Latest Posts

धरम पाजी का जन्म कब हुआ? जाने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता “ही-मैन” के लाइफ से जुड़ी दिलचस्प किस्से(Dharmendra Date of Birth)

Dharmendra Date of Birth: हिंदी फिल्म सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र एक बेहतरीन कलाकारों में से एक है। जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर के दौरान कई मुक़ाम हासिल किए है, ऐसे में फैंस तथा ऑडियंस धर्मेंद्र से जुड़ी अपडेट और इनकी डेट ऑफ बर्थ(Dharmendra Date of Birth) जानने के लिए काफी उत्सुक है, जो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रोवाइड किया जा रहा है।

धर्मेंद्र का जन्म कब हुआ?(Dharmendra Date of Birth)

धर्मेंद्र का जन्म 08 दिसंबर को 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाला गाँव में हुआ। इनका असली नाम केवल कृष्ण देओल है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद इनहोने अपना नाम बदलकर धर्मेंद्र रख लिया उसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में ये इन्हीं नाम से फेमस हो गए।

90 के होने वाले है धर्मेंद्र:

साल 2025 में धर्मेंद्र अपना 90 साल का जन्मदिन मनाने वाले है। पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ होने के कारण इन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया तथा इस अस्पताल में वे डॉक्टर के निगरानी में है।

Dharmendra Date of Birth

धर्मेंद्र कितने पढे-लिखे है?

धर्मेंद्र ने अपनी पढ़ाई अपने ही गाँव के एक सरकारी स्कूल से की तथा इसी स्कूल में इनके पिता हेड मास्टर थे। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होने राम गढ़िया कॉलेज में एडमिशन लिया तथा इस कॉलेज से इन्होने 12वीं तक की पढ़ाई की। एक्टिंग में अपना करियर बनाने के कारण इन्हें अपना पढ़ाई बीच में ही छोड़ना पड़ा।

300 से भी अधिक फिल्मों में किया काम:

हिंदी फिल्म सिनेमा के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक धर्मेंद्र अपने फिल्मी करियर के दौरान 300 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके है जिनमें से ‘शोले’, ‘शबनम’, ‘सीता और गीता’, ‘बंदिनी’, ‘अपने’, ‘धर्म वीर’ जैसी फिल्में सुपर डुपर हिट रही।

Dharmendra Date of Birth

शोले फिल्म के डायलॉग्स से हुए हिट:

धर्मेंद्र की सुपर डुपर हिट फिल्मों में से एक शोले है। ‘शोले’ फिल्म में जय-वीरू(अमिताभ और धर्मेंद्र) की जोड़ी आज भी लोग देखना पसंद करते है तथा इन दोनों की जोड़ी ने ही फिल्म को सुपर डुपर हिट बना दिया। शोले फिल्म के साथ-साथ इनके डायलॉग्स भी काफी हिट हुए थे तथा फैंस आज भी इनके डायलॉग्स को दोहराते है

“बसंती इन कुत्तों के आगे मत नाचना”

धर्मेंद्र को मिला पद्म भूषण अवार्ड:

फिल्म में इनके बेहतरीन किरदार के लिए साल 2012 में भारतीय सरकार द्वारा पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया, इसके अलावा धर्मेंद्र सर को नेशनल अवार्ड तथा अन्य फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

धर्मेंद्र की अपकमिंग फिल्म:

धर्मेंद्र सर जल्द ही अगस्त्या नंदा के साथ ‘इक्कीस’ फिल्म में नजर आने वाले है तथा धर्मेंद्र इस उम्र में भी काफ़ी सक्रिय है। ‘इक्कीस’ फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमा घरों में दस्तक देने जा रही है। ‘इक्कीस’ फिल्म परम वीर चक्र विजेता सेकेंड लेफिटनेट अरुण खेत्र पाल के जीवन पर आधारित है तथा इस फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Ananya Pandey Net Worth: अनन्या पांडे कम उम्र में बनी करोड़ों की मालकिन, कितनी है इनकी कुल संपत्ति

Aditi Rao Hydari Top Films: बॉलीवुड की ग्रेसफुल अदाकारा अदिति राव हैदरी की 5 शानदार फिल्में

आयुष्मान खुराना का जीवन परिचय- बहुमुखी प्रतिभा का चमकता सितारा।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Latest Posts

Don't Miss