Latest Posts

Onion Hair Mask : झड़ते बालों को रोके और नए बाल उगाए ‘प्याज से बने नेचुरल हेयर मास्क से’

किचन में मौजूद एक सुपर इंग्रीडिएंट्स जिनका इस्तेमाल हम रोजाना अपने सलाद, चाट तथा भोजन के रूप में करते है तथा ये मेजिकल इंग्रीडिएंट्स प्याज है। प्याज हमारे बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है तथा प्याज के साथ-साथ इनके छिलके भी हमारे बालों के लिए काफी कारगार साबित होते है।

यदि आप केमिकल वाले प्रोडक्ट से परेशान है तो आपको घर पर ही प्याज से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि प्याज से बने हेयर मास्क नेचुरल होने के साथ-साथ काफी सस्ता और फायदेमंद होता है। तो आइए जानते है हम अपने बालों में प्याज का इस्तेमाल कैसे करे?

Onion Hair Mask:

बालों का झरना कम करे:

प्याज में भरपूर मात्रा में सल्फर पाया जाता है जो हमारे बालों की स्कैल्प को मजबूत बनाता है और साथ ही साथ हमारे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है तथा प्याज से बने हेयर मास्क न सिर्फ हमारे बालों के झरने को कम करता है बल्कि नए बालों की ग्रोथ में भी मदद करता है।

Onion Hair Mask

प्याज के साथ इनके छिलके भी हमारे बालों के लिए रामबाण है। अक्सर हमलोग प्याज के छिलके को फेक देते है लेकिन आपकों जानकार हैरानी होगी कि प्याज के साथ-साथ इनके छिलके भी हमारे बालों के लिए काफी फायदेमंद है।

डैंड्रफ से राहत:

ठंड के दिनों में अक्सर लोग डैंड्रफ की समस्या से परेशान हो जाते है और साथ ही साथ अपने बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए केमिलक से भरपूर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है। लेकिन क्या आपको पता है? प्याज में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण पाया जाता है, जो हमारे स्कैल्प को गहराई से साफ कर डैंड्रफ से राहत दिलाता है।

बालों को सफेद होने से बचाता:

आजकल भागदौर तथा बीजी लाइफ स्टाइल होने की वजह से हमारे बाल समय से पहले ही सफेद होते जा रहे है, ऐसे में प्याज हमारे बालों की नेचुरल कलर को बरकरार रखता है और समय से पहले हमारे बालों को सफेद होने नहीं देता है।

बालों की ग्रोथ में सहायक:

प्याज का रस हमारे बालों की ग्रोथ में काफी मददागार साबित है तथा प्याज से बने हेयर मास्क हमारे बालों की कोलेजन को बेहतर करता है जिससे हमारे बालों की ग्रोथ काफी अच्छी होने लगती है।

प्याज से बने हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका:

प्याज और नारियल तेल का मास्क:

सबसे पहले प्याज को छीलकर इसे अच्छी तरह धो ले, अब इसका पेस्ट तैयार कर इनका रस निकाले, अब एक बाउल में दो चम्मच प्याज के रस ले और इसमें एक चम्मच नारियल का तेल मिलाकर इसे अच्छी तरह मिक्स करे। अब इस मास्क तथा टॉनिक को अपने स्कैल्प पर अपलाई करे। लगभग 30 मिनट बाद आप अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से धो ले।

प्याज और एलोवेरा मास्क:

एलोवेरा हमारे बालों को मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ हमारे बालो की चमक को भी बढ़ाता है तथा इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आप एक बाउल में चार चम्मच प्याज का रस ले और अब इसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाए इसे अच्छी तराह मिक्स कर अपने स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक अप्लाई करे। कुछ मिनट रखने के बाद आप अपने बालों को धो ले।

प्याज और दही मास्क:

दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो हमारे स्कैल्प की सफाई कर बालों की ग्रोथ में मदद करता है तथा इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आप दो चम्मच प्याज के रस में चार चम्मच दही मिलाये और इसे अपने बालों में अपलाई करे। बेस्ट रिजल्ट के लिए इस हेयर मास्क का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो बार कर सकते है।

पैच टेस्ट जरूर करे:

Onion Hair Mask का इस्तेमाल अपने बालों में करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करे। इसके लिए आप प्याज से बने हेयर मास्क को आप अपने हाथों में लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दे। अगर आपको खुजली या जलन नहीं हो रही है तो आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल आप अपने बालों के लिए कर सकते है, लेकिन यदि आपको प्याज से एलर्जी है तो आप इसके इस्तेमाल से बचे।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

ग्लोइंग स्किन का राज: जाने मुल्तानी मिट्टी फेस पैक का कैसे करें इस्तेमाल?(Multani Mitti Face Pack Benefits)

Onion Oil Benefits For Hair Growth: लंबे और घने बालों के लिए घर पर ही बनाए प्याज का तेल।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Latest Posts

Don't Miss