Latest Posts

कम बोलने वाले स्टार, पर बड़े धमाके: अजय देवगन की खास बातें (Ajay Devgn in Hindi)

अजय देवगन बॉलीवुड के सबसे कामयाब तथा चहिते एक्टर में से एक है। अजय देवगन अपनी फिल्मी करियर में शानदार अभिनय से कई कीर्तिमान स्थापित किए है। एक्शन स्टार अजय देवगन एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर तथा डायरेक्टर भी है, इतना ही नहीं अजय देवगन एक्शन फिल्म के अलावा कॉमेडी तथा थ्रिलर फिल्मों में भी काम कर चुके है तथा इनकी अभिनय प्रतिभा को देखते हुए भारत सरकार ने अजय देवगन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का 68वां राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार तथा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

अजय देवगन (Ajay Devgn):

अजय देवगन का जन्म 2 अप्रेल 1969 को दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ तथा इनके पिता वीरू देवगन जो एक स्टंट डायरेक्टर तथा एक्शन फिल्म के निर्माता थे तथा इनकी माँ वीणा देवगन जो एक फिल्म निर्माता है। अजय देवगन का भाई अनिल देवगन एक फिल्म निर्माता तथा लेखक है इस तरह अजय देवगन का पूरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।

नामअजय देवगन
पूरा नामविशाल वीरू देवगन
निक नेमअजय, जे, राजू
जन्म2 अप्रैल, 1969
जन्म स्थानदिल्ली
पिता का नामवीरू देवगन
माता का नामवीणा देवगन
व्यवसायअभिनेता तथा निर्देशक
पत्नीकाजोल
बच्चेबेटी- न्यासा देवगन
बेटा- युग देवगन
नागरिकताभारतीय
फिल्म डेब्युफूल और कांटे(1991)
गृह नगरमुंबई, महाराष्ट्र

अजय देवगन कितने पढ़े-लिखे है? (Ajay Devgn Education):

अजय देवगन अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के सिल्वर बीच हाई स्कूल से किए तथा आगे की पढ़ाई के लिए इन्होंने मुंबई के मीठी बाई कॉलेज से ग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल किए तथा कॉलेज में अजय देवगन अपने दोस्तों का गैंग हुआ करते थे। जिससे कई छात्र इनसे उलझते नहीं थे तथा अजय देवगन अपनी पूरी पढ़ाई करने के बाद ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखे थे।

अजय देवगन का उम्र कितना है? (Ajay Devgn age):

2025 में Ajay Devgn 56 साल के हो चुके है तथा इस उम्र में भी वह अपनी फ़िटनेस का काफी ध्यान रखते है। अजय देवगन हर दिन एक्सरसाइज तथा योगा करते है तथा इनके वर्कआउट में कार्डियो, जॉगिंग और वेट ट्रेनिंग जैसे एक्सरसाइज़ शामिल है। अजय देवगन फिल्म में किरदार के अनुसार वह अपने बॉडी को ढालते है।

Ajay Devgn in Hindi

अजय देवगन एक्सरसाइज़ के दौरान हेल्दी डाइट लेना पसंद करते है तथा इन्हें जंक फूड खाना अच्छा नही लगता है इसलिए ये घर का बना खाना ही खाते है। वहीं ब्रेकफास्ट में अजय देवगन हाइ प्रोटीन फूड, ओट्स, नट्स तथा फ़ाइबर लेते है तथा दोपहर के खाने में होल ग्रेन रोटी, दाल, हरी सब्ज़ी और सलाद लेते है तथा इनका डिनर काफी लाइट होता है और आठ बजे से पहले अपना डिनर कर लेते है, इसके अलावा अजय देवगन दिन भर काफी पानी पीते है जिससे इनका बॉडी हाइड्रेट रहे।

अजय देवगन का लुक्स तथा फ़िटनेस (Ajay Devgn Looks)

उम्र56 साल
आँखो का रंगकाला
लंबाई5’10”
वजन75 किलो
शारीरिक संरचनाचेस्ट- 42
कमर- 34
बाइसेप्स- 15
राशिमेष

अजय देवगन की पहली फिल्म- फूल और कांटे

अजय देवगन ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 1991 में फिल्म फूल और कांटे से की थी तथा इस फिल्म में अजय और मधु दोनो ही लीड रोल में थे। अजय देवगन की ‘फूल और कांटे’ फिल्म सुपर हिट रही तथा इस फिल्म में अजय देवगन ने दो मोटर साइकलों पर खड़ा होकर एक स्टंट किए थे और इस स्टंट के बाद से अजय को एक्शन बॉय कहा जाने लगा। ‘फूल और कांटे’ फिल्म के लिए अजय देवगन को फिल्म फेयर के तरफ़ से बेस्ट मेल डेब्यू का अवार्ड मिला था।

Ajay Devgn in Hindi

मात्र 21 साल के उम्र में ही अजय देवगन ने ‘फूल और कांटे’ फिल्म के लिए फिल्म फेयर अवार्डस जीते थे तथा यह सिलसिला आगे बढ़ता चला गया और अब तक अजय देवगन 60 से भी अधिक अवार्डस जीत चुके है।

इसके बाद अजय देवगन की अगली फिल्म जिगर थी जो 1992 में रिलीज हुई थी तथा इस फिल्म में करिश्मा कपूर लीड रोल में थी। ‘जिगर’ फिल्म भी बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़ तोड़ कमाई की थी, इसके बाद अजय देवगन को कई फिल्मों में काम करने का मौक़ा मिला और कुछ ही दिनों में अजय देवगन एक सुपर स्टार बन गए।

Ajay Devgn in Hindi

अजय देवगन की फ़िल्मों से संबंधित कुछ तथ्य:

  1. साल 1985 में आई फिल्म प्यारी बहन में अजय देवगन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किए थे तथा इस फिल्म में अजय देवगन ने एक बच्चे का किरदार निभाए थे।
  2. साल 1995 में अजय देवगन की तब्बु के साथ आई फिल्म ‘हक़ीक़त’ है जो उस साल की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी तथा इसके अगले साल ही ‘दिल-जले’ फिल्म आई जिसमें अजय ने आतंकवादी का किरदार निभाये थे। अजय देवगन बॉलीवुड के एक मात्र ऐसे अभिनेता है जो अपने आँखों के द्वारा ही अभिनय करते है।
  3. साल 2002 में आई फिल्म द लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह में अजय देवगन ने भगत सिंह का किरदार निभाए थे तथा इस फिल्म के लिए अजय को भगत सिंह के बारे में जानने के लिए कई सारे किताबें पढ़नी पड़ी, इतना ही नहीं ‘द लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह’ फिल्म में भगत सिंह बनने के लिए अजय देवगन को अपना वजन कम करना पड़ा और यह फिल्म काफी हिट हुई तथा ‘द लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह’ फिल्म के लिए अजय देवगन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  4. अजय देवगन को भगवान शिव पर काफी विश्वास है तथा ये भगवान शिव की आस्था और पूजा भी करते है, इस दौरान अजय देवगन भगवान शिव से सम्बंधित भोला फिल्म का निर्माण भी किए।
  5. अजय देवगन साल 2021 में ओटीटी पर अपना कदम रखे तथा इस दौरान रुद्र द ऐज ऑफ़ डार्कनेस जैसी वेब सीरीज बनाए और इस वेब सीरीज में अजय देवगन पुलिस ऑफ़िसर का किरदार निभाते हुए नज़र आए।
  6. 2024 में अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ रिलीज हुई जो लोगों को काफी पसंद आई तथा यह फिल्म सस्पेंस, थ्रिलर और हॉरर से भरपूर है। ‘शैतान’ फिल्म ने मात्र 24 दिन में 138.90 करोड़ रुपय की कमाई की और यह फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई।
Ajay Devgn in Hindi

अजय देवगन की पसंदीदा चीजें (Ajay Devgn Favourite):

फेवरेट भोजनकरी चावल, ब्रोकली की सब्जी, रायता
फेवरेट स्थानलंदन
फेवरेट अभिनेताअमिताभ बच्चन
फेवरेट अभिनेत्रीमधुबाला
फेवरेट सिंगरउदित नारायण
फेवरेट रंगब्लैक

अजय देवगन की पत्नी कौन है?(Ajay Devgn Wife):

अजय देवगन की पत्नी(wife) काजोल है जो फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्टर्स में से एक है। अजय देवगन तथा काजोल की पहली मुलाक़ात 1995 में ‘हलचल’ फिल्म के सेट पर हुई थी तथा यह मुलाक़ात आगे चल कर शादी में बदल गई। साल 1999 में ये दोनो पति-पत्नी के बंधन में बंध गए तथा इन्होंने अपनी शादी मराठी रीति-रिवाज और काफी सिंपल तरीक़े से की। अजय देवगन काफी शांत तथा पारिवारिक स्वभाव के है और वहीं काजोल काफी चुलबुली तथा स्पष्टवादी व्यवहार के लिए जानी जाती है।

Ajay Devgn in Hindi

काजोल ने अपनी करियर की शुरुआत मात्र 16 साल की उम्र में फिल्म बेख़ुदी से की तथा काजोल कई ब्लॉक बस्टर फ़िल्मों में काम कर चुकी है। साल 1995 में आई फिल्म दिलवाले दुल्हनियाँ ले जायेंगे से काजोल एक स्टार बन गई। काजोल फिल्म इंडस्ट्री की पहली महिला है जिसे नेगेटिव रोल के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। काजोल को हिंदी साहित्य की किताबें पढ़ना काफी पसंद है तथा इस दौरान काजोल कई कहानियाँ भी लिख चुकी है तथा सबसे इंटरेस्टिंग बात यह है कि काजोल को खाना बनाना नहीं आता है।

अजय देवगन की बेटी का क्या नाम है?(Ajay Devgn Daughter):

अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन का जन्म 20 अप्रैल 2003 को हुआ, जो अब 20 साल की हो गई है तथा न्यासा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। न्यासा को ट्रेवलिंग करना, कोमिक्स पढ़ना, दोस्तों के साथ पार्टी करना तथा टीवी देखना काफी पसंद है।

Ajay Devgn in Hindi

अजय देवगन का बेटा कौन है?(Ajay Devgn Son):

अजय देवगन का बेटा युग देवगन है और युग का जन्म 13 सितम्बर 2010 को हुआ तथा युग अपने पापा के ही तरह दिखते है और युग को अपने पापा के तरह ही ड्रेस पहनना तथा स्टाइल करना पसंद है।

अजय देवगन से जुड़ी दिलचस्प बातें (Ajay Devgn Intresting Facts)

  1. अजय देवगन को पार्टी तथा फंक्शन एटैंड करना पसंद नही है तथा इन्हें अपना काम ख़त्म कर, घर जाकर अपने बच्चों के साथ खेलना, बाते करना और समय बिताना ज़्यादा पसंद है।
  2. अजय देवगन को डांस करना अच्छा नहीं लगता है इसलिए फिल्म के दौरान ये काफी आसान स्टेप वाले डांस चुज करते है, इसके अलावा इन्हें लम्बा इंटरव्यू देना पसंद नहीं है। अजय देवगन जूते के काफी शौकीन है तथा इनके पास जूते का काफी सारी कलेक्शन है और अब तक इनके पास 300 जोड़ी से भी अधिक जूते है।
  3. अजय देवगन, सलमान खान और संजय दत्त को अपना बेस्ट फ़्रेंड मानते है।
  4. अजय देवगन का पूरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री से सम्बंधित है इसलिए अजय की रुचि भी फिल्मों की ओर हुई तथा जब वह फिल्म में अभिनय करते थे तभी से इन्हें फिल्म निर्देशक बनने का सपना था और आज वह अपने इस सपने को भी साकार किए।
  5. साल 2000 में अजय देवगन ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोले थे, जिसका नाम अजय देवगन फिल्म प्रोडक्शन है तथा इस प्रोडक्शन हाउस के दौरान इनकी पहली फिल्म राजू चाचा आई थी तथा प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत करने वाले अजय देवगन बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले एक्टर्स में से एक है जिन्होंने VFX स्टूडियो की शुरुआत की ।
  6. अजय देवगन फिल्म में अपने किरदार के अनुसार अपनी बॉडी को ढ़ालते रहते है तथा अजय देवगन अपनी बॉडी पर भगवान शिव का टैटू बनाए हुए है।
Ajay Devgn in Hindi

अजय देवगान की आने वाली फ़िल्में (Ajay Devgn Upcoming Movies)

Ajay Devgn in Hindi
रिलीज डेट फिल्म का नामस्टार कास्ट
01 अगस्त 2025Son Of Sardaar 2मृणाल ठाकुर, रवि किशन, चंकी पांडे और रोशनी वालिया
19 अक्टूबर 2025Golmaal 5अरशद वर्शी
दिसंबर 2025De De Pyar De 2रकुल प्रीत सिंह

अजय देवगन : पुरस्कार एवं उपलबधियाँ (Ajay Devgn Awards)

  • साल 1991 में ‘फूल और कांटे’ फिल्म के लिए अजय देवगन को बेस्ट मेल डेब्यु के लिए फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया।
  • 1998 में आई फिल्म ‘ज़ख़्म’ के लिए अजय देवगन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में पहला नेशनल फिल्म पुरस्कार मिला।
  • साल 2016 में अजय देवगन को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • अजय देवगन को द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह तथा तान्हा जी के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार मिला।

इसे भी पढ़े –

Avneet Kaur Net Worth: छोटी उम्र, बड़ी कमाई, अवनीत कौर की नेट वर्थ ने सबको चौंकाया!

Saiyaara Movie Review In Hindi: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ओपनिंग डे पर बटोर रही है तारीफ़।

Superman Movie Trailer 2025 : जानें नई सुपरमैन मूवी के ट्रेलर, रिलीज डेट, स्टार कास्ट आदि सब कुछ के बारे में :

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Latest Posts

Don't Miss