More

    जाने अदिति राव हैदरी का जीवन परिचय, उम्र, करियर, फिल्में, रिलेशन तथा नेट वर्थ के बारे मे। (Aditi Rao Hydari Biograhy In Hindi)

    Share

    Aditi Rao Hydari Biograhy In Hindi: अदिति राव हैदरी बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री है। ‘दिल्ली 6’ फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अदिति राव हैदरी हिंदी फ़िल्मों के अलावा तमिल तथा मलयालम फ़िल्मों में भी काम कर चुकी है। अदिति राव हैदरी अपनी ख़ूबसूरती तथा ग्लैमरस की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है।

    अदिति राव हैदरी का जीवन परिचय: (Aditi Rao Hydari Biography)

    अदिति राव हैदरी का जन्म 28 अक्टूबर 1986 को हैदराबाद के तेलांगना में हुआ तथा मात्र छः साल के उम्र में ही अदिति ने भरतनाट्यम डांस में एडमिशन ली। इस तरह अदिति राव हैदरी एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी है।

    नामअदिति राव हैदरी
    जन्म28 अक्टूबर 1986
    जन्म स्थानहैदराबाद
    व्यवसायअभिनेत्री और मॉडलर
    राशिवृश्चिक
    शिक्षा योग्यताग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री
    राष्ट्रीयताभारतीय
    फिल्म डेब्युबॉलीवुड फ़िल्म ‘दिल्ली 6’ (2009)
    अभिरुचियोगा करना और नृत्य करना

    अदिति राव हैदरी कितनी पढ़ी है? (Aditi Rao Hydari Education)

    अदिति राव हैदरी ने अपनी स्कूली शिक्षा बैंगलोर के ऋषि बेली स्कूल से पूरी की और आगे की पढ़ाई के लिए अदिति दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज में एडमिशन ली और इस कॉलेज से ग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल की।

    अदिति राव हैदरी का उम्र: (Aditi Rao Hydari age)

    2024 में अदिति राव हैदरी का वर्तमान उम्र 38 वर्ष है और अदिति राव अभी भी काफी फिट तथा खूबसूरत दिखती है।

    Aditi Rao Hydari Biography)

    अदिति राव हैदरी का परिवार: (Aditi Rao Hydari Ki Family)

    • अदिति राव हैदरी के पिता का नाम एहसान हैदरी है तथा साल 2013 में इनके पिता की मृत्यु हो गई। अदिति राव हैदरी की माँ का नाम विधा राव है और इनकी माँ ठुमरी तथा दादरा की लोकप्रिय गायिका है।
    • अदिति राव हैदरी की माँ ने एहसान हैदरी से लव मैरिज शादी की थी जिसके कारण इसकी शादी ज़्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई। जब अदिति मात्र दो साल की थी तभी इनके माता-पिता का तलाक हो गया था। इस तरह अदिति राव हैदरी अपना अधिक समय अपनी माँ के साथ बिताई तथा अदिति अपने माता-पिता दोनो का सरनेम अपने नामों में लगाती है।
    • अदिति राव हैदरी रिश्ते में हैदराबाद राज्य के पूर्व प्रधान मंत्री अकबर हैदरी की परपोती है इसके अलावा अदिति राव असम के पूर्व राज्यपाल मुहम्मद सालेह अकबर हैदरी की पोती है। इस तरह अदिति राव हैदरी का सम्बन्ध राजघराने से है।

    अदिति राव हैदरी का लूक: (Aditi Rao Hydari Ka Look)

    Aditi Rao Hydari Biography)
    स्किन टोनफेयर
    लम्बाई5’5″
    वजन55 किलो
    आँखों का रंगभूरा
    शारीरिक संरचना34-26-34
    उम्र(2024)38 वर्ष

    अदिति राव हैदरी का पति कौन है? (Aditi Rao Hydari Husband Name)

    अदिति राव हैदरी की पति का नाम सिद्धार्थ सुर्यानारायणन है तथा सिद्धार्थ का जन्म 17 अप्रैल 1979 को तमिलनाडु में हुआ। इस तरह सिद्धार्थ अपनी पत्नी अदिति राव से उम्र में सात साल बड़े है।

    Aditi Rao Hydari Biography)

    अदिति राव हैदरी की शादी कब हुई? (Aditi Rao Hydari Marriage)

    26 मार्च 2024 को अदिति राव, सिद्धार्थ के साथ शादी के बंधन में बंधी तथा शादी का यह समारोह तेलंगाना के श्री रंगनायका स्वामी मंदिर में आयोजित किया गया था। शादी के दौरान अदिति राव अपने हाथों में आलता से चांद का डिज़ाइन बनाई हुई थी इसके अलावा बालों में गजरा लगाई हुइ इनका सिंपल लूक काफी निखर रहा था। दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज को अपनाते हुए अदिति राव ने अपनी शादी के दिन कसावु सिल्क लेहंगा पहनी हुई थी और इस लहंगे में अदिति राव ने काफी सिंपल मेकअप की हुई थी और इनका यह लूक काफी आकर्षक था।

    Aditi Rao Hydari Biograhy In Hindi

    साल 2021 में अदिति राव की मुलाक़ात सिद्धार्थ से तेलुगू फिल्म ‘महा समुद्रम’ की शूटिंग के दौरान हुई। क़रीब तीन सालो तक डेटिंग करने के बाद दोनो शादी के बंधन में बंधे।

    अदिति राव हैदरी का पहला पति कौन है? (Aditi Rao Hydari First Husband)

    अदिति राव हैदरी का पहला पति सत्यदीप मिश्रा है। मात्र 23 साल के उम्र में तथा साल 2009 में अदिति राव ने अभिनेता सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी की और क़रीब चार साल साथ रहने के बाद साल 2013 में ये दोनो एक दूसरे से तलाक लेकर अलग हो गए।

    सत्यदीप मिश्रा फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता है और इन्होंने तनाव, विक्रम-वेधा, मुखबिर जैसे फ़िल्मों में काम कर चुके है। वर्तमान में सत्यदीप मिश्रा, नीना गुप्ता का दमाद है यानि नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता का पति सत्यदीप मिश्रा है।

    अदिति राव हैदरी की पहली फिल्म:(Aditi Rao Hydari Ki First Film)

    अदिति राव हैदरी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत ‘दिल्ली 6’ फिल्म से की और यह फिल्म साल 2009 में सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दिल्ली 6’ में अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, ऋषि कपूर, सुप्रिया पाठक, पवन मल्होत्रा, ओम पूरी, विजय राज तथा दिव्या दत्ता अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।

    Aditi Rao Hydari Biograhy In Hindi
    image source social media

    अदिति राव हैदरी का फिल्मोग्राफी:

    साल 2011 में अदिति राव हैदरी ‘ये साली ज़िन्दगी’ फिल्म में दिखाई दी। सुधीर मिश्रा के डायरेक्शन में बनी यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। अदिति राव हैदरी की फिल्म ‘ये साली ज़िन्दगी’ हिट रही और इस फिल्म में इरफान खान, अरुणोदय सिंह तथा चित्रांगदा सिंह अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए और इसी फिल्म के लिए अदिति राव हैदरी को स्क्रीन अवार्ड दिया गया।

    Aditi Rao Hydari Biograhy In Hindi
    image source

    उसके बाद अदिति राव हैदरी की ‘रॉक स्टार’ फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हुई यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इम्तियाज़ अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉक स्टार’ में रणबीर कपूर तथा नरगिस फ़ाख़री अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।

    Aditi Rao Hydari Biograhy In Hindi

    साल 2018 में अदिति राव हैदरी, संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पद्मावत’ में मेहरुन्निसा का किरदार निभाती हुई नज़र आई तथा इस फिल्म में इन्होंने रणवीर सिंह की पत्नी के रूप में मेहरुन्निसा की भूमिका निभाई तथा अदिति राव हैदरी अपने इस किरदार से दर्शकों के दिलों में एक अमिट पहचान बनाई।

    Aditi Rao Hydari Biograhy In Hindi

    उसके बाद साल 2024 में संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में अदिति राव हैदरी तवायफ़ का किरदार में दिखाई दी तथा इस दौरान अदिति राव, बीब्बोजान की भूमिका निभाई। ‘हीरामंडी’ वेब सीरीज में अदिति का किरदार और लूक दोनो क़ाबिले तारीफ़ है तथा यह सीरिज़ लाहौर के हिरामंडी के रेड-लाइट पर आधारित है। हसीनाओं से सजी ‘हीरामंडी’ वेब सीरिज़ काफी हिट हुई और इस सीरिज़ में मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा सेख, ऋचा चड्ढा तथा शर्मिन सहगल मेहता अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।

    Aditi Rao Hydari Biograhy In Hindi

    इसके अलावा अदिति राव हैदरी मर्डर 3, फ़ितूर, बॉस तथा खूबसूरत जैसी फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी है।

    Aditi Rao Hydari Movies:

    रिलीज डेट फिल्म का नाम अदिति राव हैदरी का किरदार
    2011रॉकस्टारशीना
    2012लंदन पेरिस न्यू यॉर्कललिता क्रिश्नन
    2013मर्डर 3रोशनी
    2013बॉसअंकिता
    2016फ़ितूरयंग बेगम
    2018पद्मावतमेहरुनिसा
    2021अजीब दास्तानप्रिया शर्मा
    2022है सिनामिकामोना याझन
    2024हीरा मंडीबिब्बो जान के रूप में

    अदिति राव हैदरी से जुड़ी रोचक बातें:

    • अदिति राव हैदरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक दशक से भी अधिक समय बीता चुकी है तथा अदिति एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ भारत नाट्यम डांसर भी है।
    • अदिति राव हैदरी रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती है।
    • अदिति राव हैदरी को जानवरों से काफी लगाव है तथा अक्सर अदिति अपने पालतू जानवरों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती है।
    • अदिति राव हैदरी अपने फ़िटनेस को लेकर हमेशा सतर्क रहती है तथा नियमित रूप से अदिति अपने घर पर योगा और एक्सरसाइज़ करती है।

    अदिति राव हैदरी का इंस्टाग्राम: (Aditi Rao Hydari Instagram)

    अदिति राव हैदरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 11 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है और अदिति अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने निजी जीवन से सम्बंधित पोस्ट तथा वीडियो शेयर करती रहती है।

    अदिति राव हैदरी का कुल सम्पती: (Aditi Rao Hydari Ka Net Worth)

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अदिति राव हैदरी का नेट वर्थ 65 करोड़ रुपय है। वहीं एक फिल्म के लिए अदिति एक से डेढ़ करोड़ रुपय का फीस चार्ज करती है इसके अलावा ब्रांड प्रमोशन के ज़रिए भी अदिति राव अच्छी ख़ासी इनकम करती है।

    अदिति राव हैदरी को मिले अवार्डस

    • साल 2010 में अदिति राव हैदरी को ‘ये साली जिंदगी’ फिल्म के लिए स्क्रीन अवार्ड दिया गया।
    • साल 2019 में ‘पद्मावत’ फिल्म के लिए अदिति राव हैदरी को IIFA अवार्ड दिया गया।
    • साल 2023 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में ‘जयंती’ फिल्म के लिए भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार दिया गया।
    • साल 2024 में अदिति राव हैदरी को ‘बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकॉन’ अवार्ड दिया गया।

    1-Kill Movie 2024 Review: जानें Kill की कहानी, डायरेक्शन, बॉक्स ऑफिस, Hollywood रिमेक एवं कलाकारों के बारे में।

    2-सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में (Sara Ali Khan Biography)

    3-फिल्म सरफिरा की कहानी, रिव्यू, एक्टिंग एवं कलाकारों के बारे में (Sarfira Movie Review in Hindi, 2024)

    4-आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन परिचय, फ़िल्में, उम्र एवं परिवार (Robert Downey Junior)

    5- कैटरीना कैफ का जीवन परिचय, फिल्में, परिवार एवं अन्य रोचक जानकारियाँ। (Katrina Kaif Biography)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post