Vettaiyan Box Office Collection: रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयान सिनेमा घरों में काफी धमाल मचा रही है तथा इस फिल्म की कहानी काफी रोचक और दमदार होने के कारण दर्शकों को वेट्टैयान फिल्म बेहद पसंद आ रही है। चार दिनों के अंदर ही वेट्टैयान फिल्म की कमाई 100 करोड़ तक पहुँच चुकी है, इस तरह यह फिल्म सिनेमा घरों में हिट साबित हो रही है।
टीजे ज्ञानवेल के डायरेक्शन में बनी फिल्म वेट्टैयान 10 अक्टूबर, 2024 को रिलीज हुई थी। तमिल, तेलुगु, कन्नड़ तथा हिंदी जैसी चार भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म वेट्टैयान बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। वेट्टैयान फिल्म में थलाइवा स्टार रजनीकांत के अलावा अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती, फहाद फ़ासिल जैसे कई स्टार इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहे है तो फिर चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम वेट्टैयान फिल्म की बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन के बारे में जानते है।
वेट्टैयान फिल्म की संक्षिप्त जानकारी:
फिल्म | Vettaiyan (वेट्टैयान) |
निर्देशक | टीजे ज्ञानवेल |
कलाकार | रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती और फहाद फ़ासिल |
म्यूज़िक डायरेक्टर | अनिरुद्ध रविचंदर |
रिलीज डेट | 10 अक्टूबर, 2024 |
उत्पादित कम्पनी | लाइका प्रोडक्शन |
वेट्टैयान फिल्म का बजट | 160 करोड़ रुपय |
वेट्टैयान फिल्म का प्रदर्शन:
इन दिनों रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। चार दिनों में वेट्टैयान फिल्म ने 100 करोड़ रुपय की कमाई कर चुकी है और लोग इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे है। टीजे ज्ञानवेल के डायरेक्शन में बनी फिल्म वेट्टैयान एक एक्शन ड्रामा फिल्म है तथा पहले ही वीकेंड पर इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपय की क्लब में शामिल होकर धमाकेदार एंट्री कर चुकी है। वेट्टैयान फिल्म में रजनीकांत जैसा थलाइवा स्टार होने की वजह से फिल्म की कमाई दुगनी बताई जा रही है।
वेट्टैयान वर्ल्ड वाइड कलेक्शन:
वेट्टैयान एक एक्शन ड्रामा फ़िल्म है और वेट्टैयान फिल्म ने मात्र चार दिनों में 100 करोड़ रुपय का आँकड़ा पार कर चुका है। वहीं पाँचवे दिन को मिलाकर वेट्टैयान फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 110 करोड़ रुपय का नेट वर्थ कलेक्शन किया है। इस तरह 160 करोड़ रुपय की बजट पर बनी फिल्म वेट्टैयान पहले वीकेंड से ही काफी धमाल मचा रही है।
वेट्टैयान फिल्म के रिलीज के दौरान पहले तीन दिनों में फिल्म ने काफी अच्छा प्रदशन किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ वेट्टैयान फिल्म ने शनिवार को 26.75 करोड़ रुपय की कमाई की, वहीं रविवार को इस फिल्म ने 22 करोड़ रुपय की कमाई की थी। छुट्टी का दिन होने के कारण भी वेट्टैयान फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली तथा दूसरे वीकेंड के फ़र्स्ट डे पर फिल्म 5 करोड़ रुपय की कमाई की। हिंदी लैंग्वेज में वेट्टैयान फिल्म को थोड़ी ठंडी प्रतिक्रिया मिल रही है।
वेट्टैयान बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन:(Vettaiyan Box Office Collection Day 6)
Sacnilk रिपोर्ट के मुताबिक़ वेट्टैयान फिल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन:
दिन | अनुमानित कमाई |
पहला दिन | 31.7 करोड़ |
दूसरा दिन | 24 करोड़ |
तीसरा दिन | 26.75 करोड़ |
चौथा दिन | 22.3 करोड़ |
पांचवा दिन | 5.25 करोड़ |
छठा दिन | 4.25 करोड़ |
वेट्टैयान प्री-रिलीज कलेक्शन:
वेट्टैयान फिल्म के रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने 160 करोड़ रुपय की कमाई कर चुकी थी यह कमाई फिल्म की एडवांस बुकिंग का आँकड़ा है तथा इस फिल्म को पूरे वर्ल्ड वाइड में 6000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया। वेट्टैयान फिल्म को तभी हिट माना जाएगा जब इस फिल्म की कमाई 320 करोड़ रुपय का आँकड़ा पार करेगा।
वेट्टैयान फिल्म की कहानी:
वेट्टैयान मनोरंजन तथा एक्शन का ज़बरदस्त मिश्रण है और इस फिल्म में रजनीकांत एक एसपी अथियन के किरदार में मुख्य भूमिका निभाते हुए फूल एक्शन में नजर आ रहे है। वहीं अमिताभ बच्चन एक वकील के रूप में डॉक्टर सत्यदेव ब्रह्मदत्त पांडे की भूमिका में है।
वेट्टैयान फिल्म को सर्वप्रथम अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्ट रिलीज किए थे, लगभग 33 साल बाद रजनीकांत तथा अमिताभ बच्चन की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। साल 1991 में ‘हम’ फिल्म में इन दोनों की जोड़ी साथ देखने को मिली थी और अब इतने सालो बाद ये दोनों वेट्टैयान फिल्म में दिखाई दे रहे है।
वेट्टैयान फिल्म की टक्कर:
भारत में वेट्टैयान फिल्म को टक्कर देने के लिए 11 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर दो फिल्म रिलीज हुई थी, पहली फिल्म आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ है और इस फिल्म में आलिया ने एक बहन के किरदार में फूल एक्शन में नजर आ रही है तथा जिगरा फिल्म ने अब तक 16 करोड़ रुपय की कमाई कर चुकी है। वहीं दूसरी फिल्म राज कुमार राव तथा तृप्ति डिमरी की पति-पत्नी के रूप में ‘विक्की विध्या का वो वाला वीडियो’ है और अब तक इस फिल्म ने 18 करोड़ रुपय की कमाई कर चुकी है।
रोचक जानकारियाँ:
Sindoor Khela 2024: जानें सिंदूर खेला क्या है?
Dussehra 2024: जाने दशहरा की तिथि, शुभ मुहूर्त तथा महत्व के बारे में।
जानें बुद्ध पूर्णिमा क्यों मनाया जाता है: महात्मा बुद्ध के जीवन एवं शिक्षाओं पर विहंगम दृष्टि
दशहरा में नीलकंठ का महत्व : जानें नीलकंठ पक्षी के दर्शन से क्या होता है? (2024)