Gai Manek wedding Look: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली गोपी बहु यानि जिया मानेक अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण जैन के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है तथा इनकी शादी का खुबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है.
21 अगस्त 2025 यानि गुरुवार को जिया मानेक ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण जैन के साथ सात फेरे ली और अब दोनों पति-पत्नी के जोड़े में काफी खुश दिख रहे है. शादी से पहले ही जिया और वरुण दोनों काफी अच्छे दोस्त थे.
वेडिंग आउटफिट में सुन्दर दिखी एक्ट्रेस:(Gai Manek wedding Look)
जिया मानेक और वरुण दोनों वेडिंग आउटफिट के जोड़े में काफी खुबसूरत दिख रहे है तथा दोनों का वेडिंग लूक काफी सिंपल था. नए कपल के रूप में वरुण लाईट येलो कलर का कुर्ता पजामा पहना हुआ था और साथ ही जिया मानेक भी उसी कलर की साड़ी पहनी हुई थी,
इतना ही नहीं जिया मानेक अपने लूक को कम्प्लीट करने के लिए साड़ी के साथ गोल्ड की ज्वेलरी कैरी की हुई थी. बालों में गजरा लगाए हुए और हाथों में लाल चूड़ियां पहने जिया पूरा साउथ इंडियन लूक में काफी खुबसूरत दिख रही थी. अपने वेडिंग आउटफिट के साथ तथा दुल्हा-दुल्हन के जोड़े में दोनों एक-दुसरे के हाथ थामे सात फेरे ली और अब असल जिंदगी में दोनों पति-पत्नी बन गए.
जिया और वरुण की दोस्ती कैसे हुई?
साथ निभाना साथिया में गोपी बहु का किरदार निभाने वाली जिया मानेक अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही है. गोपी बहु के किरदार में दर्शकों का दिल जितने वाली जिया मानेक और वरुण की मुलाक़ात आज से लगभग 15 साल पहले ‘साथ निभाना साथिया’ टीवी शो पर हुई थी. साथ निभाना साथिया सीरियल में जिया मानेक ने गोपी बहु का किरदार निभाई थी तो वहीँ वरुण ने, गोपी बहु के देवर के रूप में चिराग मोदी का किरदार निभाते हुए नजर आए थे, इस तरह सीरियल में इन दोनों का रिश्ता एक देवर-भाभी का था.

जिया मानेक साथ निभाना साथिया शो के अलावा रिबूट शो ‘तेरा मेरा साथ रहे’ सीरियल में भी काम कर चुकी है तथा सेट पर काम के दौरान ही इन दोनों की दोस्ती हुई और यह दोस्ती ही प्यार में बदल गई. इस तरह जिया 39 के उम्र में अपने जीवन की नई शुरुआत करने जा रही है.
जिया और वरुण का वर्क फ्रंट:
साथ निभाना साथिया में काम करने के बाद जिया ‘जीनी और जीजू’ सीरियल से दर्शकों को एंटरटेन करती हुई नजर आई. टीवी सीरियल के अलावा जिया ‘काम चालू है’ फिल्म में अपना जलवा बिखेर चुकी है. वहीँ वरुण जैन साल 2010 में ‘काली एक अग्निपरीक्षा’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन टीवी इंडस्ट्री में वरुण को असली पहचान ‘दीया और बाती हम’ सीरियल से मिली तथा इस सीरियल में वरुण, मोहित राठी के रूप में अपने किरदार को निभाते हुए नजर आए.
जिया मानेक को मिल रही बधाईयाँ:
सोशल मीडिया पर जिया काफी एक्टिव रहती है तथा जिया अपने इन्स्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी निजी जीवन से सम्बंधित फोटोज और वीडियो अपलोड करती रहती है तथा इनके इन्स्टाग्राम प्रोफाइल पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है, इससे यह पता चलता है कि फैन्स तथा यूजर्स इनके लाइफ स्टाइल को भी फॉलो करते है.
इस तरह जिया अपने इन्स्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी वेडिंग की कुछ तस्वीरे शेयर की है. जिसमें दुल्हा-दुल्हन के जोड़े में दोनों काफी प्यारे दिख रहे है. जैसे ही जिया मानेक ने अपनी वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की तो फैन्स उन्हें नए शुरुआत की बधाइयां देने लगे.
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Pawan Singh Zareen Khan Song: पवन सिंह और जरीन खान का रोमांटिक सॉन्ग, इंटरनेट पर मचा रहा है धमाल
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।