सोनी ने अपना वर्ल्ड क्लास वाला लक्जरी, वायरलेस, नॉइज़ कैंसलिंग हेडफोन WH-1000XM6 को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इस हेडफोन में आपको सब कुछ एडवांस एवं प्रीमियम मिलेगा। यह फोन खासकर म्यूजिक लवर, गेमर एवं प्रोफेशनल के लिए है। आइए जानते है इसकी खासियत एवं कीमत के बारे में : –
Sony WH-1000XM6 के दमदार फीचर (Sony WH-1000XM6 Features)
वैश्विक स्तर पर सोनी हेडफोन हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद रही है और बात जब Sony WH-1000XM6 की हो, तो क्या ही कहना? यह हेडफोन AI फीचर से भी लैस है। यहां इसके कुछ विशेष फीचर दिए गए है :

अडवांस नॉइज़ कैंसलिंग फ़ीचर
सोनी का अब तक यह सबसे अडवांस नॉइज़ कैंसलिंग फ़ीचर वाला हेड फोन है। एक बार इस हेडफोन को अपने कानों में लगा लिया तो आस पास की आवाज को एकदम से रोक देगा ताकि आप म्यूजिक का भरपूर मजा ले सको। चाहे बाहर कितना भी शोर गुल हो, इसका अडवांस नॉइज़ कैंसलिंग फ़ीचर बहार की कोई भी ध्वनि आपके कानों में नहीं आने देगी।
कंपनी के इस सीरीज का पिछला हेडफोन 1000XXM5 भी है, पर इस XM5 वाले वर्जन से नए XM6 हेडफोन का प्रोसेसर कई गुना तेज एवं एडवांस है। इसमें Auto Ambient Sound mode वाला फीचर दिया गया है, जिससे बाहर की ध्वनि एवं म्यूजिक का पूरा बैलेंस है। इसमें आस-पास हो रहे बातचीत और आवाज़ को भी सुन सकते हैं।
चूंकि यह हेडफोन Sony का है अतः सोनी साउंड कनेक्ट ऐप, के साथ इस हेडफोने को यूज करने पर साउंड क्वालिटी निखर कर आता है। इसके अलावा कंपनी के अनुसार इसमें Apple Music, Amazon Music, Spotify एवं YouTube Music से भी आसानी से जुड़ सकते हैं।
अल्ट्रा-क्लियर कॉल क्वालिटी फ़ीचर
सोनी अपने कॉल क्वालिटी के लिए भी जानी जाती है। कंपनी के अनुसार XM6 में आपको अल्ट्रा-क्लियर कॉल क्वालिटी मिलेगा। आपके फोन में किसी भी शोरगुल वाले एरिया में फोन आए आप को सुनने में अल्ट्रा-क्लियर लगेगा।
सुपर फास्ट चार्जिंग फ़ीचर
WH-1000XM6 में फास्ट चार्जिंग की सुविधा है, केवल कंपनी के अनुसार यह तीन मिनट के चार्ज में तीन घंटे तक चल सकती है। यह USB चार्जिंग केवल को सपोर्ट करता है।
सुपर कंपफोर्ट डिजाइन
WH-1000XM6 का डिजाइन इस तरह किया गया है कि इसे पूरे दिन आराम से पहन सकते हैं। इसमें यूजर के कंफ़ोर्ट का अच्छा-खासा ध्यान रखा गया है। कंपनी के अनुसार सॉफ्ट वेगन लेदर के कारण यह प्रेसर फ्री है, कानों में दवाब का अनुभाव नहीं रहता है, इसमें स्ट्रेचेबल मटीरियल का इस्तेमाल हुआ है।
स्टूडियो लेवल की प्रीमियम 360 स्पेशल साउंड क्वालिटी फीचर
कंपनी का कहना है कि इसमें 360 रियलिटी ऑडियो का फीचर दिया गया है, जो स्पेसियल साउंड इफेक्ट उत्पन्न करता है। इससे मूवी देखने की एक्सपीरियंस लाजावाब हो जाता है। इसमें सोनी का अपमिक्स और 360 स्पैटियल साउंड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। गौरतलब है कि स्पेशल ऑडियो का फीचर अब तक केवल एपेल के हेडफोन एवं एपेल म्यूजिक में ही देखने को मिलता था।
Sony WH-1000XM6 की कीमत एवं कलर ऑप्सन (Sony wh-1000xm6 price, colour option, in india)
Sony WH-1000XM6 की कीमत ₹39,990/- रुपए रखा गया है। इसमें तीन कलर ऑप्सन है – काला, प्लैटिनम सिल्वर और मिडनाइट ब्लू । कंपनी के अनुसार यह सोनी इंडिया के वेबसाइट, सोनी सेंटर, क्रोमा स्टोर, रिलायंस आउटलेट्स, तथा ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध होगा।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Google Birthday 2025 : जानें 27 सितंबर का दिन Google के लिए क्यों है खास ?
Jailer 2 Release Date: रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जेलर 2’ का रिलीज डेट हुई कंफर्म
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

