Baaghi 4 Advance Booking: टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई

Baaghi 4 Advance Booking: टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म बागी 4 की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। एक्शन से भरपूर फिल्म बागी 4 को प्री टिकट सेल में काफी अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है तथा थियटर्स में रिलीज से पहले ही फिल्म ने अच्छा कलेक्शन कर लिया है तो आइये जानते है बागी 4 ने अब तक कितने टिकट बेचे है।

काफी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर टाइगर श्रॉफ एक बार फिर बागी की फ्रेंचाइजी के साथ सिनेमा घरों में वापसी करने जा रहे है तथा इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की 3 फिल्में रिलीज हो चुकी है, जो हिट साबित हुई है। लेकिन इस बार टाइगर श्रॉफ बागी 4 के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रहे है तथा जब से बागी 4 फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तभी से दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है।

Baaghi 4 Advance Booking Collection:

बागी 4 की एडवांस बुकिंग फिल्म के रिलीज से तीन दिन पहले ही यानि कि 2 सितंबर से ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार बागी 4 की अब तक 1 लाख से ज्यादा टिकट की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। यानि फिल्म ने अब तक 5 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है। अभी यह आँकड़ा ओर भी बढ़ने वाला है।

ओपनिंग डे पर कर सकती है शानदार कमाई:(Baaghi 4 Advance Booking)

सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार बागी 4 ओपनिंग डे पर 8.50 करोड़ रुपय से लेकर 9.50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। हालांकि प्रिडिक्शन के तहत यह बताया जा रहा है कि फिल्म 5 सितंबर को हॉली डे पर रिलीज होने जा रही है जिससे फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी की चांसेस है। यह आँकड़ा ओर भी बढ़ सकता है।

Baaghi 4 Advance Booking

बागी 4 फिल्म के बारे में:

ए हर्ष द्वारा निर्मित फिल्म बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के अलावा, साल 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने करने वाली हरनाज संधू भी बागी 4 फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यु करने जा रही है। इसके अलावा संजय दत्त विलेन के किरदार में बागी 4 से सबको चौकाने वाले है तथा इस फिल्म में सोनम बाजवा भी अहम रोल प्ले करती हुई नजर आने वाली है।

बागी 4 के साथ फिल्मों का टक्कर:

बागी 4 सिनेमाघरों में 5 सितंबर को दस्तक देने जा रही है। बागी 4 के साथ विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ और हॉलीवुड हॉरर मूवी ‘द कॉन्ज्युरिंग’ के साथ रिलीज होने वाली है। अब देखना यह है कि कौन सी फिल्म सिनेमा घरों में कमाल देखा पाती है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Upcoming Bollywood Movies In September 2025: सितंबर 2025 में धूम मचाने आ रही हैं ये धमाकेदार बॉलीवुड फिल्में

फिल्मों में क्यों सलमान खान को हमेशा ‘प्रेम’ ही कहा जाता है?

करीना कपूर खान: अवॉर्ड्स, अचीवमेंट्स और बॉलीवुड की शान।(Kareena Kapoor Khan)

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Pushpa
Pushpahttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है। पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
AD

Must Read

Upcoming Bollywood Movies In September 2025

Upcoming Bollywood Movies In September 2025: सितंबर 2025 में धूम मचाने...

0
Upcoming Bollywood Movies In September 2025: सिनेमा प्रेमियों के लिए सितंबर का महीना काफी खास होने वला है क्योंकि इस महीने एक्शन, रोमांस तथा...