More

    Nidhi Jha Biography: निधि झा का जीवन परिचय, फिल्में, परिवार, टीवी सीरियल एवं नेटवर्थ

    Share

    (भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा, निधि झा, निधि झा का फोटो, निधि झा बायोग्राफी, निधि झा का पति, निधि झा आयु/उम्र, निधि झा की फ़िल्में, टीवी शो, निधि झा का गाना, nidhi jha, nidhi jha husband name, nidhi jha age, tv shows, nidhi jha movies, nidhi jha husband, nidhi jha ka photo, nidhi jha balika vadhu, nidhi jha biography in hindi, nidhi jha date of birth, nidhi jha height, nidhi jha net worth, nidhi jha sapne suhane ladakpan ke, yash kumar nidhi jha)

    निधि झा भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की सबसे टॉप अभिनेत्री में से एक है तथा टेलीविजन शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाली निधि झा आज भोजपुरी फ़िल्मों की टॉप एक्ट्रेस में से एक है। अभिनेत्री के तौर पर ‘बालिका वधू’ टीवी सीरियल से इनको काफी पहचान मिली, इस सीरियल में निधि झा को लोगों ने काफी पसंद किया और आज निधि झा एक जाना पहचाना नाम है।

    निधि झा का जीवन परिचय (Nidhi Jha biography in hindi) निधि झा बायोग्राफी:

    निधि झा का जन्म 18 अक्टूबर, 1988 को बिहार के समस्तीपुर ज़िला में हुआ तथा निधि को बचपन से ही एक एक्टर बनने का शौक था और इन्होंने अपने करियर की शुरुआत भारतीय टेलीविजन शो ‘बालिका वधू’ से की थी, तथा बालिका वधू’ दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो था, तथा इसके अलावा निधि झा ‘महाबली हनुमान’, ‘क्राइम पेट्रोल’ तथा ‘सपने सुहाने लड़कपन’ जैसे सीरियल में अभिनय कर चुकी है।

    नामनिधि झा
    जन्म18 अक्टूबर, 1988
    जन्म स्थानबिहार
    शिक्षाबैचलर ऑफ़ आर्ट्स में ग्रेजुएट
    नागरीकताभारतीय
    गृह नगरमुंबई
    व्यवसायअभिनेता, मॉडलर
    राशितुला
    फिल्म डेब्युगदर(2016)
    hobbiesडांस करना तथा क्रिकेट खेलना

    निधि झा कितनी पढ़ी लिखी हुई है? (Nidhi Jha education)

    निधि झा अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के स्कूल से की तथा आगे की पढ़ाई के लिये इनहोने जाटनी कॉलेज गजनी मे एडमिशन कारवाई तथा इसी कॉलेज से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है तथा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद निधि झा एक्टिंग सीखी।

    निधि झा का हाइट (Nidhi jha height)

    निधि झा की हाइट 5’6″ है।

    निधि झा की उम्र (Nidhi jha age)

    2024 मे निधि झा का वर्तमान उम्र 36 साल है तथा निधि अपने फीगर को मेंटेन रखने के लिये हर दिन एकसरसाइज़ तथा योगा करती है और अपना डाइट का भी बखूबी ध्यान रखती है।

    निधि झा का लूक:

    रंगगोरा
    बालों का रंगकाला
    आँखो का रंगकाला
    हाइट5’6″
    वजन55 किलो
    शारीरिक संरचना34-28-34

    निधि झा का परिवार (Nidhi Jha Family)

    निधि झा के पिता का नाम रंजीत झा है जो एक बिजनेसमैन है तथा निधि झा की माँ एक गृहणी है इसके अलावा निधि झा के दो छोटे भाई है जिसका नाम नीरज झा तथा तुषार झा है।

    पितारंजीत झा
    माताज्ञात नही
    भाईनीरज झा तथा तुषार झा
    पतियश कुमार मिश्रा

    निधि झा का पति कौन है? (Nidhi Jha Husband)

    निधि झा के पति का नाम यश कुमार मिश्रा है जो भोजपुरी इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता, सिंगर तथा फिल्म निर्देशक है तथा इनका खुद का प्रोडक्शन हाउस ‘यश कुमार एंटरटेनमेंट’ है, तथा यश कुमार पहले से ही शादी-शुदा थे तथा इनकी पहली पत्नी का नाम अंजना सिंह है और दोनो की एक बेटी भी है लेकिन 2017 मे यश और अंजना का तलाक हो गया, उसके बाद यश के जीवन मे निधि झा दूसरी पत्नी के रूप मे आई।

    निधि झा - पति
    image from Facebook

    निधि झा की शादी (Nidhi Jha marriage)

    निधि झा की शादी 2 मई 2022 को यश कुमार मिश्रा के साथ हुई, लगभग 8 सालो की दोस्ती के बाद ये दोनो पति-पत्नी के रिश्ते में बंधे, और अब ये दोनो जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले है तथा साल 2016 में फिल्म ‘मोहब्बत ज़िंदा बाद’ के सेट पर निधि तथा यश की मुलाक़ात हुई थी, तथा फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और यह दोस्ती ही प्यार मी बदल गई। निधि झा तथा यश कुमार दोनो ने अपनी शादी मुंबई के एक होटल में की थी। शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए मालदीव गये थे तथा इस दौरान निधि झा सुर्ख़ियों में बनी रही।

    निधि झा का बेटा (Nidhi Jha son)

    30 अप्रेल 2024 को निधि झा ने एक बेटे को जन्म दी, तथा जूनियर यश दिखने मे काफी क्यूट तथा खूबसूरत है।

    Nidhi Jha TV Serials:

    निधि झा ने अपने करियर की शुरुआत भारतीय टेलीविज़न टीवी शो से की थी तथा इनहोने कई टीवी सीरियल्स मे अहम भूमिका निभाते हुये नजर आई,

    1.कुसुम
    2.बालिका वधू
    3.बेइंतेहा
    4.संकटमोचन महाबली हनुमान
    5.सपने सुहाने लड़कपन के
    6.अदालत
    7.डोली अरमानो की
    8.सावधान इंडिया
    9.कुल दीपक
    10.तारक मेहता का उल्टा चश्मा
    11.क्राइम पेट्रोल
    12.एनकाउंटर
    13.आहट 6

    निधि झा का फिल्म डेब्यु:

    निधि झा की पहली भोजपुरी फिल्म ‘गदर’ है जो साल 2016 में रिलीज हुई थी, तथा इस फिल्म में इसके साथ पवन सिंह मुख्य किरदार निभाते हुये नजर आये थे, तथा इस फिल्म का सबसे मशहूर गाना लूलिया काफी पॉप्युलर हुआ था, और तब से निधि झा लूलिया नाम से प्रसिद्ध हो गई।

    फिल्मगदर
    रिलीज डेट2016
    स्टार कास्टनेहा सिंह, सुशील सिंह, पवन सिंह
    निर्देशकरमाकांत
    संगीत कारओम झा

    निधि झा का फिल्मी करियर (Nidhi Jha career in films)

    • निधि झा अपनी करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल से शुरू की थी तथा साल 2001 मे निधि झा ‘कुसुम’ सीरियल मे दिखाई दी, तथा इसके बाद निधि को एक से बढ़ कर टीवी सीरियल्स मे काम करने का मौका मिला,
    • साल 2016 में निधि झा भोजपुरी सिनेमा की ओर अपना कदम रखी तथा इस फिल्म के द्वारा ही निधि झा ‘लूलिया’ नाम से काफी प्रसिद्ध हुई।
    • साल 2017 में निधि झा और यश मिश्रा दोनो एक साथ ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान’ फिल्म में नजर आयें थे, और उसके बाद इन्होने एक साथ कई फिल्म मे दिखाई दिये, जिसमे से बेटी नंबर 1, अर्धनारी, जानवर और इंसान, दिल है बेताब तथा तलाक जैसी कई सुपर हिट फिल्मों मे एक साथ काम किये।
    • साल 2019 में निधि झा ‘दिलबर’ फिल्म में नजर आई, तथा इसके अलावा निधि झा खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, अरविंद कल्लू के साथ अभिनय करती हुई दिखाई दी, तो इस दौरान निधि झा भोजपुरी सिनेमा का एक सुपर स्टार बन गई।

    Nidhi Jha Movies:

    रिलीज डेट फिल्म का नाम
    2016ट्रक ड्राइवर 2
    2017सत्या
    2018कसम पैदा करने वाले की
    2018शिव मंदिर वही बनाएँगे
    2019क्रेक फाइटर
    2019दिलवर
    2019नायक
    2020गैंगस्टर दुल्हनिया
    2022बेटी नंबर 1
    2022जानवर और इंसान

    निधि झा के बारे में रोचक बातें:

    • निधि झा काफी खुश मिजाज टाइप की लेडी है तथा यह हमेशा मुसकुराती रहती है, और अपना लाइफ बिंदास तरीके से जीती है तथा निधि झा की पसंदीदा एक्ट्रेस श्री देवी है तथा यह श्री देवी की काफी बड़ी फैन है।
    • निधि झा को डांस करना काफी पसंद है तथा निधि अपने पढ़ाई के दौरान स्टेज पर डांस किया करती थी।
    • निधि झा को जानवरों से काफी लगाव है, तथा वह अपने घर पर पालतू कुत्ते तथा बिल्ली को रखी हुई है।

    निधि झा Instagram:

    निधि झा एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, तथा ये अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने पति यश के साथ फ़ोटोज़ तथा विडियोज शेयर करती रहती है और इनके एक पोस्ट पर काफी सारे लाइक्स तथा व्यूज होते है, तथा निधि झा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 मिलियन से ज्यदा फ़ालोअर्स है।

    निधि झा का नेट वर्थ (Nidhi Jha net worth )

    निधि झा को लग्ज़री लाइफ जीना काफी पसंद है तथा निधि एक भोजपुरी फिल्म मे काम करने के लिए 12 से 15 लाख रूपय का चार्ज करती है तथा निधि झा विज्ञापनों के जरिये भी पैसे कमाती है तथा वह फेयर एंड लवली तथा कोल्ड ड्रिंक जैसे ब्रांड का विज्ञापन कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निधि झा का नेट वर्थ 5 मिलियन के करीब है।

    निधि झा को मिले अवार्ड:

    साल 2017 में निधि झा को मोस्ट पॉप्युलर एक्ट्रेस के रूप में इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म का अवार्ड मिला।

    इसे भी पढ़ें :

    1- राम चरण : जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, फिल्म सूची, नेटवर्थ एवं परिवार।

    2- Ranveer Singh: रणवीर सिंह की सुपरहिट फ़िल्में, नेटवर्थ, हाईट, जीवनी एवं परिवार के बारें में।

    3- Durga Puja 2024: जानें दुर्गा पूजा की पौराणिक कथा, तिथि, महत्व, दुर्गा पूजा पर निबंध एवं कोलकाता, पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा के बारे में।

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post