Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: भारतीय टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय तथा पॉप्युलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है एक पारिवारिक ड्रामा सीरियल है और यह सीरियल दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो में से है। वर्तमान में ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में चौथी पीढ़ी को दिखाया जा रहा है जिसमें अभिरा और अरमान की शादी हो चुकी है और ये दोनो अपनी शादी को लेकर काफी खुश है।
लेकिन इस शादी से अरमान की माँ यानि विधा खुश नहीं है क्योंकि विधा अपने बेटे की भलाई चाहती है, जिसके कारण दिखाई जाने वाली कहानी में पोद्दार हाउस अरमान का अंतिम संस्कार करते हुए नज़र आएँगे तथा इस सीरियल में कई सारे ट्विस्ट दिखाए जाएँगे जिससे यह सीरियल ओर भी मजेदार होने वाला है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला सबसे पुराने सीरियल में से एक है तथा इस सीरियल का पहला सीजन 12 जनवरी 2009 को टेलीकास्ट किया गया था। लगभग 15 सालो तक चलने वाला यह सीरियल अभी भी दर्शकों का सबसे लोकप्रिय शो बना हुआ है। तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल की समीक्षा: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
सीरियल | Yeh Rishta Kya Kehlata Hai(ये रिश्ता क्या कहलाता है) |
डायरेक्टर | राजन शाही |
राइटर | सबा मुमताज़, भावना व्यास और जमा हबीब |
कलाकार | समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित, शहज़ादा धामी तथा अनीता राज |
प्रसारित शो | स्टार प्लस |
ओटीटी रिलीज | डिज़्नी प्लस हॉटस्टार |
रिलीज की तारीख़ | 12 जनवरी 2009 से लेकर अब तक। |
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल की सम्पूर्ण पीढ़ी:
ये रिश्ता क्या कहलाता है – पहली पीढ़ी
ये रिश्ता क्या कहलाता है की पहली पीढ़ी में अक्षरा(हिना खान) और नैतिक(करण मेहरा) के रिश्ते को दिखाया गया था तथा इस सीरियल में दोनों पति-पत्नी के रूप में सिंघानिया का किरदार निभाए थे। आने वाला समय में अक्षरा और नैतिक दोनों माता-पिता बनते है तथा अक्षरा एक बेटी को जन्म देती है और इनकी बेटी का नाम नायरा होता है तथा नायरा लगभग 10 साल बाद काफी बड़ी हो जाती है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में ऐसा ट्विस्ट आता है कि अक्षरा की अचानक सी मौत हो जाती है और आगे की कहानी अक्षरा की बेटी नायरा की जिंदगी से शुरू होती है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है – दूसरी पीढ़ी
ये रिश्ता क्या कहलाता है की दूसरी पीढ़ी नायरा(शिवांगी जोशी) और कार्तिक(मोहसिन खान) के रिश्तों से शुरू होती है। कार्तिक उदयपूर के रहने वाले गोयनका परिवार से ताल्लुक रखते है तथा नायरा को यह लगता था कि इनकी माँ(अक्षरा) की मौत कार्तिक के हाथों हुआ। लेकिन सच्चाई सामने आने पर नायरा गलत साबित हुई।
इस तरह नायरा और कार्तिक की मुलाक़ात होती है और यह मुलाक़ात ही आगे चलकर प्यार में बदल जाती है। कार्तिक और नायरा दोनों शादी के बंधन में बंध जाते है तथा शादी के बाद नायरा एक बेटी को जन्म देती है और इनकी बेटी का नाम अक्षु होता है। एक दिन नायरा तथा इनका पूरा परिवार कुलदेवी की मंदिर जाते है तथा इसी मंदिर में चट्टान से गिरकर नायरा की मौत हो जाती है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है – तीसरी पीढ़ी
ये रिश्ता क्या कहलाता है की तीसरी पीढ़ी अक्षु(प्रणाली राठौर) और अभिमन्यु(हर्षद चोपड़ा) की जोड़ी से शुरू होती है। अक्षु जो एक बेहतरीन सिंगर है तथा अभिमन्यु बिड़ला एक हार्ट सर्जन होता है, इस तरह इन दोनों का प्रोफ़ेशन काफी अलग होने के बावजूद रास्ते एक होते है। अक्षु और अभिमन्यु की मुलाक़ात बिड़ला अस्पताल में होती है।
कुछ समय बाद अक्षु और अभिमन्यु की शादी हो जाती है तथा शादी के बाद यह जोड़ा अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत करते है, लेकिन इनका यह सफर आसान नहीं होता है अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत करने में इन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि बिड़ला हाउस में हर एक सदस्य डॉक्टर है और अक्षु इन सभी से अलग एक सिंगर है।
दर्शकों द्वारा अक्षु और अभिमन्यु की जोड़ी को काफी पसंद किया गया इस तरह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ स्टार प्लस का सबसे पॉप्युलर शो बन गया तथा TRP के लिस्ट में ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल नम्बर 1 पर था। इस तरह कहानी आगे बढ़ती है और अक्षु माँ बन जाती है तथा अक्षु एक बेटी को जन्म दी और इनकी बेटी का नाम अभिरा है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है – चौथी पीढ़ी
ये रिश्ता क्या कहलाता है की चौथी पीढ़ी में अभिरा(समृद्धि शुक्ला) और अरमान(रोहित पुरोहित) की जोड़ी को दिखाया जा रहा है तथा ये दोनो एक दूसरे से शादी करना चाहते है। शादी के दौरान ही अभिरा बीमार पड़ जाती है और डॉक्टर द्वारा इलाज तथा जाँच करने पर यह पता चलता है की अभिरा कभी भी माँ नहीं बन सकती है। जिससे पूरा पोद्दार हाउस सदमे में आ जाता है और दादी शाह अरमान को यह शादी करने से रोकती है
लेकिन अरमान किसी का भी नहीं सुनता है और अंत में अरमान और अभिरा की शादी हो जाती है इस दौरान विधा(अरमान की माँ) अरमान के सामने एक शर्त रखती है और अरमान को पोद्दार हाउस छोड़ने को कहती है। अरमान अपनी माँ का शर्त मान लेता है और पोद्दार हाउस छोड़ने के लिए तैयार हो जाता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब अरमान तथा अभिरा घर छोड़ कर जाने वाले होते है तो उसी दिन दादी सा(कावेरी पोद्दार) इस घर का अंतिम संस्कार करते हुए नजर आती है क्योंकि दादी सा यह बिल्कुल नहीं चाहती है कि उनका परिवार टूटे।
अंत में विधा, दादी सा से माफ़ी माँगती है और अभिरा तथा अरमान के रिश्ते को अपना लेती है, जिससे पूरा परिवार खुश हो जाता है आने वाले समय में यह दिखाया जाएगा कि अभिरा और अरमान की शादी के बाद जो रश्मे बाक़ी थी वो पूरी की जाएगी जिससे पूरा पोद्दार हाउस फिर से जगमगा उठेगा।