More

    Bigg Boss 18 Contestants: जाने बिग बॉस 18 में भाग लेने वाले सभी कंटेस्टेंट्स के बारे में(2024)

    Share

    Bigg Boss 18 Contestants: बिग बॉस दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो में से एक है तथा लोग बेशब्री से इस शो का इंतेजार करते है। साल 2024 में बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी है तथा इस सीजन का ग्रांड प्रीमियर 6 अक्टूबर, रविवार को, कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया गया।

    बिग बॉस 18 का यह सीजन काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि इस बार अतीत, वर्तमान तथा भविष्य के साथ समय का तांडव देखने को मिलने वाला है तथा इस सीजन में टोटल 18 प्रतियोगी भाग लेने वाले है और ये सभी कंटेस्टेंट्स लगभग तीन महीने तक इसी घर में रहेंगे।

    बिग बॉस 18 में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स:

    1. करण वीर मेहरा:

    करण वीर मेहरा भारतीय टेलिविज़न के एक्टर है तथा इन्होंने हाल ही में ‘ख़तरों के खिलाड़ी सीजन 14’ में जीत हासिल किए और अब बिग बॉस 18 में दिखाई देने वाले है। करण वीर मेहरा कई टेलिविज़न शो के अलावा ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘ब्लड मनी’, ‘बदमाशियाँ’ तथा ‘अमीन’ जैसी कई फ़िल्मों में काम कर चुके है।

    Bigg Boss 18 Contestants

    2. शहज़ादा धामी:

    साल 2020 में शहज़ादा धामी ने ‘ये जादू है जिन्न का’ सीरियल से भारतीय टेलिविज़न पर कदम रखे थे। उसके बाद ‘छोटी सरदारनी’ तथा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे सीरियल में काम कर चुके है। बिग बॉस शो के दौरान शहज़ादा धामी ने सलमान खान को यह बताते हुए नजर आए कि किस तरह उसे अपमानित कर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल से निकाला गया।

    3. एलिस कौशिक:

    एलिस कौशिक एक टीवी एक्ट्रेस है और ये दीपिका कक्कड़ के साथ ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में काम कर चुकी है इसके अलावा ‘कहां हम कहां तुम’ सीरियल में भी दिखाई दी, इस तरह दीपिका कक्कड़ तथा एलिस कौशिक रियल लाइफ में काफी अच्छी दोस्त है। एलिस कौशिक को भारतीय टेलिविज़न में पहचान ‘पांड्या स्टोर’ सीरियल से मिली और इस सीरियल में एलिश ने रावी का किरदार निभाई थी।

    4. विवियन डीसेना :

    विवियन डीसेना ने अपने करियर की शुरुआत ‘प्यार की एक कहानी’ सीरियल से की तथा इस दौरान विवियन को भारतीय टेलिविज़न में पहचान मिली। उसके बाद विवियन ‘मधुबाला’ तथा ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ जैसे सुपर हिट सीरियल्स में काम कर चुके है। इसके अलावा विवियन ‘झलक दिखला जा 8’ तथा ‘ख़तरों के खिलाड़ी 7’ जैसे कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके है।

    Bigg Boss 18 Contestants

    साल 2013 में विवियन ने अभिनेत्री वाहबिज दोराबजी के साथ सात फेरे लिए थे, लेकिन इनकी शादी ज़्यादा दिनों तक नहीं टीक पाई। उसके बाद साल 2021 में विवियन ने पत्रकार नूरन एली से शादी की और अब ये दोनों अपने रिश्ते में काफी खुश है तथा वर्तमान में विवियन की एक बेटी भी है।

    5. शिल्पा शिरोडकर:

    शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की एक बेहतरीन अभिनेत्री रह चुकी है। ‘किशन कन्हैया’, ‘बेनाम बादशाह’, ‘ख़ुदा गवाह’ तथा ‘लक्ष्मण रेखा’ जैसी कई फ़िल्मों में काम कर चुकी है। शिल्पा शिरोडकर साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू की साली और नम्रता शिरोडकर की बड़ी बहन है। काफी लम्बे समय के बाद अब शिल्पा बिग बॉस 18 शो में दिखाई देने वाली है।

    Bigg Boss 18 Contestants

    6. चूम दरांग(Chum Darang)

    अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली चूम दरांग ‘बधाई दो’ फिल्म में रिमझिम की भूमिका निभाती हुई नज़र आई, इसके अलावा आलिया भट्ट की सुपर डुपर हिट फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ फिल्म में दिखाई दी और अब चूम दरांग बिग बॉस सीजन 18 में अपना जलवा दिखाने वाली है।

    Bigg Boss 18 Contestants

    7. हेमा शर्मा:

    हेमा शर्मा एक अभिनेत्री तथा कंटेंट क्रिएटर है और इन्होंने ‘दबंग 3’, ‘यमला पगला दीवाना’ फिल्म में नजर आ चुकी है। इसके अलावा हेमा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है।

    Bigg Boss 18 Contestants

    8. चाहत पांडे:

    चाहत पांडे भारतीय टेलिविज़न की जानी-मानी एक्ट्रेस है और इन्होंने साल 2016 में ‘नाथ: ज़ेवर या ज़ंजीर’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की। उसके बाद चाहत पांडे ‘तेनाली रामा’, ‘द्वरकाधीश’ ‘भगवान श्री कृष्ण’ तथा ‘हमारी सिल्क बहू’ जैसी सीरियल में काम कर चुकी है।

    Bigg Boss 18 Contestants

    9. नायरा बनर्जी:

    नायरा बनर्जी को टीवी इंडस्ट्री में पहचान ‘दिव्य दृष्टि’ सीरियल से मिली। उसके बाद नायरा ‘पिशाचिनी’, ‘फ़ियर फ़ैक्टर: ख़तरों के खिलाड़ी’ जैसी कई शो में नजर आ चुकी है। भारतीय टेलिविज़न के अलावा नायरा बनर्जी फ़िल्मों में भी अपना जलवा बिखेर चुकी है ‘वन नाइट स्टैंड’ तथा ‘अज़हर’ जैसी फ़िल्मों में काम कर चुकी है और अब नायरा बिग बॉस 18 में नजर आने वाली है।

    Bigg Boss 18 Contestants

    10. अरफीन खान:

    बिग बॉस 18 में अरफीन खान भी नजर आने वाले है तथा अरफीन खान ऋतिक रोशन के काफी अच्छे दोस्त है और ये कई सेलिब्रिटी के कोच भी रह चुके है।

    Bigg Boss 18 Contestants

    11. सारा अरफीन खान:

    अरफीन खान की पत्नी सारा अरफीन खान है तथा सारा कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ काम कर चुकी है। इसके अलावा ये कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़ी हुई है।

    Bigg Boss 18 Contestants

    12. मुस्कान बामने:

    मुस्कान भारतीय टेलिविज़न का सबसे पॉप्युलर शो ‘अनुपमा’ सीरियल में पाखी का किरदार निभाती हुई नज़र आई तथा इस शो के द्वारा मुस्कान को काफी पोपुलारिटी मिली। इसके अलावा मुस्कान, श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हसीना पारकर’ तथा काजोल की फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ जैसी फ़िल्मों में काम कर चुकी है।

    Bigg Boss 18 Contestants

    13. रजत दलाल:

    रजत दलाल एक सोशल मीडिया इंफलुएंसर है इसके अलावा रजत एक फ़िटनेस ट्रेनर भी है। बिग बॉस के दौरान राजत, सलमान खान के साथ कैरी मिनाटी के बारे में बात करते हुए नज़र आए।

    Bigg Boss 18 Contestants

    14. अविनाश मिश्रा:

    छत्तीसगढ़ के रहने वाले अविनाश मिश्रा ने साल 2017 में ‘सेठ जी’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की तथा इस दौरान अविनाश को टीवी जगत की दुनिया में पहचान मिला। उसके बाद अविनाश ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘तितली’, ‘मीठा खट्टा प्यार हमारा’ और ‘इश्कबाज’ जैसे सीरियल में काम कर चुके है।

    Bigg Boss 18 Contestants

    15. तज़िंदर पाल सिंह बग्गा:

    तज़िंदर पाल सिंह बग्गा भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तथा राष्ट्रीय सचिव रह चुके है। तज़िंदर सिंह ऑनलाइन बिजनेस भी करते है तथा इनका खुद का क्लोदिंग ब्रांड है।

    Bigg Boss 18 Contestants

    16. गुणरत्न सदावर्ते:

    गुणरत्न सदावर्ते एक वकील है और इस बार बिग बॉस के घर में गुणरत्न वकालत करने वाले है। इस तरह बिग बॉस का यह सीजन काफी दिलचस्प तथा रोमांचक होने वाला है।

    17. ईशा सिंह:

    भोपाल की रहने वाली ईशा ‘इश्क का रंग सफेद’ जैसी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की, उसके बाद ईशा ‘इश्क सुभान अल्लाह’ तथा ‘सिर्फ़ तुम’ जैसी सीरियल में भी नजर आ चुकी है। इसके अलावा साल 2022 में ईशा ‘मिडिल क्लास लव’ से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली और अब वह बिग बॉस 18 में धाँसू एंट्री लेने वाली है।

    Bigg Boss 18 Contestants

    18. श्रुतिका अर्जुन:

    तमिलनाडु के रहने वाली श्रुतिका अर्जुन एक टीवी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बिजनेस वुमेन भी है इसके अलावा श्रुतिका कई तमिल तथा मलयालम फ़िल्मों में भी काम कर चुकी है। श्रुतिका, सलमान खान की बहुत बड़ी फैन है।

    Bigg Boss 18 Contestants

    इसे भी पढ़े:

    1-फिल्मी सुपर स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्में, जीवन परिचय, उम्र, हाइट, नेट वर्थ आदि सब कुछ।

    2-निरहुआ का जीवन परिचय, सुपरहिट फिल्में, घर, परिवार, नेट वर्थ आदि सब कुछ।(2024)

    3-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।

    4-Varun Dhawan Biography In Hindi: जाने फिल्म स्टार वरुण धवन का जीवन परिचय, फिल्में, उम्र, हाइट, नेटवर्थ, घर एवं परिवार के बारे में।(2024)

    5-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post