More

    Ankita Lokhande Biography In Hindi: जाने अंकिता लोखंडे का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, करियर तथा नेट वर्थ के बारे में।

    Share

    Ankita Lokhande Biography In Hindi- भारतीय टेलीविजन की प्रसिद्ध अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने करियर की शुरुआत ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल से की तथा इस दौरान अर्चना देशमुख के किरदार में अंकिता घर-घर में मशहूर हो गई, उसके बाद अंकिता ‘बिग बॉस’ तथा ‘लाफ्टर शेफ्स’ जैसी कई रियलिटी शो में अपना जलवा बिखेर चुकी है।

    अंकिता लोखंडे का जीवन परिचय (Ankita Lokhande Biography In Hindi)

    अंकिता लोखंडे का जन्म 19 दिसंबर 1984 को इंदौर, मध्य प्रदेश में एक मराठी परिवार में हुआ। अंकिता लोखंडे इंदौर में रह कर ही अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की तथा अंकिता को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और अपनी शौक को पूरा करने के लिए अंकिता इंदौर से मुंबई आई।

    नामअंकिता लोखंडे
    जन्म19 दिसंबर 1984
    जन्म स्थानइंदौर, मध्य प्रदेश
    पतिविक्की जैन
    पॉप्युलर शोपवित्र रिश्ता
    फिल्म डेब्युमणिकर्णिका: द झाँसी की रानी
    रुचिखाना बनाना तथा ट्रेवलिंग करना

    अंकिता लोखंडे की उम्र (Ankita Lokhande age):

    2024 में अंकिता लोखंडे का वर्तमान उम्र 40 वर्ष है और अंकिता अभी भी काफी फिट तथा खूबसूरत दिखती है।

    अंकिता लोखंडे का लूक (Ankita Lokhande Ka Look):

    Ankita Lokhande  Biography In Hindi
    स्किन टोनफेयर
    लम्बाई5’5″
    वजन52 किलोग्राम
    शारीरिक संरचना34-26-34

    अंकिता लोखंडे का परिवार (Ankita Lokhande Ki Family):

    अंकिता लोखंडे के पिता का नाम शशि कांत लोखंडे है तथा इनके पिता पेशे से एक बैंकर है। अंकिता की माँ का नाम वंदना पंडित लोखंडे है तथा इनकी माँ एक स्कूल टीचर है इसके अलावा अंकिता का एक छोटा भाई तथा बहन भी है। अंकिता के भाई का नाम सूरज लोखंडे तथा बहन का नाम ज्योति लोखंडे है।

    Ankita Lokhande  Biography In Hindi

    अंकिता लोखंडे का पति (Ankita Lokhande Husband):

    अंकिता लोखंडे के पति का नाम विक्की जैन है तथा विक्की एक बहुत बड़े बिजनेसमैन के रूप में महावीर इंस्पायर ग्रुप के मालिक है। इसके अलावा इनका खुद का कोयला कम्पनी भी है इस तरह विक्की कई मल्टीनेशनल कंपनी को एक साथ चलाते है। अंकिता से शादी करने के बाद विक्की भी टेलीविजन की दुनिया में कदम रख चुके है तथा अपनी वाइफ अंकिता के साथ कई रियलिटी शो में दिखाई दिए।

    Ankita Lokhande  Biography In Hindi
    image source instagram

    अंकिता लोखंडे की शादी कब हुई?(Ankita Lokhande Ki Wedding)

    अंकिता लोखंडे 14 दिसंबर 2021 को विक्की जैन से शादी की तथा इनकी शादी काफी धूमधाम से हुई थी। शादी का यह फंक्शन मुंबई के एक बड़े से होटल में रखा गया था तथा शादी के दौरान टीवी जगत के कई एक्टर तथा एक्ट्रेस शामिल हुए थे।

    Ankita Lokhande  Biography In Hindi

    अंकिता लोखंडे का ससुराल (Ankita Lokhande Ka Sasural)

    अंकिता लोखंडे की सांस रंजना जैन है तथा रंजना अपनी बहु की सपोर्ट के लिए बिग बॉस के घर में गई थी। अंकिता के ससुर का नाम विनोद कुमार जैन है तथा इनके ससुर एक बहुत बड़ा उधमी है, इसके अलावा अंकिता का एक भईया और भाभी है।

    Ankita Lokhande  Biography In Hindi

    अंकिता लोखंडे का शुरुआती करियर

    अंकिता लोखंडे ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में ‘इंडियाज बेस्ट सिने स्टार की खोज’ जैसी रियलिटी शो से की तथा इस शो में एक कंटेस्टेंट के रूप में भाग ली थी।

    अंकिता लोखंडे का टीवी सीरियल्स:

    साल 2009 में अंकिता लोखंडे जी टीवी का सबसे पॉप्युलर शो ‘पवित्र रिश्ता’ में दिखाई दी। ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल में अंकिता लोखंडे, अर्चना के रूप में मानव(सुशांत सिंह राजपूत) की पत्नी का किरदार निभाई थी तथा इस टीवी सीरियल के द्वारा अंकिता को हर घर में पहचाने जाने लगा। एकता कपूर के निर्देशन में बनी तथा बालाजी टेली फिल्मस द्वारा निर्धारित ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल लगभग छः सालो तक दर्शकों का सबसे लोकप्रिय शो बना रहा।

    Ankita Lokhande  Biography In Hindi

    साल 2011 में अंकिता ‘झलक दिखला जा सीजन 4’ में दिखाई दी। सोनी टेलीविजन पर प्रकाशित इस रियलिटी शो में अंकिता के अलावा माही विज, रागिनी खन्ना, शेखर सुमन, कृष्णा अभिषेक तथा रेणुका साहने भी भाग ली थी।

    Ankita Lokhande Biography In Hindi

    उसके बाद अंकिता कपिल शर्मा के साथ ‘कॉमेडी सर्कस’ में नजर आई तथा कॉमेडी का तड़का लगाते हुए अंकिता दर्शकों को काफी हंसाते हुए नज़र आई।

    Ankita Lokhande  Biography In Hindi
    image source social media

    साल 2023 में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ ‘बिग बॉस सीजन 17’ में भाग ली तथा इस दौरान अंकिता फ़ाइनलिस्ट के रूप में बिग बॉस के घर में टॉप 5 में अपनी जगह बनाई और तीसरे रनर अप रही।

    Ankita Lokhande Biography In Hindi

    वर्तमान में अंकिता लोखंडे स्टार प्लस के पॉप्युलर रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में दिखाई दे रही है तथा इस शो में अंकिता अपने पति विक्की के साथ खाना बनाती हुई नज़र आ रही है।

    Ankita Lokhande  Biography In Hindi

    Ankita Lokhande TV Serials List:

    2009पवित्र रिश्ता
    2011झलक दिखला जा 4
    2011कॉमेडी सर्कस
    2023बिग बॉस 17
    2024लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट

    अंकिता लोखंडे की फ़िल्में (Ankita Lokhande Ki Films)

    साल 2019 में अंकिता बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की ओर अपना कदम बढ़ाई तथा इस दौरान इनकी पहली फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी’ है। इस फिल्म में अंकिता, झलकारी बाई का किरदार निभाई थी तथा दर्शकों द्वारा इनके किरदार को काफी पसंद किया गया था।

    Ankita Lokhande Biography In Hindi
    image source social media

    साल 2020 में अंकिता लोखंडे ‘बाघी 3’ फिल्म में दिखाई दी तथा इस फिल्म में अंकिता, श्रद्धा के बहन के रूप में नमिता शंकर का किरदार निभाई थी। ‘बाघी 3’ फिल्म में अंकिता के अलावा टाइगर श्रॉफ तथा रितेश देशमुख लीड रोल में थे।

    Ankita Lokhande Biography In Hindi

    साल 2024 में अंकिता लोखंडे ‘स्वातंत्रिय वीर सावरकर’ फिल्म में दिखाई दी। सावरकर के जीवन पर आधारित इस फिल्म में रणदीप हुड्डा लीड रोल में थे। यमुनाबाई के किरदार में अंकिता ने सावरकर के पत्नी का रोल निभाई थी और एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुई।

    Ankita Lokhande Biography In Hindi
    image source social media

    उसके बाद अंकिता अपने पति विक्की के साथ ‘ला पिला दे शराब’ जैसे म्यूज़िक एलबम में नजर आई तथा इस गाने को विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दिए।

    Ankita Lokhande Biography In Hindi

    अंकिता लोखंडे से जुड़ी रोचक बातें:

    • पढ़ाई के दौरान अंकिता लोखंडे बैडमिंटन खेला करती थी तथा इन्हें बैडमिंटन खेलना काफी पसंद था तो इस तरह अंकिता स्टेट लेवल की खिलाड़ी भी रह चुकी है।
    • अंकिता को खाने में भिंडी तथा फ़्राई दाल काफी पसंद है।
    • अंकिता लोखंडे को सफेद रंग के कपड़े पहना काफी पसंद है तथा अक्सर अंकिता किसी इवेंट में सफेद रंग की साड़ी या सूट पहनी हुई नजर आती है।
    Ankita Lokhande Biography In Hindi

    अंकिता लोखंडे का इंस्टाग्राम (Ankita Lokhande Instagram)

    अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 5 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है।इसके अलावा अंकिता इंस्टाग्राम पेज पर अपनी निजी जीवन से सम्बंधित पोस्ट तथा वीडियो शेयर करती रहती है तथा इनके एक पोस्ट पर काफी सारे लाइक्स तथा व्यूज होते है।

    अंकिता लोखंडे का घर (Ankita Lokhande House)

    अंकिता लोखंडे का घर मुंबई के पॉश इलाक़े में है तथा इनका यह घर काफी खूबसूरत है। अंकिता अपने घर को व्हाइट कलर तथा व्हाइट फ़र्नीचर से डेकोरेट की है इस तरह इनका घर एक महल की तरह दिखता है। अंकिता के घर का बालकनी काफी खूबसूरत है तथा इनके बालकनी से मुंबई का नजारा काफी बेहतर दिखता है। इसके अलावा इनके घर में एक बड़ा मंदिर है और अंकिता अपने मंदिर को फूलो से सजाई है तथा इनके मंदिर में जैन भगवान की बहुत बड़ी मूर्ति रखी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अंकिता के इस घर की कीमत 50 करोड़ रुपय है।

    Ankita Lokhande Biography In Hindi

    अंकिता लोखंडे का नेट वर्थ (Ankita Lokhande Ka Net Worth)

    वर्तमान में अंकिता काफी लग्जरी लाइफ जी रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अंकिता लोखंडे का नेट वर्थ 25 करोड़ रुपय है वहीं अंकिता एक एपिसोड के लिए लगभग 1 लाख रुपय का फीस चार्ज करती है इसके अलावा अंकिता विज्ञापन के जरिए भी अच्छी ख़ासी इनकम करती है।

    अंकिता लोखंडे को मिले अवार्डस (Ankita Lokhande Awards)

    • साल 2010 में अंकिता लोखंडे को पवित्र रिश्ता सीरियल के लिए ‘बोरो प्लस गोल्ड अवार्डस’ दिया गया तथा इसी साल ‘इंडियन टेलीविजन अकैडमी’ अवार्ड भी दिया गया।
    • साल 2011 में अंकिता को ‘स्टार गिल्ड अवार्ड’ दिया गया।
    • साल 2012 में अंकिता लोखंडे को टेलीविजन पर्सनालिटी ऑफ़ द ईयर के रूप में ‘भारतीय टेली अवार्ड’ दिया गया।
    • साल 2014 में अंकिता लोखंडे को बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में ‘स्टार गाइड अवार्ड’ दिया गया।

    1- Monalisa Biography In Hindi: जाने मोनालिसा का जीवन परिचय, सुपरहिट फिल्में, टीवी सीरियल्स, परिवार तथा नेट वर्थ के बारे में।

    2-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।

    3-श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)

    4-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post