Latest Posts

ग्लोइंग स्किन का राज: जाने मुल्तानी मिट्टी फेस पैक का कैसे करें इस्तेमाल?(Multani Mitti Face Pack Benefits)

खूबसूरती बढ़ाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग आज से नहीं बल्कि हमारे दादी-नानी के समय से ही किया जा रहा है। क्योंकि उस समय मुल्तानी मिट्टी से ही चेहरे को साफ़ किया जाता था तथा मुल्तानी मिट्टी हमारे चेहरे की डेड स्किन सेल्स को हटाने के साथ-साथ चेहरे की रंगत में सुधार लाता है।

लेकिन आज-कल के बीज़ी लाइफ में हर एक महिला ब्यूटी पार्लर जाकर फेशियल करवाती है तथा पार्लर में जाकर कैमिकल से भरपूर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है, जिससे धीरे-धीरे उनका चेहरा बेजान तथा डल दिखने लगता है। ऐसे में कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स लगाने के बजाय आप घर पर ही मुलतानी मिट्टी से बने फैस पैक का इस्तेमाल कर सकते है। मुलतानी मिट्टी हमारे चेहरे की रंगत को निखारने के साथ-साथ हमारे चेहरे की पिंपल्स तथा झुरियों को भी कम करने में सहायक है।

इसलिए आज से ही अपने चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना शुरू करे, क्योंकि मुल्तानी मिट्टी हमारे चेहरे में जमे एकट्रा ऑयल को हटाने, एक्ने तथा दाग-धब्बों को कम कर त्वचा को ठंडक और चमकदार बनाने में कारगार साबित है। तो आइए जानते है मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक कैसे बनाए और इसका अपलाई अपने चेहरे पर कैसे करे??

Multani Mitti Face Pack Benefits

मुलतानी मिट्टी और दही का फैस पैक:

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड हमारे चेहरे की रंगत को निखारता है और साथ ही साथ दही हमारे चेहरे को सॉफ्ट तथा ग्लो बनाता है इसलिए आप अपने घर पर ही इस फेस पैक को तैयार कर इसका इस्तेमाल कर सकते है। मुल्तानी मिट्टी और दही से बना फेस पैक हमारे चेहरे की जलन, सूजन और थकावट को कम कर स्किन को ठंडक पहुंचाता है।

फेस पैक लगाने का तरीका:

  • एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी ले और अब इसमें दो चम्मच दही ले,
  • अब इसे अच्छी तरह मिक्स कर इसका स्मूथ पेस्ट तैयार करे।
  • इस फेस पैक को लगाने से पहले आप अपना चेहरा साफ कर ले, उसके बाद मुलतानी मिट्टी और दही से बना फैस पैक को अपने चेहरे तथा गर्दन पर अपलाई करे। 15 से 20 मिनट तक रहने दे उसके बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो ले।
  • मुलतानी मिट्टी और दही का फैस पैक लगाने के बाद आप अपने चेहरे पर टोनर तथा मॉइस्चराइज़र का उपयोग जरुर करे।

मुलतानी मिट्टी और एलोवेरा फेस पैक:

एलोवेरा जेल हमारे चेहरे को मॉइस्चराइज़ करता है, जिससे हमारे चेहरे की नमी बरकरार रहती है। ख़ासकर ठंड के दिनों में मुल्तानी मिट्टी तथा एलोवेरा जेल से बने फेस पैक का इस्तेमाल करने से हमारे चेहरे में रूखापन नहीं आता है। अगर आप अपने स्किन को नेचुरली गलो बनाना चाहते है तो आप मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा से बने फेस पैक का इस्तेमाल जरुर करे, क्योंकि यह फेस पैक हमारे चेहरे की नमी बरकरार रखने से साथ-साथ स्किन पर ग्लो लाता है।

Multani Mitti Face Pack Benefits

कैसे अप्लाई करे:

  • एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी ले और इसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करे।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करे।
  • 15 से 20 मिनट रखने के बाद अपने चेहरे को साफ़ पानी से धो ले।

मुल्तानी मिट्टी, बेसन और कच्चा दूध फेस पैक:

बेसन हमारे चेहरे पर एक्सफ़ोलीएट की तरह काम करता है और साथ ही साथ हमारे चेहरे में जमें गंदगी को बाहर निकालता है जिससे हमारा चेहरा साफ तथा क्रिस्टल क्लीन दिखता है।

ऐसे तैयार करे फेस पैक:

  • सबसे पहले एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी तथा दो चम्मच बेसन ले,
  • अब इसमें कच्चा दूध मिलाकर इसका स्मूथ पेस्ट तैयार करे।
  • अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए सूखने दे, उसके बाद पानी से धो ले।
  • स्किन को नेचुरल ग्लो बनाने के लिए आप इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते है। एकमात्र मुल्तानी मिट्टी, बेसन और कच्चा दूध से बने फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपका चेहरा खिल उठेगा।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

हेयर फ़ॉल से निजात दिलाएगा अंडे से बना यह हेयर मास्क, बढ़ेगा बालों का नेचुरल शाइन।

स्किन को टाइट तथा जवां रखने के लिए अपने डाइट में शामिल करे हेल्दी फूड, जिससे झूरियाँ होने लगेगी गायब।

Oats For Skin Brightening: त्वचा की देखभाल में ओट्स का कमाल, जानिए कैसे करें इस्तेमाल।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Latest Posts

Don't Miss