिलेनियम की टॉप 10 फ़िल्मों में से एक बताया गया तथा देवदास फिल्म के द्वारा ही ऐश्वर्या दर्शकों के दिलो में अपनी जगह बना पाई और यह फिल्म काफी हिट हुई थी।
  4. 2005 में आई फिल्म बंटी और बबली में ऐश्वर्या राय एक आइटम सोंग की थी तथा वह सोंग ‘कजरा रे कजरा रे‘ थी तथा यह सोंग बहुत ज़्यादा पोपुलर हुई थी।
  5. ऐश्वर्या और त्रितिक की फिल्म धूम 2 रिलिज हुई तथा इस फिल्म में इन दोनो की जोड़ी को खूब पसंद किया गया तथा यह फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर जमकर कमाई की।

ऐश्वर्या राय की मूवीज (Aishwarya Rai Movies):

साल फिल्म का नाम स्टार कास्ट
1997Aur Pyaar Ho Gaya बॉबी देओल, शम्मी कपूर
1999 Aa Ab Laut Chalen अक्षय खन्ना, आदित्य हित्करी
1999Hum Dil De Chuke Sanam अजय देवगन, सलमान खान
2002Devdas शाहरूख खान, माधुरी दीक्षित, किरण खेर
2000Josh शाहरूख खान, प्रिया गिल
2000Hamara Dil Aapke Paas Hai अनिल कपूर, सतीश कौशिक
2000 Dhaai Akshar Prem Ke अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर, अमरीश पूरी
2008 Sarkaar Raaj अभिषेक बच्चन, सुप्रिया पाठक
2010Raavan अभिषेक बच्चन, विक्रम
2010Robot रंजनी कांत
2010Action Replay अक्षय कुमार, आदित्य राय कपूर
2010Guzaarish ऋतिक रोशन, आदित्य राय कपूर
2013Jodha Akbar ऋतिक रोशन
2015Jazbaa इरफ़ान खान, सबाना आज़मी
2016Sarbjit रणदीप हुड्डा, ऋचा चड्डा
2016Ae Dil Hai Mushkil रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा
2018Fanney Khan अनिल कपूर, राजकुमार राव
2022Ponniyin Selvan part-1सोबिता, तृषा कृष्णा, विक्रम, सारा अर्जुन
2023Ponniyin Selvan Part-2 सारा अर्जुन, संतोष, तृषा कृष्णा
Up Coming Gulab Jamun ….

ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes film Festival 2023):

कान्स फिल्म फ़ेस्टिवल फ़्रांस में होने वाली दुनिया का सबसे पॉपुलर फिल्म फ़ेस्टिवल में से एक है तथा इस फिल्म फ़ेस्टिवल के दौरान कई स्टार अपनी ख़ूबसूरती का जलवा बिखेरती है तथा साल 2015 से ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फ़ेस्टिवल में अपनी ख़ूबसूरती का जलवा दिखा रही है तथा 2017 में ऐश्वर्या सिल्वर कलर का गाउन पहनी थी जिसमें अपने लुक्स को विंगड लाइनर तथा रेस लिपस्टिक से कंपलिट की तथा 2023 में ब्लैक कलर का गाउन पहनी थी तथा सर पर गोल्डेन स्कार्फ़ ली थी जिसमें ऐश्वर्या प्रिंसेस की तरह दिख रही थी।

ऐश्वर्या राय इन्स्टाग्राम (Aishwarya Rai Instagram):

ऐश्वर्या राय फिल्म में एक्टिंग करने के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है तथा वह अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करती रहती है तथा इनका इंस्टाग्राम अकाउंट पर 13 मिलियन से ज़्यादा फलोवरस है तथा ऐश्वर्या के एक पोस्ट पर काफी सारे लाइक्स तथा व्यूज होते है।

ऐश्वर्या राय की आमदनी (Aishwarya Rai Net Worth):

अपनी ख़ूबसूरती तथा एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलो पर राज करने वाली ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे मँहगी एक्ट्रेस में से एक है तथा फिल्मो में एक्टिंग के अलावा वह कई बड़े ब्रांडस का भी प्रमोशन करती है जिसके जरिये वह लाखों रुपए कमाती है। तथा ऐश्वर्या अपने बिज़नस के दौरान कई स्टार्ट अप में भी पैसे लगायें है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ ऐश्वर्या का नेट वर्थ 800 करोड़ रुपय है।

पुरस्कार एवं उपलब्धियां (Aishwarya Rai Awards):

Year Awards Film Categary
2000फिल्म फेयर अवार्ड हम दिल दे चुके सनम बेस्ट एक्ट्रेस
2003फिल्म फेयर अवार्ड देवदास बेस्ट एक्ट्रेस
2003आइफ़ा अवार्ड हम दिल दे चुके सनम बेस्ट एक्ट्रेस
2003स्क्रीन अवार्ड हम दिल दे चुके सनम बेस्ट एक्टर
2008जी सिने अवार्डस गुरु बेस्ट एक्टर
2015स्टार डस्ट अवार्ड जज़्बा बेस्ट स्पोर्टिंग रोल
2007 आइफ़ा अवार्ड धूम 2 बेस्ट एक्टर
2009पद्म श्री ….नागरिकता
2010 फिल्म फेयर अवार्ड गुज़ारिश बेस्ट स्पोर्टिंग रोल
2013फिल्म फेयर अवार्ड जोधा अकबर बेस्ट एक्ट्रेस

रोचक जानकारी-

1-Vicky Kaushal Biography in Hindi : विक्की कौशल की जीवनी

2-अरविंद केजरीवाल का जीवन परिचय : IRS अधिकारी से दिल्ली के मुख्यमंत्री तक का सफर।

3-Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ की तिथि, महत्व, सरगी एवं व्रत की कथा।

4-जानें रणदीप हुड्डा कौन है? रणदीप हुड्डा का जीवन परिचय, रणदीप हुड्डा का फिल्मी करियर, परिवार, उम्र, नेटवर्थ, पुरस्कार आदि सब कुछ (Randeep Hooda)

Tag- aishwarya rai husband, aishwarya rai eyes, aishwarya rai children, aishwarya rai movies, aishwarya rai net worth, aishwarya rai daughter, aishwarya rai photo, aishwarya rai bachchan news, aishwarya rai ki beti, aishwarya rai parents, daughter of aishwarya rai,aishwarya rai bachchan daughter, aishwarya rai abhishek bachchan, beauty aishwarya rai, salman khan and aishwarya rai movie, aishwarya rai miss world year, aishwarya rai first movie, aishwarya rai marriage, aishwarya rai father, aishwarya rai date of birth, aishwarya rai net worth, aishwarya rai mother, aishwarya rai son name, aishwarya rai height, aishwarya rai kids

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments