आमिर खान का जीवन परिचय -बॉलीवुड के सबसे मशहूर एवं प्रतिभाशाली अभिनेता आमिर खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल से भी अधिक करियर के दौरान कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम कर चूकें है, जिनमें से ‘लगान’, ‘तारे ज़मीन पर’, ‘3 इडियट्ट्स’ तथा ‘पीके’ जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं। लोग प्यार से आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट (Mr Perfectionist) के नाम से भी पुकारते हैं। इनके अभिनय एवं फिल्म जगत में इनके योगदान को देखते हुए साल 2003 में माननीय राष्ट्रपति द्वारा पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।
आमिर खान का जीवन परिचय– एक दृष्टि में
नाम | आमिर खान |
पूरा नाम | मोहम्मद आमिर हुसैन खान |
उपनाम | मिस्टर परफेक्शनिस्ट |
जन्म | 14 मार्च 1965 |
जन्म स्थान | मुंबई, महाराष्ट्र |
शिक्षा | 12वीं पास |
नागरीकता | भारतीय |
गृह नगर | मुंबई |
व्यवसाय | एक्टर, फिल्म निर्देशक |
राशि | मीन |
फिल्म डेब्यु | कयामत से कयामत तक(1988) |
hobbies | किताबे पढ़ना, शतरंज खेलना |
नेट वर्थ | 1800 करोड़ रूपय |
आमिर खान का जन्म कब और कहाँ हुआ था? इनके माता -पिता कौन थे ?
आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ तथा इनका पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है और इनके पिता का नाम ताहिर हुसैन है जो एक फिल्म निर्माता थे। आमिर खान की माँ का नाम ज़ीनत हुसैन है जो एक गृहणी थी तथा आमिर खान के चाचा का नाम नासिर हुसैन है जो एक फिल्म निर्देशक थे तथा इनका पूरा परिवार फिल्मों से जुड़े होने के कारण आमिर खान की रुचि भी फिल्मों की ओर हुआ।
आमिर खान की शिक्षा कहाँ तक हुई थी?
आमिर खान ने अपनी स्कूली शिक्षा जेबी पेटिट स्कूल से पूरी किये तथा आठवीं कक्षा के लिए इन्होंने बांद्रा के सेंट ऐनीज हाई स्कूल में एडमिशन लिए। पढ़ाई के दौरान ही आमिर खान टेनिस खेला करते थे और टेनिस खेल में आमिर खान राज्य स्तर पर चैंपियन बने थे, उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए इन्होंने नरसी मोंजी कॉलेज से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी किये।
आमिर खान इतने फ़िट कैसे रहते हैं?
आमिर खान 59 साल के उम्र में भी काफी यंग तथा फिट दिखते है तथा ये अपने फिल्म में कैरेक्टर के हिसाब से अपने बॉडी को बदलते रहते है। ‘दंगल’ फिल्म के दौरान आमिर खान ने अपना वजन 25 किलो तक बढ़ाया था तथा फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद अपनी इस ट्रांसफ़ोरमेशन को बदलने के लिए आमिर खान अपने डाइट पर बखूबी ध्यान दिये।
अपने बॉडी को मेंटेन रखने के लिए आमिर खान हर दिन एक्सरसाइज़ तथा कार्डियो करते है तथा अपने डाइट के दौरान आमिर खान नाश्ते में अंडे, ओट्स तथा जूस लेते है। वहीं दोपहर को खाने में चावल, दाल, हरी सब्ज़ी तथा एक प्लेट सलाद लेते है तथा रात का खाना आठ बजे से पहले खाते है। आमिर खान का डिनर काफी लाइट और सिंपल होता है जिसमें वह सूप तथा मिक्स हरी सब्जी खाना पसंद करते है, इसके अलावा आमिर खान अपने डाइट के साथ-साथ आठ घंटे का नींद जरुर पूरा करते है।
आमिर खान का उम्र:
2024 में आमिर खान का वर्तमान उम्र 59 वर्ष है तथा इनके फ़िटनेस को देख कर इनके उम्र का पता लगाना काफी मुश्किल है।
आमिर खान का हाइट:
आमिर खान का हाइट 5’6″ यानि 168 सेंटी मीटर है।
आमिर खान का लूक:
रंग | गोरा |
आँखो का रंग | भूरा |
बालों का रंग | काला |
हाइट | 5’6″ |
वजन | 70 किलो |
शारीरिक संरचना | चेस्ट- 40 कमर- 30 बाइसेप्स-13 |
आमिर खान का Birthday:
आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को हुआ तथा साल 2024 में आमिर खान अपना जन्मदिन अपनी पत्नी किरण राव तथा लापता लेडीज टिम के साथ मनाते हुये नजर आए।
आमिर खान का परिवार
आमिर खान के पिता का नाम ताहिर हुसैन है जो एक फिल्म निर्देशक थे, तथा इनके माता का नाम ज़ीनत हुसैन है। आमिर खान चार भाई-बहन है तथा अपने सभी भाई-बहन में आमिर खान सबसे बड़े है। आमिर खान के छोटे भाई का नाम फैसल खान है तथा फैसल खान एक एक्टर है और इन्होंने कई फिल्मों में काम कर चुके है तथा आमिर खान की बहन का नाम फ़रहत खान और निखत खान है और इनके भांजे का नाम इमरान खान है।
पिता | ताहिर हुसैन |
माता | ज़ीनत हुसैन |
छोटा भाई | फैसल खान |
छोटी बहन | फ़रहत खान और निखत खान |
पहली पत्नी | रीना दत्ता |
बच्चे | बेटा- जुनैद खान बेटी- इरा खान |
दूसरी पत्नी | किरण राव |
बच्चे | आज़ाद राव खान |
आमिर खान की पहली पत्नी:
आमिर खान की पहली पत्नी का नाम रीना दत्ता है तथा मात्र 21 साल के उम्र में और साल 1986 में बिना परिवार को बताये आमिर खान रीना दत्ता से कोर्ट रजिस्टर्ड शादी की और पहली पत्नी से इनके दो बच्चे है जिसमें बेटे का नाम जुनैद खान तथा बेटी का नाम इरा खान है तथा रीना एक फिल्म प्रोड्यूसर थी और ‘कयामत से कयामत’ तक फिल्म में छोटी सी भूमिका भी निभाई थी।
लेकिन कुछ साल बाद रीना दत्ता ने काम छोड़कर अपने बच्चों तथा गृहस्ती को संभालने लगी और आमिर खान के साथ क़रीब 16 साल तक एक साथ रहने के बाद साल 2002 में दोनो ने तलाक ले लिए।
आमिर खान का बेटा:
आमिर खान का बेटा जुनैद खान का जन्म 1993 में हुआ तथा जुनैद खान जल्द ही यशराज की फिल्म ‘महाराज’ से डेब्यु करने वाले है तथा इस फिल्म में जुनैद एक पत्रकार की भूमिका निभाने वाले है। इसके अलावा ये ‘प्रीतम प्यारे’ वेव सीरीज की शूटिंग में व्यस्त है और जल्द ही एक अभिनेता के रूप में फिल्मों में दिखाई देने वाले है।
आमिर खान की बेटी:
आमिर खान की बेटी का नाम इरा खान है तथा इरा का जन्म 1997 को हुआ। इरा खान धीरुभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई पूरी की है तथा आगे की पढ़ाई के लिए इरा नीदरलैंड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल की है। इरा अपने पापा के ही तरह काफी सिंपल और सादगी भरा लाइफ जीना पसंद करती है। साल 2024 में इरा खान ने अपने बॉयफ़्रेंड नुपुर के साथ शादी की तथा शादी के दौरान इनका पूरा परिवार एक साथ नजर आयें थे।
आमिर खान का दामाद:
आमिर खान के दामाद का नाम नुपुर शिखरे है तथा नुपुर एक फ़िटनेस ट्रेनर है। 3 जनवरी 2024 को आमिर खान की बेटी इरा खान ने नुपुर से शादी की थी।
आमिर खान की दूसरी पत्नी:
आमिर खान की दूसरी पत्नी का नाम किरण राव है। साल 2005 में आमिर खान ने किरण राव से शादी की तथा किरण राव एक बेहतरी फिल्म निर्देशक है और अभि हाल ही में इन्होंने ‘लापता लेडीज’ फिल्म को निर्देश की जो ग्रामीण जीवन पर आधारित है तथा यह फिल्म काफी हिट हुई और यह फिल्म अभी भी सिनेमा घरों में जारी है।
आमिर खान का बेटा:
किरण राव के साथ इनके एक बेटे है तथा बेटे का नाम आज़ाद राव खान है। आज़ाद का जन्म साल 2011 में सरोगेसी के जरिये हुआ तथा आज़ाद अभी धीरुभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रहे है।
आमिर खान की पहली फिल्म:
मात्र 8 साल के उम्र में आमिर खान एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म ‘यादों की बारात’ में दिखाई दियें तथा यह फिल्म इनके ही चाचा नासिर हुसैन ने निर्देश किया था। मुख्य अभिनेता के रूप में आमिर खान की पहली फिल्म कयामत से कयामत तक है तथा यह फिल्म काफी हिट हुई थी, और इस फिल्म के लिए आमिर खान को फिल्म फेयर का पुरस्कार मिला था।
फिल्म | Qayamat Se Qayamat Tak |
रिलीज डेट | 1988 |
निर्देशक | मंसूर खान |
स्टार कास्ट | जूही चावला, आलोक नाथ, दलीप ताहिल, आशा शर्मा |
राइटर | नासिर हुसेन |
संगीतकार | आनंद मिलिंद |
आमिर खान की फिल्मी करियर:
‘कयामत से कयामत तक’ फिल्म करने के बाद अगले साल ही इनकी ‘राख’ फिल्म आई, तथा साल 1990 में आमिर खान की बेहतरीन फिल्म माधुरी दीक्षित के साथ ‘दिल’ आई। आमिर खान की ‘दिल’ फिल्म लोगों को काफी पसंद आई। ‘दिल’ फिल्म के बाद से आमिर खान एक सुपर स्टार बन गये,
- इसके बाद इन्होंने ‘सिकंदर'(1992), ‘अंदाज़ अपना अपना'(1994), ‘रंगीला'(1995), ‘राजा हिंदुस्तानी'(1996) जैसे कई फ़िल्मों से लोगों को मनोरंजन किए।
- साल 1991 में इन्होंने ‘आमिर खान प्रोडक्शंस’ हाउस की स्थापना की तथा एक निर्देशक के रूप में आमिर खान की पहली फिल्म ‘लगान’ है। ‘लगान’ फिल्म के बाद आमिर खान कुछ सालो के लिए फ़िल्मों से ब्रेक ले लिए। उसके बाद साल 2006 में काजोल के साथ ‘फना’ फिल्म से वापसी किए तथा यह फिल्म भी लोगों को काफी पसंद आई।
उसके बाद ‘रंग दे बसंती’, ‘तारे ज़मीन पर’, ‘गजनी’, ‘3 इडीयटस’, ‘पीके’ और ‘धूम 3’ जैसे कई हिट फिल्में दिए। आमिर खान की सभी फिल्में सुपर डुपर हिट रही और प्रत्येक फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म साबित हुई। फिल्म के जरिये आमिर खान अपने किरदार को बड़े ही बेहतर तरीक़े से निभाते है तभी तो आमिर खान को परफेक्शनिस्ट कहा जाता है।
तारे ज़मीन पर:
साल 2007 में आमिर खान की सुपर हिट फिल्म ‘तारे ज़मीन पर‘ आई तथा यह फिल्म बच्चों से प्रेरित है तथा इस फिल्म का मुख्य किरदार ईशान अवस्थी है, जो ‘तारे ज़मीन पर’ फिल्म का हीरो भी है। ईशान 10 साल का एक लड़का है जिसे पढ़ाई लिखाई में मन नही लगता, बलकी ईशान को पतंग उड़ाने, मछलियाँ पकड़ने तथा आर्ट करने में ही अच्छा लगता है जिसके कारण उसके पिता ईशान को बोर्डिंग स्कूल भेज देते है और इसी बोडिंग स्कूल में ईशान की मुलाक़ात निरकुंभ(आमिर खान) सर से होती है तथा निरकुंभ सर ईशान के सपने को पूरा करने के लिए कई हदें पार कर देते है और अंत में ईशान अपने सपनों का उड़ान भर ही लेता है।
दंगल:
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी तथा इस फिल्म के लिए आमिर खान को काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। ‘दंगल’ फिल्म में आमिर खान को महावीर सिंह फोगाट के किरदार के लिये 28 किलो वजन बढ़ाना पड़ा। दंगल फिल्म भारतीय रेसलर गीता फोगाट के जीवन पर आधारित है तथा यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफ़िस पर दंगल फिल्म ने रिकोर्ड तोड़ कमाई की थी।
साल 2017 में चीन में सबसे अधिक कमाई करने करने वाले फिल्म ‘दंगल’ थी इसके साथ-साथ न्यूज़वीक ने आमिर खान को इस फिल्म के लिए ‘दुनिया का सबसे बड़ा स्टार’ बताया ।
आमिर खान निर्माता के रूप में:
साल 2001 में आमिर खान फिल्म लगान से एक निर्माता के रूप में नजर आए तथा इस फिल्म के लिये आमिर खान को अपने कान छिदवाने पड़े थे ताकि वह कान में बलिया पहन सके। ‘लगान’ फिल्म के लिए आमिर खान को काफी प्रशंसा मिली तथा यह फिल्म भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी हिट हुई थी।
‘लगान’ फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा के रूप में ऑस्कर अवार्ड के लिए नामांकन किया गया था। ‘लगान’ फिल्म के लिए आमिर खान को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार तथा दो फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ अब तक की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है।
आमिर खान की फ़िल्में – Movies :
रिलीज डेट | फिल्म का नाम | स्टार कास्ट |
1988 | कयामत से कयामत तक | जूही चावला, दलिप ताहिल |
1989 | राख | पंकज कपूर, सुप्रिया पाठक |
1990 | तुम मेरे हो | जूही चावला, निसार खान |
1990 | दिल | माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर |
1990 | दीवाना मुझ सा नही | माधुरी दीक्षित, बिना बनर्जी |
1991 | अफसाना प्यार का | नीलम कोठारी, दीपक तिजोरी |
1991 | दिल है कि मानता नही | पूजा भट्ट, दीपक तिजोरी |
1992 | जो जीता वही सिकंदर | पूजा बेदी, ममिक सिंह |
2001 | लगान: वंस ऑपन ए टाइम इन इंडिया | ग्रेसी सिंह, रचेल शेली, यशपाल शर्मा |
2005 | मंगल पांडे | रानी मुखर्जी, किरण खेर |
2006 | फना | काजोल, ऋषि कपूर |
2007 | तारे ज़मीन पर | दर्शल सफ़ारी, विपिन शर्मा |
2008 | गजनी | आसीन, जिया खान सुनील ग्रोवर |
2009 | 3 इडियट्स | आर माधवन, श्रमन जोशी |
2011 | दिल्ली बेली | इमरान खान, कुणाल रॉय कपूर |
2012 | तलाश | करीना कपूर, रानी मुखर्जी |
2013 | धूम 3 | कैटरीना कैफ़, अभिषेक बच्चन |
2014 | पीके | अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत |
2016 | दंगल | फ़ातिमा सना, साक्षी तनवर |
2017 | सेक्रेट सुपरस्टार | जाईरा वसीम, मेहेर विज |
आमिर खान की Upcoming Movies:
फिल्म का नाम | रिलीज डेट | डायरेक्टर |
सितारे ज़मीन पर | 20 दिसम्बर, 2024 | आर.एस प्रसाना |
लाहौर 1947 | 2025 | राजकुमार संतोषी |
महाभारत | 2025 | एस एस राजा मौली |
NTR 31 | 2025 | सुभाष कपूर |
आमिर खान के बारे में जानने वाली रोचक बातें:
- आमिर खान को बचपन में पतंग उड़ाना काफी पसंद था तथा इस दौरान वह पतंग बाजी भी खेलते थे।
- आमिर खान को किताबें तथा कॉमिक्स पढ़ना काफी पसंद है तथा आमिर खान अपने काम के प्रति काफी जागरूक है, और काम करते समय वह घड़ी नहीं देखते है बलकी काम जब तक पूरा न हो जायें वे चैन से बैठते तक नही है।
- साल 1999 में आमिर खान ने खुद की प्रोडक्शन ‘आमिर खान प्रोडक्शंस’ की स्थापना की तथा इसी प्रोडक्शन हाउस से आमिर खान की पहली फिल्म ‘लगान’ थी जो काफी हिट हुई तथा यह फिल्म ऑस्कर अवार्ड के लिए नामांकित भी हुई।
- आमिर खान एक एक्टर, डायरेक्टर तथा प्रोड्यूसर है तथा इसके अलावा यह एक अच्छे इंसान तथा परोपकारी व्यक्ति है। आमिर खान समाज की सेवा के लिए यूनिसेफ़ से जुड़े हुए है।
- आमिर खान को सादा जीवन व्यतीत करना काफी पसंद है।
- आमिर खान का पसंदीदा अभिनेता दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन तथा गोविंदा है।
- आमिर खान की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह फिल्म की कहानी बिना सुने काम करने के लिए तैयार नही होते है, और जब इन्हें फिल्म की कहानी तथा स्क्रिप्ट पसंद आती है तभी वह फिल्म में अपने किरदार के लिए तैयार होते है। शतरंज खेलना आमिर खान को काफी पसंद है तथा सेट पर जब इन्हें समय मिलता है तो शतरंज का खेल निकाल कर बैठ जाते है।
- फिल्मों में आमिर खान अपने किरदार को काफी सवेदनशील से निभाते है। आमिर खान सोशल मीडिया से काफी दूर रहते है तथा साल 2012 में आमिर खान ने ‘सत्यमेव जयते’ रियलिटी शो को होस्ट किए थे जो काफी पॉप्युलर हुआ था।
आमिर खान का घर:
आमिर खान का घर मुंबई के बांद्रा में स्थित है तथा आमिर खान के घर का डिज़ाइन अनुराधा पारिख ने किया है। आमिर खान के इस घर में सारी सुख-सुविधायें मौजूद है और इनके बेडरूम के साथ ही इनका बहुत ही ख़ूबसूरत बालकनी जुड़ा हुआ है जिसमें यह समुद्र का दृश्य देखते हुए चाय का आनंद लेते है तथा इस घर के अलावा आमिर खान का एक फार्म हाउस भी है।
आमिर खान से जुड़ी विवाद:
आमिर खान के ऊपर ‘पीके’ फिल्म के लिए गम्भीर आरोप लगा था तथा कहा जाने लगा था कि इस फिल्म के दौरान धार्मिक आस्थाओं को गलत तरीक़े से दिखाया गया, जिसके कारण आमिर खान को लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा, जिससे आमिर विवाद में पड़ गये हालाँकि फिल्म के रिलीज होते ही आमिर खान की एक्टिंग की काफी सराहना की गई थी।
आमिर खान का नेट वर्थ कितना है?
बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता आमिर खान की लगभग सभी फिल्में हिट होती है तथा इन फिल्म के जरिये आमिर खान मोटी रक़म कमाते है। आमिर खान एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपय का चार्ज करते है और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ आमिर खान का नेट वर्थ अनुमानित 1800 करोड़ रुपय है।
अवार्ड एवं उपलब्धियाँ:
- साल 2003 में आमिर खान को भारत सरकार द्वारा ‘पद्म श्री’ अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा अब तक आमिर खान आठ फिल्म फेयर अवार्ड अपने नाम कर चुके है।
- 2010 में आमिर खान को ‘पद्म भूषण’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
- साल 2017 में चीन सरकार द्वारा आमिर खान को नेशनल ट्रीज़र ऑफ़ इंडिया(National Treasure of India)अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इसे भी जानें :
1-रथ यात्रा : जानें रथ यात्रा क्यों निकाली जाती है? रथ यात्रा की तिथि, रथ यात्रा का इतिहास एवं महत्व।