More

    Kiara Advani Biography In Hindi: जाने कियारा आडवाणी का जीवन परिचय, उम्र, नेट वर्थ, फिल्में एवं परिवार के बारे में

    Share

    Kiara Advani Biography: कियारा आडवाणी अपनी अभिनय तथा ख़ूबसूरती के दम पर बॉलीवुड की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है। कियारा आडवाणी का जन्म 31 जुलाई 1992 को मुंबई में हुआ। ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘कबीर सिंह’ तथा ‘शेरशाह’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली कियारा आडवाणी हिन्दी के अलावा साउथ फिल्म में भी काम कर चुकी है।

    कियारा आडवाणी का जीवन परिचय (Kiara Advani Biography)

    नामकियारा आडवाणी
    जन्म31 जुलाई 1992
    जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र
    व्यवसायअभिनेत्री तथा मॉडलर
    राष्ट्रीयताभारतीय
    धर्महिंदू
    कास्टसिंधी
    राशिसिंह
    गृहनगरमुंबई, महाराष्ट्र
    शैक्षणिक योग्यतामास कम्यूनिकेशन में स्नातक की डिग्री
    फिल्म डेब्युफुगली(2014)
    वैवाहिक सूचनाविवाहित
    hobbiesट्रेवल करना तथा बाइक चलाना

    कियारा आडवाणी की शिक्षा (Kiara Advani Education)

    कियारा आडवाणी अपनी स्कूली शिक्षा कैथेड्रल जॉन स्कूल से की तथा कियारा आडवाणी पढ़ाई में काफी अव्वल छात्र थी और आगे की पढ़ाई के लिए इंहोने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक की डिग्री हासिल की। कियारा आडवाणी की बेस्ट तथा स्कूली फ्रेंड मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अम्बानी है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कियारा आडवाणी अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से अभिनय सीखी।

    कियारा आडवाणी की उम्र (Kiara Advani age)

    2024 में कियारा आडवाणी का वर्तमान उम्र 32 साल है। कियारा आडवाणी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहती है तथा वह हर दिन एकसरसाइज़ और योगा करती है।

    कियारा आडवाणी का परिवार (Kiara Advani Family)

    कियारा आडवाणी के पिता का नाम जगदीप आडवाणी है तथा इनके पिता एक बड़े बिजनेसमैन है। कियारा आडवाणी की माँ का नाम जेनेवीज जाफरी है तथा इनकी माँ एक स्कूल टीचर है और ब्रिटिश ईसाई धर्म की है। कियारा आडवाणी का एक छोटा भाई भी है तथा इनके भाई का नाम मिशाल आडवाणी है।

    Kiara Advani Biography
    image source instagram
    पिताजगदीप आडवाणी
    माताजेनेवीज जाफरी
    भाईमिशाल आडवाणी
    पतिसिद्धार्थ मल्होत्रा

    कियारा आडवाणी की शादी कब हुई (Kiara Advani Wedding)

    7 फरवरी 2023 को कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंध गई। शादी का यह समारोह राजस्थान के जैसलमेर में स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में रखा गया था तथा शादी के दिन दोनों दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में काफी खूबसूरत दिख रहे थे।

    Kiara Advani Biography
    Image source instagram

    कियारा आडवाणी का पति कौन है? (Kiara Advani Husband)

    कियारा आडवाणी के पति का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा है तथा सिद्धार्थ बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता है। सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फिल्म से की। साल 2021 में सिद्धार्थ तथा कियारा की बेहतरीन फिल्म ‘शेरशाह’ आई। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई तथा यह दोस्ती ही प्यार में बदल गई।

    Kiara Advani Biography
    Image source instagram

    कियारा आडवाणी की पहली फिल्म (Kiara Advani First Film)

    कियारा आडवाणी की पहली फिल्म ‘फुगली’ है जो कॉमेडी तथा ड्रामा से भरपूर है। कबीर सदानंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फुगली’ साल 2014 में रिलीज हुई थी। फिल्म ‘फुगली’ में नाम देवी के रूप में कियारा आडवाणी समाज में लड़कियों की सुरक्षा के लिए हमेशा डटी रहती है तथा चार दोस्तों के बीच दिखाया गया यह कहानी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई।

    Kiara Advani Biography
    Image Source Social Media
    फिल्मFugly/फुगली
    निर्देशककबीर सदानंद
    राइटरराहुल हांडा
    स्टार कास्टकियारा आडवाणी, मोहित मारवाह, जिम्मी शेरगिल, अरफी लांबा
    रिलीज डेट13 जून 2014

    कियारा आडवाणी की फ़िल्मे

    साल 2016 में कियारा आडवाणी महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘एम एस धोनी: द अन टोल्ड स्टोरी’ में नजर आई। धोनी की पत्नी के रूप में साक्षी सिंह(कियारा आडवाणी) का किरदार निभाई थी। साक्षी का किरदार दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था और इस फिल्म के द्वारा कियारा आडवाणी की पहचान एक एक्ट्रेस के रूप में हुआ।

    Kiara Advani Biography
    image source Social Media

    साल 2018 में कियारा आडवाणी ‘लस्ट स्टोरीज़’ वेब सीरीज के दौरान ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म में कदम रखी थी। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज में औरतों की लिव-इन रिलेशनशिप के बारें में दिखाया गया है। कियारा आडवाणी के अलावा इस वेब सीरीज में राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर, नेहा धूपिया, मनीषा कोइराला तथा विक्की कौशल भी अहम भूमिका में थे।

    Kiara Advani Biography
    image source Social Media

    कियारा आडवाणी तेलुगू फिल्म में महेश बाबू के साथ ‘अने नेनु’ फिल्म में नजर आ चुकी है और इस फिल्म में अपने किरदार से दर्शकों को काफी प्रभावित की थी।

    Kiara Advani Biography
    image source Social Media

    साल 2019 में कियारा आडवाणी कॉमेडी तथा ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘गुड न्यूज़’ में दिखाई दी, इस फिल्म में दो शादी-शुदा जोड़ों के जीवन के बारे में दिखाया गया है। ‘गुड न्यूज़’ फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ-साथ अक्षय कुमार, करीना कपूर खान तथा दलजीत दोसांज भी नजर आते है। नवनित राज मेहता द्वारा निर्देशित तथा करण जौहर के तहत धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘गुड न्यूज़’ दर्शकों को पसंद आई।

    Kiara Advani Biography
    image source Social Media

    साल 2019 में शाहिद कपूर के साथ ‘कबीर सिंह’ फिल्म में नजर आई। कियारा आडवाणी की यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही। ‘कबीर सिंह’ एक बायोपिक फिल्म है। प्रीति (कियारा आडवाणी) के किरदार में कियारा एक सरल तथा मासूम लड़की का किरदार निभाई थी। इस तरह ‘कबीर सिंह’ एक ब्लॉक बास्टर फिल्म साबित हुई और इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए।

    Kiara Advani Biography
    image source Social Media

    साल 2020 में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी ‘लक्ष्मी’ फिल्म में नजर आई। ‘लक्ष्मी’ एक हॉरर तथा कॉमेडी फिल्म है और इस फिल्म का आइटम सॉन्ग ‘बुर्ज खलीफा’ काफी हिट हुआ था।

    Kiara Advani Biography
    image source Social Media

    उसके बाद कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘शेरशाह’ फिल्म में नजर आई। परमवीर चक्र से सम्मानित सोल्जर विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित यह फिल्म है। ‘शेरशाह’ फिल्म सुपर डुपर हिट रही और खास कर इस फिल्म के गानें काफी पॉपुलर हुआ था।

    Kiara Advani Biography
    image source Social Media

    साल 2022 में कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आई। ‘भूल भुलैया 2’ एक हॉरर तथा कॉमेडी से भरपूर फिल्म है, जो दर्शकों को डर के साथ-साथ हंसने पर मजबूर कर देती है। मंजूलिका के किरदार में कियारा का यह रूप दर्शकों को काफी पसंद आया।

    Kiara Advani Biography
    image source Social Media

    Kiara Advani Movie List:

    रिलीज डेटफिल्म का नामडायरेक्टर
    2014Fuglyकबीर सदानंद
    2016M.S. Dhoni: The Untold Storyनीरज पांडे
    2017Machineअब्बास-मस्तान
    2018Bharath Ane Nenuमहेश बाबू
    2018Lust Storiesअनुराग कश्यप
    2019Kabir Singhसंदीप रेड्डी वांगा
    2019Good Newwzराज मेहता
    2020Indoo Ki Jawaniअबीर सेनगुप्ता
    2020Laxmiiराघव लॉरेंस
    2021Shershaahविष्णु वर्धन
    2022Govinda Naam Meraशशांक खैतान
    2022Bhool Bhulaiyaa 2अनीस बज्मी
    2022Jug Jugg Jeeyoराज मेहता
    2023Satyaprem Ki Kathaसमीर विध्वांस

    कियारा आडवाणी की आने वाली फ़िल्में (Kiara Advani Upcoming Movies)

    प्रोड्यूसरफिल्म का नामस्टार कास्ट
    फरहान अख्तरडॉन 3रणवीर सिंह
    अयान मुखर्जीवार 2ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर

    कियारा आडवाणी से जुड़ी रोचक बातें

    • कियारा आडवाणी का असली नाम अलिया आडवाणी था तथा फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले और सलमान खान की सलाह पर इनहोने अपना नाम बदल कर कियारा रख ली। क्योंकि आलिया नाम पहले से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में मशहूर थी।
    • कियारा आडवाणी प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर अशोक कुमार की परपोती तथा स्वर्गीय सैयद जाफरी की नातिन है।
    • कियारा आडवाणी के परिवार से सलमान खान की काफी करीबी दोस्ती है और सलमान खान ने ही कियारा आडवाणी को ‘फुगली’ फिल्म में लॉन्च किया था।
    • कियारा आडवाणी को हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो को काफी पसंद करती है और उसे फॉलो भी करती है।
    • कबीर सिंह फिल्म की शूटिंग से पहले ही कियारा और शाहिद ने म्यूजिक वीडियो एल्बम उर्वशी में एक साथ नजर आए थे और यह सॉन्ग काफी पॉपुलर हुआ था।

    कियारा आडवाणी का घर (Kiara Advani House)

    कियारा आडवाणी मुंबई के पॉश इलाके में एक आलीशान फ़्लैट में अपने पूरे परिवार के साथ रहती है। अक्सर कियारा अपने इंस्टाग्राम पर घर की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती है। इसके घर में एक बड़ा स बालकनी है तथा इस बालकनी में कियारा अपनी चाय का आनंद लेते हुए नजर आती है। इनके घर का डेकोरेशन तथा फर्नीचर बेहद ही कमाल है और इनके घर में बड़े फूलदान लगे हुए है जो बेहद ही खूबसूरत है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कियारा आडवाणी के इस घर की कीमत 15 करोड़ रुपय है।

    कियारा आडवाणी का जीवन परिचय
    image source Social Media

    कियारा आडवाणी की पसंद(Kiara Advani Biography)

    फेवरेट अभिनेताशाहरुख खान, सलमान खान
    फेवरेट अभिनेत्रीश्री देवी
    फेवरेट फूडकप केक और सलाद
    फेवरेट रंगसफेद
    फेवरेट फैशन डिजाइनरमनीष मल्होत्रा
    फेवरेट स्थानन्यूयॉर्क

    कियारा आडवाणी का इंस्टाग्राम (Kiara Advani Instagram):

    कियारा आडवाणी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पर kiaraaliaadvani नाम से प्रोफाइल बना हुआ है। कियारा आडवाणी का इंस्टाग्राम पेज पर 35 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है और अपने प्रोफाइल के माध्यम से कियारा फिल्म से संबन्धित पोस्ट तथा वीडियोज़ शेयर करती रहती है।

    कियारा आडवाणी का नेट वर्थ (Kiara Advani Net Worth)

    फ़िल्मों में अभिनय के अलावा कियारा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी ख़ासी कमाई करती है तथा कियारा एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रूपय का फीस चार्ज करती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ कियारा आडवाणी का नेट वर्थ 25 करोड़ रुपय है। इसके अलावा कियारा आडवाणी को कई लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। इनके पास बीएमडब्ल्यू एक्स 5 कार है तथा इस कार की कीमत 80 लाख रुपय है और इसके साथ-साथ कियारा के पास मर्सिडीज़ बेंज़ तथा रेंज रोवर जैसी कार शामिल है।

    कियारा आडवाणी को मिले अवार्ड (Kiara Advani Awards)

    • साल 2018 में कियारा आडवाणी को ‘इमज्रिंग स्टार ऑफ द इयर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
    • साल 2019 में कियारा आडवाणी को फिल्म अने नेनु के लिए तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की ओर से ‘जी सिने’ का अवार्ड दिया गया।
    • साल 2020 में फिल्म कबीर सिंह के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस ऑफ द इयर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
    • साल 2021 में कियारा आडवाणी को ‘दादा साहेब फाल्के’ अवार्ड दिया गया।

    रोचक जानकारियाँ:

    1-Kill Movie 2024 Review: जानें Kill की कहानी, डायरेक्शन, बॉक्स ऑफिस, Hollywood रिमेक एवं कलाकारों के बारे में।

    2-सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में (Sara Ali Khan Biography)

    3-फिल्म सरफिरा की कहानी, रिव्यू, एक्टिंग एवं कलाकारों के बारे में (Sarfira Movie Review in Hindi, 2024)

    4-आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन परिचय, फ़िल्में, उम्र एवं परिवार (Robert Downey Junior)

    5- कैटरीना कैफ का जीवन परिचय, फिल्में, परिवार एवं अन्य रोचक जानकारियाँ। (Katrina Kaif Biography)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post