Akshay Kumar Net Worth 2025: “खिलाड़ी कुमार की कमाई कितनी है? जानिए अक्षय कुमार की कुल नेट वर्थ”

Akshay Kumar Net Worth 2025: बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज बेहद ही खास दिन है। क्योंकि आज ही हिन्दी फिल्म सिनेमा के एक्शन स्टार अक्षय कुमार का जन्म हुआ। ऐसे में अक्षय कुमार अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है तथा इस शुभ अवसर पर बॉलीवुड के स्टार्स, फिल्म मेकर्स और तमाम हस्तियाँ उन्हें जन्मदिन की शुभ कामनाएँ दे रहे है।

इतना ही नहीं खुद अक्षय कुमार भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर कर सभी को धन्यवाद किया है। ऐसे में अक्षय कुमार के चाहने वाले तथा फैंस उनके नेट वर्थ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है तो आइये जानते है हिन्दी फिल्म सिनेमा में अपने करियर की 30 साल से भी अधिक समय बिताने वाले और अब तक 150 से भी अधिक फिल्मों में अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाले अक्षय कुमार की टोटल नेट वर्थ कितनी है??

फिल्मों में अक्षय, लेकिन असल ज़िंदगी में कौन?

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार जिन्होने अपने किरदार से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है तथा इस दौरान इन्होने एक से बढ़ कर एक फिल्में दिए है। जो सुपर हिट होने के साथ-साथ आइकॉनिक फिल्म भी साबित हुई है। इस तरह फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद इन्होने अपना नाम अक्षय कुमार रखा, लेकिन इनका असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है।

Akshay Kumar Net Worth 2025

वेटर से सुपरस्टार तक: अक्षय कुमार का संघर्षभरा सफर

पढ़ाई में मन न लगने की वजह से इन्होने अपने करियर की शुरुआत एक शेफ तथा वेटर के रूप में शुरू की। इस तरह काफी कड़ी मेहनत और स्ट्रगल करने के बाद अक्षय कुमार को फिल्मों में काम करने का मौका मिला और साल 1991 में अक्षय कुमार सौगंध फिल्म से हिन्दी फिल्म सिनेमा में अपनी करियर की शुरुआत की। लेकिन यह मूवी अक्षय कुमार को कुछ खास पहचान नहीं दिलाई।

उसके बाद साल 1992 में अक्षय कुमार की सुपर डुपर हिट फिल्म खिलाड़ी सिनेमा घरों में रिलीज हुई। जो हिट साबित हुई। उसके बाद अक्षय कुमार ‘मोहरा’, ‘हेरा फेरी’, ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘सिंह इज किंग’, ‘गुड न्यूज’, ‘एयर लिफ्ट’ जैसे सुपर हिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे। इस दौरान अक्षय कुमार 150 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके है।

Akshay Kumar Net Worth

काफी कठिन परिश्रम और स्ट्रगल करने के बाद अक्षय कुमार बॉलीवुड में एक सुपर स्टार बन कर उभरे। मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार का नेट वर्थ 2500 करोड़ रूपय है तथा इन्होने यह धन राशि फिल्मों में अभिनय के दौरान, ब्रांड एंबेसडर, विज्ञापन तथा अन्य तरह के निवेश के दौरान अर्जित की है।

Akshay Kumar Net Worth 2025

अक्षय कुमार एक फिल्म के लिए कितना चार्ज करते है?

अक्षय कुमार की लगभग सभी फिल्में हिट साबित होती है तथा अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री में हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक है। उन्होने एक्शन, कॉमेडी, रोमांटिक तथा अन्य कई शैलियों में अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे। मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार एक फिल्मों में काम करने के लिए अक्षय कुमार 40 से 70 करोड़ रुपय तक का फीस चार्ज करते है। वहीं अक्षय कुमार सलाना 5 से 7 फिल्में करते है तथा इस दौरान इनकी सलाना इनकम लगभग 225 करोड़ रुपय के करीब है।

स्टार से स्टूडियो तक: अक्षय कुमार का प्रोड्यूसर सफर

अक्षय कुमार के पास अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस है तथा इन्होने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम अपने दिवांगत पिता के नाम पर हरि ओम एंटरटेनमेंट रखा है तथा इस प्रोडक्शन हाउस से अक्षय कुमार ने अब तक रुस्तम, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, सिंह इज किंग, एयरलिफ्ट जैसी कई सुपर हिट फिल्मों का निर्माण कर चुके है।

अक्षय कुमार का लग्जरी लाइफ स्टाइल:

वर्तमान में अक्षय कुमार काफी लग्जरी लाइफ जी रहे है तथा इनका जुहू में एक शानदार वीला है और इस वीला की कीमत 50 करोड़ रुपय के करीब है। इनके अलावा अक्षय कुमार के गैरेज में कई शानदार और लग्ज़री गाड़ियों का कलेक्शन है। जिनमें से मर्सिडीज, रेंज रोवर, होंडा तथा रोल्स रॉयस फैन्टम कार है। इनमें से रोल्स रॉयस अक्षय कुमार का सबसे मंहगे गाड़ियों में से एक है।

फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है तथा अक्षय कुमार अक्सर अपने फिल्मों से संबंधित पोस्ट और वीडियोज़ शेयर करते रहते है तथा इनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 66 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है इससे यह पता चलता है कि फैंस तथा यूजर्स इनके लाइफ स्टाइल को भी फॉलो करते है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Akshay Kumar Happy Birthday: अक्षय कुमार के बर्थडे पर जाने उनकी आने वाली अपकमिंग मूवी लिस्ट

जानें फिल्म स्टार अक्षय कुमार का जीवन परिचय, उनकी आनेवाली 14 नई फ़िल्मों के बारे में, उम्र, नेटवर्थ, घर एवं परिवार के बारे में…

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Pushpa
Pushpahttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है। पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
AD

Must Read

Upcoming Bollywood Movies In September 2025

Upcoming Bollywood Movies In September 2025: सितंबर 2025 में धूम मचाने...

0
Upcoming Bollywood Movies In September 2025: सिनेमा प्रेमियों के लिए सितंबर का महीना काफी खास होने वला है क्योंकि इस महीने एक्शन, रोमांस तथा...