More

    Sushmita Sen Biography in Hindi : सुष्मिता सेन का जीवन परिचय, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र, पति एवं परिवार के बारे में। (2024)

    Share

    Sushmita Sen Biography : बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग तथा ख़ूबसूरती से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली सुष्मिता सेन आज टॉप एक्ट्रेस में से एक है तथा साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली सुष्मिता सेन भारत की सबसे पहली महिला है। सुष्मिता सेन अपनी ग्लैमरस तथा पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है।

    सुष्मिता सेन का जीवन परिचय: (Sushmita Sen Biography)

    सुष्मिता सेन का जन्म 19 नवंबर 1975 को हैदराबाद में एक बंगाली बैध परिवार में हुआ। सुष्मिता सेन ने अपनी स्कूली शिक्षा वायुसेना गोल्डन जयंती संस्थान से हिंदी मीडियम से पढ़ाई की तथा आगे की पढ़ाई के लिए सिकंदराबाद में सेंट एन हाई स्कूल से 12 वीं कक्षा पास की।

    नामसुष्मिता सेन
    निक नेमसुश और टीटू
    जन्म19 नवंबर 1975
    जन्म स्थान हैदराबाद, तेलंगाना
    व्यवसायअभिनेत्री तथा मॉडल
    राष्ट्रीयताभारतीय
    राशिवृश्चिक
    गृहनगरमुंबई
    शैक्षणिक योग्यताग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल
    फिल्म डेब्युदस्तक (1996)
    hobbiesकविता लिखना और राइडिंग करना
    नेट वर्थअनुमानित 100 करोड़ रुपय

    सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स कब बनी? (Sushmita Sen Miss Universe)

    साल 1994 में तथा मात्र 18 साल के उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली सुष्मिता सेन बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री के टॉप अभिनेत्री में से एक है तथा मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली सुष्मिता सेन पहली भारतीय महिला थी। फ़ाइनल के दिन सुष्मिता सेन ने अपने माँ के द्वारा बनाया गया गाउन पहनी थी। फ़िलीपींस में 43वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाली सुष्मिता सेन कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखी और अपनी हौसले से एक नया मुकाम हासिल की है।

    Sushmita Sen Biography

    सुष्मिता सेन की उम्र (Sushmita Sen age)

    2024 में सुष्मिता सेन का वर्तमान उम्र 49 वर्ष है तथा इस उम्र में भी सुष्मिता सेन काफी खूबसूरत और ग्लैमरस दिखती है। सुष्मिता सेन अपने आप को फिट तथा हेल्दी रखने के लिए हर दिन एक्सरसाइज़ और योगा करती है।

    सुष्मिता सेन का लूक

    लम्बाई5’9″
    आँखों का रंगभूरा
    वजन55 किलो
    शारीरिक संरचना33-25-34

    सुष्मिता सेन का परिवार (Sushmita Sen Family)

    सुष्मिता सेन के पिता का नाम शुबेर सेन है जो भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर के रूप में तैनात थे तथा इनकी माँ का नाम शुभरा सेन है जो एक ज्वेलरी डिज़ाइनर है। इसके अलावा सुष्मिता सेन का एक भाई ओर एक बहन है तथा इनकी बहन का नाम नीलम सेन है।

    Sushmita Sen Biography
    image source instagram
    पिताशुबेर सेन
    माताशुभरा सेन
    भाईभाई- राजीव सेन
    भाभी- चारु असोपा
    बहननीलम सेन
    बेटीरेने और अलीसा

    सुष्मिता सेन का भाई (Sushmita Sen Brother)

    सुष्मिता सेन के भाई का नाम राजीव सेन है तथा राजीव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है तथा इनका यूट्यूब पर एक लाख से भी ज़्यादा सब्सक्राइबर है। साल 2019 में राजीव ने चारु असोपा से शादी की ।

    सुष्मिता सेन की भाभी

    सुष्मिता सेन की भाभी का नाम चारु असोपा है तथा चारु टीवी सीरियल्स की एक बेहतरीन एक्ट्रेस है इसके अलावा चारु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनकी एक बेटी है और बेटी का नाम जिआना है, जो अभी दो साल की है। चारु का यूट्यूब पर 4.12 लाख सब्सक्राइबर है।

    सुष्मिता सेन का पति

    सुष्मिता सेन अब तक अविवाहित है और इन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। हालाँकि एक सिंगल प्राउड मदर के रूप में सुष्मिता सेन ने दो बच्चियों को गोद ली है।

    सुष्मिता सेन की बेटी (Sushmita Sen Daughter)

    मात्र 24 साल के उम्र में तथा साल 2000 में सुष्मिता सेन ने अपनी पहली बेटी रेने को गोद(अडॉप्ट) ली थी तथा रेने अभी काफी बड़ी हो गई है और बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली है। उसके बाद साल 2010 में सुष्मिता ने अलीसा को गोद ली तथा अलीसा अभी स्कूल में पढ़ाई कर रही है। इस तरह सुष्मिता एक सिंगल मदर है तथा सिंगल मदर के रूप में सुष्मिता अपने दो बच्चियों के साथ बेहद खुश है।

    Sushmita Sen Biography

    सुष्मिता सेन का करियर

    सुष्मिता सेन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दस्तक’ से की तथा इस फिल्म में सुष्मिता सेन के साथ शरद कपूर नजर आए थे, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ खास कमाल नही कर पाई

    सुष्मिता सेन की फ़िल्मोंग्राफी :

    • अपनी पहली फिल्म के बाद सुष्मिता सेन साल 1997 में तमिल फिल्म ‘रत्चागन’ में दिखाई दी। उसके बाद साल 1999 में डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बीबी नम्बर 1’ में सुष्मिता सेन, सलमान खान के साथ फिल्म करती हुइ नजर आई तथा सुष्मिता की यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही और ‘बीबी नम्बर 1’ फिल्म के लिए सुष्मिता सेन को बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में फिल्म फेयर का अवार्ड दिया गया था।
    • साल 2000 में सुष्मिता सेन कई बड़े स्टार के साथ ‘आंखें’ फिल्म में दिखाई दी तथा ‘आंखें’ फिल्म में सुष्मिता सेन के साथ अमिताभ बच्चन, आदित्य पंचोली और परेश रावल भी दिखाई दिए।
    • साल 2004 में फराह खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मैं हूँ ना’ में शाहरूख खान के साथ नजर आई तथा शाहरुख के साथ सुष्मिता सेन की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई और ‘मैं हूँ ना’ फिल्म में सुष्मिता सेन टीचर की भूमिका निभाई। ‘मैं हूँ ना’ फिल्म काफी हिट हुई और बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार कमाई की थी।
    • साल 2005 में सुष्मिता सेन ‘मैंने प्यार क्यों किया’ फिल्म में सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नज़र आई। ‘मैंने प्यार क्यों किया’ फिल्म काफी हिट हुई तथा सुष्मिता और सलमान की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई।
    • उसके बाद सुष्मिता सेन बंगाली फ़िल्म ‘निबार्क’ में नजर आई।
    • साल 2020 में सुष्मिता सेन ‘आर्या’ वेव सीरीज के दौरान ओटीटी पर कदम रखी थी। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित वेब सीरीज में सुष्मिता सेन की एक्टिंग काफी दमदार है। ‘आर्या’ वेव सीरीज में सुष्मिता फुल ऑफ़ एक्शन में दिखाई दी और दर्शकों द्वारा इस फिल्म को काफी पसंद किया गया तथा अब तक ‘अर्या’ के तीन सीजन रिलीज हो चुका है। ‘अर्या वेब सीरीज काफी हिट हुई और सुष्मिता सेन को बेस्ट परफ़ोर्मर ऑफ़ ओटीटी का अवार्ड दिया गया।

    सुष्मिता सेन की फ़िल्में (Sushmita Sen Movies)

    रिलीज डेटफिल्म का नाम
    1996दस्तक
    1999बीबी नम्बर 1
    2001क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता
    2004मैं हूँ ना
    2005मैंने प्यार क्यों किया
    2009डु नोट डिस्टरब
    2010दुल्हा मिल गया
    2023ताली
    2024आर्या

    सुष्मिता सेन से जुड़ी रोचक बातें:

    1. साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जितने वाली सुष्मिता सेन पहली भारतीय महिला है।
    2. ‘सिर्फ़ तुम’ फिल्म में सुष्मिता सेन ने दिलबर-दिलबर गाने में काफी सुर्ख़ियाँ बटोरी थी तथा दिलबर-दिलबर सोंग काफी लोकप्रिय हुआ था और इस गाने में सुष्मिता सेन की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आया।
    3. सुष्मिता सेन को चॉकलेट खाना काफी पसंद है।
    4. पढ़ाई के दौरान सुष्मिता सेन को अंग्रेज़ी बोलना तथा पढ़ना बिल्कुल नहीं आता था लेकिन अपनी माध्यमिक परीक्षा पास करने के बाद सुष्मिता सेन स्पोकेन इंग्लिश में दाखिला ली और उसके बाद अंग्रेज़ी सीखी।
    5. सुष्मिता सेन को किताबें लिखना बेहद पसंद है तथा वह अपना खाली समय में कविता लिखती है।
    Sushmita Sen Biography
    image source instagram

    सुष्मिता सेन का इंस्टाग्राम (Sushmita Sen Instagram):

    सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा सुष्मिता अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पर्सनल लाइफ़ तथा बेटियों के साथ पोस्ट शेयर करती रहती है तथा सुष्मिता का इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7.5 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअरर्स है।

    सुष्मिता सेन का नेट वर्थ (Sushmita Sen Net Worth)

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ सुष्मिता सेन का नेट वर्थ 100 करोड़ रुपय है। इन सब के अलावा सुष्मिता सेन कई लग्जरी ब्रांडस का प्रमोशन करती है तथा इसके जरिए भी सुष्मिता सेन अच्छी ख़ासी कमाई करती है। सुष्मिता एक फिल्म के लिए लगभग 3 से 4 करोड़ रुपय की फीस चार्ज करती है।

    सुष्मिता सेन को गाड़ियों का काफी शौक है तथा इनके पास कई लग्जरी और शानदार गाड़ी है। जिनमें से 1.38 करोड़ रुपय की BMW कार है तथा 75 लाख रुपय की ऑडी Q7 है इसके अलावा 35 लाख रुपय की लेक्सस कार है।

    पुरस्कार एवं उपलब्धियाँ (Sushmita Sen Award)

    • फिल्म ‘बीबी नंबर 1’ के लिए सुष्मिता सेन को फिल्म फेयर, IIFA तथा स्टार स्क्रीन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
    • साल 2006 में सुष्मिता सेन को राजीव गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
    • साल 2024 में सुष्मिता सेन को बेस्ट ओटीटी परफ़ोरमर ऑफ़ द इयर का अवार्ड दिया गया तथा इसी साल सुष्मिता सेन को ‘अर्या’ वेब सीरीज के लिए दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

    रोचक जानकारियाँ-

    1- Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ की तिथि, महत्व, सरगी एवं व्रत की कथा।

    2-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।

    3-जानें भारत के राष्ट्रीय प्रतीक कौन – कौन से हैं? भारत के राष्ट्र गान, गीत, तिरंगा झंडा, पशु, पक्षी, फूल, खेल, पचांग एवं राष्ट्रीय मुद्रा जैसे राष्ट्रीय प्रतिकों की जानकारी। (Bharat ke Rashtriya Pratik)

    4-Rajkummar Rao Biography : राजकुमार राव का जीवन परिचय, उम्र, नेटवर्थ, परिवार एवं फ़िल्में।

    5-फिल्मी सुपर स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्में, जीवन परिचय, उम्र, हाइट, नेट वर्थ आदि सब कुछ।

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post