Latest Posts

Bigg Boss 19: बिग बॉस में इस हफ्ते का कप्तान कौन बना? जाने बिग बॉस के घर में क्या कुछ होने वाला है खास!

भारतीय टेलीविज़न का सबसे पॉपुलर रियलिटि शो बिग बॉस 19(Bigg Boss 19) में इस हफ्ता बहुत ही एंटरटेन होने वाला है। क्योंकि इस हफ्ता नेहल की सीक्रेट रुम से वापसी होने वाली है तो वहीं दूसरी ओर बिग बॉस के घर में इस हफ्ता एक नया कैप्टन चुना गया है। इस तरह बिग बॉस के घर में हर दिन कई ड्रामा, इमोशंस तथा एक नया ट्विस्ट देखने को मिलता है, इस हफ्ता भी सभी कंटेस्टेंट्स के बीच कई ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है जो बड़ा ही दिलचस्प और रोमांचक होने वाला है। तो आइये जानते है इस हफ्ता बिग बॉस के घर में क्या-क्या धमाल होने वाला है और घर की कैप्टैनसी किसने संभाली है।

दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो बिग बॉस 19 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। बिग बॉस का यह घर जहां हर एक चीज के लिए लड़ाई-झगड़े होते रहते है तथा पिछले हफ्ते ही वीकेंड पर फरहा खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को अपनी जिम्मेदार समझाते हुए डांट लगाती हुई नजर आई और इस हफ्ता फिर से बिग बॉस के घर में घमासान शुरू हो गया है।

कैप्टन की डोर किसके हाथ लगी:

बिग बॉस के घर में राशन के साथ-साथ कैप्टेनसी का भी गेम शुरू हो गया। गेम के दौरान गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट का नाम सामने आया है, एसेम्बली रुम में कैप्टन टास्क के लिए सभी कंटेस्टेंट्स के बीच वोटिंग हुई। जिसमें अभिषेक बजाज, अशनुर कौर, कुनिना, प्रणीत मोरे, आवेज दरबार और मृदुल तिवारी ने गौरव खन्ना को वोट दिया। वहीं दूसरी ओर बसीर अली, तान्या मित्तल, नेहल, शहबाज बादेशा, जीशन कादरी, नीलम गिरी और अमाल मलिक ने फरहाना को वोट दिए, इस तरह अधिक बहुमत से मिले वोट के कारण फरहाना को नया कप्तान चुना गया।

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 This Week Captain:

ऐसे में सभी घरवालों ने फरहाना भट्ट को कैप्टेनसी का टास्क शौपा। इस तरह आने वाला हफ्ता में फरहाना बिग बॉस के घर में राज करती हुई नजर आएगी। देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि फरहाना इस घर को कैसे संभालती है। क्या वह सभी घरवालों के लिए एक अच्छी कैप्टन बन पाएगी या नहीं?

मूवी नाइट में हुआ खुलासा:

बिग बॉस ने घरवालों के लिए एक नया ट्विस्ट लेकर लाए तथा इसमें हर एक घरवालों के लिए ‘मूवी नाइट’ रखा गया जिसमें घरवालों ने एक-दूसरे के प्रति तथा पर्सनल लाइफ पर चर्चा करते हुए नजर आए। जिनमें से सबसे बड़ा झटका आवेज दरबार को लगा, जब बिग बॉस के द्वारा बसीर अली और अमाल मलिक के बीच हुई बातों को आवेज को क्लिप के माध्यम सुनाया गया, जिसे सुन आवेज को बड़ा झटका लगा।

आवेज फूट-फूट कर रोया:

बसीर की ऑडियो क्लिप को सुनते ही आवेज फूट-फूट कर रोने लगा। इस दौरान नेहल, आवेज को शांत करवाते हुए तथा उन्हें सपोर्ट करती हुई नजर आती है तथा इसी बीच दोनों एक-दूसरे से बातें करते हुए नजर आते है। आवेज अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में यह बताते है कि करीब 10 साल से नगमा हमारे साथ शादी का प्लान बना रही है और ये लोग गलत अफवाह फैला रहे है।

Bigg Boss 19

नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स:

इस हफ्ता बिग बॉस के घर में अशनूर कौर, नीलम गिरी, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, आवेज तथा प्रणीत मोरे नॉमिनेटड है। इस तरह बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में यह पता चलने वाला है कि इस हप्ता कौन घर से बेघर होने वाला है। बिग बॉस के आने वाले हर एक एपिसोड में कई हंगामा और ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है क्योंकि फरहाना की कैप्टेनसी और नेहल की वापसी बिग बॉस के घर में कई धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाली है। जो बड़ा दिलचस्प और रोमांचक होने वाला है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Jailer 2 Release Date: रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जेलर 2’ का रिलीज डेट हुई कंफर्म

बालिका वधू की ‘आनंदी’ बनने जा रही है दुल्हनिया, जाने कब और किसके साथ लेगी सात फेरे

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Latest Posts

Don't Miss