More

    Ravi Kishan Biography In Hindi: जाने रवि किशन की फिल्में, उम्र, टीवी सीरियल्स, परिवार तथा नेटवर्थ के बारे में।(2024)

    Share

    Ravi Kishan Biography in Hindi: भोजपुरी फिल्म से अपनी पहचान बनाने वाले रवि किशन एक बहुमुखी तथा प्रतिष्ठित अभिनेता है। वे एक अभिनेता, गीतकार तथा फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ एक राजनेता भी है, अपने किरदार से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले रवि किशन कई नई बुलंदियाँ को हासिल किए है। रवि किशन हिंदी, भोजपुरी, तेलुगु एवं अन्य कई भाषाओं के फ़िल्मों में काम कर चुके है।

    रवि किशन का जीवन परिचय (Ravi Kishan Biography In Hindi):

    नामरवि किशन
    वास्तविक नामरवि किशन शुक्ला
    निक नेमबब्बू
    जन्म17 जुलाई 1969
    जन्म स्थानज़ौनपुर, उत्तर प्रदेश
    राष्ट्रीयताभारतीय
    पेशाअभिनेता, गीतकार और राजनीती
    राशिकर्क
    गृहनगरजौनपुर, उत्तर प्रदेश
    hobbiesडांस करना
    फिल्म डेब्युहिंदी फिल्म ‘पीताम्बर’ (1992)
    भोजपुरी फिल्म‘सइयां हमार’

    रवि किशन का जन्म कब और कहाँ हुआ?

    रवि किशन का जन्म 17 जुलाई 1969 को उत्तर प्रदेश के ज़ौनपुर में हुआ तथा रवि किशन ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते है। रवि किशन को बचपन से ही एक्टिंग करने का काफी शौक था।

    रवि किशन कितने पढ़े-लिखे हुए है?(Ravi Kishan Qualification)

    रवि किशन अपनी स्कूली शिक्षा जौनपुर के स्कूल से किए तथा आगे की पढ़ाई के लिए वह मुंबई चले आए और मुंबई के रिजवी कॉलेज से ग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल किए तथा इस दौरान ही रवि किशन फ़िल्मों में ऑडीशन दिया करते थे।

    रवि किशन की उम्र कितनी है (Ravi Kishan age):

    2024 में रवि किशन का वर्तमान उम्र 55 साल है तथा इस उम्र में भी रवि किशन काफी फिट और हैंडसम दिखते है। रवि किशन अपने काम के प्रति काफी सक्रिय तथा एनर्जेटिक रहते है।

    Ravi Kishan Biography In Hindi

    रवि किशन का लूक:

    लम्बाई5’10”
    वजन80 किलो
    आँखो का रंगभूरा
    स्किन टोनफेयर
    शारीरिक संरचनाचेस्ट- 40
    कमर- 32
    बाइसेप्स-13
    उम्र55 वर्ष(2024)

    रवि किशन की परिवारिक जानकारी:

    रवि किशन के पिता का नाम पंडित श्यामा नारायण शुक्ला है जो अपने गांव में पुजारी हुआ करते थे और डेयरी(दूध) का बिज़नस करते थे तथा डेयरी बिज़नस में रवि किशन अपने पापा का हाथ बटाते थे। रवि किशन की माँ का नाम जदावती देवी है जो एक हाउस वाइफ है। रवि किशन चार भाई-बहन है।

    पिताश्यामा नारायण शुक्ला
    माताजदावती देवी
    पत्नीप्रीति शुक्ला
    बच्चेबेटा- सक्षम किशन
    बेटी- रीवा किशन, तनिष्क किशन तथा इशिता किशन है।

    रवि किशन की पत्नी कौन है?

    रवि किशन की पत्नी का नाम प्रीति है तथा साल 1993 में रवि किशन ने प्रीति शुक्ला से शादी की। प्रीति शुक्ला दिखने में काफी खूबसूरत है तथा हर कदम में प्रीति अपने पति का साथ देते हुए नजर आती है। रवि किशन अपना अधिक समय कैमरा तथा लोगों के बीच बिताते है, वहीं इनकी पत्नी इन सभी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है। प्रीति शुक्ला सिंपल तथा साधारण जीवन जीने में विश्वास रखती है।

    Ravi Kishan Biography In Hindi
    image source instagram

    रवि किशन के बच्चों के बारे में:

    रवि किशन के चार बच्चे है एक बेटा और तीन बेटियाँ। इनकी बेटी का नाम रीवा किशन, तनिष्क किशन तथा इशिता किशन है। रवि किशन की बड़ी बेटी का नाम रीवा किशन है तथा रीवा का जन्म 1994 में हुआ। साल 2020 में रीवा ने ‘सब कुशल मंगल’ फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखी है।

    इनके बेटे का नाम सक्षम किशन है तथा सक्षम सभी भाई-बहनों में सबसे छोटे और नटखट है।

    रवि किशन का फिल्म डेब्यु: (Ravi Kishan Ki Films)

    साल 1992 में रवि किशन ने हिंदी फिल्म ‘पीताम्बर’ से अपने करियर की शुरुआत की तथा इस फिल्म में रवि किशन के साथ मिथुन चक्रवर्ती और किरण कुमार अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए। रवि किशन अपने किरदार को आसानी से निभाने में हमेशा सक्षम रहे तथा इस दौरान इन्हें कई सफलतायें हासिल हुई।

    रवि किशन का फ़िल्मोग्राफ़ी:

    • साल 2003 में रवि किशन की हिंदी तथा बेहतरीन फिल्म ‘तेरे नाम’ रिलीज हुई तथा इस फिल्म में रवि किशन रामेश्वर नामक पुजारी की भूमिका निभाए थे और रवि किशन का यह किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आया।
    • ‘बुलेट राजा’ फिल्म में रवि किशन फीमेल का किरदार निभाए थे तथा इस दौरान रवि किशन की काफी तारीफ़ भी की गई थी और इस फिल्म में रवि किशन के साथ सैफ अली खान तथा सोनाक्षी सिन्हा अहम भूमिका निभाती हुई नज़र आई।
    • साल 2006 में रवि किशन ‘फिर हेरा फेरी’ फिल्म में एक तोतले विलेन का किरदार निभाते हुए नज़र आए। ‘फिर हेरा फेरी’ एक कॉमेडियन फिल्म है तथा दर्शकों द्वारा रवि किशन के किरदार को काफी पसंद किया गया था। नीरज वोरा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ सुपर डुपर हिट रही और इस फिल्म में रवि किशन के अलावा अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, रिमी सेन, बिपाशा बसु, राजपाल यादव, मनोज जोशी तथा जॉनी लीवर अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।
    • साल 2024 में रवि किशन ‘लापता लेडीज’ फिल्म में एक दरोगा का किरदार निभाते हुए नजर आए तथा यह फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन द्वारा तैयार किया गया और इस फिल्म के डायरेक्टर किरण राव है। ‘लापता लेडीज’ फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई तथा यह फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई।
    Ravi Kishan Biography In Hindi
    image source instagram

    रवि किशन की फ़िल्में: (Ravi Kishan Hindi Movie)

    रिलीज डेटफिल्म का नाम
    1992पीताम्बर
    1997काल निर्णय
    2003तेरे नाम
    2006फिर हेरा फेरी
    2008वेलकम टू सज्जनपुर
    2009वेल डन अब्बा
    2011तनु वेड्स मनु
    2012एजेंट विनोद
    2014रेस गुर्रम
    2016सुप्रीम
    2017लखनऊ सेंट्रल
    2017मुक्काबाज
    2017हेब्बूली
    2019बाटला हाउस
    2023मिशन रानीगंज
    2024लापता लेडीज

    रवि किशन की रियालिटी शो:(Ravi Kishan TV Serials)

    रवि किशन ने साल 2006 में बिग बॉस जैसे पॉपुलर तथा रियालिटी शो में पार्टीसिपेट किए थे और बिग बॉस शो में रवि किशन फिनाले तक पहुँचे थे, लेकिन इस दौरान रवि किशन सेकंड रनरअप रहे तथा बिग बॉस शो के जरिए रवि किशन को काफी लोकप्रियता हासिल हुई। उसके बाद रवि किशन ‘झलक दिखला जा-5’ में हिस्सा लिए।

    सालसीरियल्स के नाम
    2006बिग बॉस
    2006हर मोड़ पार
    2008हेलो इंस्पेक्टर
    2009जाल
    2009राज पिछले जन्म का
    2012झलक दिखला जा

    रवि किशन की भोजपुरी फ़िल्में:

    रवि किशन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा भोजपुरी सिनेमा के टॉप अभिनेता रह चुके है। साल 2003 में रवि किशन की पहली भोजपुरी फिल्म ‘सइयां हमार’ रिलीज हुई तथा रवि किशन की यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही, इसके बाद इनकी कई बेहतरीन फिल्म भोजपुरी में रिलीज हुई।

    फ़िल्मों की संख्या फिल्म का नाम
    1. सइयां हमार
    2.दुल्हा मिलल दिलदार
    3.हम तो हो गई नी तोहार
    4.राम बलराम
    5.मोहल्ला अस्सी
    6.अब तो बनजा सजनवा हमार
    7.सत्यमेव जयते
    8.पंडित जी बताई न बिहाह कब होई 2
    9.बलिदान
    10.भूमिपुत्र
    11.कैसन पियावा के चरितर बा
    12.लव और राजनीति
    13.देवरा बड़ा सतावेला

    रवि किशन की आने वाली फ़िल्में:

    रवि किशन की अपकमिंग फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ है तथा इस फिल्म में रवि किशन पंकज पांडे के किरदार में दरोगा का भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे है। रवि किशन की यह फिल्म फुल ऑफ़ एक्शन से भरपूर है तथा ‘महादेव का गोरखपुर’ फिल्म में रवि किशन भगवान शिव के बड़े भक्त के रूप में दिखाई देते है।

    रवि किशन के बारे में कुछ रोचक बातें:

    • रवि किशन को बचपन से ही एक अभिनेता बनने का शौक था, इस तरह ये अपने गांव में फ़ेस्टिवल तथा त्योहार के दौरान स्टेज पर भाग लिया करते थे और स्टेज पर लड़की की पोशाक पहनकर डांस किया करते थे। उत्तर प्रदेश में भव्य राम लीला आयोजन के दौरान रवि किशन सीता की भूमिका निभाते थे, ऐसे में रवि किशन को अपने पापा से पिटाई भी खानी पड़ी।
    • 17 साल के उम्र में रवि किशन अपना घर छोड़ मुंबई पहुँचे तथा इस दौरान इनकी माँ ने इन्हें 500 रुपय दिए थे और 500 रुपय लेकर मुंबई के मायानगरी की दुनिया में अपने करियर की तलाश में इधर-उधर भटकते फिरे।
    • रवि किशन, सैफ अली खान के बहुत अच्छे मित्र है।
    • रवि किशन की बड़ी बेटी रीवा किशन ‘सब कुशल मंगल’ फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में एंट्री की।
    • रवि किशन को घर का खाना काफी पसंद है तथा इन्हें खाने में दाल रोटी बेहद पसंद है।
    • रवि किशन की प्रसिद्ध डायलॉग जिंदगी ‘झंड वा…फिर भी घमंड वा’ के लिए काफी मशहूर हुए।
    • रवि किशन को भगवान शिव पर काफी आस्था है तथा ये भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त है।

    रवि किशन का राजनीतिक कदम:

    साल 2014 में रवि किशन उत्तर प्रदेश के ज़ौनपुर क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो कर चुनाव लड़े थे लेकिन साल 2017 में इन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और भारतीय जनता पार्टी(BJP) में शामिल हो गए। वर्तमान में रवि किशन गोरखपुर से लोकसभा के सांसद है तथा इस दौरान रवि किशन राजनीति में भी काफी सक्रिय है।

    Ravi Kishan Biography In Hindi
    image source instagram- माननीय प्रधानमंत्री के साथ रवि किशन

    रवि किशन का इंस्टाग्राम: (Ravi Kishan Instagram)

    रवि किशन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है तथा ये अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से समबंधित पोस्ट तथा विडियोज डालते रहते है और इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 मिलियन से भी ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है।

    रवि किशन का नेट वर्थ कितना है (Ravi Kishan Net Worth):

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ रवि किशन के पास 15 करोड़ रुपय की अपनी संपत्ति होने के बावजूद भी पुश्तैनी संपत्ति है, इसके अलावा रवि किशन के पास एक, दो नही बलकी कुल 11 घर है तथा यह घर मुंबई से लेकर गोरखपुर तक है। रवि किशन को गाड़ियों का काफी शौक है तथा इनके पास काफी शानदार गाड़ियों का कलेक्शन है जिनमें से BMW, मर्सिडीज़ तथा फ़ोर्चयूनर जैसी कार शामिल है।

    रवि किशन को मिले अवार्ड तथा पुरस्कार:

    साल 2005 में रवि किशन को भोजपुरी फिल्म ‘कब होई गवनवा हमार’ फिल्म के लिए भोजपुरी फिल्म फेयर अवार्ड मिला।

    साल 2008 में रवि किशन को सवर्धिक लोकप्रिय अभिनेता के रूप में ईटीवी भोजपुरी सिनेमा अवार्ड से सम्मानित किया गया।

    उपयुक्त विवरण के आधार पर यह कहा जा सकता है कि रवि किशन एक बेहतरीन अभिनेता, गीतकार तथा पिता होने के साथ-साथ एक परोपकारी व्यक्ति भी है। इनके लिए यह मुकाम हासिल करना आसान नही था, काफी कड़ी मेहनत और स्ट्रगल करने के बाद रवि किशन शिखर की उचाइयों तक पहुँचने में कामयाब हुए। रवि किशन अपने से ज़्यादा दूसरों और जरुरतमंदो की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते है।

    रोचक जानकारियाँ-

    1- Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ की तिथि, महत्व, सरगी एवं व्रत की कथा।

    2-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।

    3-जानें भारत के राष्ट्रीय प्रतीक कौन – कौन से हैं? भारत के राष्ट्र गान, गीत, तिरंगा झंडा, पशु, पक्षी, फूल, खेल, पचांग एवं राष्ट्रीय मुद्रा जैसे राष्ट्रीय प्रतिकों की जानकारी। (Bharat ke Rashtriya Pratik)

    4-Rajkummar Rao Biography : राजकुमार राव का जीवन परिचय, उम्र, नेटवर्थ, परिवार एवं फ़िल्में।

    5-फिल्मी सुपर स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्में, जीवन परिचय, उम्र, हाइट, नेट वर्थ आदि सब कुछ।

    6-निरहुआ का जीवन परिचय, सुपरहिट फिल्में, घर, परिवार, नेट वर्थ आदि सब कुछ।(2024)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Table of contents

    Read more

    Popular Post