(Antilia house, antilia house price, antilia house inside, antilia ambani house, antilia meaning,antilia house price in indian rupees, antilia rooms, antilia address, antilia mumbai, antilia house, एंटीलिया, एंटीलिया हाउस, एंटीलिया अम्बानी हाउस, एंटीलिया की कीमत, मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया, एंटीलिया मंज़िल, एंटीलिया की कीमत कितनी है, एंटीलिया कितने मंजिल का है, एंटीलिया ऊंचाई।)
Antilia House : मुकेश अम्बानी एशिया एवं भारत के सबसे बड़े उधोगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष है तथा महाराष्ट्र के दक्षिण मुंबई में इनका एक शानदार घर एंटीलिया– Antilia हाउस है और इस घर में मुकेश अम्बानी अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ रहते है। आलीशान एंटीलिया का यह इमारत 4,00,000 स्कवायर फुट में फैला हुआ है जिसमें 600 कर्मचारी कार्यरत है।
Antilia Meaning In Hindi- एंटीलिया का अर्थ
मुकेश अंबानी का आलीशान घर एंटीलिया का नाम एक फैंटम आइलैंड के द्वीप में स्थित स्पेनिश आइसलैंड के नाम पर रखा गया है जो अटलांटिक महासागर में है तथा भारत के सबसे महंगे घर होने के कारण एंटीलिया हाउस हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. एंटीलिया हाउस सपनों का महल जैसा है और इस हाउस में कई प्रीमियम सुविधायें मौजूद है।
घर का नाम | एंटीलिया |
घर का पता | अल्टामाउंट रोड, मुंबई |
फ्लोर | 27 मंजिला इमारत |
एरिया(क्षेत्रफल) | 4,00,000 सक्वार वर्ग फुट |
एंटीलिया घर की सुविधायें | 3 हैलीपैड, मूवी थिएटर, स्नो रूम, गार्डेन मौजूद है। |
एंटीलिया घर का डिज़ाइनर | शिकागो में रहने वाले आर्किटेक्ट पार्किन्स एंडविल ने किया। |
एंटीलिया घर का उद्दघाटन | 2010 में हुआ |
कर्मचारियों की संख्या | 600 से भी अधिक कर्मचारी एंटीलिया घर में काम करते है। |
पार्किंग | एंटीलिया हाउस का सिर्फ़ 6 फ्लोर कार पार्किंग के लिए है। |
एंटीलिया घर की कीमत | लगभग 15,000 करोड़ रुपय |
एंटीलिया घर का पता-Antilia House Address
मुकेश अम्बानी का घर एंटीलिया का पता मुंबई के कुंबल्ला हिल के अल्टामाउंट रोड में स्थित है जो दक्षिण मुंबई में है, मुंबई- 400026।
Antilia House कब बनकर तैयार हुआ?
मुकेश अंबानी के घर का नाम एंटीलिया है जो 4,00,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है। एंटीलिया दिखने में काफी खूबसूरत है तथा मुकेश अम्बानी का यह घर 2010 में बन कर तैयार हुआ है।
साल 2004 में मुकेश अम्बानी ने यह घर एक मुस्लिम ट्रस्ट से 4.4 मिलियन डॉलर में ख़रीदे थे, तथा यह घर ख़रीदने के कुछ समय बाद ही एंटीलिया का कंस्ट्रक्शन शुरू हो गया और लगभग 6 साल बाद यह इमारत बन कर तैयार हुआ। साल 2010 में यह घर बन कर पूरी तरह से तैयार हो गया।
Antilia House का डिज़ाइनर कौन था?
एंटीलिया घर का डिज़ाइन शिकागो में रहने वाले आर्किटेक्ट पर्किन्स ने किया है और इस घर का निर्माण ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले लैग्टोंन होल्डिंग ने किया है, इतना ही नहीं एंटीलिया हाउस का वास्तुशिल्प डिज़ाइन सूर्य और कमल से सम्बंधित है तथा इसमें काफी क़ीमती पत्थर और संगमरमर जैसी सामाग्रियों को मिलाकर तैयार किया गया है।
एंटीलिया घर का निर्माण दुनिया के प्रसिद्ध वास्तुकार पर्किन्स ने किया है तथा इनके अंदर की ख़ूबसूरती को देख कर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे, एंटीलिया हाउस का हर एक मंजिल पर कुछ अलग तथा अनूठा थीम डिज़ाइन किया गया है तथा एंटीलिया घर में लगे क्रिस्टल झूमर इस घर की रौनक को ओर बढ़ाता है।
एंटीलिया घर का गृह प्रवेश कब हुआ:
एंटीलिया हाउस में गृह प्रवेश का कार्यक्रम साल 2011 में किया गया था तथा एंटीलिया में गृह प्रवेश के दौरान लगभग 10 दिनों तक पूजा करवाया गया और कई अनुष्ठान करवायें गए थे, जिससे घर का वास्तु दोष खत्म हो सके और लगभग 50 पंडितों ने मिलकर गृह प्रवेश की पूजा की थी तथा यह पूजा लगभग 10 दिनों तक एंटीलिया हाउस में चली।
Antilia rooms- एंटीलिया में कितने कमरे है?
मुकेश अंबानी का आलीशान घर 27 मंजिलों का है इनके घर में एक मंदिर तथा एक सिनेमा घर है तथा इस सिनेमा घर में 50 लोगों की बैठने की जगह है। एंटीलिया हाउस में एक स्नो रूम, हैंगिंग गार्डेन, योगा स्टूडियो, एक आइसक्रीम पार्लर, फ़िटनेस सेंटर तथा स्विमिंग पुल जैसी कई सारी सुविधायें मौजूद है तथा एंटीलिया हाउस के हर एक कमरे को अलग थीम से सजाया गया है।
इनके घर की मुख्य दिवार पर धीरुभाई अंबानी की बड़ी पेंटिंग लगी हुई है और यह पेंटिग्स मुकेश अम्बानी के परिवार वालों के लिए बेहद खास है। एंटीलिया हाउस में क्रिस्टल से बनी काफी आकर्षक झूमर लगे हुए है जो घर की शोभा को ओर भी बढ़ाती है।
एंटीलिया हाउस में कितने मंजिल है?
एंटीलिया 27 मंजिलों का एक शानदार घर है। एंटीलिया घर में 5 स्टार होटल जैसी सारी सुविधायें उपलब्ध है तथा यह हाउस उन सभी सुख सुविधाओं से सुसज्जित है जिनकी हम लोग कल्पना करते है तथा इनके नीचे छह फ्लोर पर कार पार्किंग की सुविधायें है, इस तरह एंटीलिया हाउस में लगभग 168 से भी अधिक कार पार्क किया जा सकता है।
एंटीलिया हाउस में एक स्नो रूम है तथा इस रूम का तापमान जीरो डिग्री से भी कम है और यह स्नो रूम आपको एक पर्वतीय क्षेत्र जैसा ठंडक का एहसास करवा सकता है।
एंटीलिया घर की ऊँचाई:
एंटीलिया घर की ऊँचाई 568 फीट है तथा यह घर खूबसूरत होने के साथ-साथ इतना मज़बूत है कि रिक्टर स्केल पर 8 तीव्रता का भूकम्प को आसानी से झेल सकता है।
एंटीलिया घर की मंदिर:
मुकेश तथा नीता अंबानी के एंटीलिया हाउस में भव्य मंदिर स्थापित है और इस मंदिर का स्पेश काफी बड़ा है। एंटीलिया हाउस में भगवान राधा और श्री कृष्ण की भव्य मूर्ति है तथा भगवान की इस मूर्ति को सोना और हीरो के गहनों से सजाया गया है, जो काफी सुशोभित प्रतीत होता है।
मुकेश तथा नीता अम्बानी को भगवान पर काफी श्रद्धा है इसलिए नीता अम्बानी जब भी IPL के टीम मुंबई इंडियन की ट्रॉफी हासिल करती है तो वह सबसे पहले अपने घर के मंदिर में भगवान के चरणों पर रखती है और इनका आशीर्वाद लेती है।
इसके अलावा एंटीलिया हाउस में भगवान गणेश की एक भव्य मूर्ति है तथा भगवान गणेश की स्थापना एक छोटे से तालाब के बीच स्थापित की गई है, जो काफी सुशोभित प्रतीत होता है तथा मूर्ति के चारों ओर लाल और सफेद फूलों से सजाया गया है।
मुकेश तथा नीता अंबानी जब भी किसी बड़े काम की शुरुआत करते है तो अपने घर की मंदिर में माथा जरुर टेकते है ओर तब जाकर काम की शुरुआत करते है तथा एंटीलिया हाउस में गणेश उत्सव के दौरान भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और इस गणेश उत्सव में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे एंटीलिया हाउस में मौजूद होते है।
एंटीलिया घर की खास बातें:
- एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अम्बानी का घर एंटीलिया है जो मुंबई के पॉश इलाक़े में मौजूद है तथा अभी के समय इनका परिवार काफी लग्जरियस लाइफ जी रहे है।
- इस हाउस में नौ लिफ़्ट है तथा कर्मचारियों के लिए भी एक अलग लिफ़्ट बनाया गया है इसके अलावा एंटीलिया की छह मंजिल को अपने तथा मेहमानों की कार पार्किंग के लिए बनाया गया है, जिसमें एक साथ लगभग 168 कार पार्क किया जा सकता है।
- एंटीलिया हाउस के मेहमान वाले कमरे में एक बड़े गौतम बुद्ध की पेंटिंग बनी हुई है जो दीवारों को काफी सुशभित करती है।
- एंटीलिया घर की डिज़ाइन मुकेश अम्बानी ने अमेरिका की कंपनियो को दिया था जो शिकागो में रहने वाले आर्किटेक्चर ने इस घर का डिज़ाइन सूर्य और कमल से प्रेरित किया है।
- एंटीलिया हाउस की छत की बात करे तो यहाँ तीन हैलीपैड मौजूद है यानि की एंटीलिया के छत पर हेलीकॉप्टर की सुविधायें है जिससे घर पर ही हेलीकॉप्टर से यात्रा किया जा सकता है।
- दुनिया का सबसे मँहगा घर बंकिघम पैलेस है जो इंग्लैंड में रहने वाली क्वीन का घर है इसके बाद दूसरे नंबर पर एंटीलिया है, जो मुकेश तथा नीता अम्बानी का घर है।
- एंटीलिया हाउस में 600 कर्मचारी कार्यरत है तथा यहाँ की स्टाफ़ इस घर पर रहकर ही एंटीलिया की देख भाल करते है, यह स्टाफ़ 24 घंटे इस घर में मौजूद रहते है।
- एंटीलिया हाउस को ताजे फूल, खुबशूरत फ़र्नीचर तथा कई सौंदर्य कलाकृतियों से सजाया गया है जिससे इस घर की ख़ूबसूरती दो गुणी बढ़ जाती है। मुकेश अंबानी का भारत में एंटीलिया घर के अलावा लंदन में भी एक विरासत घर है जिसकी कीमत 592 करोड़ रुपय बताई जा रही है।
Antilia house price-एंटीलिया की कीमत
भारत के सबसे बड़े उधोगपति तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अम्बानी का घर एंटीलिया है तथा एंटीलिया हाउस किसी शीश महल से कम नही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ एंटीलिया हाउस की कीमत 12000 से 15000 करोड़ रुपय है। मुकेश अम्बानी के इस बंगले में ऐशों आराम की हर सुविधाएँ मौजूद है।
एंटीलिया में हैलीपैड की सुविधा:
मुकेश अम्बानी के छत पर ही हैलीपैड की सुविधाएँ मौजूद है तथा इनका परिवार इन हैलीपैड के द्वारा ही ट्रेवल करते है तथा हाल ही में अनंत अम्बानी की प्री वेडिंग गुजरात के जाम नगर में आयोजित हुआ था तो इस दौरान इन्होंने अपने हैलीपैड से ही यात्रा किए थे, इसके अलावा इनके पास तीन प्राइवेट जेट भी है।
इन रोचक जानकारियों को भी पढ़ें –
1-Hrithik Roshan : जानें ऋतिक रोशन की जीवनी, फिल्में, उम्र, परिवार, बॉडी आदि सब कुछ
2-Nidhi Jha Biography: निधि झा का जीवन परिचय, फिल्में, परिवार, टीवी सीरियल एवं नेटवर्थ
3-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।