More

    Monalisa Biography In Hindi: जाने मोनालिसा का जीवन परिचय, सुपरहिट फिल्में, टीवी सीरियल्स, परिवार तथा नेट वर्थ के बारे में।

    Share

    Monalisa Biography In Hindi: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री मोनालिसा का वास्तविक नाम अंतरा बिस्वास है तथा इन्होंने फ़िल्मों में अभिनय के अलावा कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी है। मोनालिसा अपने डांस तथा ग्लैमरस लूक की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है।

    मोनालिसा का जीवन परिचय (Monalisa Biography In Hindi)

    मोनालिसा का जन्म 21 नवंबर 1982 को एक बंगाली परिवार में कोलकाता में हुआ तथा इन्हें बचपन से ही एक अभिनेत्री बनने का शौक था जिसके कारण इन्होंने काफी कम उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री की ओर कदम बढ़ाई।

    Monalisa Biography In Hindi
    image source instagram
    नाममोनालिसा
    वास्तविक नामअंतरा बिस्वास
    जन्म21 नवंबर 1982
    जन्म स्थानकोलकाता, पश्चिम बंगाल
    व्यवसायअभिनेत्री
    राष्ट्रीयताभारतीय
    धर्महिंदू
    राशितुला
    शैक्षणिक योग्यतासंस्कृत विषय में ग्रेजुएट हासिल
    वैवाहिक सूचनाविवाहित
    hobbiesडांस करना तथा फ़ोटोग्राफ़ी करना
    नेट वर्थअनुमानित 20 करोड़ रुपय

    मोनालिसा की शिक्षा (Monalisa Ki Qualification)

    मोनालिसा अपनी स्कूली शिक्षा कोलकाता के जूलियन डे स्कूल से की तथा आगे की पढ़ाई के लिए कोलकाता विश्वविधालय में एडमिशन ली और इन्होंने यहाँ से संस्कृत विषय में ग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल की। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण इन्होंने कम उम्र में ही जॉब करनी शुरू कर दी थी।

    मोनालिसा की उम्र (Monalisa Ka age)

    2024 में मोनालिसा का वर्तमान उम्र 42 वर्ष है और इस उम्र में भी मोनालिसा काफी फिट तथा खूबसूरत दिखती है तथा इनकी ख़ूबसूरती को देख कर इनके उम्र का पता लगाना काफी मुश्किल है।

    मोनालिसा का लूक (Monalisa Ka Look)

    Monalisa Biography In Hindi
    image source instagram
    स्किन टोनफेयर
    हाइट5’5″
    वजन60 किलो
    शारीरिक संरचना35-32-37
    आँखों का रंगभूरा

    मोनालिसा का पति (Monalisa Husband Name)

    मोनालिसा के पति का नाम विक्रांत सिंह राजपूत है तथा विक्रांत भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता है। साल 2008 में मोनालिसा की मुलाक़ात विक्रांत से भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हा अलबेला’ के सेट पर हुई थी और तब इन दोनों के बीच दोस्ती हुई तथा यह दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। 17 जनवरी 2017 को बिग बॉस के घर में ही मोनालिसा, विक्रांत सिंह से शादी की।

    Monalisa Biography In Hindi
    image source instagram

    मोनालिसा का शुरुआती करियर:

    मोनालिसा ने अपने करियर की शुरुआत मात्र 16 साल के उम्र में ही की थी। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मोनालिसा पढ़ाई के दौरान ही रेस्टोरेंट में काम किया करती थी। रेस्टोरेंट में काम करते समय मोनालिसा को प्रति दिन 120 रुपय मिलते थे जिससे मोनालिसा अपनी कॉलेज की फीस भरती थी।

    अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मोनालिसा फिल्म इंडस्ट्री की ओर अपना कदम बढ़ाई। कई सारे ऑडिशन देने के बाद मोनालिसा को भोजपुरी फ़िल्मों में काम करने का मौका मिला।

    मोनालिसा की पहली फिल्म (Monalisa First Film):

    मोनालिसा की पहली भोजपुरी फिल्म ‘भोले शंकर’ है जो साल 2008 में रिलीज हुई थी तथा इस फिल्म में वह मनोज तिवारी और मिथुन चक्रवर्ती के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नज़र आई। ‘भोले शंकर’ फिल्म भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म रही तथा ‘भोले शंकर’ फिल्म काफी हिट हुई इस तरह मोनालिसा एक स्टार बन गई।

    Monalisa Biography In Hindi
    image source social media
    फिल्मभोले शंकर
    निर्देशकपंकज शुक्ला
    कलाकारमनोज तिवारी, मोनालिसा, मिथुन चक्रवर्ती, मास्टर शिवेंदु
    संगीतकारधनजय मिश्रा
    फिल्म की अवधि2 घंटा 10 मिनट
    रिलीज डेट12 सितंबर 2008

    मोनालिसा की फ़िल्में:

    साल 2005 में मोनालिसा अजय देवगन तथा सुनील शेट्टी के साथ ‘ब्लैकमेल’ फ़िल्मों में नजर आई। यह एक एक्शन तथा थ्रिलर फिल्म है और इस फिल्म में मोनालिसा एक आइटम गर्ल के रूप में किरदार निभाई थी। इस तरह इस फिल्म में इनका रोल काफी छोटा था।

    Monalisa Biography In Hindi
    image source social media

    मोनालिसा 2015 में निरहुआ के साथ ‘राजा बाबू’ फिल्म में दिखाई दी। मंजुल ठाकुर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘राजा बाबू’ सुपर डुपर हिट रही। मिस डोली के रूप में इनका बोल्ड अंदाज़ तथा किरदार दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। निरहुआ के साथ इनकी जोड़ी काफी हिट रही।

    Monalisa Biography In Hindi

    साल 2016 में मोनालिसा ‘घरवाली बाहरवाली’ फिल्म में नजर आई। अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘घरवाली बाहरवाली’ काफी हिट हुई तथा इस फिल्म में मोनालिसा के अलावा रानी चटर्जी, करण सिंह रुद्र लीड रोल में थे।

    Monalisa Biography In Hindi
    image source social media

    साल 2018 में मोनालिसा, विक्रांत सिंह राजपूत के साथ ‘नथुनिया पे गोली मारे 2’ में दिखाई दी तथा इस फिल्म में नौजवान के संघर्ष के दिनों को दिखाया गया है। ‘नथुनिया पे गोली मारे 2’ फिल्म भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी हिट रही और इस फिल्म में नमित तिवारी, अजय कुमार, तेजल चौधरी, मनोज टाइगर अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।

    Monalisa Biography In Hindi
    image source social media

    मोनालिसा से जुड़ी रोचक बातें:

    • मोनालिसा भोजपुरी फ़िल्मों के अलावा हिंदी, तेलुगू तथा बंगाली फ़िल्मों में भी काम कर चुकी है।
    • अब तक मोनालिसा 120 से भी अधिक भोजपुरी फ़िल्मों में काम कर चुकी है।
    • साल 2022 में मोनालिसा अपने पति विक्रांत के साथ स्टार प्लस के पॉप्युलर शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आई थी।

    मोनालिसा का टीवी सीरियल्स (Monalisa Ka TV Serials)

    साल 2016 में मोनालिसा ‘बिग बॉस’ सीजन 10 में भाग ली तथा बिग बॉस के घर में ही मोनालिसा की शादी विक्रांत सिंह राजपूत के साथ हुई थी।

    Monalisa Biography In Hindi
    image source social media

    उसके बाद साल 2018 में मोनालिसा स्टार प्लस के धारावाहिक शो ‘नजर’ में दिखाई दी तथा इस सीरियल्स में इन्होंने डायन की किरदार निभाई थी। डायन के रूप में इनका लूक तथा अंदाज़ दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।

    Monalisa Biography In Hindi

    साल 2020 में मोनालिसा कलर्स टीवी के शो ‘नमक इश्क का’ में इरावती वर्मा का किरदार निभाई थी। आतिफ़ खान के डायरेक्शन में बनी इस सीरियल्स में पारीवारिक ड्रामा को दिखाया गया था।

    Monalisa Biography In Hindi
    image source instagram

    मोनालिसा फ़िल्मों के अलावा ओटीटी की दुनिया में भी कदम रख चुकी है इस दौरान मोनालिसा ‘फ़व्वारा चौक’ में दिखाई दी। यह एक कॉमेडी शो है। ‘फ़व्वारा चौक’ सीरियल्स में मोनालिसा के अलावा भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, अभिषेक वर्मा, अली असगर थे।

    Monalisa Biography In Hindi

    वर्तमान में मोनालिसा ‘शमशान चंपा’ में दिखाई दे रही है तथा इस टीवी सीरियल्स में वह डायन का किरदार निभा रही है। शेमारू उमंग चैनेल पर प्रसारित यह टीवी सीरियल 20 अगस्त 2024 से प्रसारित होने वाली है।

    Monalisa Biography In Hindi

    TV Serials List:

    2016बिग बॉस सीजन-10
    2017नच बलिए 8
    2018नजर
    2020नजर 2
    2021नमक इश्क का
    2022स्मार्ट जोड़ी
    2023बेक़ाबू

    मोनालिसा का घर:

    मोनालिसा फरवरी, 2024 में मुंबई में 5BHK का एक आलीशान घर ख़रीदी तथा इस घर में वह अपने पति के साथ रहती है। इनके घर का लिविंग एरिया काफी खूबसूरत है तथा अक्सर अपने पति के साथ फोटो शेयर करती रहती है। इसके अलावा मोनालिसा अपने घर के बालकनी में अर्टीफ़िशियल पेड़ लगाई हुई है तथा अक्सर मोनालिसा अपनी बालकनी से फोटो शेयर करती हुई नज़र आती है।

    मोनालिसा का इंस्टाग्राम:

    मोनालिसा का सोशल मीडिया पर अच्छी ख़ासी फैन फ़ॉलोइंग है। मोनालिसा के इंस्टाग्राम पर aslimonalisa नाम से प्रोफाइल बना हुआ है तथा इनके इस पेज पर 5 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है।

    मोनालिसा का नेट वर्थ:

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ मोनालिसा का नेट वर्थ 20 करोड़ रुपय है। मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्ट्रेस में से एक है। वहीं एक फिल्म के लिए मोनालिसा 5 से 7 लाख रुपय का फीस चार्ज करती है इसके अलावा मोनालिसा कई बड़े ब्रांड का प्रमोशन के जरिए भी अच्छी ख़ासी इनकम करती है।

    1-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।

    2-श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)

    3-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post