More

    Shivangi Joshi Biography: जाने शिवांगी जोशी का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, टीवी सीरियल्स तथा नेट वर्थ के बारे में।

    Share

    Shivangi Joshi Biography- टीवी सीरियल्स की जानी मानी तथा लोकप्रिय अभिनेत्री शिवांगी जोशी एक मशहूर एक्ट्रेस में से एक है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली शिवांगी जोशी लाखों लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है तथा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल के लिए साल 2017 में शिवांगी जोशी को ‘स्टार परिवार’ अवार्ड दिया गया।

    शिवांगी जोशी का जीवन परिचय (Shivangi Joshi Biography)

    शिवांगी जोशी का जन्म 18 मई 1995 को देहरादून, उत्तराखंड में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ तथा शिवांगी को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था जिसके कारण इन्होंने अपनी करियर एक अभिनेत्री के रूप में चुनी।

    नामशिवांगी जोशी
    जन्म18 मई 1995
    जन्म स्थानदेहरादून, उत्तराखंड
    राष्ट्रीयताभारतीय
    वैवाहिक स्थितिअविवाहित
    धर्महिंदू
    राशिवृषभ
    हॉबीजडांस करना तथा किताबें पढ़ना
    नेट वर्थअनुमानित 37 करोड़ रुपय

    शिवांगी जोशी कितनी पढ़ी है? (Shivangi Joshi Qualification)

    शिवांगी जोशी अपनी स्कूली शिक्षा पाइन हॉल स्कूल से की जो देहरादून में है तथा 12 वीं कक्षा पूरी करने के बाद शिवांगी एक्टिंग की ओर अपना कदम बढ़ाई।

    शिवांगी जोशी की उम्र (Shivangi Joshi age)

    साल 2024 में शिवांगी जोशी का वर्तमान उम्र 29 साल है तथा शिवांगी जोशी अपने आप को फिट और फ़ाइन रखने के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज़ और योगा करती है।

    Shivangi Joshi Biography

    शिवांगी जोशी का परिवार (Shivangi Joshi Family)

    शिवांगी जोशी के पिता का नाम सुमन प्रकाश जोशी है तथा इनके पिता एक सरकारी कर्मचारी है। शिवांगी की माँ का नाम यशोदा जोशी है तथा इनकी माँ एक हाउस वाइफ के रूप में अपने बच्चों को सम्भालती है। इसके अलावा शिवांगी का एक भाई तथा एक छोटी बहन है। भाई का नाम समर्थ जोशी और बहन का नाम शीतल जोशी है।

    Shivangi Joshi Biography

    शिवांगी जोशी का बर्थडे कब है? (Shivangi Joshi Ka Birthday)

    शिवांगी जोशी का जन्म 18 मई 1995 को हुआ तथा शिवांगी हर साल अपना बर्थडे 18 मई को मनाती है। अक्सर शिवांगी अपना बर्थड़े सेलिब्रेट अपने दोस्तों तथा परिवार के साथ मनाते हुए नजर आती है।

    शिवांगी जोशी का लूक: (Shivangi Joshi Look)

    Shivangi Joshi Biography
    स्किन टोनफेयर
    लम्बाई5’5″
    बालों का रंगकाला
    वजन55 किलो
    शारीरिक संरचना33-25-33

    शिवांगी जोशी का टीवी सीरियल:

    मात्र 15 साल के उम्र में तथा साल 2013 में शिवांगी जोशी ने जी टीवी पर प्रसारित शो ‘खेलती है जिंदगी आँख मिचोली’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी तथा इस सीरियल में शिवांगी जोशी ने निशा का किरदार निभाई थी। ‘खेलती है जिंदगी आँख मिचोली’ सीरियल में शिवांगी जोशी के अलावा हेली शाह, उल्का गुप्ता, गौतम कपूर तथा मानव गोहिल लीड रोल में थे।

    Shivangi Joshi Biography
    image source instagram

    साल 2015 में शिवांगी ‘बेगूसराय’ सीरियल में पूनम ठाकुर की भूमिका निभाती हुई नज़र आई। योगेश बिजेंद्र भाटी द्वारा निर्देशित इस सीरियल में श्वेता तिवारी, विशाल आदित्य सिंह तथा सरताज गिल मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आए।

    Shivangi Joshi Biography
    image source social media

    ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल:

    लगभग 3 साल तक कड़ी मेहनत करने के बाद शिवांगी को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में काम करने का मौका मिला। शिवांगी जोशी को भारतीय टेलीविजन में पहचान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल से मिली तथा इस सीरियल में शिवांगी ने नायरा सिंघानिया गोयनका का किरदार निभाई थी। राजन शाही के डायरेक्शन में बनी यह सीरियल सुपर डुपर हिट हुई तथा नायरा के किरदार में शिवांगी को काफी लोकप्रियता हासिल हुई और इस सीरियल में नायरा के किरदार से घर-घर में मशहूर हुई

    स्टार प्लस पर प्रसारित यह सीरियल दर्शकों का सबसे लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में से एक था। शिवांगी जोशी लगभग पाँच सालो तक इस सीरियल में काम की तथा इस सीरियल के द्वारा शिवांगी जोशी टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस बन गई। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल के लिए शिवांगी जोशी को बेस्ट अभिनेत्री के रूप में ‘स्टार परिवार’ तथा ‘गोल्ड अवार्ड’ दिया गया।

    Shivangi Joshi Biography
    image source social media

    साल 2021 में शिवांगी जोशी ‘बालिका वधू 2’ सीरियल में दिखाई दी तथा इस सीरियल में शिवांगी ने आनंदी का किरदार निभाई थी। प्रदीप यादव के निर्देशन में बनी ‘बालिका वधू 2’ सीरियल दर्शकों को काफी पसंद आई। कलर्स टीवी पर प्रसारित इस सीरियल में श्रेया पटेल, क़ृष चौहान, रणदीप राय तथा समृद्ध अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।

    Shivangi Joshi Biography
    image source social media

    साल 2020 में शिवांगी जोशी, मोहसीन खान के साथ ‘बारिश’ संगीत वीडियो में नजर आई तथा यह सोंग काफी पॉप्युलर हुआ था।

    Shivangi Joshi Biography

    उसके बाद शिवांगी ‘हीर रांझा’, ‘बारिश आई है’, ‘ओ दिलबर यारा’, ‘बोली तुझसे’, ‘तेरी अदा’, ‘तू मेरा सनम’ जैसी म्यूज़िक वीडियो में नजर आ चुकी है।

    साल 2022 में शिवांगी जोशी ‘फ़ियर फेक्टर- ख़तरों के खिलाड़ी 12’ में भाग ली। रोहित शेट्टी के मेजबानी में इस सीरियल को दक्षिण अफ़्रीका के केप टाउन में निर्देश किया गया। ‘ख़तरों के खिलाड़ी 12’ में शिवांगी जोशी के अलावा तुषार कालिया, फ़ैसल शेख़, मोहित मलिक, रूबीना दिलैक, कनिका मान, सृति झा, चेतना पांडे तथा प्रतीक सहजपाल ने भाग लिया था।

    Shivangi Joshi Biography

    साल 2023 में शिवांगी जोशी ‘बरसाते- मौसम प्यार का’ सीरियल में नजर आई तथा इस सीरियल में आराधना के किरदार में शिवांगी ने एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई थी। बालाजी टेलीफिल्मस द्वारा प्रसारित इस सीरियल को एकता कपूर तथा शोभा कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया गया। ‘बरसाते- मौसम प्यार का’ सीरियल में शिवांगी जोशी, कुशाल टंडन के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नज़र आई।

    Shivangi Joshi Biography
    image source social media

    Shivangi Joshi Ka TV Serials List:

    रिलीज डेट धारावाहिक सीरियल्स का नाम
    2013खेलती है जिंदगी आँख मिचोली
    2014बेइंतहा
    2015बेगूसराय
    2016ये है आशिक़ी
    2016प्यार तूने क्या किया
    2016ये रिश्ता क्या कहलाता है
    2021बालिका वधू
    2023बरसातें- मौसम प्यार का

    शिवांगी जोशी से जुड़ी रोचक बातें:

    • शिवांगी जोशी एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बेहतरीन डांसर भी है तथा इन्हें क्लासिक डांस करना बेहद पसंद है।
    • शिवांगी जोशी को प्रकृति से काफी लगाव है तथा ये अपने घर के आँगन में कई सारे पेड़-पौधे लगाई हुई है।
    • शिवांगी समाज सेवा में भी अपनी हाथ बँटा रही है तथा ये कपिल देव के साथ एक एनजीओ से जुड़ी हुई है और इस NGO का नाम ‘खुशी’ है तथा इस NGO के माध्यम से सरकारी स्कूल के बच्चे को मदद किया जाता है। शिवांगी जोशी ‘खुशी’ NGO की ब्रांड एम्बेसडर है।
    • शिवांगी टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बहुत बड़ी फैन है तथा ये श्वेता तिवारी को अपना मार्ग दर्शक मानती है।
    Shivangi Joshi Biography

    शिवांगी जोशी की पसंद:

    फेवरेट फूडपिज़्ज़ा तथा चॉकलेट
    फेवरेट अभिनेताअक्षय कुमार
    फेवरेट अभिनेत्रीकरीना कपूर
    फेवरेट स्थानशिमला
    फेवरेट फिल्मदिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे
    फेवरेट संगीतकारए आर रहमान
    फेवरेट डायरेक्टरराजन शाही

    शिवांगी जोशी का इंस्टाग्राम (Shivangi Joshi Instagram)

    शिवांगी जोशी सीरियल में अभिनय करने के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 9 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है। शिवांगी इंस्टाग्राम पेज पर अपनी तथा अपनी फैमिली की फोटो और विडियो शेयर करती रहती है तथा इनके एक पोस्ट पर काफी सारे लाइक्स और व्युज होते है।

    शिवांगी जोशी का घर (Shivangi Joshi House)

    शिवांगी जोशी मुंबई में एक आलीशान फ़्लैट में रहती है तथा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ इस फ़्लैट की कीमत 1.5 करोड़ रुपय है। शिवांगी इस फ़्लैट पर अपनी मम्मी के साथ रहती है तथा शिवांगी का होम टाउन देहरादून में है और अक्सर शिवांगी छुट्टियाँ मनाने अपने घर देहरादून जाती है।

    शिवांगी जोशी का नेट वर्थ: (Shivangi Joshi Net Worth)

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ शिवांगी जोशी का नेट वर्थ 37 करोड़ रुपय है। शिवांगी जोशी टीवी सीरियल्स में काम करने के अलावा विज्ञापनों के ज़रिए भी अच्छी ख़ासी इनकम करती है। वहीं एक एपिसोड के लिए शिवांगी जोशी 1 से 1.5 लाख रुपय का फीस चार्ज करती है।

    शिवांगी जोशी को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है तथा इनके पास 40 लाख रुपय की jaguar XE कार है इसके अलावा 90 लाख रुपय की ऑडी कार है।

    शिवांगी जोशी को मिले अवार्डस (Shivangi Joshi Awards)

    • साल 2017 में शिवांगी जोशी को ‘स्टार परिवार’ अवार्ड दिया गया।
    • साल 2019 में शिवांगी को ITA अवार्ड दिया गया तथा इसी साल इन्हें गोल्ड अवार्ड भी दिया गया।
    • साल 2020 में शिवांगी जोशी को बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में ‘गोल्ड ग्लैम और स्टाइल अवार्ड’ दिया गया।
    • साल 2021 में शिवांगी जोशी को ‘आइकॉनिक गोल्ड अवार्डस’ से सम्मानित किया गया।

    1-Kill Movie 2024 Review: जानें Kill की कहानी, डायरेक्शन, बॉक्स ऑफिस, Hollywood रिमेक एवं कलाकारों के बारे में।

    2-सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में (Sara Ali Khan Biography)

    3-फिल्म सरफिरा की कहानी, रिव्यू, एक्टिंग एवं कलाकारों के बारे में (Sarfira Movie Review in Hindi, 2024)

    4-आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन परिचय, फ़िल्में, उम्र एवं परिवार (Robert Downey Junior)

    5- कैटरीना कैफ का जीवन परिचय, फिल्में, परिवार एवं अन्य रोचक जानकारियाँ। (Katrina Kaif Biography)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post