More

    जानें कैसी है क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह'(Gyaarah Gyaarah Web Series Review In Hindi)(2024)

    Share

    Gyaarah Gyaarah Web Series Review In Hindi- ‘किल’ मूवी के सक्सेस के बाद राघव जुयाल अब ग्यारह ग्यारह वेब सीरीज के दौरान अपने टैलेंट को दिखाने वाले है। ग्यारह ग्यारह वेब सीरीज एक्शन तथा क्राइम थ्रिलर से भरपूर है तथा इस वेब सीरिज़ में राघव जुयाल एक पुलिस अफसर के किरदार में केस को सुलझाते हुए दिखाई दे रहे है।

    ग्यारह ग्यारह वेब सीरीज़ समय के पहलू को दर्शाता है जो भूतकाल में घटित केस को वर्तमान में सॉल्व करते हुए दिखाया जाता है। ग्यारह ग्यारह वेब सीरिज़ को ज़बरदस्त तथा दिलचस्प कहानियों के द्वारा पेश किया गया है जिसमें समय को सबसे महत्वपूर्ण दिखाया गया है। वेब सीरिज़ की कहानी देहरादून शहर से शुरू होती है जो आज से लगभग 15 साल पहले ऐसा घटना घटित होता है जो आज तक पुलिस सॉल्व नहीं कर पाते है।

    ग्यारह ग्यारह वेब सीरीज की समीक्षा: Gyaarah Gyaarah Review In Hindi

    फिल्मग्यारह ग्यारह/11:11 (वेब सीरीज)
    निर्देशकउमेश बिष्ट
    स्ट्रीम ऑनZee 5
    टोटल एपिसोड8
    समय40 मिनट का हर एपिसोड
    राइटरसंजय शेखर, पूजा बनर्जी
    स्टार कास्टराघव जुयाल, कृतिका कामरा, गौतमी कपूर, मुक्ति मोहन, नितेश पांडे, धैर्य करवा
    निर्माताकरण जौहर, अपूर्व मेहता
    रिलीज डेट09 अगस्त, 2024
    Gyaarah Gyaarah Web Series Review In Hindi
    image source instagram

    ग्यारह ग्यारह वेब सीरीज कोरियन ड्रामा वेब सीरीज ‘Signal’ का हिंदी रिमेक है तथा लोगों को इस वेब सीरीज के प्रति काफी दिलचस्प देखा जा रहा है। इस वेब सीरिज़ के दौरान पास्ट और प्रेजेंट में दिखाए गए समय को काफी बेहतरीन तरीक़े से प्रेजेंट किया गया है तथा तीन अलग-अलग साल 1990, 2001 और 2016 में घटित केस को वर्तमान में राघव जुयाल और उनकी टिम सुलझाते हुए नजर आ रहे है।

    11:11 का ट्रेलर:

    ग्यारह ग्यारह वेब सीरिज़ का ट्रेलर 24 जुलाई यानि बुधवार को रीलीज किया गया था तथा ढाई मिनट के इस ट्रेलर में राघव जुयाल की एक्टिंग काफी दमदार है तथा सोशल मीडिया के द्वारा इस वेब सीरिज़ के ट्रेलर पर करोड़ों व्यूज है। जहाँ पुलिस की वर्दी में राघव जुयाल तथा उनकी टीम घड़ी की टिक-टिक की ओर देख रही है।

    स्ट्रीम ऑन जी 5:

    ग्यारह ग्यारह वेब सीरिज़ को देखने के लिए आपको सिनेमा घर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। बलकी आप घर पर ही इस वेब सीरिज़ का लुफ़्त उठा सकते है। ग्यारह ग्यारह वेब सीरिज़ को Zee 5 पर स्ट्रीम किया गया है तथा इनका टोटल आठ एपिसोड है और हर एपिसोड 40 मिनट का है।

    ग्यारह ग्यारह वेब सीरीज की कहानी: Gyaarah Gyaarah

    ग्यारह ग्यारह वेब सीरिज़ में पुलिस अफ़सरों की कहानी है जिसमें क्राइम, थ्रिलर के साथ-साथ सस्पेंस का भी तड़का देखने को मिल रहा है। राघव जुयाल एक पुलिस अफसर के रूप में वॉकी-टॉकी से बात करते हुए नज़र आ रहे है तथा ठीक 11:11 बजते ही यह वॉकी-टॉकी बजने लगता है और बिना बैटरी के ही इस वॉकी-टॉकी से बात किया जा रहा है।

    अर्या के रूप में राघव जुयाल 1990 में घटित एक केस के बारे में जानना चाहते है तथा इस केस को सुलझाने के लिए इन्हें वॉकी-टॉकी से ही मदद मिलती है और यह वॉकी-टॉकी हर रात 11:11 बजे बजने लगता है और बीते केस के बारे में बताता है। अर्या(राघव जुयाल) इस वॉकी-टॉकी के जरिए 90 के दशक के एक पुलिस अफ़सर शौर्य(धैर्य करवा) से बात करते हुए दिखाई दे रहे है।

    इसके अलावा अर्या 2001 में बीते केस की जानकारी शौर्य अंठवाल से लेता है तथा एक महिला जो अपने इंसाफ़ के लिए लगभग 15 सालो से पुलिस स्टेशन का चक्कर काट रही है लेकिन इस महिला को इंसाफ़ नहीं मिल पाता है। शौर्य वॉकी-टॉकी के जरिए इस केस के बारे में अर्या को बताता है क्योंकि शौर्य को पूरा भरोसा है कि यह केस आर्या ही सुलझा सकता है।

    Gyaarah Gyaarah Web Series Review In Hindi
    image source instagram

    अर्या के हर केस को सुलझाने में वामिका रावत(कृतिका कामरा) अर्या की मदद करती हुई दिखाई देती है तथा ये दोनों आपस में मिल कर बीते हुए केस को सॉल्व करते है। इसके बाद इस वेब सीरीज में 2016 की घटनाओं को दिखाया जाता है ओर केस को भी अर्या हेंडल करते हुए दिखाई देते है। ग्यारह ग्यारह वेब सीरिज़ कई कहानियों को एक मुद्दे से जोड़ती है जो काफी दिलचस्प है।

    ग्यारह ग्यारह वेब सीरिज़ का डायरेक्शन:

    उमेश बिष्ट के डायरेक्शन में बनी यह वेब सीरीज बाक़ी अन्य वेब सीरीज से अलग हट कर है। टाइम और साइंस से जुड़ी ग्यारह ग्यारह वेब सीरिज़ की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है तथा इस थ्रिलर वेब सीरीज का निर्माण करण जौहर और गुनीत मोंगा कपूर ने मिलकर डायरेक्ट किए है।

    ग्यारह ग्यारह की कहानी अतीत में बीते हुए गलतियों को वर्तमान में सही करने का प्रयास करता है। जो नामुमकिन है लेकिन इस वेब सीरीज के माध्यम से हमें यह दिलचस्प कहानी देखने को मिलती है। ग्यारह ग्यारह वेब सीरीज के दौरान हमें बीते हुए समय के तीन घटनाओं के बारें में दिखाता है तथा यह समय आपस में वर्तमान से जुड़ती है।

    स्टार की कास्टिंग:

    राघव जुयाल एक पुलिस अफसर के रूप में आर्या के किरदार में दिखाई दे रहे है तथा पुलिस के रूप में इन्होंने जो केस सॉल्व किया है वो काफी कमाल का है। ग्यारह ग्यारह वेब सीरिज़ के दौरान राघव एक पुलिस के रूप में अपने आप को प्रेजेंट किए है जो काफी दमदार है।

    वहीं कृतिका कामरा पुलिस के वर्दी में वामिका रावत के रूप में काफी धमाके दार एंट्री की है तथा इनका यह रूप पहली बार ऑडियनश को देखने को मिलेगा। जो काफी दिलचस्प है।

    धैर्य करवा 90 के दशक के पुलिस अफसर के रूप में शौर्य अंठवाल के किरदार में है तथा धैर्य अपनी ड्यूटी और ईमानदार पुलिस अफ़सर के रूप में काफी बेहतरीन एक्टिंग किए है। जो अतीत में किए गए गलती को सुधारने तथा हर बीते हुए केस को सुलझाने में लगे हुए है।

    Gyaarah Gyaarah Web Series Review In Hindi

    कुल मिलाकर आपको ग्यारह ग्यारह वेब सीरिज़ पसंद आने वाली है तथा आपको अंत तक इस शो से बांधे रखेगी। ग्यारह ग्यारह वेब सीरिज़ के डायरेक्टर उमेश बिष्ट जल्द ही इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज करने का ऐलान किए है।

    इसे भी पढ़े-

    1- Carry Minati : जानें कैरी मिनाटी कौन है?

    2-निरहुआ का जीवन परिचय, सुपरहिट फिल्में, घर, परिवार, नेट वर्थ आदि सब कुछ।(2024)

    3-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।

    4-श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)

    5-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)

    6- मीराबाई का जीवन परिचय, भक्ति भावना, पदावली एवं रचनाएँ

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post