Latest Posts

De De Pyaar De 2 Movie Review In Hindi: रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा का परफेक्ट मिक्स है अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ जाने फिल्म का फ़र्स्ट रिव्यू

De De Pyaar De 2 Movie Review: अजय देवगन और रकुल प्रीत की अपकमिंग फ़िल्म दे दे प्यार दे 2(De De Pyaar De 2 Movie Review In Hindi) सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है। कॉमेडी से भरपूर फ़िल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। इस तरह यह फ़िल्म एंटरटेन के साथ-साथ काफ़ी रोमांचक भी है। ऐसे में यदि आप भी अजय देवगन की फ़िल्म दे दे प्यार दे 2 देखने का प्लान बना रहे है तो रिव्यू ज़रूर पढ़े।

‘दे दे प्यार दे 2’ फ़िल्म की समीक्षा:

फ़िल्मदे दे प्यार दे 2
निर्देशकअंशुल शर्मा
लेखकलव रंजन और तरुण जैन
कलाकारअजय देवगन, रकुल प्रीत, आर माधवन, मिजान जाफ़री, इशिता दत्ता, गौतमी कपूर, जावेद जाफ़री
रिलीज़ डेट14 नवंबर 2025
De De Pyaar De 2 Movie Review In Hindi

‘De De Pyaar De 2’ Movie Review In Hindi:

साल 2019 में रिलीज़ हुई फ़िल्म दे दे प्यार दे का सिक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ है। इस तरह लगभग छः साल बाद फ़िल्म का सिक्वल तैयार किया गया है तथा इस फ़िल्म में कई नए कलाकार भी देखने को मिल रहे है। ‘दे दे प्यार दे 2’ के ट्रेलर के बाद से ही इस फ़िल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफ़ी बज बना हुआ था, क्योंकि फ़िल्म में आयशा खुराना अपने पिता के उम्र के प्रेमी यानी आशीष को अपने परिवार वालों से मिलवाती है, लेकिन आयशा के परिवार वालों को यह रिश्ता मंज़ूर नहीं होता है तथा फ़िल्म की कहानी इसी के इद-गिद घूमती है।

‘दे दे प्यार दे 2’ Movie Review:

दे दे प्यार दे 2 फ़िल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पर इनका पहला पार्ट ख़त्म हुआ था। फ़िल्म में आशीष(अजय देवगन) जो अपने से आधे उम्र के लड़की आयशा(रकुल प्रीत) से प्यार करता है। ऐसे में आशीष अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए आयशा के परिवार से मिलता है।

आयशा की फ़ैमिली चंडीगढ़ में रहता है। आयशा के परिवार में उसके पिता(आर माधवन), माँ(गौतमी कपूर), भाभी(इशिता दत्ता) और भाई(तरुण गहलोत ) है। आयशा का परिवार काफ़ी कुल तथा ख़ुशमिज़ाज स्वभाव के है इतना ही नहीं आयशा जल्द बुआ बनने वाली है क्योंकि इनकी भाभी प्रेगनेंट है तथा प्रेगनेंसी को लेकर इनका पूरा परिवार काफ़ी उत्साहित है।

De De Pyaar De 2 Movie Review In Hindi

इस तरह आयशा अपने से उम्र में 24 साल बड़े बॉयफ़्रेंड आशीष को अपने घरवालों से मिलवाती है। आशीष से मिलने के बाद इनके घरवालों का क्या रिएक्शन होता है?? क्या आयशा की फ़ैमिली आशीष को स्वीकार करते है? या फिर इनके रिश्ते को मंज़ूरी नहीं मिलती है? यह जानने के लिए आपको यह फ़िल्म सिनेमा घरों में जाकर देखनी पड़ेगी।

‘दे दे प्यार दे 2’ में कलाकारों की एक्टिंग:

लीड एक्टर के रूप में अजय देवगन काफ़ी कमाल का परफ़ॉरमेंस करते हुए नज़र आ रहे है। इशारों में बात करने वाले अजय देवगन दे दे प्यार दे 2 में कूल और हैंडसम दिख रहे है। वहीं रकुल प्रीत एक मॉर्डन लड़की के रूप में ऑडियंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब साबित हो रही है।

De De Pyaar De 2 Movie Review In Hindi

आर माधवन ‘दे दे प्यार दे 2’ फ़िल्म में पूरी तरह छाए हुए है तथा एक बार फिर उन्होंने यह साबित कर दिया कि हर एक किरदार के लिए वे एकदम परफ़ेक्ट है, चाहे फिर वह कॉमेडी हो या फिर सख़्त पिता का रोल। हर एक रोल में वह काफ़ी फ़िट बैठे है। इसके अलावा जावेद जाफ़री, गौतमी कपूर और इशिता दत्ता अपने किरदार से दर्शकों को एंटरटेन करते हुए दिखाई दे रहे है।

‘दे दे प्यार दे 2’ फ़िल्म देखे या नहीं:

दे दे प्यार दे 2 फ़िल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है, वहीं फ़िल्म को प्रोड्यूस लव रंजन द्वारा किया गया है। इस फ़िल्म की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि आप अपने पूरे परिवार के साथ इस फ़िल्म को सिनेमा घरों में एंजॉय कर सकते है। अगर आप अपने इस वीकेंड में कुछ स्पेशल तथा कॉमेडी से भरपूर फ़िल्म देखना चाहते है तो आपको यह फ़िल्म ज़रूर देखनी चाहिए।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की एडवांस बुकिंग कितनी रही? जाने अब तक कितने टिकट सेल हुए(De De Pyaar De…

धरम पाजी का जन्म कब हुआ? जाने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता “ही-मैन” के लाइफ से जुड़ी दिलचस्प किस्से(Dharmendra Date of Birth)

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Latest Posts

Don't Miss