Mirai Movie Review In Hindi: एक बार फिर तेज सज्जा ने बिखेरा अपना जलवा, जाने मिराय फिल्म की रिव्यू, कहानी एवं कलाकारों की शानदार एक्टिंग

Mirai Movie Review In Hindi: साउथ स्टार तेज सज्जा का मोस्ट अवेटेड फिल्म मिराय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है तथा आज से लगभग दो सप्ताह पहले रिलीज हुई मिराय फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच एक खास माहौल पैदा कर दिया जो अब जाकर खत्म हुआ। तो आइए जानते है तेज सज्जा और मांचू मनोज स्टारर फिल्म मिराय की रिव्यू।

मिराय फिल्म के बारे में संक्षिप्त जानकारी:

फिल्ममिराय(Mirai)
निर्देशककार्तिक गट्टामनेनी
राइटरमणिबाबू कर्ण्म
कलाकारतेज सज्जा, मांचू मनोज, श्रिया सरन, जगपति बाबू और जयराम
प्रोडक्शनधर्मा प्रोडक्शन
स्टुडियोहोंबल स्टूडियों
रिलीज डेट12 सितंबर 2025
Mirai Movie Review In Hindi

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हनुमान फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले तेज सज्जा अब ‘मिराय’ फिल्म में नजर आ रहे है तथा यह तेज सज्जा की दूसरी पेन इंडिया फिल्म है। माइथोलॉंजी और तंत्र-मंत्र के किस्सों पर आधारित यह फिल्म कमाल का है तथा यह फिल्म आपको रामायण की अतीत से लेकर आज की दुनिया का रोमांचक अनुभव प्रदान कराता है।

‘मिराय’ फिल्म की कहानी क्या है?(Mirai Movie Review In Hindi)

इन दिनों पौराणिक फिल्मों का चरण बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में इस बार मिराय फिल्म की बारी है जिसका इंतेजार बेशब्री से किया जा रहा था।

मिराय फिल्म की कहानी नौ ग्रंथों की सुरक्षा पर आधारित फिल्म है तथा इन सभी ग्रंथों में अलौकिक शक्ति होने के कारण ये काफी पावरफूल होते है। काले जादू तथा तंत्र विधा में निपुण बेरहम महाबीर लामा(मांचू मनोज) जो एक-एक करके इन सभी ग्रन्थों का ताकत हासिल करना चाहते है। वहीं तेज सज्जा इन सभी ग्रंथों को सुरक्षित रखना चाहता है। जो फिल्म की कहानी को दर्शाता है।

कलाकारों की शानदार एक्टिंग:

मिराय फिल्म में तेज सज्जा का किरदार काबिले तारीफ है तथा तेज सज्जा ‘हनुमान’ फिल्म के ही तरह मिराय फिल्म में वापसी की है तथा फिल्म में इनका एक्शन काफी बढ़िया है। मोर्डेन अवतार में तेज सज्जा का लुक काबीले तारीफ है। वहीं रीतिका नायक का किरदार काफी मासूमियत प्रतीत होता है। श्रेया सरन इस फिल्म की जान और शान है। मिराय फिल्म के साथ-साथ इनके डायलॉंग भी काफी फेंमस हो रहे है।

Mirai Movie Review In Hindi

मिराय फिल्म का डायलॉंग

“यही है इतिहास, यही है भविष्य, यही है मिराय”

ओपनिंग डे पर ‘मिराय’ करेगी धमाल:

मिराय फिल्म का हर एक दृशय काबिले तारीफ है तथा यह आपको हिमालय के बर्फीले पहाड़, रेगिस्तान तथा गलियों का शानदार अनुभव प्रदान कराता है। मिराय फिल्म का निर्माण कार्तिक गट्टामनेनी ने की है। वीएफएक्स पर आधारित फिल्म मिराय दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म कहीं से भी आपको बोरियत महसूस नहीं कराती है। बल्कि डायरेक्टर ने इस कहानी को इतनी सरलता से परोसा है कि मानो सब कुछ जीवंत चल रहा है।

मीडिया में प्राप्त जानकारी तथा फिल्म एक्सपर्ट के अनुसार मिराय ओपनिंग डे पर ही 15 करोड़ रूपय का शानदार कलेक्शन कर सकती है। हालांकि आंकड़ा में बदलाव भी हो सकता है।

फिल्म देखे या नहीं:

आज के इस दौर में दर्शकों को विजुअल्स फिल्में काफी पसंद आ रही है। हालिया में रिलीज हुई फिल्म महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट होने के साथ-साथ ताबड़ तोड़ कमाई की है। बेहतरीन कहानी, शानदार एक्टिंग और जबरदस्त VFX आपको यह फिल्म देखने पर मजबूर कर देगा तथा ये सारी खूबियाँ ही मिराय फिल्म को खास बनाती है। अच्छाई और बुराई की कहानी पर आधारित फिल्म मिराय आपको बेहद पसंद आने वाली है। इसलिए आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Saiyaara OTT Release Date: बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई करने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है “सैयारा”

Akshay Kumar Net Worth 2025: “खिलाड़ी कुमार की कमाई कितनी है? जानिए अक्षय कुमार की कुल नेट वर्थ”

शारदीय नवरात्रि की सप्तमी, अष्टमी व नवमी तिथि कब है? नोट करे सही डेट

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Pushpa
Pushpahttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है। पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
AD

Must Read

Akshay Kumar Net Worth 2025

Akshay Kumar Net Worth 2025: “खिलाड़ी कुमार की कमाई कितनी है?...

0
Akshay Kumar Net Worth 2025: बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज बेहद ही खास दिन है। क्योंकि आज ही हिन्दी फिल्म सिनेमा के एक्शन स्टार अक्षय...