अदिति राव हैदरी: खूबसूरती और अभिनय का अनोखा संगम (Aditi Rao Hydari)

अदिति राव हैदरी बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री है तथा ‘दिल्ली 6’ फिल्म से हिंदी फिल्म सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अदिति राव, हिंदी फ़िल्मों के अलावा तमिल तथा मलयालम फ़िल्मों में भी काम कर चुकी है। अदिति राव अपनी ख़ूबसूरती तथा ग्लैमरस की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है।

अदिति राव हैदरी: (Aditi Rao Hydari Biography)

अदिति राव हैदरी का जन्म 28 अक्टूबर 1986 को हैदराबाद के तेलांगना में हुआ तथा मात्र छः साल के उम्र में ही अदिति ने भरतनाट्यम डांस में एडमिशन ली। इस तरह अदिति राव एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी है।

नामअदिति राव हैदरी
जन्म28 अक्टूबर 1986
जन्म स्थानहैदराबाद
व्यवसायअभिनेत्री और मॉडलर
राशिवृश्चिक
शिक्षा योग्यताग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री
राष्ट्रीयताभारतीय
फिल्म डेब्युबॉलीवुड फ़िल्म ‘दिल्ली 6’ (2009)
अभिरुचियोगा करना और नृत्य करना

अदिति राव कितनी पढ़ी-लिखी है? (Aditi Rao Hydari Education)

अदिति राव ने अपनी स्कूली शिक्षा बैंगलोर के ऋषि बेली स्कूल से पूरी की और आगे की पढ़ाई के लिए अदिति दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज में एडमिशन ली और इस कॉलेज से ग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल की।

अदिति राव हैदरी का उम्र कितना है? (Aditi Rao Hydari age)

2025 में अदिति राव हैदरी का वर्तमान उम्र 38 वर्ष है और अदिति राव अभी भी काफी फिट तथा खूबसूरत दिखती है।

Aditi Rao Hydari Biography)

अदिति राव के परिवार में कौन-कौन है? (Aditi Rao Hydari Ki Family)

  • अदिति राव हैदरी के पिता का नाम एहसान हैदरी है तथा साल 2013 में इनके पिता की मृत्यु हो गई। अदिति राव हैदरी की माँ का नाम विधा राव है और इनकी माँ ठुमरी तथा दादरा की लोकप्रिय गायिका है।
  • अदिति राव हैदरी की माँ ने एहसान हैदरी से लव मैरिज शादी की थी जिसके कारण इसकी शादी ज़्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई। जब अदिति मात्र दो साल की थी तभी इनके माता-पिता का तलाक हो गया था। इस तरह अदिति राव अपना अधिक समय अपनी माँ के साथ बिताई तथा अदिति अपने माता-पिता दोनो का सरनेम अपने नामों में लगाती है।

अदिति राव हैदरी का लूक: (Aditi Rao Hydari Ka Look)

Aditi Rao Hydari Biography)
स्किन टोनफेयर
लम्बाई5’5″
वजन55 किलो
आँखों का रंगभूरा
शारीरिक संरचना34-26-34
उम्र(2025)38 वर्ष

अदिति राव का पति कौन है? (Aditi Rao Hydari Husband Name)

अदिति राव हैदरी के पति का नाम सिद्धार्थ सुर्यानारायणन है तथा सिद्धार्थ का जन्म 17 अप्रैल 1979 को तमिलनाडु में हुआ। इस तरह सिद्धार्थ अपनी पत्नी अदिति राव से उम्र में सात साल बड़े है।

Aditi Rao Hydari Biography)

अदिति राव की शादी कब हुई? (Aditi Rao Hydari Marriage Ceremony)

26 मार्च 2024 को अदिति राव, सिद्धार्थ के साथ शादी के बंधन में बंधी तथा शादी का यह समारोह तेलंगाना के श्री रंगनायका स्वामी मंदिर में आयोजित किया गया था। शादी के दौरान अदिति राव अपने हाथों में आलता से चांद का डिज़ाइन बनाई हुई थी इसके अलावा बालों में गजरा लगाई हुए इनका सिंपल लूक काफी निखर रहा था। दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज को अपनाते हुए अदिति राव ने अपनी शादी के दिन कसावु सिल्क लेहंगा पहनी हुई थी और इस लहंगे में अदिति राव ने काफी सिंपल मेकअप की हुई थी और इनका यह लूक काफी आकर्षक था।

Aditi Rao Hydari

साल 2021 में अदिति राव की मुलाक़ात सिद्धार्थ से तेलुगू फिल्म ‘महा समुद्रम’ की शूटिंग के दौरान हुई। क़रीब तीन सालों तक डेटिंग करने के बाद दोनो शादी के बंधन में बंधे।

अदिति राव हैदरी का पहला पति कौन है? (Aditi Rao Hydari First Husband)

अदिति राव हैदरी का पहला पति सत्यदीप मिश्रा है। मात्र 23 साल के उम्र में तथा साल 2009 में अदिति राव ने अभिनेता सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी की और क़रीब चार साल साथ रहने के बाद साल 2013 में ये दोनो एक दूसरे से तलाक लेकर अलग हो गए। सत्यदीप मिश्रा फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता है और इन्होंने तनाव, विक्रम-वेधा, मुखबिर जैसे फ़िल्मों में काम कर चुके है। वर्तमान में सत्यदीप मिश्रा, नीना गुप्ता का दमाद है यानि नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता का पति सत्यदीप मिश्रा है।

अदिति राव की पहली फिल्म- ‘दिल्ली 6′(Aditi Rao Hydari Ki First Film)

अदिति राव हैदरी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत ‘दिल्ली 6’ फिल्म से की और यह फिल्म साल 2009 में सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दिल्ली 6’ में अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, ऋषि कपूर, सुप्रिया पाठक, पवन मल्होत्रा, ओम पूरी, विजय राज तथा दिव्या दत्ता अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।

Aditi Rao Hydari
image source social media

अदिति राव हैदरी का फिल्मोग्राफी:

साल 2011 में अदिति राव ‘ये साली ज़िन्दगी’ फिल्म में दिखाई दी। सुधीर मिश्रा के डायरेक्शन में बनी यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। अदिति राव की फिल्म ‘ये साली ज़िन्दगी’ हिट रही और इस फिल्म में इरफान खान, अरुणोदय सिंह तथा चित्रांगदा सिंह अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए और इसी फिल्म के लिए अदिति राव को स्क्रीन अवार्ड दिया गया।

Aditi Rao Hydari
image source

उसके बाद अदिति राव हैदरी की ‘रॉक स्टार’ फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हुई। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इम्तियाज़ अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉक स्टार’ में रणबीर कपूर तथा नरगिस फ़ाख़री अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।

Aditi Rao Hydari

साल 2018 में अदिति राव, संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पद्मावत’ में मेहरुन्निसा का किरदार निभाती हुई नज़र आई तथा इस फिल्म में इन्होंने रणवीर सिंह की पत्नी के रूप में मेहरुन्निसा की भूमिका निभाई तथा अदिति राव हैदरी अपने इस किरदार से दर्शकों के दिलों में एक अमिट पहचान बनाई।

Aditi Rao Hydari

उसके बाद साल 2024 में संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में अदिति राव(तवायफ़) के किरदार में दिखाई दी तथा इस दौरान अदिति राव, बीब्बोजान की भूमिका निभाई। ‘हीरामंडी’ वेब सीरीज में अदिति का किरदार और लूक दोनो क़ाबिले तारीफ़ है तथा यह सीरिज़ लाहौर के हिरामंडी के रेड-लाइट पर आधारित है। हसीनाओं से सजी ‘हीरामंडी’ वेब सीरिज़ काफी हिट हुई और इस सीरिज़ में मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा सेख, ऋचा चड्ढा तथा शर्मिन सहगल मेहता अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।

Aditi Rao Hydari

इसके अलावा अदिति राव ‘मर्डर 3’, ‘फ़ितूर’, ‘बॉस’ तथा ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों में अपना जलवा बिखेर चुकी है।

Aditi Rao Hydari Movies:

रिलीज डेट फिल्म का नाम अदिति राव हैदरी का किरदार
2011रॉकस्टारशीना
2012लंदन पेरिस न्यू यॉर्कललिता क्रिश्नन
2013मर्डर 3रोशनी
2013बॉसअंकिता
2016फ़ितूरयंग बेगम
2018पद्मावतमेहरुनिसा
2021अजीब दास्तानप्रिया शर्मा
2022है सिनामिकामोना याझन
2024हीरा मंडीबिब्बो जान के रूप में

अदिति राव हैदरी से जुड़ी रोचक बातें:

  • अदिति राव हैदरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक दशक से भी अधिक समय बीता चुकी है तथा अदिति एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ भारत नाट्यम डांसर भी है।
  • अदिति राव एक रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती है।
  • अदिति राव को जानवरों से काफी लगाव है तथा अक्सर अदिति अपने पालतू जानवरों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती है।
  • अदिति राव अपने फ़िटनेस को लेकर हमेशा सतर्क रहती है तथा नियमित रूप से अदिति अपने घर पर योगा और एक्सरसाइज़ करती है।

अदिति राव हैदरी का इंस्टाग्राम: (Aditi Rao Hydari Instagram)

अदिति राव हैदरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 11 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है और अदिति अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने निजी जीवन से सम्बंधित पोस्ट और वीडियोज शेयर करती रहती है। इससे यह पता चलता है कि फैंस तथा यूज़र्स इनके लाइफ स्टाइल को भी फ़ॉलो करते है।

अदिति राव हैदरी को मिले अवार्डस:

  • साल 2010 में अदिति राव को ‘ये साली जिंदगी’ फिल्म के लिए स्क्रीन अवार्ड दिया गया।
  • साल 2019 में ‘पद्मावत’ फिल्म के लिए अदिति राव को IIFA अवार्ड दिया गया।
  • साल 2023 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में ‘जयंती’ फिल्म के लिए भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार दिया गया।
  • साल 2024 में अदिति राव को ‘बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकॉन’ अवार्ड दिया गया।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Maroon Colour Sadiya Song Breaks Record: मरुन कलर सड़ियाँ ने मचाया तहलका, यूट्यूब पर मिले करोड़ों व्यूज़!

Upcoming Romantic Movies List: प्यार में डूबने के लिए हो जाइए तैयार, क्योंकि ये रोमांटिक फिल्में जल्द करेंगी बॉक्स ऑफिस पर धड़कनें तेज।

Superman Movie Trailer 2025 : जानें नई सुपरमैन मूवी के ट्रेलर, रिलीज डेट, स्टार कास्ट आदि सब कुछ के बारे में :

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Pushpa
Pushpahttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
AD

Must Read

Son Of Sardaar 2 Movie Review

Son Of Sardaar 2 Movie Review: अजय देवगन की धमाकेदार वापसी,...

0
Son Of Sardaar 2 Movie Review: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ़ सरदार 2 सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है। साल...