More

    Sridevi Biography In Hindi : जाने श्रीदेवी की जीवनी, फिल्में एवं परिवार के बारे में। (2024)

    Share

    Sridevi Biography In Hindi- श्रीदेवी बॉलीवुड हिंदी सिनेमा की सुपर स्टार तथा सबसे बेहतरीन अभिनेत्री में से एक थी तथा अपने अभिनय से करोड़ों दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली श्रीदेवी को साल 2013 में भारत सरकार की ओर से पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्री देवी की पहचान भारतीय सिनेमा जगत में बहुमूल्य है तथा श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच मौजूद नहीं है लेकिन फिर भी इनकी अभिनय की तारीफ़ लोग आज भी करते है।

    श्रीदेवी का जीवन परिचय (Sridevi Biography In Hindi)

    श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ तथा इन्होंने अपनी प्रांभिक शिक्षा तमिलनाडु से पूरी की। मात्र चार साल के उम्र में तथा खेलने कूदने के समय में श्रीदेवी ने फ़िल्मों में अभिनय करना शुरू कर दी थी।

    नामश्रीदेवी
    वास्तविक नामअम्मा यांगर अयप्पन
    जन्म13 अगस्त 1963
    जन्म स्थानतमिलनाडु
    व्यवसायअभिनेत्री
    राष्ट्रीयताभारतीय
    धर्महिंदू
    राशिसिंह
    शैक्षणिक योग्यतास्कूली शिक्षा प्राप्त
    वैवाहिक सूचनाविवाहित
    hobbiesडांस करना तथा पेंटिंग बनाना
    नेट वर्थअनुमानित 250 करोड़ रुपय
    मृत्यु24 फरवरी 2018

    श्रीदेवी की उम्र: (Sridevi age)

    श्रीदेवी 54 साल के उम्र में ही इस दुनिया से चल बसी।

    श्रीदेवी का लुक: (Sridevi look)

    Sridevi Biography In Hindi
    स्किन टोनफेयर
    लंबाई5’6″
    आँखों का रंगभूरा
    वजन56 किलो
    शारीरिक संरचना34-28-34

    श्रीदेवी का परिवार (Sridevi Family)

    श्रीदेवी के पिता का नाम अय्यपन यंगेर है जो एक वकील थे तथा इनकी माँ का नाम राजेश्वरी है जो एक हाउस वाइफ थी। इसके अलावा श्रीदेवी का एक बहन और दो सौतेले भाई है। इनकी बहन का नाम श्रीलता तथा भाई का नाम आनंद और सतीश है।

    श्रीदेवी का पति कौन है?(Sridevi Husband Name)

    श्रीदेवी के पति का नाम बोनी कपूर है तथा श्री देवी की शादी साल 1996 में बोनी कपूर के साथ हुई तथा बोनी कपूर एक फिल्म निर्माता है। श्रीदेवी, बोनी कपूर की दूसरी पत्नी है तथा बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना शौरी कपूर है और मोना से इनके दो बच्चे है। श्रीदेवी शादी के बाद लगभग 15 सालों तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रही और साल 2012 में फिल्म ‘इंगलिश विंग्लिश’ से पुनः बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखी।

    Sridevi Biography In Hindi
    image source instagram

    श्रीदेवी की बेटी (Sridevi Daughter)

    श्रीदेवी की दो बेटी है तथा इनकी बड़ी बेटी का नाम जाह्नवी कपूर है। जाह्नवी कपूर का जन्म 6 मार्च 1997 को हुआ तथा जाह्नवी कपूर फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन अभिनेत्री में से एक है। श्रीदेवी की दूसरी बेटी का नाम खुशी कपूर है तथा खुशी कपूर भी जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में दिखाई देने वाली है।

    Sridevi Biography In Hindi
    image source instagram

    श्रीदेवी का फिल्मी सफर

    श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में तथा मात्र 4 साल के उम्र में तमिल फिल्म ‘कंधन करुनी’ फिल्म से की थी, उसके बाद साल 1978 में श्री देवी ने ‘सोलवां सावन’ फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखी। लेकिन यह फिल्म फ़्लॉप रही।

    Sridevi Biography In Hindi
    image source social media

    श्री देवी को फिल्म इंडस्ट्री में पहचान फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से मिली जो 1983 में रिलीज हुई। ‘हिम्मतवाला’ फिल्म में श्री देवी के अलावा जितेंद्र लीड रोल में थे तथा श्री देवी की यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही और सिनेमा घरों में ताबड़ तोड़ कमाई की थी। ‘हिम्मतवाला’ फिल्म के गाने ‘नैनों में सपना’ काफी हिट हुआ था तथा इस फिल्म के द्वारा श्री देवी सुपर स्टार बन गई। उसके बाद श्री देवी, जितेंद्र के साथ लगभग 16 फ़िल्मों में काम कर चुकी।

    Sridevi Biography In Hindi

    उसके बाद श्री देवी, कमल हासन के साथ ‘सदमा’ फिल्म में दिखाई दी तथा इस फिल्म में इनके अभिनय को देखते हुए सभी दर्शक इनकी तारीफ़ कर रहे थे। राज एन सिप्पी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सदमा’ सुपर डुपर हिट हुई

    Sridevi Biography In Hindi

    साल 1986 में श्रीदेवी ‘नगीना’ फिल्म में दिखाई दी तथा इस फिल्म में श्रीदेवी एक इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाई थी। ‘नगीना’ फिल्म के दौरान श्री देवी को आँखों में लेंस पहनना पड़ा था और लेंस के कारण इन्हें काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा। श्री देवी की ‘नगीना’ फिल्म काफी हिट हुई। ‘नगीना’ फिल्म का गाना ‘मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा’ काफी पॉप्युलर हुआ था और इसके साथ-साथ श्री देवी के डांस को भी काफी सरहाया गया।

    Sridevi Biography In Hindi
    image source social media

    साल 1987 में श्री देवी की बेहतरीन फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ रिलीज हुई और इस फिल्म में श्रीदेवी एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई थी। ‘मिस्टर इंडिया’ आज भी सबके पसंदीदा फ़िल्मों में से एक माना जाता है। ‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म के गाने ‘हवा-हवाई’ काफी पॉप्युलर हुआ था तथा इसके अलावा ‘काटे नहीं कटते’ सोंग आज भी दर्शकों के ज़ुबान पर है। ‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म के द्वारा श्री देवी तथा अनिल कपूर की जोड़ी को काफी पसंद की गई।

    Sridevi Biography In Hindi
    image source social media

    साल 1989 में श्री देवी की ‘चालबाज’ फिल्म रिलीज हुई तथा इस फिल्म में श्रीदेवी ने दोहरी भूमिका निभाई थी। ‘चालबाज’ फिल्म के द्वारा श्रीदेवी ने अपने किरदार से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई तथा ‘चालबाज’ फिल्म के लिए श्रीदेवी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में फिल्म फेयर का पुरस्कार दिया गया।

    Sridevi Biography In Hindi
    image source social media

    उसके बाद 1989 में श्रीदेवी ‘चाँदनी’ फिल्म में दिखाई दी और इस फिल्म में ऋषि कपूर के साथ इनकी जोड़ी काफी पसंद की गई। ‘चाँदनी’ के रूप में श्री देवी का किरदार आज भी दर्शकों के दिल में बसा हुआ है। यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘चाँदनी’ सुपर डुपर हिट हुई।

    Sridevi Biography In Hindi
    image source social media

    इसके अलावा श्रीदेवी ‘लाडला’, ‘जुदाई’, ‘गुमराह’, ‘गैर क़ानूनी’, ‘हल्ला बोल’ तथा ‘इंगलिश विंग्लिश’ जैसी फ़िल्मों में अभिनय कर चुकी है।

    श्रीदेवी की लास्ट मूवी (Sri Devi Ki Last Movie)

    श्रीदेवी की लास्ट मूवी ‘मोम’ थी जो साल 2017 में रिलीज हुई। रवि उधावर के निर्देशन में बनी ‘मोम’ फिल्म में श्रीदेवी ने एक माँ की भूमिका निभाई थी, जो अपनी बेटी को इंसाफ़ दिलाने के लिए समाज के सामने डट कर खड़ी रहती है। ‘मोम’ फिल्म के लिए श्री देवी को 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया।

    Sridevi Biography In Hindi
    image source social media

    Sridevi Ki Top Movies:

    रिलीज डेटफिल्म का नाम
    1983हिम्मतवाला
    1984तोहफा
    1985मक़सद
    1986नगिना
    1987मिस्टर इंडिया
    1989चाँदनी
    1992ख़ुदा गवाह
    1993लाडला
    2012इंगलिश विंग्लिश
    2017मोम

    श्रीदेवी से जुड़ी रोचक बातें:

    • श्रीदेवी को बचपन से ही एक अभिनेत्री बनने का शौक था तथा श्रीदेवी पढ़ाई के दौरान ही अभिनय करना शुरू कर दी थी।
    • श्रीदेवी हिंदी फ़िल्मों के अलावा तमिल, मलयालम तथा कन्नड़ फ़िल्मों में भी अभिनय कर चुकी है।
    • श्रीदेवी रजनीकांत तथा कमल हासन के साथ कई फ़िल्मों में भी नजर आ चुकी है।
    • श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म ‘धड़क’ को देखना चाहती थी लेकिन श्रीदेवी का यह सपना अधूरा रह गया और धड़क फिल्म के रिलीज से चार महीना पहले ही इनकी मौत हो गई।

    श्री देवी की मौत कैसे हुई?

    श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी 2018 को हुआ तथा इस दौरान श्रीदेवी दुबई के एक होटल में ठहरी थी तथा माना जाता है कि दुबई में ही इनकी मौत एक बाथ टब में डूबने से हो गई। श्रीदेवी की मौत का खबर सुनने के बाद उनके चाहने वाले को बेहद ठेस पहुँची तथा आज श्रीदेवी के गुजरे हुए 6 साल हो गए।

    श्रीदेवी की मौत की खबर सुनते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक का लहर छा गया था। 54 साल के उम्र में इन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दी। आज श्रीदेवी भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन इन्होंने फ़िल्मों में अपने अभिनय और किरदार से लोगों के दिलों में जो जगह बनाई है वह अमर है।

    श्रीदेवी को मिले अवार्डस (Sridevi Awards)

    • साल 1970 में श्रीदेवी को बाल कलाकार के रूप में ‘पुम्बट्टा’ फिल्म के लिए अवार्ड दिया गया।
    • साल 1981 में ‘मीनदम कोकिला’ फिल्म के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया।
    • 1990 में ‘चालबाज’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया।
    • 1993 में श्रीदेवी को ‘क्षाना क्षनाम’ फिल्म के लिए नंदी पुरस्कार दिया गया।
    • साल 2013 में श्रीदेवी को पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा इसी साल श्री देवी को फिल्म फेयर स्पेशल अवार्ड दिया गया

    1-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।

    2-श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)

    3-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post