विक्रांत मैसी और तापसी पन्नु की जोड़ी ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ (Phir Aayi Haseen Dillruba Review in Hindi) फिल्म के द्वारा ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिर आई हसीन दिलरुबा फिल्म रोमांस के साथ-साथ थ्रिलर तथा सस्पेंस से भरपूर है जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।
Netflix की ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की समीक्षा (Phir Aayi Haseen Dillruba Review in Hindi)
साल 2021 में आई फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का सिक्वल है- फिर आई हसीन दिलरुबा। फिल्म के पहले पार्ट में रानी और रिशु का रोमांस काफी बेहतरीन था तथा इसके आगे कि कहानी ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में देखने को मिल रहा है जहाँ प्यार के साथ-साथ बेवफ़ाई की भी झलक दिखाई दे रही है।
फिल्म | फिर आई हसीन दिलरुबा |
निर्देशक | जयप्रद देसाई |
स्ट्रीम ऑन | नेटफिलिक्स/ Netflix |
स्टार कास्ट | विक्रांत मैसी(रिशु), सनी कौशल(अभिमन्यु), जिमी शेरगिल(मोंटू चाचा) तथा तापसी पन्नु(रानी) |
राइटर | कनिका ढिल्लो |
सिनेमैटोग्राफर | विशाल सिन्हा |
रिलीज़ डेट | 09 अगस्त 2024 |
फिर आई हसीन दिलरुबा फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई 2024 को रिलीज किया गया था तथा इस दौरान सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज़ देखने को मिल रहा है।
Phir Aayi Haseen Dillruba की कहानी:
फिर आई हसीन दिलरुबा फिल्म की कहानी पुराने फिल्म से ही शुरू होती है। जो नए किरदार के साथ आगे बढ़ती है। फिल्म की कहानी रिशु और रानी की अरेंज मैरिज प्रेम कहानी से शुरू हुई थी। दोनों पति पत्नी के रिश्ते में काफी खुश दिखाई देते है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रानी के जिंदगी में एक नए मर्द की एंट्री होती है। यानि रिशु का कजन भाई नील से रानी का चक्कर चलने लगता है और जब रिशु को अपनी पत्नी के अफेयर के बारे में पता चलता है तो वह कातिल बन जाता है और अपने कजन भाई नील को मौत के घाट उतार देता है।
उसके बाद फिल्म का अगला सिक्वल फिर आई हसीन दिलरुबा फिल्म की कहानी आगरा शहर से दिखाई जाती है। जहाँ रानी एक किराए के मकान में पुलिस से छिपकर कर रहती है और ब्यूटी पार्लर में काम करती है तथा रिशु और रानी अपने प्यार का इजहार आगरा शहर में करते हुए नज़र आते है।
इस दौरान रानी का पड़ोसी अभिमन्यु, रानी से प्यार कर बैठता है और रानी के प्यार में सभी हदें पार कर जाता है, लेकिन रानी अभिमन्यु को बिल्कुल भी भाव नहीं देती है इस तरह फिर आई हसीन दिलरुबा फिल्म में नये किरदारों की एंट्री होती है जो कहानी में सस्पेंस को बरकरार बनाए रखता है।
रानी ब्यूटी पार्लर में काम के दौरान रिशु से छिपकर मिलती रहती है तथा ये दोनों पति-पत्नी पैसे कमा कर विदेश भागने का प्लान बना रहे है। लेकिन इनका प्लान कामयाब नहीं हो पाता है क्योंकि इनकी जिंदगी में मोंटू चाचा की एंटी होती है। जो रिशू को दूँढता फिर रहा है तथा मोंटू चाचा अपने पर्स में अपने भतीजे(नील) का फोटो लिए हुए घूमता है ताकि वह जल्द ही अपने भतीजे को इंसाफ़ दिला सके।
‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ फिल्म की कास्टिंग :
- फिर आई हसीन दिलरुबा फिल्म में तापसी पन्नु, रानी के किरदार में काफी बेहतरीन तथा क़ातिलाना अंदाज़ पेश की है तथा इनका लूक और ग्लैमरस ऑडीयंश को काफी पसंद आ रहा है।
- विक्रांत मैसी, ऋषभ के किरदार में अपनी पत्नी रानी को खोना नहीं चाहता है और अपनी पत्नी रानी को किसी दूसरे लड़के के साथ देख नहीं सकता है। सनी कौशल इस फिल्म में अभिमन्यु का किरदार निभा रहे है। जो रानी के साथ अपनी मोहब्बत को इजहार करते हुए नज़र आते है। एक सिंपल तथा सादगी भरा आदमी के रूप में सनी कौशल का किरदार लाजबाब है।
- ज़िम्मी शेरगिल पुलिस के किरदार में अपनी भतीजे नील की मौत का सच्चाई जानने के लिए अफ़सर का किरदार निभाए है जो काफी रोमांचक है।
फिर आई हसीन दिलरुबा फिल्म का डायलॉग- ‘जो पागलपन की हद से ना गुजरे वो प्यार ही क्या, क्योंकि होश में तो रिश्ते निभाए जाते है’ यह डायलॉग फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ नेटफिलिक्स पर कब रिलीज हुई?
फिर आई हसीन दिलरुबा फिल्म सिनेमा घरों में नहीं बलकी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म द्वारा नेटफिलिक्स पर रिलीज किया गया है। यह फिल्म 09 अगस्त को नेटफिलिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया है तथा फिल्म का पहला पार्ट ‘हसीन दिलरुबा’ साल 2021 में ओटीटी पर ही रिलीज किया गया था।
‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ फिल्म का डायरेक्शन:
आनंद एल रॉय द्वारा निर्देशित यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है तथा आनंद एल रॉय तनु वेंड्स मनु, अतरंगी रे तथा जीरो जैसी बेहतरीन फ़िल्मों का निर्माण कर चुके है।
फिर आई हसीन दिलरुबा फिल्म के गाने:
फिर आई हसीन दिलरुबा फिल्म के गाने ‘क्या हाल है’ सोंग टी सीरीज द्वारा रिलीज किया गया तथा इस गाने को सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने गाया है।
फिल्म क़र्ज़ का गाना ‘एक हसीना थी…एक दीवाना था’ गीत को नए अंदाज़ से ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ फिल्म में दिखाया गया है जो इस फिल्म को ओर भी दिलचस्प तथा बेहतरीन बनाता है।
अन्य रोचक जानकारियाँ –
1- Carry Minati : जानें कैरी मिनाटी कौन है?
2-निरहुआ का जीवन परिचय, सुपरहिट फिल्में, घर, परिवार, नेट वर्थ आदि सब कुछ।(2024)
3-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।
4-श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)
5-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)