More

    मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय, आने वाली फ़िल्में, टीवी शो, परिवार एवं नेटवर्थ

    Share

    मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय (Mrunal Thakur Biography)-छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मृणाल ठाकुर आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री है और अपनी दमदार एक्टिंग, ख़ूबसूरती तथा अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली मृणाल ठाकुर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। भारतीय इंडस्ट्री में एक उभरते सितारे के रूप में इनकी प्रतिभा तथा सहनशीलता फ़िल्मों में अभिनय के दौरान मंत्रमुग्ध कर देने वाला है।

    मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय (Mrunal Thakur Biography)

    मृणाल ठाकुर का जन्म 1 अगस्त 1992 को महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक मराठी परिवार में हुआ तथा मृणाल को बचपन से ही फ़िल्मों में अभिनय करने का शौक था, जिसके कारण इन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की।

    नाममृणाल ठाकुर
    निक नेमगोली
    जन्म1 अगस्त 1992
    जन्म स्थाननागपुर, महाराष्ट्र
    व्यवसायअभिनेत्री, डांसर तथा मॉडलर
    राष्ट्रीयताभारतीय
    धर्महिंदू
    मातृ भाषामराठी
    राशिलियो
    गृहनगरमुंबई, महाराष्ट्र
    शैक्षणिक योग्यतामास मीडिया में स्नातक की डिग्री
    फिल्म डेब्युसुपर 30 (2019)
    वैवाहिक सूचनाअविवाहित
    hobbiesक्रिकेट देखना, डांस करना तथा फोटोग्राफी करना
    नेट वर्थअनुमानित 33 करोड़ रुपय

    मृणाल ठाकुर की पढ़ाई-लिखाई (Mrunal Thakur Qualification):

    मृणाल ठाकुर ने अपनी स्कूली शिक्षा जलगांव के सेंट जोसेफ स्कूल से पूरी की, उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई के किशनचंद चेलाराम कॉलेज से मास मीडिया में स्नातक की डिग्री हासिल की। अपने कॉलेज के पढ़ाई के दौरान ही मृणाल ठाकुर ने टीवी सीरियल्स में काम करना शुरू कर दी।

    मृणाल ठाकुर की उम्र (Mrunal Thakur age):

    2024 में मृणाल ठाकुर का वर्तमान उम्र 32 साल है तथा मृणाल अपने फ़िटनेस को लेकर हमेशा सतर्क रहती है और अपने आप को फिट तथा हेल्दी रखने के लिए हर दिन एक्सरसाइज़ तथा वर्क आउट करती है।

    मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय, आने वाली फ़िल्में, टीवी शो, परिवार एवं नेटवर्थ
    image source instagram

    मृणाल ठाकुर का लूक (Mrunal Thakur Look)

    स्किन टोनफेयर
    आँखों का रंग भूरा
    लम्बाई5’5″
    वजन55 किलो
    शारीरिक संरचना34-32-36

    मृणाल ठाकुर का परिवार (Mrunal Thakur Family)

    मृणाल ठाकुर के पिता का नाम उदय सिंह ठाकुर है तथा इनके पिता एक बैंक कर्मचारी है। मृणाल की माँ एक हाउस वाइफ है तथा मृणाल की एक बड़ी बहन है और बहन का नाम लोचन ठाकुर है तथा लोचन एक मेकप आर्टिस्ट है इसके अलावा मृणाल का एक छोटा भाई है तथा इनके भाई का नाम मंदार ठाकुर है।

    मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय, आने वाली फ़िल्में, टीवी शो, परिवार एवं नेटवर्थ
    पिताउदय सिंह ठाकुर
    बहनलोचन ठाकुर(बड़ी)
    भाईमंदार ठाकुर(छोटा)

    मृणाल ठाकुर का शुरुआती करियर-टीवी शो

    मृणाल ठाकुर अपनी करियर की शुरुआत साल 2012 में टेलीविज़न शो ‘मुझसे कुछ कहती… ये खामोशियाँ’ से की और इस शो में गौरी भोसले के रूप में एक गायिका की भूमिका में नजर आई।

    मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय, आने वाली फ़िल्में, टीवी शो, परिवार एवं नेटवर्थ
    image source social media

    उसके बाद ‘हर युग में आएगा एक अर्जुन’ शो में दिखाई दी और इस शो के जरिए मृणाल ठाकुर एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई थी।

    मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय, आने वाली फ़िल्में, टीवी शो, परिवार एवं नेटवर्थ
    image source social media

    साल 2014 में मृणाल ठाकुर को टीवी सीरियल में पहचान एकता कपूर द्वारा निर्देशित टेलीविज़न शो ‘कुमकुम भाग्य’ से मिली तथा इस सीरियल में बुलबुल अड़ोरा की भूमिका निभाई थी तथा बुलबुल के नाम से इनकी पहचान हर घर में होने लगी। ‘कुमकुम भाग्य’ टेलीविजन शो में मृणाल ठाकुर के साथ श्रीति झा, शब्बीर अहलूवालिया, शिखा सिंह, पूजा बनर्जी तथा सुरभि ज्योति भी नजर आई। फ़िल्मों में काम मिलने की वजह से मृणाल ठाकुर को यह सीरियल बीच में ही छोड़नी पड़ी।

    मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय, आने वाली फ़िल्में, टीवी शो, परिवार एवं नेटवर्थ
    image source social media

    साल 2016 में मृणाल ठाकुर ने शरद चंद्र त्रिपाठी के साथ नच बलिए सीजन 7 में भाग ली।

    मृणाल ठाकुर का टीवी सीरियल

    प्रदर्शित शो टीवी सीरियल्स का नाम
    2012मुझसे कुछ कहती… ये खामोशियाँ
    2013हर युग में आएगा एक अर्जुन
    2014कुमकुम भाग्य
    2016नच बलिए

    मृणाल ठाकुर की फिल्मी करियर: फिल्मोग्राफी

    साल 2014 में मृणाल ठाकुर मराठी फ़िल्म ‘हैलो नंदन’ फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखी, लेकिन मृणाल की यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

    मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय, आने वाली फ़िल्में, टीवी शो, परिवार एवं नेटवर्थ
    image source social media

    मृणाल ठाकुर की करियर की टर्निंग पॉइंट साल 2018 में इंडो-अमेरिकन फिल्म ‘लव सोनिया’ से हुई और इस दौरान मृणाल ठाकुर अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में कदम रखी। ‘लव सोनिया’ फिल्म में मृणाल ठाकुर एक गाँव की लड़की का किरदार निभाई थी और इनके किरदार को दर्शकों द्वारा काफी सराहाना मिली।

    मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय, आने वाली फ़िल्में, टीवी शो, परिवार एवं नेटवर्थ
    image source social media

    साल 2019 में विकास बहल के निर्देशित में बनी फिल्म ‘सुपर 30’ में दिखाई दी तथा इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, ऋतिक रोशन की पत्नी के रूप में सुप्रिया सिंह की किरदार में नजर आई। ‘सुपर 30’ एक बायोपिक फिल्म है तथा इस फिल्म में ऋतिक रोशन बिहार के टीचर आनंद कुमार का किरदार निभाते हुए नजर आते है।

    मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय, आने वाली फ़िल्में, टीवी शो, परिवार एवं नेटवर्थ
    image source social media

    उसके बाद मृणाल ठाकुर, जॉन अब्राहम के साथ ‘बाटला हाउस’ फिल्म में नजर आई और यह सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है। नंदिता के किरदार मृणाल ठाकुर का ‘बाटला हाउस’ फिल्म सुपर डुपर हिट रही।

    मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय, आने वाली फ़िल्में, टीवी शो, परिवार एवं नेटवर्थ
    image source social media

    साल 2021 में मृणाल ठाकुर ओटीटी की दुनिया में कदम रखी तथा कार्तिक आर्यन के साथ इनकी फिल्म ‘धमाका’ है और इस फिल्म में मुंबई में होने वाली विस्फोट के बारे में दिखाया जाता है तथा मृणाल ठाकुर की यह फिल्म असफल रही।

    मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय, आने वाली फ़िल्में, टीवी शो, परिवार एवं नेटवर्थ
    image source social media

    साल 2022 में हनु राघवपुडी के निर्देशन में बनी मृणाल ठाकुर ‘सीता रामम’ फिल्म में दिखाई दी और इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, दुलकर सलमान के साथ रोमांस करती हुई नजर आती है। यह फिल्म दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया तथा इस फिल्म के लिए मृणाल ठाकुर को साउथ के बड़े अवार्ड SIIMA पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

    मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय, आने वाली फ़िल्में, टीवी शो, परिवार एवं नेटवर्थ

    उसके बाद मृणाल ठाकुर, शाहिद कपूर के साथ ‘जर्सी’ फिल्म में नजर आई। गौतम तित्रनुरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जर्सी’ में बाप और बेटे के रिश्ते को दिखाया गया है। एक क्रिकेटर के पत्नी के रूप में मृणाल ठाकुर का यह किरदार लोगों को काफी पसंद आया

    मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय, आने वाली फ़िल्में, टीवी शो, परिवार एवं नेटवर्थ

    साल 2024 में विजय देवरकोंडा के साथ मृणाल ठाकुर ‘फैमिली स्टार’ फिल्म में नजर आई। इंदू के किरदार में इनका सादगी भरा रूप दर्शकों को काफी पसंद आया।

    मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय, आने वाली फ़िल्में, टीवी शो, परिवार एवं नेटवर्थ

    मृणाल ठाकुर की फ़िल्में (Mrunal Thakur Movies):

    रीलीज डेट फिल्म का नाम
    2018Love Sonia
    2019Super 30
    2019Batla House
    2021Dhamaka
    2022Sita Ramam
    2022Jersey
    2023Pippa
    2023Hi Nanna
    2024Family Star

    मृणाल ठाकुर की आने वाली फ़िल्में (Mrunal Thakur Upcoming Movie):

    मृणाल ठाकुर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पूजा मेरी जान’ की शूटिंग में व्यस्त है। नवजोत गुलाटी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मृणाल ठाकुर के साथ हुमा क़ुरैशी भी नजर आने वाली है। आपको बता दे की ‘पूजा मेरी जान’ फिल्म की शूटिंग दिल्ली में की गई है और लगभग फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

    रिलीज डेट फिल्म का नामडायरेक्टर
    27 जून, 2024कल्किनाग आश्विन
    दिसम्बर, 2024पूजा मेरी जाननवजोत गुलाटी

    मृणाल ठाकुर से जुड़ी रोचक बातें:

    • मृणाल ठाकुर की फैन फ़ॉलोइंग बॉलीवुड के अलावा साउथ में भी काफी अधिक है।
    • मृणाल ठाकुर को ट्रेवलिंग तथा डांस करना काफी पसंद है।
    • मृणाल ठाकुर पेट लवर है तथा इनके पास एक पालतू बिल्ली है और अपनी बिल्ली के साथ मृणाल सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती है।
    • साल 2024 में मृणाल ठाकुर अपनी ख़ूबसूरती का जलवा कान्स फिल्म फ़ेस्टिवल में आयोजित समारोह के दौरान दिखाई दी, और इस तरह मृणाल ब्लैक कलर का ड्रेस पहनी थी जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही थी।
    मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय, आने वाली फ़िल्में, टीवी शो, परिवार एवं नेटवर्थ
    image source instagram

    मृणाल ठाकुर की पसंद:

    फेवरेट फूडजलेबी
    फेवरेट रंगपीला तथा गुलाबी
    फेवरेट अभिनेताअमिताभ बच्चन
    फेवरेट अभिनेत्रीकरीना कपूर
    फेवरेट सिंगरसुनिधि चौहान
    फेवरेट क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर
    फेवरेट स्थानपेरिस
    फेवरेट निर्देशकएकता कपूर

    मृणाल ठाकुर का सोशल नेटवर्क

    मृणाल ठाकुर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 12 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोरर्स है तथा अक्सर मृणाल ठाकुर अपने वर्कआउट की वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करती रहती है।

    मृणाल ठाकुर का घर (Mrunal Thakur House)

    मृणाल ठाकुर मुंबई के अंधेरी में एक नहीं बल्कि दो आलीशान फ़्लैट ख़रीदी है तथा इस फ़्लैट की कीमत 10 करोड़ रुपय है।मृणाल ठाकुर इस घर की रजिस्ट्री के लिए 60 लाख रुपय दे चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ मृणाल के नए घर का कनेक्शन कंगना रनौत से है तथा बताया जा रहा है कि इस फ़्लैट में कंगना का भाई रहा करते थे। हालांकी अब यह घर मृणाल का हो चुका है।

    मृणाल ठाकुर का नेट वर्थ (Mrunal Thakur Net Worth)

    मृणाल ठाकुर एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपय का फीस चार्ज करती है। फ़िल्मों में अभिनय के अलावा मृणाल कई ब्रांड का प्रमोशन भी करती हुई नजर आती है तथा इसके जरिए भी मृणाल ठाकुर अच्छी ख़ासी इनकम करती है। मृणाल ठाकुर को गाड़ियों का काफी शौक है तथा इसके पास 30 लाख रुपय की टोयोटा फ़ॉच्यूनर कार है।

    इसके अलावा अभी हाल ही में मृणाल ने क़रीब दो करोड़ रुपय की मर्सिडीज़ कार ख़रीदी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ मृणाल का नेट वर्थ 33 करोड़ रुपय है।

    मृणाल ठाकुर को मिले अवार्ड (Mrunal Thakur Awards)

    मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय, आने वाली फ़िल्में, टीवी शो, परिवार एवं नेटवर्थ
    • साल 2015 में मृणाल ठाकुर को ‘कुमकुम भाग्य’ टीवी सीरियल्स के लिए इंडियन टेलीविज़न अकादमी अवार्ड दिया गया।
    • साल 2018 में ‘लव सोनिया’ फिल्म के लिए मृणाल ठाकुर को अवार्ड दिया गया।
    • साल 2023 में फिल्म ‘सीता रामम’ के लिए मृणाल ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्डस(SIIMA) से सम्मानित किया गया।

    अन्य जानकारी –

    1-जाने जाह्नवी कपूर का जीवन परिचय, उम्र, नेट वर्थ, फिल्में एवं परिवार के बारे में। (2024)

    2-सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में (Sara Ali Khan Biography)

    3-फिल्म सरफिरा की कहानी, रिव्यू, एक्टिंग एवं कलाकारों के बारे में (Sarfira Movie Review in Hindi, 2024)

    4-आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन परिचय, फ़िल्में, उम्र एवं परिवार (Robert Downey Junior)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post