Avneet Kaur Birthday 2025: भारतीय टेलीविज़न की मशहूर अभिनेत्री अवनीत कौर आज अपना जन्मदिन मना रही है तथा इस शुभ अवसर पर अवनीत महाकाल मंदिर पहुँच भगवान का आशीर्वाद ली तथा इस दौरान फैंस उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें भी दे रहे है।

मात्र 24 साल के उम्र में ही अवनीत ने अपने अभिनय से लाखों फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई, अपनी मेहनत और लगन से कई उपलब्धियों को हासिल करने वाली अवनीत आज युवाओं के बीच एक प्रेरणा बन चुकी है तथा वर्तमान में अवनीत एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ ट्रेंड स्टार भी बन चुकी है। तो आइये जानते है अवनीत कौर के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
अवनीत कौर का जन्म कब हुआ?(Avneet Kaur Birthday 2025)
अवनीत कौर का जन्म 13 अक्टूबर 2001 में पंजाब के जालंधर में एक पंजाबी परिवार में हुआ और इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल से की तथा आगे की पढ़ाई के लिए अवनीत ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में एडमिशन ली। साल 2025 में अवनीत कौर का वर्तमान उम्र 24 वर्ष है और इस उम्र में ही अवनीत कौर ने वह मुकाम हासिल की है जिनके लोग सपने देखा करते है।

अवनीत का डांस बेमिसाल:
अवनीत कौर को बचपन से ही डांसिंग का बेहद शौक है और इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक डांसर के रूप में की तथा मात्र 8 साल के उम्र में ही अवनीत कौर ने ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ जैसे रियलिटी शो में भाग ली तथा इस दौरान अवनीत 3rd पोज़िशन हासिल की।
अलादीन– से मिली पहचान:
अवनीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत ‘मेरी माँ’ जैसी धारावाहिक शो से की तथा इस सीरियल में अवनीत झिलमिल की भूमिका निभाती हुई नजर आई। उसके बाद अवनीत ‘सावित्री’ सीरियल में दिखाई दी, तथा साल 2014 में अवनीत कौर ‘हमारी बहन दीदी’ सीरियल में दिखाई दी और इस सीरियल में अवनीत कौर, खुशी कपूर का किरदार निभाई थी।
लेकिन अवनीत कौर को भारतीय टेलीविज़न में पहचान ‘अलादीन:नाम तो सुना होगा’ सीरियल से मिली तथा अलादीन सीरियल में अवनीत ने शहजादी यास्मीन का किरदार निभाई तथा इनका यह किरदार दर्शकों को काफी भाया और साथ ही अलादीन सीरियल में अवनीत के साथ सिद्धार्थ निगम भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए।
अवनीत कौर का फिल्मी सफर:
- साल 2014 में अवनीत कौर ‘मर्दानी’ फिल्म में दिखाई दी तथा एक बाल कलाकार के रूप में इन्होंने रानी मुखर्जी की भतीजी का किरदार निभाई थी।
- साल 2023 में अवनीत कौर, नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ ‘टिकू वेड्स शेरू’ फिल्म में दिखाई दी। यह एक कॉमेडी फिल्म है। साई कबीर के निर्देशन में बनी यह फिल्म असफल रही तथा अवनीत कौर की ‘टिकू वेड्स शेरू’ फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई।
- उसके बाद अवनीत ‘चिड़ियाखाना’ फिल्म में दिखाई दी। मनीष तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म चिड़ियाखाना हिट रही। ‘चिड़ियाखाना’ फिल्म में अवनीत कौर के अलावा प्रशांत नारायण, रवि किशन तथा ऋत्विक सहोरे अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।
- साल 2024 में अवनीत कौर ‘लव की अरेंज मैरिज’ फिल्म में दिखाई दी और यह फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। ‘लव की अरेंज मैरिज’ एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इशरत आर खान द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में सनी सिंह, अनु कपूर, अवनीत कौर तथा सुप्रिया पाठक अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए।
- इन फिल्मों के अलावा अवनीत कई म्यूजिक एल्बम वीडियो में भी अपनी कलाकारी दिखा चुकी है।
हॉलीवुड में अवनीत का जलवा:
अवनीत कौर ‘Mission Impossible 8’ फिल्म में दिखाई दी, Mission Impossible 8 टॉम क्रूज़ की बेहतरीन फ़िल्मों में से एक है और यह फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई तथा इस फिल्म में अवनीत कौर का किरदार काफी रोमांचक है।

सोशल मीडिया पर अवनीत की पॉपुलारिटी:
सोशल मीडिया पर अवनीत एक पॉपुलर स्टार है। इंस्टाग्राम पर इनके 30 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है। इसके अलावा अवनीत यूट्यूब पर भी एक्टिव है और यूट्यूब पर भी वीडियो पोस्ट करती रहती है। इस तरह अवनीत एक सक्सेसफूल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
अवनीत कौर: छोटे पर्दे से बॉलीवुड तक का सफर।
Thama Movie Star Cast Fees: जाने कौन बना सबसे महंगा एक्टर? (Thama Movie Star Cast Fees)
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

