बॉलीवुड का पसंदीदा हेयर स्टाइलिस्ट ‘आलिम हकीम’ की नेट वर्थ कितनी है एवं आलिम हकीम सेलिब्रिटी हेयर कट के लिए कितने रुपय चार्ज करते है?(Aalim Hakim Net Worth)

Aalim Hakim Net Worth: आलिम हकीम बॉलीवुड के प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट है तथा इन्होने कई सिलिब्रिटी के हेयर कट किए है. आलिम हकीम हेयर कट के लिए लाखों रुपय फीस चार्ज करते है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ आलिम हकीम का नेट वर्थ 183 करोड़ रूपए है. आलिम हकीम- हेयर कटिंग, हेयर कलर, स्ट्रेटनिंग, रिटेक्स चरिंग ट्रिटमेंट जैसी सुविधायें प्रदान करते है, इतना ही नहीं आलिम हकीम फिल्मों में सेलिब्रिटी के सुपरहिट लुक्स के लिए भी जाए जाते है.

Aalim Hakim Net Worth

आलिम हकीम बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी शाहरुख खान, सलमान खान, फरदीन खान, ऋतिक रोशन, कार्तिक आर्यन, अजय देवगन, विराट कोहली तथा महेंद्र सिंह धोनी का हेयर कट कर चुके है इसके अलावा आलिम हकीम दक्षिण भारतीय सेलिब्रिटी महेश बाबू, जूनियर एनटीआर, राणा दुग्गुपति तथा प्रभास जैसे प्रसिद्द सेलिब्रिटी का हेयर कट किए है तथा आलिम हकीम इन सभी सेलिब्रिटी को प्रीमियम हेयर स्टाइलिस्ट सेवाएं प्रदान करते है.

आलिम हकीम का शुरूआती करियर:(Aalim Hakim)

आलिम हकीम का जन्म 25 अगस्त 1974 को मुंबई में हुआ तथा इनके पिता का नाम हाकिम कैरानवी है और इनके पिता भी एक फेमस बार्बर थे. आलिम हकीम की पत्नी का नाम शानो हंसपाल हाकिम है और इनकी पत्नी एक ब्यूटीशियन तथा मेकप आर्टिस्ट है.

साल 1999 में एक बार्बर के रूप में आलिम हकीम ने अपने करियर की शुरुआत की तथा मात्र 16 साल के उम्र में ही आलिम हकीम एक बेहतरीन हेयर स्टाइलिस्ट बन गए. शुरूआती समय में आलिम हकीम ने अपने घर की बालकनी में ही सैलून बनाया था तथा इस दौरान आलिम हकीम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों का बाल काटने की प्रेक्टिस किया करते थे.

आलिम हकीम का नेट वर्थ कितना है?(Aalim Hakim Net Worth)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ आलिम हकीम का नेट वर्थ 183 करोड़ रूपए है. आलिम हकीम के इनकम का मुख्य सोर्स इनके सैलून, विज्ञापन, मॉडलिंग तथा अन्य निवेश के माध्यम से होती है. आलिम हकीम अपने सैलून में बाल काटने के लिए 1 लाख रूपए का फीस चार्ज करते है जो आम जनता के बस की बात नहीं है.

मुंबई, हैदराबाद तथा दुबई में इनका खुद का स्टोर है और साथ ही साथ आलिम हकीम का मुंबई में एक आलिशान अपार्टमेंट है.

आलिम हकीम का इन्स्टाग्राम:

आलिम हकीम सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्द है तथा फैन्स इनके हेयर स्टाइल को काफी पसंद करते है इसके अलावा आलिम हकीम इन्स्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते है तथा इनके इन्स्टाग्राम पेज पर 12 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है.

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Mithali Raj Net Worth: भारत की ‘लेडी तेंदुलकर’ मिताली राज की कुल नेट वर्थ एवं इनके इनकम सोर्स की पूरी जानकारी.

Mufasa OTT Release Date: थियेटर के बाद अब OTT पर आएगी Mufasa, रिलीज डेट हुई कन्फर्म? जानें कब और कहां देख सकते हैं!

Gaurav Khanna Net Worth: टीवी के मशहूर एक्टर गौरव खन्ना की कमाई के प्रमुख स्रोत क्या हैं तथा एक एपिसोड के लिए कितनी फीस…

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...