हर हफ्ते 120 घंटे काम करने वाले एलन मस्क (एलन मस्क का जीवन परिचय) की गिनती विश्व के सबसे धनी एवं प्रसिद्ध व्यक्तियों में की जाती है। वे ट्विटर, बोरिंग कंपनी, न्यूरालिंक, ओपनएआई, टेस्ला, स्पेसएक्स, एक्स (PAYPAL), ज़िप2 जैसे कई कंपनियों के मालिक रहे हैं। टेस्ला, स्पेसएक्स जैसे विश्व प्रसिद्ध कंपनियों के मालिक एलन मस्क का महत्वाकांक्षी व्यक्तित्त्व कई रूपों में हमारे सामने प्रकट होता है।
जहां एक ओर उनकी गिनती 21वीं सदी के एक महत्वपूर्ण एव क्रांतिकारी व्यक्ति के रूप में की जाती है तो दूसरी ओर, उनका दूरदर्शी, बिजनेशमैन, निवेशक, इंजीनियर का रूप हमारे समक्ष प्रकट होता है। वे ऐसे व्यक्ति हैं जो सपने भी देखते है और उन्हें पूरा करने का जज्बा भी रखते हैं। यहां उनकी उपलब्धियों, नेटवर्थ, परिवार, जीवन आदि का संक्षिप्त विवरण दिया गया है :
एलन मास्क का जीवन परिचय (Elon Musk biography )
नाम | Elon Musk, एलन मस्क, एलन रीव मस्क |
जन्म | 28 जून 1971 |
जन्म स्थान | प्रिटोरिया, त्रासवाल, दक्षिण अफ़्रीका |
2024 में आयु | 53 वर्ष |
शिक्षा | पेनसिलवेनिया विश्वविधालय से बीएससी सेल्फ स्टडी से रॉकेट साइंस का अध्ययन (केवल पुस्तकें पढ़कर) |
सिटिज़न | कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका |
पिता का नाम | एरोल मस्क, पेशे से एक इलेक्ट्रिक इंजीनियर थे |
माता का नाम | मई मस्क पेशे से न्यूट्रीशन सलाहकार |
भाई, बहन | भाई- किम्बल मस्क बहन- टोस्का मस्क |
जीवन साथी | पहली पत्नी- जस्टिन बिल्सोंन(2000 से 2008 तक) दूसरी पत्नी- तालुला रियाल (2010 से 2012तक) |
बच्चे | 10 |
एलन मस्क की प्रसिद्ध कंपनियाँ | स्पेसएक्स टेस्ला एक्स (पूर्व में ट्विटर) मस्क फाउंडेशन द बोरिंग कंपनी, एक्स कॉर्प और एक्सएआई न्यूरालिंक, OpenAI, Zip2 और X.com (PayPal ) |
व्यवसाय | उधमी, इंजीनियर, बिजनेशमैन, निवेशक, PayPal, Tesla Motors, SolarCity, and SpaceX |
कुल नेटवर्थ (संपति) | अप्रैल, 2024 में एलन मस्क की कुल संपति 185 बिलियन डॉलर आँकी गयी है। |
एलन मस्क का घर | बेल एयर्स, लॉस एंजलिस, कैलिफोर्निया, यूएसए |
एलन मस्क का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को प्रिटोरिया त्रासवाल के दक्षिण अफ़्रीका में हुआ था तथा एलन मस्क बचपन से ही बहुत बुद्धीमान थे, एवं इन्हें कंप्यूटर चलाना भी काफी पसंद था, एलन मस्क बचपन में अपना अधिक समय अपने पिता के साथ बिताते थे
एलन मस्क के माता-पिता कौन थे? (Elon Musk Father & Mother)
एलन मस्क के पिता का नाम एरोल मस्क है जो एक इलेक्ट्रिक इंजीनियर के साथ-साथ पायलेट थे, तथा एलन मस्क की माता मई मस्क थी, पेशे से वह मॉडल एवं आहार विशेषज्ञ थी।
एलन मस्क की शिक्षा कहाँ हुई थी? (Elon Musk education qualification)
एलन मस्क अपनी स्कूली शिक्षा प्रिटोरिया हाई स्कूल से पूरी की तथा आगे की पढ़ाई के लिये एलन मस्क को कनाडा जाना पड़ा तथा यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिलवेनिया से फिजिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल किये और व्हाटर्न स्कूल ऑफ़ बिज़नस से इकोनोमिक्स की डिग्री हासिल की।
ग्रेजुएशन कंपलिट करने के बाद साल 1995 में फिजिक्स में पीएचडी की डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका के स्टेनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और पीएचडी में पढ़ाई करते समय उन्हें इंटरनेट के बारे में पता चला तथा इसके दो दिन बाद ही एलन ने अपना एडमिशन वापस ले लिया।
रॉकेट साइंस का स्व-अध्ययन
मास्क बचपन से ही पढ़ाकू थे। कहा जाता है कि वे 9 -10 साल की उम्र से ही 12-14 घंटे पढ़ाई करते थे। कहा जाता है कि उन्होने रॉकेट साइंस का स्व-अध्ययन केवल पुस्तकें पढ़कर ही कर लिया है। इस संबंध में एक प्रचलित तथ्य यह भी है कि अपनी कंपनी स्पेसएक्स के लिए रॉकेट का सौदा करने एकबार वे रसिया गए थे जहां उनसे राकेट के लिए भारी -भरकम रकम की मांग की गयी।
वे वापस आ गए एवं खुद ही राकेट साइंस का अध्ययन करने लगे। इसके लिए राकेट साइंस से संबंधित पुस्तकों का अध्ययन करने लगे एवं उसे बनाने में महारत हासिल किया।
बचपन से उधमी (entrepreneur) थे -एलन मस्क
एलन मस्क को बचपन से ही उधमी (entrepreneur) थे, उनका कंप्यूटर में रुचि तो था ही, एलन मस्क ने मात्र 10 साल की उम्र में कंप्यूटर के मदद से एक प्रोग्रामिंग गेम बनया था तथा इस गेम का नाम ब्लास्ट रखा गया और कुछ दिनो बाद यह गेम अमेरिकन कम्पनी को 500 डॉलर में बेच दिया था। इससे पता चलता है कि वे बचपन से ही उधमी (entrepreneur) थे। व्यावसायिक गुण उनमें बचपन से ही मौजूद थे।
एलन मस्क की पत्नि, गर्लफ़्रेंड, रिलेसनशिप एवं परिवार (Elon Musk wife, girlfriend & relationships)
एलोन मस्क पिछले कुछ वर्षों में कई हाई-प्रोफाइल रिश्तों में रहे हैं, उनकी कई पत्नियाँ थी एवं तलाक उनके पारिवारिक जीवन का अभिन्न अंग रहा। । कनाडाई लेखिका जस्टिन विल्सन, मस्क की कॉलेज प्रेमिका थीं। साल 2000 में एलन मस्क ने जस्टिन बिल्सोंन से शादी की थी, तथा इनके पहली पत्नी से 6 बच्चे हुए।
दुखद बात यह है कि उनके पहले बेटे, नेवादा अलेक्जेंडर की 10 सप्ताह की उम्र में अचानक शिशु मृत्यु सिंड्रोम (एसआईडीएस) से मृत्यु हो गई। लेकिन 2008 में इन दोनो का तलाक़ हो गया।
उसके बाद एलन मस्क ने तालुला रियाल से दूसरी शादी की तथा यह रिश्ता भी इनका ज़्यादा दिनो तक नही चल पाया और 2012 में इनका तलाक़ हो गया तथा आपको जान कर यह हैरानी होगी कि साल 2013 में एलन मस्क ने फिर से तालुला रियाल से शादी की एवं 2016 में फिर से तलाक़ ले लिए।
उनकी तीसरी पत्नी ग्रिम्स, एक कनाडाई संगीतकार, जिसका असली नाम क्लेयर बाउचर है, इनसे इनके दो बच्चे हुए।
इसके बाद एलन मस्क न्यूरालिंक के कार्यकारी शिवोन ज़िलिस से भी उनका रिलेशन रहा एवं 2021 में शिवोन ज़िलिस ने जुड़वाँ बच्चों को भी जन्म दिया। इस प्रकार एलन मस्क के कुल 10 बच्चे है। मस्क का संबंध प्रसिद्ध होलिवुड अभिनेत्री एम्बर हर्ड के साथ भी चर्चा में रहा।
Elon Musk Companies : एलन मस्क द्वारा संस्थापित प्रसिद्ध कंपनियाँ
एलोन मस्क कई कंपनियों जैसे टेस्ला (इलेक्ट्रिक वाहन, सौर ऊर्जा), Zip2, स्पेसएक्स (एयरोस्पेस निर्माता और स्पेस ट्रैवल सर्विस),न्यूरालिंक (न्यूरोटेक्नोलॉजी), X.com (पूर्व में X.com, विलय के बाद PayPal बन गया) आदि के संस्थापक एवं उनसे जुड़ें हुए है, टेक्नॉलॉजी इनकी कंपनियों का आधार है। यहां उनके कुछ कंपनियाँ का विवरण दिया गया है:
एलन मस्क द्वारा संस्थापित पहली कंपनी Zip2
Zip2 वास्तव में एलोन मस्क की पहली कंपनी थी, जिसकी स्थापना 1995 में अपने भाई किम्बल मस्क और ग्रेग कोरी के साथ की। उस समय Zip2 ऑनलाइन सिटी गाइड सॉफ्टवेयर प्रदान किया, जो मानचित्रों के साथ येलो पेज के इंटरनेट संस्करण की तरह है।
इसमें उन्होने समाचार पत्रों को टार्गेट किया, यह कम्पनी न्यूज़ पेपर को गाइड करने का काम करती थी जिसमें से एलन मस्क को 7 प्रतिशत शेयर मिलता था । बाद में इसका अधिग्रहण कॉम्पैक कंप्यूटर ने 1999 में Zip2 को 307 मिलियन डॉलर में खरीदा जिसमें एलन मास्क को एक बड़ी राशि मिली।
एक्स – ट्विटर
ट्विटर एक अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी थी, जो मेसेज सर्विस का काम करती थी। एलन मस्क ने 2022 में ट्विटर का अधिग्रहण करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया एवं इसका नाम बदलकर X twitter कर दिया। मस्क ने twitter को लगभग $44 बिलियन का भुगतान कर ख़रीद लिया। मस्क ने इस कम्पनी की कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए कर्मचारियों की संख्या बधाई नहीं बल्कि इसके 80 प्रतिशत का सफ़ाया कर दिया।
बोरिंग कंपनी :
मस्क ने 2016 में बोरिंग कम्पनी की स्थापना की, बोरिंग कंपनी भूमिगत सुरंग निर्माण के लिए टेक्नोलोजी का विकास करने वाली कम्पनी है, जिसका लक्ष्य प्रमुख शहरों में यातायात संबंधी भीड़ एवं रुकावट को कम करना है।
न्यूरालिंक
मस्क ने इस कम्पनी की स्थापना जून 2016 में अपने 7 इंजीनियरों एवं वैज्ञानिकों के साथ की। सभी को यह सूचित किया कि वे सिलाई मशीन जैसी एक टेक्नोलोजी आधारित उपकरण बना रहें है, जो मानव मस्तिष्क में धागे स्थापित कर सकती है। न्यूरालिंक इम्प्लांटेबल ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस (बीसीआई) विकसित कर रहा है जो प्रौद्योगिकी के साथ हमारे इंटरैक्ट करने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।
प्रसिद्ध PayPal : X.com विलय के बाद PayPal
एलन मस्क ने ऑनलाइन वित्तीय सेवा कंपनी X.com स्थापना की थी, जिसका विलय कर PayPal बना दिया गया। मस्क ने X.com बनाने के लिए अपने Zip2 से प्राप्त पैसे का उपयोग किया। बाद में अमेरिकी कंपनी PayPal दुनिया की सबसे बड़ी वितिय सेवा भुगतान वाली कम्पनी बन गयी। इसके तहत अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में धन का लेनदेन होता है।
टेस्ला : इलेक्ट्रिक वाहन, सौर ऊर्जा के क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी
2004 में स्थापित इलेक्ट्रिक वाहन, सौर ऊर्जा के क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी टेस्ला का मिशन दुनिया में विद्युत क्रांति की शुरुआत करना है। टेस्ला, एक नाम लक्जरी इलेक्ट्रिक कारों में लिया जाता है। कारों से परे, टेस्ला नवीकरणीय ऊर्जा के तहत सौर पैनल और बैटरी स्टोरेज संबंधी क्षेत्र में भी अग्रणी है।
टेस्ला कम्पनी के गाड़ी पूरी दुनिया में चलाई जा रही है जिससे टेस्ला आज बड़ी कम्पनी बन चुकी है। तथा अब AI के मदद से टेस्ला ड्राइवर रहित कारे बना चुकी है।
मस्क के अनुसार भविष्य में “सभी वाहन इलेक्ट्रिक हो जाएंगे और यह सिर्फ समय की बात है।”
स्पेसएक्स: मंगल ग्रह में मनुष्यों को बसाने की योजना वाली कंपनी
2002 में स्थापित स्पेसएक्स, का प्रमुख लक्ष्य उनका लक्ष्य पृथ्वी ग्रह से मंगल ग्रह में मनुष्यों को बसाना एवं अंतरिक्ष यात्रा की लागत को कम करना है। दूसरे ग्रह पर मानव जीवन को बसाने के लिए स्पेसएक्स रॉकेट और अंतरिक्ष यान डिजाइन, निर्माण और लॉन्च करता है।
एलन मस्क के विचार (Elon Musk motivational quotes)
- “कुछ लोगों को बदलाव पसंद नहीं है, लेकिन अगर दूसरा कोई उपाय नहीं है तो आपको बदलाव को अपनाने की जरूरत है।”
- “कर्मठ होना बहुत महत्वपूर्ण है। आपको तब तक हार नहीं माननी चाहिए जब तक आपको हार मानने के लिए मजबूर न किया जाए।”
- “मेरी सबसे बड़ी गलती शायद यह है कि मैं किसी की प्रतिभा पर बहुत अधिक ध्यान देता हूँ, न कि किसी के व्यक्तित्व पर। मुझे लगता है कि यह मायने रखता है कि किसी के पास अच्छा दिल है या नहीं।”
- “मैं कंपनियाँ बनाने के लिए नहीं, बल्कि काम पूरा करने के लिए कंपनियाँ बनाता हूँ।”
- “मुझे उन चीजों में दिलचस्पी है जो दुनिया को बदल देती हैं या जो भविष्य को प्रभावित करती हैं ‘”
- “वास्तव में नेगेटिव फीडबैक पर ध्यान दें और विशेष रूप से दोस्तों को बोलें ऐसा करने के लिए। … यदि वे ऐसा करते है, तो यह आपके के लिए मददगार होगा।”
- “यदि आप सुबह उठते हैं और सोचते हैं कि भविष्य बेहतर होगा, तो यह एक बेहतर दिन होगा। अन्यथा, ऐसा नहीं होगा।”
- “अभी जोखिम उठाओ। कुछ साहसी करो। तुम्हें इसका पछतावा नहीं होगा।”
- “जब कोई चीज़ काफी महत्वपूर्ण होती है, तो आप उसे करें, भले ही परिस्थितियाँ आपके पक्ष में न हों।”
- “जो लोग उत्पाद नहीं बनाते और सेवाएँ नहीं देते, उन्हें यह एहसास नहीं होता कि उत्पाद और सेवाएँ बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।”
- “मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि आप जो भी कर रहे हैं, उसे वास्तव में पसंद करें, अगर आपको यह पसंद नहीं है, तो जीवन बहुत छोटा है।”
- “एक नेता का कर्तव्य अपने लोगों की सेवा करना है, न कि लोगों से उनकी सेवा करवाना।”
एलन मस्क की कुल संपति कितनी है? (net worth of elon musk in rupees )
ब्लूमबर्ग बिलनीयर इंडेक्स के अनुसार अप्रैल, 2024 में एलन मस्क की कुल संपति 185 बिलियन डॉलर आँकी गयी है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स दैनिक आधार पर दुनिया के सबसे अमीर लोगों की संपातियों की दैनिक रैंकिंग करती है। अगर इसे भारतीय रुपए में कन्वर्ट करें तो यह करीबन 1,54,68,09,97,50,000.00 रूपए ठहरती है। इस विशाल राशि की गणना उनके कंपनियाँ से मिलनवाले शेयर से प्राप्त होता है।
विभिन्न कंपनियों में मस्क की हिस्सेदारी (मीडिया रिपोर्ट के अनुसार)
टेस्ला | 20.5 प्रतिशत |
स्टारलिंक | 54 प्रतिशत |
स्पेसएक्स | 42 प्रतिशत |
एक्स -ट्विटर | 74 प्रतिशत |
द बोरिंग कंपनी | 90 प्रतिशत |
एक्सएआई | 25 प्रतिशत |
न्यूरालिंक | 50 प्रतिशत |
एलन मास्क की प्रतिदिन की कमाई कितनी है? (Elon musk per day income)
एलन मास्क की प्रतिदिन की कमाई आप जानकार हैरान हो जाओगे। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार एलन मास्क की प्रतिदिन की कमाई लगभग 83 करोड़ है एवं 1 मिनट में लगभग 572000 रुपए कमा लेते है एलन मस्क।
इनकी उपलब्धियों को देखते हुए कहा जा सकता है कि एलोन मस्क को यों ही 21 सदी का क्रांतिकार व्यक्ति नहीं काहा जाता। वे मेहनत के बादशाह हैं। सुपर हार्डवर्क में विश्वास करने वाले एलन मस्क की उपलब्धियों देखकर लगता है कि वे अपने कार्य में technology एवं innovation (नवाचार) को बढ़ावा देते है।
उनकी खास बात यह है कि वे हमेशा innovation के बारे में सोचते हैं, उनकी निरंतर खोज करते हैं। उनकी कंपनी टेस्ला और स्पेस-एक्स ने पूरे विश्व में सफलता का परचम लहराया है। अपने दूरदर्शिता से वे ऑटोमोबाइल, अंतरिक्ष यात्रा, AI और सोशल मीडिया जैसे क्षेत्रों में सफलता पायी है।
इसे भी जानें :