More

    कपिल शर्मा का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, फ़िल्में एवं शो के बारे में (Kapil Sharma Biography in Hindi)

    Share

    कपिल शर्मा का जीवन परिचय-‘कॉमेडी किंग’ कहलाने वाले कपिल शर्मा का नाम घर-घर में काफी पॉप्युलर है। कपिल शर्मा की पहचान मुख्यतः हास्य अभिनेता के रूप में होती है। उन्होने साल 2013 में कॉमेडी नाइट्स विद कपिल जैसे रियलिटी शो से लोकप्रियता हासिल की, जो अब तक बरकरार है। फोर्ब्स इंडिया पत्रिका में उन्हें 100 प्रसिद्ध व्यक्तियों की श्रेणी में रखा गया था। अपने अभिनय के अलावा कपिल भारत में अपने सहयोग के लिए साल 2015 से ‘स्वच्छ भारत’ अभियान से जुड़े हुए है।

    कपिल शर्मा का जीवन परिचय (Kapil Sharma Biography in Hindi)

    कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ तथा कपिल को बचपन से ही संगीत का काफी शौक था तथा एक संगीतकार के रूप में उनकी यह रुचि अभी भी ‘द कपिल शर्मा शो’ में देखने को मिलती है। कपिल एक हास्य अभिनेता के अलावा कई टीवी शो में एंकर के रूप में मेजबानी की है।

    नामकपिल शर्मा
    निक नेमकप्पू और टोनी
    जन्म2 अप्रैल 1981
    जन्म स्थानअमृतसर, पंजाब
    व्यवसायहास्य अभिनेता, गायक, एक्टर
    राष्ट्रीयताभारतीय
    राशिमेष
    गृहनगरपंजाब
    शैक्षणिक योग्यताग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल
    फिल्म डेब्युकिस किसको प्यार करू(2015),
    hobbiesसंगीत गाना और मस्ती करना
    नेट वर्थअनुमानित 330 करोड़ रुपय

    कपिल कितने पढ़े-लिखे है? (Kapil Sharma Qualification)

    कपिल शर्मा अपनी स्कूली शिक्षा श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल से पूरी की तथा आगे की पढ़ाई के लिए इन्होंने पंजाब के अमृतसर के हिन्दू कॉलेज से 12वीं कक्षा पास की और एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स से ग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल की है. 

    कपिल शर्मा का उम्र (Kapil Sharma age):

    साल 2024 में कपिल शर्मा का वर्तमान उम्र 43 वर्ष है।

    कपिल शर्मा का लुक:

    लम्बाई5’9″
    वजन70 किलो
    आँखो का रंगकाला
    बालों का रंगकाला
    शारीरिक संरचनाचेस्ट- 40
    कमर- 34
    बाइसेप्स- 12

    कपिल शर्मा का परिवार (Kapil Sharma Family):

    कपिल के पिता का नाम जीतेंद्र कुमार पुंज है जो पंजाब में पुलिस हेड कांस्टेबल के रूप में तैनात थे तथा कैंसर से ग्रस्त होने के कारण साल 2004 में इनके पिता की मृत्यु हो गई तथा पिता की मृत्यु के बाद कपिल को आर्थिक दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा, जिसके कारण कपिल को मज़दूरी भी करनी पड़ी।

    कपिल की  माँ का नाम रानी शर्मा है जो एक गृहणी है. कपिल शर्मा का एक बड़ा भाई है तथा भाई का नाम अशोक कुमार शर्मा है और अशोक पंजाब में पुलिस की नौकरी करते है इसके अलावा कपिल का एक बहन भी है तथा बहन का नाम पूजा शर्मा है. 

    पिताजीतेंद्र कुमार पुंज
    मातारानी शर्मा
    भाईअशोक कुमार शर्मा
    बहनपूजा शर्मा
    पत्नीगिन्नी चतरथ
    बच्चेबेटी- अनायरा शर्मा
    बेटा- त्रिशान शर्मा

    कपिल शर्मा की पत्नी का नाम क्या है? (Kapil Sharma Wife)

    कपिल शर्मा की पत्नी का नाम गिन्नी चतरथ है। 12 दिसंबर 2018 को कपिल ने गिन्नी से शादी की तथा शादी का यह समारोह पंजाब के जालंधर में रखा गया था. 2024 में गिन्नी का उम्र 35 वर्ष है तथा गिन्नी MBA की पढ़ाई की हुई है. सोशल मीडिया तथा इंस्टाग्राम पर गिन्नी काफी एक्टिव रहती है और अपने इंस्टाग्राम पेज पर गिन्नी अपने पति कपिल शर्मा और बच्चों के साथ फोटो शेयर करती रहती है।

    कपिल शर्मा के बच्चे (Kapil Sharma Children):

    10 दिसंबर 2019 को गिन्नी ने एक बेटी को जन्म दी तथा इनकी बेटी का नाम अनायरा शर्मा है। अनायरा दिखने में काफी क्यूट तथा खूबसूरत है और अनायरा अपने पापा से काफी प्यार करती है और अक्सर कपिल अपनी बेटी अनायरा को लेकर अवार्ड शो में शामिल होते है।

    कपिल शर्मा का जीवन परिचय
    image source instagram

    फरवरी 2021 को कपिल के घर एक बेटे का जन्म हुआ तथा कपिल के बेटे का नाम त्रिशान शर्मा है. वर्तमान में त्रिशान का उम्र 3 वर्ष है। अनायरा और त्रिशान दोनो अपने घर पर काफी मौज-मस्ती करते हुए नजर आते है।

    कपिल शर्मा का कॉमेडी करियर

    कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में एक स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में शुरुआत की थी तथा इस दौरान कपिल ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लिया था और इस लाफ्टर शो में कपिल की जीत हुई तथा  विनर के रूप में कपिल को 10 लाख रुपय का इनाम मिला था।

    उसके बाद कपिल सोनी टीवी पर प्रसारित शो ‘कॉमेडी सर्कस’ में हिस्सा लिया और इस शो के कई सीजन कपिल ही जीते थे।

    कपिल शर्मा की फिल्में (Kapil Sharma Films)

    कपिल शर्मा की फिल्में
    image source social media
    • साल 2015 में अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘किस किसको प्यार करू’ फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखे थे। शिव राम किशन के मुख्य किरदार के रूप में कपिल शर्मा की यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर थी और इस फिल्म में कपिल का किरदार एक पति के रूप में था जिसकी तीन पत्नियाँ थी।  ‘किस किसको प्यार करू’ फिल्म दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी।
    • साल 2017 में कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म ‘फिरंगी’ आई. ब्रिटिश सेना के किरदार के रूप में कपिल अहम भूमिका निभाये तथा कपिल शर्मा की यह फिल्म लोगों को कुछ खास नही लगी.
    कपिल शर्मा की फिल्में
    • इसके अलावा वर्ष 2024 में आयी ‘Crew’ फिल्म में कपिल शर्मा एक विशेष कैमियो का रोल किए।

    कॉमेडी नाइट्स विद कपिल:

    साल 2013 में कपिल ने अपनी खुद की प्रोडक्शन हाउस K9 की शुरुआत की थी तथा इसी प्रोडक्शन हाउस से इन्होंने अपना पहला तथा खुद का कॉमेडी शो लॉन्च किया था. साल 2013 से 2016 तक कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला यह शो दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

    ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ शो के दौरान भारतीय टेलीविजन के एक्टर तथा एक्ट्रेस अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए आते थे और इस दौरान कपिल उन कलाकार का इंटरव्यू लेते थे तथा इंटरव्यू के दौरान कपिल और उनके टीम लोगों को काफी हसांते थे. कपिल का यह यह शो पॉपुलैरिटी के सारे रिकोर्ड हासिल कर चुके है और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ शो के ज़रिए कपिल एक स्टार के रूप में उभरे।

    द कपिल शर्मा शो 

    कॉमेडी नाइट्स विद कपिल:
    image source social media

    साल 2016 में कपिल ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ‘द कपिल शर्मा शो’ की शुरुआत की तथा इन शो के जरिये कपिल ने लोगो को बहुत हंसाया तो इस तरह कपिल के फैन सिर्फ भारत में ही नही बल्कि विदेशों में भी बढ़ती गई। नवजोत सिंह सिद्धू इस शो के जज के रूप में अतिथि थे। ‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिये कपिल ने ऑडियंस को काफी एंटरटेन किए।

    द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो  

    कपिल शर्मा का यह शो ओटीटी पर रिलीज किया गया है। नेट फ़िलिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ की शुरुआत 30 मार्च 2024 को हुई थी। शो के पहले दिन मेहमान के तौर पर रणबीर कपूर, नीतू कपूर तथा रिद्धिमा कपूर पहुँचे थे तथा इस दौरान कपिल, रणबीर का इंटरव्यू लेते हुए काफी मौज-मस्ती किए थे।

    कपिल शर्मा की पसंद (Kapil Sharma Like):

    मनपसंद खानाराजमा-चावल
    मनपसंद अभिनेताअक्षय कुमार
    मनपसंद अभिनेत्रीदीपिका पादुकोण
    मनपसंद स्थानलंदन
    मनपसंद म्यूज़िशियनगुरदास मान
    मनपसंद कॉमेडियनगुरप्रीत घुग्गी

    कपिल शर्मा से जुड़ी रोचक बातें:

    • कपिल शर्मा का शुरुआती समय बहुत ही संघर्ष भरा रहा। मध्य वर्गीय परिवार से तालुख रखने के कारण कपिल को कपड़े की दुकान में मज़दूरी करने पड़ी और मात्र 500 रुपय से अपने करियर की शुरुआत करने वाले कपिल अपने जीवन में काफी मेहनत और स्ट्रगल किए।
    • कपिल को बचपन से ही सिंगिंग का काफी शौक था तथा अपने पढ़ाई के दौरान और कॉलेज में कपिल गाना गया करते थे। इसके अलावा कपिल खाने के बेहद शौक़ीन है तथा इनका मन पसंद खाना राजमा-चावल, आलू पराठा तथा छोले-भटूरे है।
    • कपिल भारतीय हास्य अभिनेता में से एक है। कपिल कॉलेज में अपनी पढ़ाई के दौरान अपनी हरकतों तथा बड़े स्टार की मिमिक्री कर छात्रों को हंसाया करते थे।
    • ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ शो में कपिल को विनर के रूप में मिले 10 लाख रुपय से इन्होंने अपनी बहन की धूम-धाम से शादी की थी।
    • साल 2016 में फोर्ब्स इंडिया सेलेब्रिटी में कपिल का नाम 100 सूची में 11 वें स्थान पर था. 
    • कपिल शर्मा ने कई शो की मेजबानी भी की है। 60 वां तथा 61 वां फिल्म फेयर अवार्ड का होस्ट कपिल ने करण जौहर के साथ एंकरिंग की।
    • ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जैसे लोकप्रिय शो के लिए कपिल शर्मा का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. 

    कपिल शर्मा का घर (Kapil Sharma House):

    कपिल मुंबई के अंधेरी वेस्ट में एक आलीशान घर में रहते है तथा इस घर में कपिल अपनी माँ, पत्नी तथा बच्चों के साथ रहते है। कपिल के घर का लिविंग एरिया काफी बड़ा है तथा खास कर कपिल के घर की बालकनी काफी खूबसूरत है तथा इनकी घर की कीमत 15 करोड़ रुपय है,

    इसके अलावा कपिल का पंजाब में एक आलीशान फार्म हाउस है तथा यह फार्म हाउस हरे भरे बगीचों और हरियाली से भरपूर है। और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ कपिल के इस फार्म हाउस की कीमत 25 करोड़ रुपय है।

    कपिल शर्मा का इंस्टाग्राम (Kapil Sharma Instagram):

    कपिल शर्मा सोशल मीडिया के जरिए काफी एक्टिव रहते है तथा ये अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने परिवार तथा बच्चों के साथ फ़ोटो शेयर करते रहते है और इनके एक पोस्ट पर काफी सारे लाइक्स तथा व्यूज होते है और इतना ही नहीं कपिल शर्मा का इंस्टाग्राम पेज पर 46 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है।

    कपिल शर्मा का नेट वर्थ (Kapil Sharma Net Worth):

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ कपिल शर्मा का नेट वर्थ 330 करोड़ रुपय है तथा इन सब के अलावा कपिल को गाड़ियों का काफी शौक है। कपिल के पास 1 करोड़ रुपय की मर्सिडीज़ कार है तथा 60 लाख रुपय का रेंज रोवर कार है और लगभग 5 करोड़ रुपय का इनका खुद का पर्सनल वैनिटी वैन है।

    कपिल शर्मा को मिले अवार्डस

    • साल 2012 में कपिल शर्मा को बेस्ट कॉमेडी एक्टर के रूप में ‘इंटरनेशनल टेलीविज़न अकादमी’ पुरस्कार से नवाजा गया।
    • साल 2014 में कपिल को पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स से सम्मानित किया गया. इसके अलावा कपिल को इसी वर्ष स्टार गिल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया।
    • ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ शो के लिए कपिल शर्मा को बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड मिला
    • साल 2019 में कपिल शर्मा को ‘गोल्ड अवार्डस’ से नवाजा गया।

    अन्य रोचक जानकारियाँ

    1-जन्माष्टमी पर निबंध, भाषण, तिथि, व्रत कथा, पूजा विधि, भजन, जन्माष्टमी बधाई संदे

    2-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।

    3-Kill Movie 2024 Review: जानें Kill की कहानी, डायरेक्शन, बॉक्स ऑफिस, Hollywood रिमेक एवं कलाकारों के बारे में।

    4-सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में (Sara Ali Khan Biography)

    5-फिल्म सरफिरा की कहानी, रिव्यू, एक्टिंग एवं कलाकारों के बारे में (Sarfira Movie Review in Hindi, 2024)

    6-आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन परिचय, फ़िल्में, उम्र एवं परिवार (Robert Downey Junior)

    7- कैटरीना कैफ का जीवन परिचय, फिल्में, परिवार एवं अन्य रोचक जानकारियाँ। (Katrina Kaif Biography)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post