More

    हिना खान का जीवन परिचय, टीवी सीरियल्स, नेटवर्थ, परिवार एवं फिल्में

    Share

    हिना खान का जीवन परिचय- हिना खान टीवी सीरियल्स की जानी मानी अभिनेत्री है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे पॉपुलर शो में संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली हिना खान एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक फैशन डिजाइनर भी है। हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर 1987 को जम्मू-कश्मीर में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ।

    हिना खान कौन है – हिना खान का जीवन परिचय

    हिना खान का जीवन परिचय
    नामहिना खान
    पॉपुलर नामअक्षरा
    जन्म2 अक्टूबर 1987
    जन्म स्थानजम्मू-कश्मीर, श्री नगर
    व्यवसायअभिनेत्री तथा मॉडलिंग करना
    राष्ट्रीयताभारतीय
    राशितुला
    धर्मइस्लाम
    गृहनगरमुंबई, महाराष्ट्र
    शैक्षणिक योग्यताMBA
    टेलीविज़न शोये रिश्ता क्या कहलाता है(2009)
    वैवाहिक सूचनाअविवाहित
    hobbiesबास्केट बॉल खेलना तथा ट्रेवल करना
    नेट वर्थअनुमानित 52 करोड़ रुपय

    हिना खान की शिक्षा (Hina Khan Education)

    हिना खान अपनी स्कूली शिक्षा जम्मू-कश्मीर के प्राइमरी स्कूल से पूरी की तथा आगे की पढ़ाई के लिए हिना सीसीए स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन(MBA) में स्नातक की डिग्री दिल्ली से की। पढ़ाई पूरी करने के बाद हिना खान एयर होस्टेस कोर्स में दाखिला ली तथा इस दौरान हिना मलेरिया से ग्रस्त हो गई थी जिसके कारण एयर होस्टेस की पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी।

    हिना खान की उम्र (Hina Khan age)

    2024 में हिना खान का वर्तमान उम्र 37 वर्ष है और हिना खान अभी भी अविवाहित है। हिना खान अपने आप को फिट रखने के लिए हर दिन एक्सररसाइज़ करती है।

    हिना खान की लुक

    लंबाई5’4″
    वजन55 किलो
    आँखों का रंगगहरा भूरा
    शारीरिक संरचना34-28-34
    हिना खान का जीवन परिचय

    हिना खान का परिवार (Hina Khan Family)

    हिना खान के पिता का नाम असलम खान है तथा इनके पिता एक छोटे से बिजनेस में काम करते है और इनकी माता एक गृहणी के रूप में घर की देख-भाल करती है। इसके अलावा हिना का एक छोटा भाई है तथा इनके भाई का नाम आमिर खान है और आमिर एक ट्रेवल एजंसी में काम करते है।

    हिना खान का जीवन परिचय

    हिना खान की बीमारी:

    हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित होने के कारण वह अस्पताल में काफी बड़ी जंग लड़ रही है तथा हिना को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। कीमोथैरेपी के कारण हिना खान ने अपने बाल छोटे करवा ली है।

    हिना खान का शुरुआती करियर

    हिना खान अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई चली गई तथा अपने दोस्तों के कहने पर हिना ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी सीरियल्स में ऑडिशन देने के लिए गई तथा इसके अगले दिन ही डायरेक्टर ने हिना को शो पर बुला कर शूटिंग की तैयारी की जानकारी दी।

    हिना खान का टीवी सीरियल्स (Hina Khan TV Serials)

    साल 2009 में हिना खान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे पॉप्युलर टीवी सीरियल्स में संस्कारी बहू के रूप में नजर आई, अक्षरा सिंघानिया के रूप में इनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया। इस सीरियल्स में हिना लगभग आठ साल तक काम की और साल 2016 में अपने दूसरे प्रोजेक्ट के लिए हिना इस सीरियल्स को अलविदा कह दी।

    हिना खान का जीवन परिचय-हिना खान का टीवी सीरियल्स
    टीवी सीरियल्सये रिश्ता क्या कहलाता है
    निर्देशकराजन शाही
    राइटरसबा मुमताज़
    नेटवर्कस्टार प्लस
    संगीत कारनवीन त्रिपाठी
    स्टार कास्टहिना खान, करण मेहरा
    • उसके बाद हिना खान ‘वह चाँद छुपा बादल में’ तथा ‘सपना बाबुल का’ जैसी सीरियल में दिखाई दी।
    • इसके अलावा साल 2017 में हिना खान कलर्स टीवी के सबसे पॉप्युलर शो ‘बिग बॉस’ के 11 वें सीजन में भाग ली तथा इस शो के बाद हिना की लोकप्रियता काफी बढ़ गई और सोशल मीडिया के जरिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती थी।
    • सीरियल्स में काम करने के बाद हिना खान कई रियलिटी शो में भाग ली। ‘खतरों के खिलाड़ी’ का आठवाँ सीजन में एक कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुई तथा खेल के दौरान हिना खान रनर अप रही।
    • साल 2018 में हिना खान ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ में कोमोलिका के किरदार में नजर आई। एकता कपूर द्वारा निर्देशित यह सीरियल काफी लोकप्रिय हुआ और इस सीरियल्स में हिना खान को नेगेटिव किरदार के लिए इंडियन टैली अवार्ड्स दिया गया।
    2009ये रिश्ता क्या कहलाता है
    2010चाँद छुपा बादल में
    2017बिग बॉस 11
    2017खतरों के खिलाड़ी
    2018कसौटी ज़िंदगी की 2

    हिना खान का फिल्मी करियर (Hina Khan Movies)

    • साल 2020 में हिना खान फिल्म ‘हैकड’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखी।
    • उसके बाद हिना खान ‘डैमेजड 2’ वेब सीरीज में गौरी बत्रा के रूप में अभिनय करती हुई दिखाई दी तथा इसी साल हिना खान कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आई।
    • इसके अलावा हिना ‘विश लिस्ट’ तथा ‘अनलॉक’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है।
    • हिना खान कई म्यूज़िक एलबम तथा वेब सीरीज में अभिनय की है।
    • साल 2024 में हिना खान ‘शिंदा-शिंदा नो पापा’ जैसी पंजाबी फ़िल्मों में अभिनय करती हुई नज़र आई और हिना खान की यह फिल्म काफी हिट हुई।
    हिना खान movies
    वर्ष फ़िल्में
    2020हैकड
    2020अनलॉक
    2021विश लिस्ट
    2023सोलमेट
    2024शिंदा-शिंदा नो पापा
    हिना खान films

    हिना खान से जुड़ी बातें

    1. हिना खान खाने की काफी शौकीन है तथा इसे मुगलाई खाना काफी पसंद है।
    2. साल 2018 में हिना खान को ईस्टर्न आई के टॉप 50 एशियाई वुमेन के लिस्ट में एक स्टार के रूप में शामिल किया गया।
    3. हिना खान को अपने धर्म पर काफी विश्वास है तथा वह हमेशा अपने पर्स में एक तावीज रखती है।
    4. हिना खान को पॉप्युलारिटी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसी धारावाहिक शो से मिली तथा हिना खान को सिंगिंग करना काफी पसंद है तथा ये अक्सर अपने फ्री टाइम में गुनगुनाती है।
    5. हिना खान अपनी पढ़ाई के दौरान एक पत्रकारिता बनना चाहती थी लेकिन किस्मत ने उन्हे एक फिल्म स्टार बना दिया।

    हिना खान की पसंद (Hina Khan Likes)

    फेवरेट फूडबिरयानी
    फेवरेट टीवी सीरियल्सकुबूल है
    फेवरेट अभिनेताअमिताभ बच्चन
    फेवरेट अभिनेत्रीकाजोल
    फेवरेट रंगBlue
    फेवरेट स्थानगोवा

    हिना खान का घर (Hina Khan House)

    हिना खान मुंबई के वर्ली में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती है तथा इस घर में हिना अपनी माँ और भाई के साथ रहती है। इनके घर का लिविंग रूप काफी खूबसूरत, आरामदायक तथा आकर्षक है और साथ ही साथ इनके डाइनिग रुम में सोफे लगे हुए है। हिना खान के घर का बालकनी काफी बड़ा तथा खूबसूरत है और अक्सर हिना अपने बालकनी में चाय का आनंद लेती हुई नजर आती है।

    हिना खान इंस्टाग्राम (Hina Khan Instagram)

    हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पर realhinakhan नाम से प्रोफाइल बना हुआ है और हिना खान अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी फैशन सेंस से समबंधित पोस्ट तथा विडियोज शेयर करती रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 20 मिलियन से भी अधिक फॉलोरर्स है।

    हिना खान का नेट वर्थ (Hina Khan Net Worth)

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिना खान का नेट वर्थ 52 करोड़ रुपय है। हिना खान के पास 44 लाख रुपाय की ऑडी कार है तथा अक्सर इस कार से हिना ट्रेवल करती हुई दिखाई देती है। टीवी सीरियल्स में हर एक एपिसोड के लिए हिना खान 2.25 लाख रुपय फीस चार्ज करती है। इसके अलावा हिना खान कई बड़े ब्रांड की विज्ञापन करती हुई भी नजर आती है।

    हिना खान : पुरस्कार एवं उपलब्धियाँ (Hina Khan Award)

    • हिना खान को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे पॉप्युलर टीवी सीरियल के लिए स्टार परिवार पुरस्कार दिया गया।
    • साल 2015 में हिना खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में भारतीय टेलीविज़न अकादमी पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा इसी साल हिना खान को गोल्ड अवार्ड्स दिया गया।
    • साल 2019 में इंडियन टैली अवार्ड्स ‘कसोटी जिंदगी की 2’ बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का अवार्ड दिया गया।
    • साल 2020 में हिना खान को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया

    रोचक जानकारियाँ-

    1- Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ की तिथि, महत्व, सरगी एवं व्रत की कथा।

    2-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।

    3-जानें भारत के राष्ट्रीय प्रतीक कौन – कौन से हैं? भारत के राष्ट्र गान, गीत, तिरंगा झंडा, पशु, पक्षी, फूल, खेल, पचांग एवं राष्ट्रीय मुद्रा जैसे राष्ट्रीय प्रतिकों की जानकारी। (Bharat ke Rashtriya Pratik)

    4-Rajkummar Rao Biography : राजकुमार राव का जीवन परिचय, उम्र, नेटवर्थ, परिवार एवं फ़िल्में।

    5-फिल्मी सुपर स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्में, जीवन परिचय, उम्र, हाइट, नेट वर्थ आदि सब कुछ।

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post