More

    Kajal Aggarwal Biography In Hindi: काजल अग्रवाल का जीवन परिचय, परिवार, फिल्में तथा नेट वर्थ के बारे में।

    Share

    Kajal Aggarwal Biography In Hindi- काजल अग्रवाल दक्षिण भारतीय सिनेमा की सुप्रसिद्ध तथा बेहतरीन अभिनेत्री है तथा काजल अग्रवाल अपने अभिनय कौशल से लाखों लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। काजल अग्रवाल तमिल तथा तेलुगु फिल्म के अलावा हिंदी फिल्म में भी काम कर चुकी है। दो दशक से भी ज़्यादा फिल्म इंडस्ट्री में समय बिताने वाली काजल अग्रवाल कई सुपर हिट फ़िल्में दे चुकी है, इतना ही नहीं काजल अग्रवाल अपनी शानदार एक्टिंग तथा दमदार पर्सनैलिटी की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है।

    काजल अग्रवाल का जीवन परिचय (Kajal Aggarwal Biography)

    काजल अग्रवाल का जन्म 19 जून 1985 को मुंबई में एक पंजाबी परिवार में हुआ तथा काजल को बचपन से ही डांसिंग और एक्टिंग का काफी शौक था जिसके कारण इनकी रुझान फिल्म इंडस्ट्री की ओर हुआ।

    नामकाजल अग्रवाल
    निक नेमकाजू
    जन्म19 जून 1985
    जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र
    व्यवसायअभिनेत्री तथा मॉडलर
    राष्ट्रीयताभारतीय
    धर्महिंदू
    राशिमिथुन
    शैक्षणिक योग्यतामास मीडिया में डिग्री हासिल
    वैवाहिक सूचनाविवाहित
    फिल्म डेब्युक्यों हो गया ना(2004)
    hobbiesडांस करना, योगा करना तथा किताबें पढ़ना
    नेट वर्थअनुमानित 66 करोड़ रुपय

    काजल अग्रवाल की शिक्षा

    काजल अग्रवाल अपनी स्कूली शिक्षा सेंट एनी हाई स्कूल से की तथा आगे की पढ़ाई के लिए इन्होंने जय हिंद कॉलेज में एडमिशन ली और इसी कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। उसके बाद काजल अग्रवाल के.सी. कॉलेज से मास मीडिया की पढ़ाई की।

    काजल अग्रवाल का लूक:

    स्किन टोनफेयर
    लम्बाई5’5″
    वजन55 किलो
    उम्र(2024)39 वर्ष
    शारीरिक संरचना34-24-35

    काजल अग्रवाल का परिवार

    काजल अग्रवाल के पिता का नाम विनय अग्रवाल है तथा इनके पिता टेक्सटाइल का बिजनेस करते है। काजल अग्रवाल की माँ का नाम सुमन अग्रवाल है इसके अलावा काजल की एक छोटी बहन भी है तथा इनकी बहन का नाम निशा अग्रवाल है और निशा अग्रवाल साउथ सिनेमा की एक बेहतरीन अभिनेत्री है।

    Kajal Aggarwal Biography In Hindi
    पिताविनय अग्रवाल
    मातासुमन अग्रवाल
    बहननिशा अग्रवाल
    पतिगौतम किचलू
    बेटानील किचलू
    Kajal Aggarwal Biography In Hindi

    काजल अग्रवाल का पति कौन है?

    काजल अग्रवाल के पति का नाम गौतम किचलू है। 30 अक्टूबर 2020 को काजल ने गौतम किचलू से शादी की तथा गौतम एक बिजनेसमैन है और एक बिजनेसमैन के रूप में इनके पति इंटीरियर डेकोरेशन कम्पनी चलाते है। जिसमें कमरों की डिज़ाइन, सजावट तथा फ़र्नीचर शामिल होता है।

    Kajal Aggarwal Biography In Hindi

    काजल अग्रवाल के बेटे के बारे में

    काजल अग्रवाल के बेटे का नाम नील किचलू है तथा नील का जन्म 19 अप्रैल 2022 को हुआ। नील दिखने में काफी क्यूट है तथा अक्सर अपनी मम्मी के साथ मस्ती करते हुए नज़र आता है।

    Kajal Aggarwal Biography In Hindi

    काजल अग्रवाल का करियर

    काजल अग्रवाल ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में साल 2004 में ‘क्यों हो गया ना’ फिल्म से की। समीर कार्णिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में काजल अग्रवाल के अलावा ऐश्वर्या राय, विवेक ओबेरॉय तथा अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे, लेकिन काजल अग्रवाल की यह फिल्म असफल रही।

    तथा इनकी पहली साउथ फिल्म ‘लक्ष्मी कल्याणम’ है जो साल 2007 में रिलीज हुई। इस तरह काजल अग्रवाल को एक अभिनेत्री के रूप में पहचान साउथ फिल्म इंडस्ट्री से मिली।

    काजल अग्रवाल का फिल्मी सफर:

    साल 2009 में काजल अग्रवाल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म ‘मगधीरा’ रिलीज हुई तथा एस.एस. राजा मौली द्वारा निर्देशित यह फिल्म ऐतिहासिक प्रेम कहानी पर आधारित है। ‘मगधीरा’ सुपर डुपर हिट रही तथा इस फिल्म ने 650 करोड़ मिलियन की कमाई की थी तथा इस फिल्म में काजल अग्रवाल के अलावा राम चरण, देव गिल तथा श्री हरी लीड रोल में थे। ‘मगधीरा’ फिल्म में काजल अग्रवाल ने इंदू के रूप में युवरानी देवी का किरदार निभाई थी तथा दर्शकों द्वारा इनके किरदार को काफी प्रशंसा मिली।

    Kajal Aggarwal Biography In Hindi
    image source social media

    साल 2010 में काजल अग्रवाल की रोमांटिक तथा कॉमेडी फिल्म ‘डार्लिंग’ रिलीज हुई। ए. करुणाकरन द्वारा निर्देशित ‘डार्लिंग’ फ़िल्म में प्रभास लीड रोल में है तथा नंदनी के रूप में काजल अग्रवाल का किरदार काफी दमदार था। ‘डार्लिंग’ फिल्म के बाद से प्रभास और काजल की दोस्ती काफी गहरी हो गई थी।

    Kajal Aggarwal Biography In Hindi
    image source social media

    साल 2011 में काजल अग्रवाल ‘सिंघम’ फिल्म में नजर आई। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक्शन से भरपूर है।’सिंघम’ फिल्म में एक पुलिस अधिकारी के रूप में अजय देवगन ने बाज़ीराव सिंघम का किरदार निभाए थे और काव्या के रूप में काजल अग्रवाल सिंघम की गर्लफ़्रेंड का किरदार निभाई थी। काजल अग्रवाल की यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही और बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़ तोड़ कमाई की थी।

    Kajal Aggarwal Biography In Hindi

    साल 2013 में काजल अग्रवाल ‘स्पेशल 26’ फिल्म में दिखाई दी है। ओपेरा हाउस की डकैती पर आधारित इस फिल्म को नीरज पांडे ने निर्देश किए। क्राइम तथा थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थे। सीबीआई अधिकारी के रूप में काजल अग्रवाल का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया। ‘स्पेशल 26’ फिल्म में जिमी शेरगिल, राजेश शर्मा, दिव्या दत्ता, किशोर कदम तथा मनोज बाजपेयी लीड रोल में है।

    Kajal Aggarwal Biography In Hindi

    साल 2017 में काजल अग्रवाल ‘विवेगम’ फिल्म में दिखाई दी। डायरेक्टर शिवा द्वारा निर्देशित यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है काजल अग्रवाल के अलावा ‘विवेगम’ फिल्म में अजित कुमार, विवेक ओबेरॉय तथा अक्षरा हासन लीड रोल में है।

    Kajal Aggarwal Biography In Hindi
    image source social media

    Kajal Aggarwal Movies:

    रिलीज डेटफिल्म का नाम
    2009मगधीरा
    2010डार्लिंग
    2011सिंघम
    2011मिस्टर परफ़ेक्ट
    2012थुप्पाकी
    2013स्पेशल 26
    2014गोविंदुडु अंदारिवडेले
    2018कवाचम
    2021मुंबई सागा
    2022हे सिनामिका

    काजल अग्रवाल से जुड़ी रोचक बातें

    • काजल अग्रवाल को हैदराबादी बिरयानी खाना काफी पसंद है।
    • काजल अग्रवाल काफी शांत तथा खुश मिजाज स्वभाव की अभिनेत्री है तथा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली काजल अग्रवाल की मैडम तुसाद म्यूज़ियम में मोम से बनी स्टैच्यू रखा गया है।
    • काजल अग्रवाल अब तक 50 से भी अधिक फ़िल्मों में काम कर चुकी है। काजल अग्रवाल एक लोकप्रिय अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक मॉडलर भी है तथा काजल अग्रवाल की बेस्ट फ़्रेंड तमन्ना भाटिया है तथा अक्सर किसी इवेंट में इन दोनों को एक साथ देखा जाता है।
    • सबसे मजेदार बात यह है कि काजल अग्रवाल को कुत्तों से डर लगता है।

    काजल अग्रवाल का इंस्टाग्राम

    काजल अग्रवाल फ़िल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 26 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है और काजल अपने इंस्टाग्राम पेज पर फ़िल्मों से सम्बंधित पोस्ट तथा वीडियो शेयर करती रहती है।

    Kajal Aggarwal Biography In Hindi

    काजल अग्रवाल का घर

    काजल अग्रवाल का घर मुंबई के दक्षिण इलाक़े में है तथा काजल अपने घर को बेहतरीन इंटीरियर से डिज़ाइन की है तथा इनके घर का डाइनिंग एरिया काफी खूबसूरत है इसके अलावा इनके घर के बालकनी में काफी सारे रंग-बिरंगे फूलों के पौधे लगे हुए है जिससे इनके घर की रौनक़ कई गुणा बढ़ जाती है।

    Kajal Aggarwal Biography In Hindi

    काजल अग्रवाल का नेटवर्थ:

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ काजल अग्रवाल का नेट वर्थ 66 करोड़ रुपय है। वहीं एक फिल्म के लिए काजल अग्रवाल 2 से 4 करोड़ रुपय का फीस चार्ज करती है। काजल अग्रवाल ब्रांड प्रमोशन के जरिए भी अच्छी ख़ासी इनकम करती है तथा ये डाबर, पैनासोनिक, सैमसंग मोबाइल, लक्स तथा मालाबार ज्वेलरी जैसी कई ब्रांड का प्रमोशन करती हुई नज़र आती है।

    वर्तमान में काजल अग्रवाल काफी लग्जरी लाइफ जी रही है तथा इन्हें लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है। काजल अग्रवाल के पास ऑडी कार है तथा इस कार की कीमत 43 लाख रुपय है इसके अलावा इनके पास रेंज रोवर कार भी है।

    काजल अग्रवाल को मिले अवार्डस

    • साल 2010 में काजल अग्रवाल को ‘मगधीरा’ फिल्म के लिए साउथ फिल्म फेयर अवार्ड के रूप में SIIMA अवार्ड दिया गया।
    • साल 2011 में काजल अग्रवाल को फिल्म ‘बृंदावनम’ के लिए सिनेमा पुरस्कार दिया गया।
    • साल 2013 में थुप्पक्कि फिल्म के लिए सिनेमा पुरस्कार दिया गया तथा इसी साल काजल अग्रवाल को दक्षिण भारतीय सिनेमा का युवा आइकन घोषित किया गया।

    1-Kill Movie 2024 Review: जानें Kill की कहानी, डायरेक्शन, बॉक्स ऑफिस, Hollywood रिमेक एवं कलाकारों के बारे में।

    2-सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में (Sara Ali Khan Biography)

    3-फिल्म सरफिरा की कहानी, रिव्यू, एक्टिंग एवं कलाकारों के बारे में (Sarfira Movie Review in Hindi, 2024)

    4-आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन परिचय, फ़िल्में, उम्र एवं परिवार (Robert Downey Junior)

    5- कैटरीना कैफ का जीवन परिचय, फिल्में, परिवार एवं अन्य रोचक जानकारियाँ। (Katrina Kaif Biography)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post