Aavan Jaavan Song Out: आवां जावां सॉन्ग में कियारा तथा ऋतिक का रोमांटिक अंदाज।

ऋतिक रोशन तथा कियारा अडवाणी की अपकमिंग फिल्म वॉर 2 का पहला गाना ‘आवां जावां’ सॉन्ग रिलीज हो चुका है। सॉन्ग में इन दोनों की प्यार भरी केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है तथा अरिजीत सिंह के आवाज़ में गाया गया यह गाना दर्शकों को काफी भा रहा है। साथ ही साथ वॉर फिल्म के माध्यम से पहली बार ऋतिक रोशन तथा कियारा अडवाणी बड़े पर्दे पर एक साथ नज़र आने वाले है।

कियारा और ऋतिक की ज़बरदस्त रोमांस:

आवां जावां सॉन्ग में ऋतिक रोशन तथा कियारा अडवाणी का रोमांस बहुत ही खूबसूरत ढंग से प्रस्तुत किया गया है, जो क़ाबिले तारीफ़ है। दोनों कपल्स अपनी प्यार भरी दाँसता को काफी एंजॉय कर रहे है तथा इनका रोमांटिक अंदाज़ युवाओं को बेहद भा रहा है। कियारा अडवाणी के जन्मदिन के मौक़े पर यानि 31 जुलाई को वॉर 2 फिल्म का पहला सॉन्ग आवां जावां रिलीज किया गया है। इस खास अवसर पर कियारा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर गाने को शेयर की है। फैंस आवां जावां सॉन्ग को खूबसूरत बताने के साथ-साथ उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दे रहे है।

संगीत तथा लिरिक्स श्रोताओं के लिए खास:

आवां जावां संगीत में सुनने को मिल रही आवाज़ श्रोताओं के लिए बेहद खास साबित हो रही है। क्योंकि गाना सुनने के बाद ऑडियंस इनकी गहराई में डूबते ही जा रहे है। आवां जावां संगीत का बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है तथा इस गाने को रोमांस के बादशाह अरिजीत सिंह ने गाया है। वहीं फीमेल की आवज में निकिता गांधी ने अपनी सुरीली आवाज़ से इस गाने को ओर भी बेहतर बनाई है। आवां जावां सॉन्ग का म्यूज़िक प्रीतम ने दिया है।

‘वॉर 2’ फिल्म कब होगी रिलीज:

‘वॉर 2’ फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज किया गया था। 2 मिनट 39 सेकेंड की ट्रेलर ने यूट्यूब पर काफी सुर्ख़ियाँ बटोर रही है तथा अब दर्शकों को इस फिल्म के रिलीज का बेशब्री से इंतेजार है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘वॉर 2’ को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है तथा फिल्म 14 अगस्त 2025 को सभी सिनेमा घरों में हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। ‘वॉर 2’ एक एकशन फिल्म है तथा इस फिल्म में ऋतिक रोशन और कियारा अडवाणी के अलावा साउथ सुपर स्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आने वाले है।

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म वॉर की अगली कड़ी ‘वॉर 2’ है। जिसमें ऋतिक रोशन के साथ-साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर अपनी उपस्थिति दी थी। वॉर फिल्म सुपर डुपर हिट रही और उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। अब देखना यह है कि ‘वॉर 2’ दर्शकों को कितना भाँति है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’– एक्शन, इमोशन और बदले की आग(Kingdom Movie Review In Hindi)

Param Sundari Song Out: परम सुंदरी फिल्म का पहला सॉन्ग ‘परदेसिया’ हुआ रिलीज। गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने मचाया धूम।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Pushpa
Pushpahttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
AD

Must Read

Taapsee Pannu Birthday Special Movies

तापसी पन्नु के जन्मदिन पर देखिए उनकी 5 बेहतरीन फिल्में: (Taapsee...

0
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नु का जन्म 1 अगस्त 1987 को नई दिल्ली में हुआ तथा तापसी पन्नु आज अपना 38वां जन्म दिन...