गोविंदा का जीवन परिचय : बॉलीवुड इंडस्ट्री में 90 के दशक में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलो को जितने वाले गोविंदा एक सुपर स्टार एक्टर है तथा अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से लाखों लोगों को हसाने वाले गोविंदा हीरो नम्बर 1 बन गए। वर्सेटाइल अभिनेता के रूप में गोविंदा को चार बार जी सिने अवार्ड से नवाजा गया।
गोविंदा का जन्म 21 दिसम्बर 1963 को महाराष्ट्र के विरार शहर में हुआ था तथा इनके पिता अरुण आहूजा जो अपने समय में मशहूर एक्टर थे तथा इनकी माता निर्मला देवी जो एक शास्त्रीय गायिका थी। गोविंदा बचपन से ही अपने पापा की तरह एक्टर बनना चाहते थे लेकिन उनकी माँ गोविंदा को पढ़-लिख कर नौकरी करने को कहती थी जिसके कारण वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले नौकरी के तलाश में थे।
गोविंदा एक एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतर डांसर भी है तथा इनके डांस गुरु सरोज खान है और गोविंदा बचपन में लगभग पाँच सालो तक सरोज खान जी से डांस सीखे थे तथा अपने पिता के सपोर्ट से इनका रुझान फिल्म इंडस्ट्री की ओर हुआ और मात्र 20 साल के उम्र में गोविंदा ने राज्य श्री स्टूडियोज़ में अपना ओडीशन दिए।
गोविंदा का जीवन परिचय: (Govinda)
नाम | गोविंदा |
पूरा नाम | गोविंद अरुण आहूजा |
निक नेम | गोविंदा, चीची |
जन्म | 21 दिसम्बर, 1963 |
जन्म स्थान | विरार, महाराष्ट्र |
पिता | अरुण आहूजा |
माता | निर्मला आहूजा |
भाई-बहन | भाई- कीर्ति कुमार बहन- कामिनी खत्रा |
पेशा | अभिनेता |
विवाह तिथि | 11 मार्च 1987 |
पत्नी | सुनीता आहूजा |
बच्चे | बेटी- टीना आहूजा बेटा- यशवर्धन आहूजा |
फिल्म डेब्यु | इल्ज़ाम(1986) |
गोविंदा की पढ़ाई-लिखाई (Govinda education):
गोविंदा अपने स्कूली शिक्षा पूरा करने के बाद महाराष्ट्र के अत्रासाहेब वर्तक कॉलेज, वसई में एडमिशन लिए और कॉलेज में ग्रेजुएशन के दौरान कॉमर्स की पढ़ाई किये। गोविंदा को अंग्रेज़ी उतनी नही आती थी जिसके कारण पढ़ाई के दौरान गोविंदा को काफी ज़्यादा संघर्ष करना पड़ा।
गोविंदा की उम्र (Govinda age):
साल 2024 में गोविंदा 60 साल के हो चुके है तथा इस उम्र में भी गोविंदा काफी फिट और हैंडसम दिखते है। गोविंदा अपने आप को फिट रखने के लिए प्रत्येक दिन एक्सरसाइज तथा जोगिंग करते है। इतना ही नही वह अपने डाइट का बेख़ूबी ध्यान रखते है तथा गोविंदा अपने डाइट में खिचड़ी, मूंग दाल, फ़्रूट्स, सलाद तथा जूस खाना पसंद करते है।
गोविंदा का परिवार(Family Members):
गोविंदा अपने माता-पिता के छठे संतान है तथा गोविंदा अपने सभी भाई-बहनो से छोटे है जिसके कारण ये अधिक नटखट तथा शरारती थे। गोविंदा का भाई कृती कुमार जो एक डायरेक्टर तथा प्रोडयूसर है। गोविंदा की बहन कामिनी खत्रा जो एक राइटर, म्यूज़िक डायरेक्टर तथा सिंगर है। कपिल शर्मा शो के कृष्णा अभिषेक तथा बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आरती सिंह गोविंदा के भांजा-भांजी है।
साल 1987 में गोविंदा सुनीता जी से शादी के बंधन में बंध गये तथा इनके दो संताने है एक बेटी और एक बेटा, जिनमें से बेटी का नाम टीना आहूजा है जो एक अभिनेत्री है तथा बेटा यश्वर्धन आहूजा है जो आने वाले साल में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना कदम रखने वाले है।
गोविंदा का लूक तथा फ़िटनेस:
रंग | गोरा |
बालों का रंग | काला |
उम्र | 60 वर्ष |
हाइट | 5 फीट 7 इंच /5″7′ |
वजन | 80 किलो |
शारीरिक संरचना | चेस्ट- 44 कमर- 36 बाइसेप्स- 14 |
राशि | धनु |
राष्ट्रीयता | भारतीय नागरिक |
hobbies | डांस करना |
पसंदीदा चीजें:
फेवरेट भोजन | खिचड़ी, भिंडी की सब्ज़ी |
फेवरेट अभिनेता | सलमान खान |
फेवरेट अभिनेत्री | प्रियंका चोपड़ा |
फेवरेट सिंगर | उदित नारायण |
फेवरेट कार | मर्सिडीज़ बेंज़ |
फेवरेट स्थान | लंदन |
गोविंदा के बारे में दिलचस्प बातें:
- गोविंदा की माँ निर्मला आहूजा जो एक मुस्लिम समुदाय से थी तथा अरुण आहूजा से शादी करने के बाद यह हिंदू धर्म को अपनाई और अपने बच्चे तथा गोविंदा को भी हिंदू धर्म सिखाई।
- गोविंदा की माँ यह कभी नही चाहती थी कि गोविंदा एक एक्टर बने बल्कि वह गोविंदा को बैंक में जॉब करने को कहती थी हालाँकि, उनके पिता गोविंदा को हमेशा से सहयोग करते रहे और उन्हे एक्टिंग फ़ील्ड मे जाने के लिये प्रेरित किए।
- साल 1988 में आई फिल्म ‘हत्या’ में गोविंदा मात्र 21 साल के थे तथा यह फिल्म गोविंदा के बड़े भाई कीर्ति आहूजा ने डायरेक्ट किए थे।
- गोविंदा 165 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके है तथा काम के दौरान उन्हें कभी भी छुट्टियाँ नही मिलती थी और 90 के दशक में गोविंदा ने बैक टू बैक कॉमेडी तथा एक्शन फिल्म दिये और लगभग 14 सालो तक लगातार काम करने के बाद गोविंदा साल 2000 में फिल्मों से ब्रेक लिये।
- गोविंदा, करिश्मा कपूर तथा रवीना टंडन के साथ कई हिट फिल्में दिये है तथा इन दोनो एक्ट्रेस के साथ गोविंदा की जोड़ी काफी हिट बैठती थी।
- 90 के दशक में गोविंदा एक सुपर स्टार थे तथा इस दौरान गोविंदा एक साल में 14 फिल्में किया करते थे।
- साल 2015 में जी टीवी के रियालिटी शो ‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम सीजन 2’ में गोविंदा जज बने थे तथा इस दौरान शो को काफी ज़्यादा टीआरपी मिली थी।
- गोविंदा एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक कमाल के सिंगर भी है इतना ही नहीं ‘हसीना मान जाएगी’ तथा ‘शोला और शबनम’ जैसी फिल्मों में गोविंदा ने अपनी शानदार आवाज़ दिए थे।
- 2004 में गोविंदा पहली बार राजनीति की ओर कदम बढ़ाये तथा इनका यह कदम समाज के प्रति भलाई करना है।
गोविंदा का शुरुआती करियर:
गोविंदा ने 80 के दशक में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1986 में ‘इल्ज़ाम’ फिल्म से की तथा गोविंदा को पहचान 1992 में आई फिल्म शोला और शबनम से मिली और यह एक कॉमेडी फिल्म है तथा इस फिल्म में गोविंदा ने एनसीसी का किरदार निभाये थे। ‘शोला और शबनम’ फिल्म भारतीय जनता को खूब पसंद आया।
गोविंदा का फिल्मी करियर:
1990 में गोविंदा की आई फिल्म आँखे सुपर डुपर हिट रही तथा इस फिल्म के गाने ‘ओह लाल दुपट्टे वाली’ आज भी भारतीय संगीत के रूप में याद किया जाता है।
गोविंदा लगभग सभी सुपर स्टार के साथ काम कर चुके है। जिसमें अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, राजेश खत्रा और रजनीकांत शामिल है तथा साल 1991 में हुई रिलीज फिल्म हम में रजनीकांत तथा अमिताभ बच्चन जैसे सुपर स्टार के साथ काम किये।
साल 1999 में डेविड धवन द्वारा निर्मित फिल्म हसीना मान जाएगी रिलीज हुए तथा इस फिल्म के लिये गोविंदा को फिल्म फेयर बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड मिला।
साल 2000 में आई फिल्म हद कर दी आपने में गोविंदा ने इसी फिल्म मे राजू के अलावा ओर छः किरदार निभाये थे।
डेविड धवन ने गोविंदा के साथ कई फिल्में प्रोड्यूस किये तथा सभी फिल्में सुपर डुपर हिट साबित हुई जिनमें से ‘कुली नंबर 1’, ‘राजा बाबू’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘शोला और शबनम’ तथा ‘पार्टनर’ जैसी फिल्में थी।
कदार खान के साथ गोविंदा ने कई फिल्मों में काम किये तथा इन दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आती थी और खासकर ये दोनों मिलकर अपने फिल्म के द्वारा दर्शकों को काफी हँसाये। गोविंदा ने अब तक 165 से भी अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके है।
गोविंदा की टॉप फिल्में:
साल | फिल्म का नाम |
1993 | आँखे |
1994 | राजा बाबू |
1995 | कुली नंबर 1 |
1995 | आंदोलन |
1997 | हीरो नंबर 1 |
1997 | दीवाना मस्ताना |
1998 | दूल्हे राजा |
1998 | बड़े मियाँ छोटे मियाँ |
1998 | शिव शक्ति |
1999 | अनाडी नम्बर 1 |
2000 | हद कर दी आपने |
2000 | जोरू का ग़ुलाम |
2001 | जोड़ी नंबर 1 |
2006 | भागम भाग |
2007 | पार्टनर |
2007 | सलाम-ए-इश्क |
2009 | लाइफ पार्टनर |
2014 | हॉलिडे |
2014 | किल दिल |
2014 | हैपी एंडिंग |
2015 | हे ब्रो |
2017 | आ गया हीरो |
2018 | भगवान के लिये मुझे छोड़ दो |
2018 | फ़्राइडे |
2019 | रंगीला राजा |
गोविंदा का घर:
मुंबई के पॉश इलाक़े में गोविंदा का आलीशान घर है तथा इस घर में गोविंदा अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहते है। गोविंदा के घर से जूहू बीच तथा समुद्र का दृश्य काफी सौंदर्य दिखता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोविंदा के घर की कीमत 16 करोड़ रुपय है तथा इनके घर का डाइनिंग रूम एरिया काफी एट्रेक्टिव है जिनमें वुडन फ़र्नीचर लगाया गया है इसके अलावा गोविंदा का मुंबई में दो ओर घर है जो आइलैंड तथा रुसिया पार्क में है।
गोविंदा का कार कलेक्शन:
गोविंदा को कार ड्राविंग करना काफी पसंद है तथा इनके पास कार कलेक्शन काफी लाजबाब है। गोविंदा के पास हुंडई एसयूवी क्रेटा है जिसकी कीमत 15 लाख रुपय है ओर फ़ोर्ड एंडेवर है तथा यह कार अधिकतर इनके परिवार यूज करते है। गोविंदा के पास टोयोटा एसयूवी फ़ोर्चुनर है तथा गोविंदा इस कार को कई बार ड्राइव करते हुए दिखाई दिए इसके अलावा गोविंदा के पास मर्सिडीज़ है जिसकी कीमत 45 लाख रुपय है।
गोविंदा का नेट वर्थ:
90 के दशक में गोविंदा के पास फिल्मों की लाइन लगी हुई थी तथा एक साल में इनकी लगभग 14 फिल्में रिलीज होती थी और उस दौरान गोविंदा काफी कमाई भी किये थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2024 में गोविंदा का नेट वर्थ 150 करोड़ रुपय है।
गोविंदा को मिले पुरस्कार:
अपने एक्टिंग से लोगों को हँसाने वाले तथा बेहतरीन डांस के द्वारा लोगों के दिलो मे राज करने वाले, गोविंदा को कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फिल्म फेयर अवार्ड में गोविंदा का नाम बारह बार नामांकन किया गया जिनमें से एक फिल्म फेयर विशेष पुरस्कार, तथा दूसरा सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता पुरस्कार से नवाजा गया, इसके अलावा गोविंदा को चार बार जी सिने पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
साल 1999 में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीबीसी न्यूज़ में गोविंदा को फिल्मी दुनिया में दसवाँ सबसे बड़ा फिल्म स्टार चुना गया था जो उनके लिए सबसे बड़ा उपाधि था।
अन्य जानकारी-
1-Ranveer Singh: रणवीर सिंह की सुपरहिट फ़िल्में, नेटवर्थ, हाईट, जीवनी एवं परिवार के बारें में
2-अरविंद केजरीवाल का जीवन परिचय : IRS अधिकारी से दिल्ली के मुख्यमंत्री तक का सफर।