More

    तमन्ना भाटिया की जीवनी, फिल्में, उम्र, परिवार एवं फिल्मी करियर (Tamanna Bhatia Biography in Hindi)

    Share

    Tamanna Bhatia Biography in Hindi- तमन्ना भाटिया बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन तथा सबसे टॉप अभिनेत्री में से एक है तथा तमन्ना भाटिया हिंदी फ़िल्मों के अलावा साउथ फ़िल्मों में भी काम कर चुकी है। बाहुबली फिल्म के द्वारा अवंतिका के किरदार में सबके दिलों में जगह बनाने वाली तमन्ना भाटिया अपनी ग्लैमरस तथा लुक की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है।

    तमन्ना भाटिया की जीवनी (Tamanna Bhatia Biography in Hindi)

    तमन्ना भाटिया का जन्म 21 दिसंबर 1989 को एक पंजाबी परिवार में मुंबई में हुआ तथा तमन्ना भाटिया को बचपन से ही एक एक्ट्रेस बनने में रुचि था।

    नामतमन्ना भाटिया
    निक नामटैमी
    जन्म21 दिसंबर 1989
    जन्म स्थानमुंबई
    व्यवसायअभिनेत्री और मॉडल
    राष्ट्रीयताभारतीय
    धर्महिंदू
    राशिधनु
    गृहनगर मुंबई
    शैक्षणिक योग्यताग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री
    फिल्म डेब्युचाँद सा रोशन चेहरा(2005)
    वैवाहिक सूचनाअविवाहित
    hobbiesडांस करना, किताबें पढ़ना और लिखना
    नेट वर्थअनुमानित 110 करोड़ रुपय

    तमन्ना भाटिया कितनी पढ़ी है? (Tamanna Bhatia Education)

    तमन्ना भाटिया अपनी स्कूली शिक्षा ट्रस्ट स्कूल जुहू, मुंबई से की तथा 12 वीं कक्षा पूरी करने के बाद तमन्ना भाटिया ने डिसटेंस एजुकेशन के जरिए मुंबई में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। तमन्ना भाटिया पढ़ाई के दौरान ही स्कूल के नाटको में भाग लिया करती थी।

    तमन्ना भाटिया की उम्र (Tamanna Bhatia age)

    2024 में तमन्ना भाटिया का वर्तमान उम्र 35 वर्ष है तथा इस उम्र में भी तमन्ना भाटिया अविवाहित है।

    तमन्ना भाटिया का लूक (Tamanna Bhatia Look)

    Tamanna Bhatia Biography in Hindi
    स्किन टोनफेयर
    वजन55 किलो
    लम्बाई5’5″
    आँखो का रंगभूरा
    शारीरिक संरचना33-27-35

    तमन्ना भाटिया का परिवार (Tamanna Bhatia Family)

    तमन्ना भाटिया के पिता का नाम संतोष भाटिया है तथा इनके पिता हीरा का कारोबार करते है तथा इनकी माँ का नाम रजनी भाटिया है और इनकी माँ एक हाउस वाइफ है। इसके अलावा तमन्ना भाटिया का एक बड़ा भाई भी है तथा इनके भाई का नाम आनंद भाटिया है।

    Tamanna Bhatia Biography in Hindi

    तमन्ना भाटिया का फिल्मी करियर (Tamanna Bhatia First Film)

    अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद तमन्ना भाटिया मुंबई के ‘पृथ्वी थिएटर’ में एडमिशन ली तथा यहाँ से तमन्ना भाटिया अभिनय में स्नातक की डिग्री हासिल की। तमन्ना भाटिया ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में तथा 15 साल के उम्र में फिल्म ‘चाँद सा रोशन चेहरा’ से की। लेकिन यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई जिसके कारण यह फिल्म फ़्लॉप साबित हुई।

    Tamannaah Bhatia
    image source social media

    उसके बाद तमन्ना भाटिया अभिजीत सांवत के एलबम सोंग ‘लफ़्ज़ों’ में दिखाई दी।

    तमन्ना भाटिया की फिल्मोग्राफी:

    साल 2007 में तमन्ना भाटिया साउथ इंडस्ट्री की ओर अपना कदम बढ़ाई तथा इस दौरान शक्ति चिंदबरम के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘वियाबरी’ में दिखाई दी और इस फिल्म में तमन्ना भाटिया ने एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई थी। तमन्ना भाटिया के साथ इस फिल्म में एस. जे. सूर्य मुख्य किरदार में थे।

    Tamannaah Bhatia
    image source social media

    उसके बाद तमन्ना भाटिया ‘हैप्पी डेज’ और ‘कल्लूरी’ फिल्म में अहम भूमिका निभाती हुई नज़र आई तथा तमन्ना भाटिया का यह फिल्म हिट रही और अपने आप को एक एक्ट्रेस के रूप में साबित की।

    Tamanna Bhatia Biography in Hindi
    image source social media

    साल 2013 में तमन्ना भाटिया, अजय देवगन के साथ ‘हिम्मतवाला’ फिल्म में नजर आई। एक्शन तथा कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई और यह फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर हिट साबित हुई। साजिद खान द्वारा निर्देशित ‘हिम्मतवाला’ फिल्म में तमन्ना भाटिया के अलावा अजय देवगन, परेश रावल, महेश मांजेरकर तथा लीना जुमानी लीड रोल में थे। इस तरह तमन्ना भाटिया को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पॉप्युलैरिटी हासिल हुई।

    Tamannaah Bhatia
    image source social media

    उसके बाद साल 2014 में तमन्ना भाटिया, अक्षय कुमार के साथ ‘एंटरटेनमेंट’ फिल्म में दिखाई दी। साजिद-फरहाद द्वारा निर्देशित ‘एंटरटेनमेंट’ फिल्म कॉमेडी से भरपूर है तथा इस फिल्म की कहानी एंटरटेनमेंट नामक कुत्ते से जुड़ा हुआ है। तमन्ना भाटिया के अलावा इस फिल्म में अक्षय कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, जॉनी लीवर, सोनू सूद, प्रकाश राज तथा कृष्णा अभिषेक अपने किरदार द्वारा दर्शकों को काफी हसांते हुए नजर आते है।

    Tamanna Bhatia Biography in Hindi
    image source social media

    साल 2015 में तमन्ना भाटिया की सबसे बेहतरीन तथा सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ रिलीज हुई। एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही और सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। ‘बाहुबली’ फिल्म के रिलीज होते ही तमन्ना भाटिया एक सुपर स्टार बन गई तथा इस फिल्म में अवंतिका के किरदार में इनका अभिनय दर्शकों को काफी पसंद आया। ‘बाहुबली’ फिल्म में तमन्ना भाटिया के अलावा प्रभास, राणा दग्गुबती तथा अनुष्का शेट्टी लीड रोल में थे।

    Tamannaah Bhatia
    image source social media

    Tamanna Bhatia Ki Movies:

    रिलीज डेट फिल्म का नाम
    2005चाँद सा रोशन चेहरा
    2007वियाबरी
    2009अयान
    2011सिरूथाई
    2013हिम्मतवाला
    2014एंटरटेनमेंट
    2014हमशकल
    2015बाहुबली: द बिगिनिंग
    2016देवी
    2017बाहुबली 2

    तमन्ना भाटिया की न्यू मूवी (Tamanna Bhatia New Movie)

    तमन्ना भाटिया की अपकमिंग मूवी ‘स्त्री 2’ है तथा ‘स्त्री 2’ फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाला है इसके अलावा तमन्ना भाटिया जॉन अब्राहम के साथ ‘वेदा’ फिल्म में दिखाई देने वाली है।

    तमन्ना भाटिया से जुड़ी रोचक बातें

    • तमन्ना भाटिया दिखने में काफी खूबसूरत है तथा फैंस इन्हें मिल्क ब्यूटी कह कर भी बुलाते है।
    • तमन्ना भाटिया अब तक हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नर तथा मराठी सहित 60 से भी अधिक फ़िल्मों में काम कर चुकी है।
    • तमन्ना भाटिया एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ बिजनेस वुमैन भी है और इनका खुद का ज्वेलरी शोप है।

    तमन्ना भाटिया का इंस्टाग्राम (Tamanna Bhatia Instagram)

    तमन्ना भाटिया फ़िल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 26 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है। तमन्ना भाटिया अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी निजी जीवन से समबंधित पोस्ट तथा वीडियोज शेयर करती रहती है।

    तमन्ना भाटिया का नेट वर्थ (Tamanna Bhatia Net Worth)

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ तमन्ना भाटिया का नेट वर्थ 110 करोड़ रुपय है तथा तमन्ना भाटिया एक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपय का फीस चार्ज करती है। इसके अलावा तमन्ना भाटिया कई आइटम सोंग भी कर चुकी है। तमन्ना भाटिया बड़े ब्रांड के प्रमोशन के जरिए भी मोटी रक़म कमाती है।

    तमन्ना भाटिया का कार कलेक्शन (Tamanna Bhatia Car Collection)

    तमन्ना भाटिया को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है तथा इनके पास रेंज रोवर जैसी क़ीमती गाड़ी है इसके अलावा इनके पास BMW तथा मर्सिडीज़ कार भी है और इस कार की कीमत करोड़ों रुपय है।

    तमन्ना भाटिया को मिले अवार्डस (Tamanna Bhatia Awards):

    • साल 2010 में तमन्ना भाटिया को ‘कलैमामणि पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
    • साल 2011 में तमन्ना भाटिया को ‘100% लव’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया।
    • साल 2017 में तमन्ना भाटिया को ‘दयावती मोदी ग्लोबल अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
    • तमन्ना भाटिया को फ़िल्मों में अभिनय के दौरान साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड दिया गया।

    1-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।

    2-श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)

    3-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post