More

    जाने कृति सेनन का जीवन परिचय, फिल्में एवं परिवार के बारे में (Kriti Sanon Biography)

    Share

    कृति सेनन का जीवन परिचय -बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन तथा खूबसूरत अभिनेत्री कृति सेनन ने अपने अभिनय से लाखों दर्शकों के दिलो में एक खास जगह बनाई है। इनके अभिनय प्रतिभा को देखते हुए साल 2023 में कृति सेनन को माननीय राष्ट्रपति द्वारा मिमि फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

    कृति सेनन का जीवन परिचय (Kriti Sanon Biography)

    कृति सेनन का जन्म 27 जुलाई 1990 को दिल्ली में हुआ तथा कृति सेनन को बचपन से ही ट्रेवलिंग करने का काफी शौक है। इसके अलावा इन्हें खाना बनाना भी काफी पसंद है।

    नामकृति सेनन
    निक नेमकृति
    जन्म27 जुलाई 1990
    जन्म स्थाननई दिल्ली, भारत
    व्यवसायअभिनेत्री तथा मॉडलर
    राष्ट्रीयताभारतीय
    धर्महिंदू
    राशिलियो
    गृहनगरनई दिल्ली
    शैक्षणिक योग्यताबीटेक में स्नातक की डिग्री
    फिल्म डेब्युहीरोपंती (2014)
    वैवाहिक सूचनाअविवाहित
    hobbiesयोगा करना, ट्रेवलिंग करना तथा क्रिकेट देखना
    नेट वर्थअनुमानित 82 करोड़ रुपय

    कृति सेनन की शिक्षा (Kriti Sanon education)

    कृति सेनन अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पूरम से की तथा आगे की पढ़ाई के लिए इन्होंने जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ़ इन्फ़र्मेशन टेक्नोलॉजी नोएडा से इलेक्ट्रोनिक्स में बिटेक की डिग्री हासिल की। कृति सेनन पढ़ाई के क्षेत्र में काफी अव्वल छात्र रही।

    कृति सेनन की उम्र (Kriti Sanon age)

    2024 में कृति सेनन का वर्तमान उम्र 34 वर्ष है और ये अपने आप को फिट तथा हेल्दी रखने के लिए हर दिन एक्सरसाइज और योगा करती है।

    कृति सेनन का लूक

    कृति सेनन का जीवन परिचय
    स्किन टोनफेयर
    लम्बाई5’9″
    वजन56 किलो
    आँखों का रंगभूरा
    शारीरिक संरचना33-27-34
    उम्र34 वर्ष

    कृति सेनन का शुरुआती करियर:

    पढ़ाई के दौरान ही कृति सेनन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की तथा इस दौरान कृति को रैंप वॉक सीखना पड़ा जो कृति के लिए आसान नहीं था। काफी स्ट्रगल और कड़ी मेहनत करने के बाद कृति सेनन को फ़िल्मों में काम करने का मौका मिला।

    कृति सेनन का पहला फिल्म कौन स है? (Kriti Sanon First Film)

    कृति सेनन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साउथ फिल्म इंडस्ट्री से की तथा इनकी पहली फिल्म साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू के साथ ‘नेनोक्कडीने’ है जो एक्शन तथा थ्रिलर से भरपूर फिल्म है और इस फिल्म के द्वारा कृति को काफी सराहाना मिली।

    कृति सेनन की पहली हिंदी तथा बॉलीवुड फिल्म ‘हीरोपंती’ है। सब्बीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘हीरोपंती’ साल 2014 में रिलीज हुई थी तथा यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। ‘हीरोपंती’ फिल्म में कृति सेनन के साथ टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आए थे और कृति सेनन की पहली फिल्म सुपर डुपर हिट रही। ‘हीरोपंती’ फिल्म के लिए कृति सेनन को बेस्ट फीमेल डेब्यु के रूप में फिल्म फेयर का अवार्ड दिया गया।

    कृति सेनन का जीवन परिचय
    image source social media
    फिल्म‘हीरोपंती’
    निर्देशकसब्बीर खान
    राइटरसंजीव दत्ता
    स्टार कास्टटाइगर श्रॉफ, कृति सेनन, प्रकाश राज
    संगीतकारसाजिद वाजिद
    रिलीज डेट23 मई 2014
    प्रोडक्शन कंपनीनाडियाडवाला ग्रेडसन एंटरटेंमेंट

    कृति सेनन की फ़िल्मोंग्राफी:

    साल 2015 में कृति सेनन ‘दिलवाले’ फिल्म में दिखाई दी। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म दिलवाले में कृति सेनन के अलावा, वरुण धवन, शाहरुख़ खान तथा काजोल लीड रोल में थे। ‘दिलवाले’ एक्शन तथा कॉमेडी से भरपूर फिल्म है जो दर्शकों को काफी पसंद आई।

    कृति सेनन का जीवन परिचय
    image source social media

    साल 2017 में कृति सेनन ‘बरेली की बर्फ़ी’ फिल्म में दिखाई दी। अश्विनी अय्यर तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बरेली की बर्फ़ी’ एक रोमांटिक तथा कॉमेडी फिल्म है तथा इस फिल्म में कृति सेनन के अलावा राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आए थे। बिट्टी के रूप में कृति सेनन का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया।

    कृति सेनन का जीवन परिचय
    image source social media

    साल 2019 में कृति सेनन, कार्तिक आर्यन के साथ ‘लुका छुपी’ फिल्म में दिखाई दी तथा इस फिल्म में गुड्डु शुक्ला(कार्तिक आर्यन) और रश्मि त्रिवेदी(कृति सेनन) की लव स्टोरी को दिखाया जाता है। गुड्डु जो एक टीवी रिपोर्टर है और रश्मि से काफी प्यार करता है लेकिन रश्मि, शादी से पहले लिव इन रिलेशन में रहना चाहती है ताकि गुड्डु को अच्छी तरह समझ सके। ‘लुका छुपी’ फिल्म में कार्तिक आर्यन तथा कृति सेनन की जोड़ी को काफी पसंद किया गया और यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही।

    कृति सेनन का जीवन परिचय
    image source social media

    उसके बाद कृति सेनन, लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मिमि’ में दिखाई दी। ‘मिमि’ के किरदार में खुद कृति सेनन लीड रोल में है तथा फिल्म में मिमि सेरोगेसी के जरिए माँ बनती है तथा इस दौरान मिमि अपने बच्चे को खोना नहीं चाहती। कृति सेनन के अलावा ‘मिमि’ फिल्म में पंकज त्रिपाठी, मनोज पहवा तथा सुप्रिया पाठक अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए। ‘मिमि’ फिल्म के लिए कृति सेनन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

    कृति सेनन
    image source social media

    साल 2023 में कृति सेनन, ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आई तथा इस फिल्म में कृति सेनन माता सीता के रूप में जानकी का किरदार निभाई थी। ‘आदिपुरुष’ फिल्म में पहली बार कृति सेनन साउथ के सुपर स्टार प्रभास के साथ दिखाई दी। इसके अलावा इस फिल्म में सैफ अली खान रावण के रूप में विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आए।

    कृति सेनन का जीवन परिचय
    image source social media

    उसके बाद कृति सेनन ‘क्रू’ फिल्म में नजर आई। ‘क्रू’ तीन हसीनाओं से सजी फिल्म है जिसमें कृति सेनन के साथ-साथ करीना कपूर खान तथा तब्बू लीड रोल में है। दिव्या राणा के रूप में कृति सेनन ‘क्रू’ फिल्म में एयर होस्टेज का किरदार निभाई है तथा इस फिल्म में इनका ग्लैमरस लूक दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।

    कृति सेनन का जीवन परिचय

    कृति सेनन के परिवार में कौन-कौन है? (Kriti Sanon Ki Family)

    कृति सेनन के पिता का नाम राहुल सेनन है तथा इनके पिता बैंक में CA में कार्यरत है। इनकी माँ का नाम गीता सेनन है तथा इनकी माँ दिल्ली यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर है। कृति सेनन की एक छोटी बहन भी है तथा इनकी बहन का नाम नुपुर सेनन है।

    कृति सेनन का जीवन परिचय
    image source instagram
    पिताराहुल सेनन
    मातागीता सेनन
    बहननुपुर सेनन

    कृति सेनन का घर कहाँ है? (Kriti Sanon House)

    कृति सेनन का घर मुंबई के पॉश इलाक़े में है। कृति सेनन का यह घर काफी बड़ा तथा आलीशान है और इस घर में कृति अपनी मम्मी, पापा तथा छोटी बहन के साथ रहती है। कृति सेनन अपनी बेड रूम को काफी भव्य तरीक़े से डेकोरेट की है। इसके अलवा कृति सेनन अपने घर में एक पालतू कुत्ता रखी हुई है और इनका डॉगी का नाम डिस्को है तथा अक्सर कृति अपने डिस्को के साथ फोटो शेयर करती हुई नजर आती है।

    कृति सेनन का जीवन परिचय
    image source instagram

    कृति सेनन का इंस्टाग्राम (Kriti Sanon Instagram):

    कृति सेनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके पेज पर 58 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है। कृति सेनन एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ अपना खुद का बिजनेस चलाती है ‘मिस टेकन’ नाम से इनका क्लोदिंग ब्रांड है जहाँ से आप कपड़े की शॉपिंग कर सकते है।

    कृति सेनन की पसंद:

    फेवरेट फूडचाइनीस
    फेवरेट अभिनेताऋतिक रोशन
    फेवरेट अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
    फेवरेट फैशन डिज़ाइनररितु बेरी
    फेवरेट डिज़र्टमूंग दाल का हलवा
    फेवरेट स्थानगोवा
    फेवरेट रंगकाला

    कृति सेनन का सोशल नेट्वर्क (Kriti Sanon Social Network):

    Twitter@kritisanon
    FacebookKriti Sanon
    Instagramkritisanon

    कृति सेनन का नेट वर्थ (Kriti Sanon Net Worth)

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ कृति सेनन का नेट वर्थ 82 करोड़ रुपय है। इसके अलावा कृति सेनन कई बड़े ब्रांड जैसे क्लोज अप, अमूल आइस क्रीम, फेश वाश तथा विवेल सोप के प्रमोशन के दौरान अच्छी ख़ासी इनकम करती है। अब तक कृति सेनन बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने करियर का 10 साल का सुनहरा सफर तय कर चुकी है।

    कृति सेनन को मिले अवार्डस (Kriti Sanon Awards)

    • साल 2014 में कृति सेनन को अपनी पहली फिल्म ‘हीरोपंती’ के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला के रूप में फिल्म फेयर का पुरस्कार दिया गया।
    • साल 2022 में कृति सेनन को फिल्म ‘मिमि’ के लिए IIFA अवार्ड दिया गया।
    • साल 2023 में कृति सेनन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

    इसे भी पढ़े:

    1- Carry Minati : जानें कैरी मिनाटी कौन है?

    2-निरहुआ का जीवन परिचय, सुपरहिट फिल्में, घर, परिवार, नेट वर्थ आदि सब कुछ।(2024)

    3-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।

    4-Varun Dhawan Biography In Hindi: जाने फिल्म स्टार वरुण धवन का जीवन परिचय, फिल्में, उम्र, हाइट, नेटवर्थ, घर एवं परिवार के बारे में।(2024)

    5-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post