Aditi Rao Hydari Top Films: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मेहरुनिसा नाम से प्रसिद्ध अदिति राव हैदरी आज अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है तथा इस उम्र में भी अदिति काफी खूबसूरत दिखती है, ऐसे में हर कोई अदिति को जन्मदिन की शुभ कामनायें दे रहे है तो इस शुभ अवसर पर आइये जानते है अदिति राव की टॉप फिल्मों के बारे में।
Aditi Rao Hydari:
अदिति राव हैदरी का जन्म 28 अक्टूबर 1986 को हैदराबाद के तेलांगना में हुआ तथा मात्र छः साल के उम्र में ही अदिति ने भरतनाट्यम डांस में एडमिशन ली। इस तरह अदिति राव एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी है।
वर्तमान में अदिति अपने जीवन साथी सिद्धार्थ सुर्यानारायणन के साथ मैरिड लाइफ इंजॉय कर रही है। अदिति और सिद्धार्थ सुर्यानारायणन की मुलाक़ात साल 2021 में तेलुगू फिल्म ‘महा समुद्रम’ के सेट पर हुई थी तथा इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई और दोनों अक्सर एक-दूजे से मिलने लगे। यह दोस्ती ही आगे चलकर प्यार में बदल गई। उसके बाद अदिति और सिद्धार्थ तेलंगाना के वानापर्थी मंदिर में सितंबर 2024 को शादी की तथा शादी के दौरान अदिति सबयसाची आउटफिट्स में काफी खूबसूरत दिख रही थी।

Aditi Rao Hydari Top Films:
दिल्ली 6:
अदिति राव की फिल्म दिल्ली 6 साल 2009 में रिलीज हुई थी। ओम प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म दिल्ली 6 से अदिति, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखी थी तथा इस फिल्म में अदिति ने रमा बुआ का किरदार निभाती हुई नजर आई। अदिति राव के अलावा इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए।

ये साली ज़िन्दगी:
साल 2011 में अदिति राव ‘ये साली ज़िन्दगी’ फिल्म में दिखाई दी। सुधीर मिश्रा के डायरेक्शन में बनी यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। अदिति राव की फिल्म ‘ये साली ज़िन्दगी’ हिट रही और इस फिल्म में इरफान खान, अरुणोदय सिंह तथा चित्रांगदा सिंह अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए और इसी फिल्म के लिए अदिति राव को स्क्रीन अवार्ड दिया गया।

रॉक स्टार:
इम्तियाज़ अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म रॉक स्टार साल 2011 में रिलीज हुई तथा शीना के रूप में अदिति राव का किरदार इस फिल्म में काफी बेहतरीन था।

पद्मावत:
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई। अलाउद्दीन खिलजी की पत्नी मेहरुनिसा के किरदार में अदिति राव ने सबका दिल जीत ली तथा इस फिल्म में अदिति राव का किरदार काबीले तारीफ था, पद्मावत अदिति राव की सबसे बेहतरीन फिल्मों में एक मानी जाती है। पद्मावत साल 2018 की ब्लॉक बास्टर फिल्मों में से एक है और आज भी ऑडीयंस इस फिल्म को देखना पसंद करते है।

हीरामंडी:
उसके बाद साल 2024 में संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में अदिति राव(तवायफ़) के किरदार में दिखाई दी तथा इस दौरान अदिति राव, बीब्बोजान की भूमिका निभाई। ‘हीरामंडी’ वेब सीरीज में अदिति का किरदार और लूक दोनो क़ाबिले तारीफ़ है तथा यह सीरिज़ लाहौर रेड-लाइट पर आधारित है। हसीनाओं से सजी ‘हीरामंडी’ वेब सीरिज़ काफी हिट हुई और इस सीरिज़ में मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा सेख, ऋचा चड्ढा तथा शर्मिन सहगल मेहता अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।

इन फिल्मों के अलावा अदिति राव ‘मर्डर 3’, ‘फ़ितूर’, ‘बॉस’ तथा ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों में अपना जलवा बिखेर चुकी है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

