More

    Tripti Dimri Biography In Hindi: जाने तृप्ति डिमरी का जीवन परिचय, उम्र, परिवार तथा नेटवर्थ के बारे में (2024)।

    Share

    Tripti Dimri Biography In Hindi- तृप्ति डिमरी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री है तथा साल 2017 में तृप्ति डिमरी पोस्टर बॉयज फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन तृप्ति को बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान फिल्म ‘एनिमल’ से मिली तथा इस फिल्म के बाद से तृप्ति डिमरी काफी लोकप्रिय हो गई जिसके कारण तृप्ति को नेशनल क्रश कहा जाने लगा।

    तृप्ति डिमरी का जीवन परिचय:(Tripti Dimri Biography In Hindi)

    तृप्ति डिमरी का जन्म 23 फरवरी 1994 को उत्तराखंड में हुआ। तृप्ति डिमरी को बचपन से ही अभिनय का काफी शौक रहा जिसके कारण इन्होंने अपनी करियर फिल्म इंडस्ट्री की ओर बनाई।

    नामतृप्ति डिमरी
    जन्म23 फरवरी 1994
    जन्म स्थानउत्तराखंड
    व्यवसायअभिनेत्री
    राष्ट्रीयताभारतीय
    राशिमीन
    गृहनगरदिल्ली
    शैक्षणिक योग्यताइंगलिश ऑनर्स में स्नातक की डिग्री हासिल
    फिल्म डेब्युपोस्टर बॉयज(2017)
    hobbiesकिताबें पढ़ना तथा यात्रा करना
    नेट वर्थअनुमानित 25 करोड़ रुपय

    तृप्ति डिमरी कितनी पढ़ी है? (Tripti Dimri Qualification)

    तृप्ति डिमरी ने अपनी शुरुआती शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से की तथा आगे की पढ़ाई के लिए इन्होंने अरबिंदो कॉलेज में एडमिशन ली और इसी कॉलेज से इंगलिश ऑनर्स में स्नातक की डिग्री हासिल की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद तृप्ति डिमरी फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया में एडमिशन ली तथा इस इंस्टीट्यूट से अभिनय की पढ़ाई की।

    तृप्ति डिमरी कितने साल की है? (Tripti Dimri age)

    साल 2024 में तृप्ति डिमरी का उम्र 30 साल है और तृप्ति अभी भी अविवाहित है।

    तृप्ति डिमरी का लूक (Tripti Dimri Look)

    Tripti Dimri Biography In Hindi
    स्किन टोनफेयर
    लम्बाई5’7″
    वजन50 किलो
    आँखों का रंगकाला
    शारीरिक संरचना32-26-32

    तृप्ति डिमरी का फिल्म डेब्यु (Tripti Dimri Ki First Film)

    साल 2017 में तृप्ति डिमरी ‘पोस्टर बॉयज’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। श्रेयश तलपड़े के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल तथा बॉबी देओल अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए। ‘पोस्टर बॉयज’ फिल्म में तृप्ति डिमरी, रिया की भूमिका निभाती हुई नजर आई, लेकिन तृप्ति डिमरी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

    Tripti Dimri Biography In Hindi
    image source social media
    फिल्मPoster Boys (पोस्टर बॉयज)
    निर्देशकश्रेयश तलपड़े
    राइटरबंटी राठौर
    कलाकारसनी देओल, तृप्ति डिमरी, बॉबी देओल, समीक्षा भटनागर तथा श्रेयश तलपड़े
    संगीतकारतनिष्क बागची
    रिलीज डेट8 सितंबर 2017

    तृप्ति डिमरी का फ़िल्मोंग्राफ़ी:

    साल 2018 में तृप्ति डिमरी की रोमांटिक फिल्म ‘लैला मजनू’ सिनेमा घरों में रिलीज हुई। इम्तियाज़ अली के डायरेक्शन में बनी ‘लैला मजनू’ फिल्म को बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा एकता कपूर तथा शोभा कपूर द्वारा फिल्माया गया तथा इस फिल्म में तृप्ति डिमरी लैला का किरदार निभाती हुई नज़र आई और अविनाश तिवारी के साथ इनकी जोड़ी काफी पसंद की गई। तृप्ति डिमरी की यह फिल्म सफल साबित हुई।

    Tripti Dimri Biography In Hindi
    image source social media

    उसके बाद तृप्ति डिमरी ‘बुलबुल’ फिल्म में नजर आई तथा ‘बुलबुल’ फिल्म अनुष्का शर्मा द्वारा निर्देश किया गया तथा ओटीटी के माध्यम से इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया और इस फिल्म में तृप्ति डिमरी ने बुलबुल का किरदार निभाई थी। ‘बुलबुल’ फिल्म में तृप्ति डिमरी के अलावा राहुल बोस, अविनाश तिवारी तथा परमब्रत चटर्जी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए। ‘बुलबुल’ फिल्म में बाल वधू से जुड़ी कहानी को दिखाया गया है।

    Tripti Dimri Biography In Hindi
    image source social media

    साल 2022 में तृप्ति डिमरी ‘काला’ फिल्म में दिखाई दी। अन्वीता दत्त के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तृप्ति डिमरी एक संगीतकार की भूमिका निभाती हुई नजर आई। ‘काला’ फिल्म में तृप्ति डिमरी एक प्रतिभाशाली गायिका का किरदार निभाई थी। ‘काला’ फिल्म को 1 दिसंबर 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया तथा इसी फिल्म के लिए तृप्ति डिमरी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में फिल्म फेयर ओटीटी अवार्ड दिया गया।

    Tripti Dimri Biography In Hindi

    साल 2023 में तृप्ति डिमरी ‘एनिमल’ फिल्म में रणबीर कपूर के साथ नजर आई तथा यह फिल्म तृप्ति डिमरी के करियर में लकी साबित हुई। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ से तृप्ति डिमरी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान मिली। ‘एनिमल’ फिल्म के बाद से तृप्ति डिमरी एक सुपर स्टार के रूप में उभरी तथा इस फिल्म के दौरान तृप्ति डिमरी का ग्लैमरस और अदाओं ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया तथा इस फिल्म के बाद से तृप्ति डिमरी को भाभी 2 कहा जाने लगा।

    ‘एनिमल’ सिनेमा घरों में सुपर डुपर हिट तथा ब्लॉक-बस्टर फिल्म साबित हुई और बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़ तोड़ कमाई की थी। साल 2024 में IIFA अवार्ड शो के दौरान ‘एनिमल’ फिल्म को टोटल छः अवार्ड दिए गए।

    Tripti Dimri Biography In Hindi
    image source social media

    साल 2024 में तृप्ति डिमरी की कॉमेडी फिल्म ‘बैड न्यूज़’ रिलीज हुई। आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में तृप्ति डिमरी विक्की कौशल के साथ रोमांस करती हुई नज़र आई। ‘बैड न्यूज़’ फिल्म में तृप्ति डिमरी ने सलोनी बग्गा का किरदार निभाई थी और इन्होंने अपने इस किरदार से दर्शकों का दिल जितने में कामयाब रही।

    Tripti Dimri Biography In Hindi

    Tripti Dimri Movies List:

    रिलीज वर्ष फिल्म का नाम डायरेक्टर
    2017पोस्टर बॉयजश्रेयश तलपड़े
    2018लैला मजनूइम्तियाज़ अली
    2020बुलबुलअन्वीता दत्त
    2022कलाअन्वीता दत्त तथा अनुष्का शर्मा
    2023एनिमलसंदीप रेड्डी वांगा
    2024बैड न्यूज़आनंद तिवारी

    तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फ़िल्में (Tripti Dimri Ki Upcoming Movies)

    तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म ‘विक्की विधा का वो वाला वीडियो’ है। राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, राज कुमार राव की पत्नी का किरदार निभाती हुई नजर आएगी। ‘विक्की विधा का वो वाला वीडियो’ में तृप्ति डिमरी के अलावा विजय राज, मल्लिका शेरावत, अर्चना पूरन सिंह तथा मुकेश तिवारी भी नजर आने वाले है और यह फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को सभी सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी।

    Tripti Dimri Biography In Hindi
    फिल्म का नामनिर्देशक
    विक्की विधा का वो वाला वीडियोराज शांडिल्य
    भूल भुलैया 3अनीस बजमी
    धड़क 2शाजिया इकबाल

    तृप्ति डिमरी का परिवार(Tripti Dimri Ki Family)

    तृप्ति डिमरी के पिता का नाम दिनेश डिमरी है तथा इनके पिता एयर इंडिया फ्लाइट में कार्यरत है। तृप्ति डिमरी की माँ का नाम मीनाक्षी डिमरी है और इनकी माँ एक हाउस वाइफ है इसके अलावा तृप्ति डिमरी का एक भाई है तथा इनके भाई का नाम आशुतोष डिमरी है और इनकी एक बड़ी बहन भी है तथा बहन का नाम कृति डिमरी है और कृति शादी शुदा है।

    तृप्ति डिमरी से जुड़ी रोचक बातें

    • साल 2020 में तृप्ति डिमरी को ‘बुलबुल’ फिल्म के लिए फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड दिया गया।
    • साल 2021 में तृप्ति डिमरी का नाम फोर्ब्स इंडिया मैगज़ीन के अंडर 30 की सूची में शामिल किया गया।
    • साल 2024 में मोस्ट स्टाइलिश ऑफ़ द ईयर सेलिब्रिटी के रूप में ‘हंगामा स्टाइल आइकन’ अवॉर्ड दिया गया।
    • तृप्ति डिमरी को जानवरों से काफी लगाव है तथा इनके पास कई सारे पालतू बिल्ली है।

    तृप्ति डिमरी का इंस्टाग्राम(Tripti Dimri Instagram)

    तृप्ति डिमरी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है। तृप्ति अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म से संबन्धित पोस्ट तथा वीडियोज़ शेयर करती रहती है।

    तृप्ति डिमरी की आमदनी: (Tripti Dimri Net Worth)

    तृप्ति डिमरी की कुल आमदनी 25 से 30 करोड़ रूपय के करीब है इसके अलावा तृप्ति डिमरी ब्रांड प्रमोशन के जरिए भी अच्छी ख़ासी इनकम करती है। अभी हाल ही में तृप्ति मुंबई के बांद्रा इलाके में एक आलीशान बंगला खरीदी है और इस घर की कीमत 14 करोड़ रूपय है। इसके अलावा तृप्ति डिमरी को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है तथा इनके पास रेनॉल्ट डस्टर और रेंज रोवर जैसी कार उपलब्ध है।

    रोचक जानकारियाँ-

    1-सुष्मिता सेन का जीवन परिचय, फिल्में एवं परिवार के बारे में (Sushmita Sen Biography in Hindi)

    2-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।

    3-जानें भारत के राष्ट्रीय प्रतीक कौन – कौन से हैं? भारत के राष्ट्र गान, गीत, तिरंगा झंडा, पशु, पक्षी, फूल, खेल, पचांग एवं राष्ट्रीय मुद्रा जैसे राष्ट्रीय प्रतिकों की जानकारी। (Bharat ke Rashtriya Pratik)

    4-Rajkummar Rao Biography : राजकुमार राव का जीवन परिचय, उम्र, नेटवर्थ, परिवार एवं फ़िल्में।

    5- Sawan Shivratri 2024 : जानें सावन शिवरात्रि, सावन सोमवार व्रत कथा, धार्मिक महत्व, सावन पूर्णिमा तिथि के बारे में।

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post