Latest Posts

Shah Rukh Khan Birthday: 60 के हुए बॉलीवुड के बादशाह किंग खान, जाने इनके जिंदगी से जुड़े कुछ बेहतरीन किस्से

Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) आज अपना बर्थडे फैंस के साथ सेलिब्रेट करते हुए नजर आए। ऐसे में कई बॉलीवुड स्टार, फैंस तथा ऑडियंस उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाइयाँ दे रहे है।

50 रुपय के सैलरी से की करियर की शुरुआत:

शाहरूख खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में टेलीविजन शो ‘दिल दरिया’ तथा ‘सर्कस’ जैसे सीरियल से की तथा इन सीरियल्स के दौरान ही इन्हें बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला।

एक समय ऐसा था जब इन्हें थियटर्स में काम करने के बाद मात्र 50 रुपय का ही सैलरी मिला करता था और अपनी सैलरी का 50 रुपय लेकर ताज महल देखने निकल पड़े। इस तरह काफी कड़ी मेहनत और स्ट्रगल करने के बाद शाहरुख खान ने यह मुकाम हासिल की,

Shah Rukh Khan Birthday

इनकी कड़ी मेहनत और लगन ने आज इन्हें बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टार बना दिया, इस तरह बॉलीवुड में इन्हे किंग खान(King Khan) कहा जाता है। आज के इस दौर में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है।

शाहरुख खान के बारे में रोचक बातें:

शाहरूख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली के एक मध्यम वर्ग परिवार में हुआ तथा इनके पिता का नाम मीरताज मोहम्मद खान है। शाहरूख की माता का नाम लतीफ़ फातिमा है जो एक गृहणी थी तथा शाहरूख खान की एक बड़ी बहन है जिनका नाम शहनाज लालारूख है।

शाहरूख खान अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के सेंट कोलम्बिया स्कूल से की तथा शाहरूख पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी काफी रुचि रखते थे तथा आगे की पढ़ाई के लिये शाहरुख़ दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से अर्थ शास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल किए। ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज में मास्टर ऑफ़ मास कम्यूनिकेशन में एडमिशन लिए, लेकिन अपने एक्टिंग करियर के दौरान इन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ना पड़ा।

शाहरुख की पहली फिल्म बनी सुपर डुपर हिट:

शाहरुख खान ने साल 1992 में दीवाना फिल्म से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की तथा शाहरुख की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई, फिल्म के साथ-साथ इनके गानें भी काफी पॉपुलर हुए थे। इस फिल्म के लिए शाहरूख खान को फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, इस तरह शाहरूख खान ने अपने पहले फिल्म से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में जगह बना ली।

Shah Rukh Khan Birthday

‘दीवाना’ फिल्म में शाहरूख खान के साथ दिव्या भारती तथा ऋषि कपूर नजर आयें। ‘दीवाना’ फिल्म के निर्देशक राज कंवर है तथा यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई। ‘दीवाना’ फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 17 करोड़ की कमाई की थी।

विलेन के रूप में निभाए कई बेहतरीन किरदार:

रोमांस का बादशाह कहे जाने वाले शाहरूख खान कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाये, जिनमें से ‘बाज़ीगर’, ‘डर’, ‘अंजाम’, ‘डुप्लीकेट’ तथा ‘डॉन’ है और इन फिल्मों में इनके खलनायक किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया और इस तरह शाहरुख़ खान लगातार सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते गए।

किंग फिल्म से करेंगे शानदार वापसी:

शाहरूख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ है तथा इस फिल्म में शाहरूख खान के साथ दीपिका पादुकोण अहम भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख की ‘किंग’ फिल्म अगले साल सिनेमा घरों में दस्तक दे सकती है।

Shah Rukh Khan Birthday

साल 2022 में शाहरूख खान की ‘पठान’ तथा ‘जवान’ फ़िल्में रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफ़िस पर धमाकेदार ओपनिंग के साथ ताबड़ तोड़ कमाई की। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शाहरूख खान ने अपने मेहनत से कई मुकाम हासिल किए। इस तरह सिनेमा जगत में इनकी उपलब्धियों को देखते हुए भारत सरकार की ओर से साल 2005 में शाहरुख़ खान को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Ananya Pandey Net Worth: अनन्या पांडे कम उम्र में बनी करोड़ों की मालकिन, कितनी है इनकी कुल संपत्ति

‘Kurukshetra Part 2’ OTT Release Date: महाभारत की गाथा ‘कुरुक्षेत्र पार्ट 2’ अब ओटीटी पर, जाने कब और कहाँ देखे

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Latest Posts

Don't Miss