14 अगस्त 2025 को रिलीज हुई दो ब्लाक बस्टर फ़िल्में जिनमें से पहला ‘वॉर 2’ और दुसरा ‘कुली’ है तथा ये दोनों फ़िल्में एक्शन से भरपूर है और बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है. तो आइए जानते है ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ में से कौन सी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.
दोनों फिल्मों के बिच काफी तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है साथ ही साथ दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दुसरे को अच्छी टक्कर देती हुई नजर आ रही है.
Coolie Box Office collection:
साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ भारतीय बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ विदेशों में भी धमाकेदार कमाई के साथ-साथ कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रही है. कई बेहतरीन कलाकारों से सजी फिल्म कुली में स्टार्स का किरदार सिनेमाघरों में बैठे दर्शकों को काफी भा रहा है. कुली फिल्म में दर्शकों को रजनीकांत के साथ-साथ नागार्जुन, सैबिन शाहिर और उपेंद्र का रोल भी काफी प्रभावपूर्ण लग रहा है. यहीं कारण है कि बॉक्स ऑफिस पर कुली की कमाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

ओपनिंग डे पर कुली की शुरुआत काफी तगड़ी थी तथा ओपनिंग डे पर ही कुली फिल्म ने 65 करोड़ रूपए कमाकर तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एक रिकोर्ड कायम किया जो अब भी बरकरार है तथा मात्र आठ दिन में ही कुली फिल्म ने पूरे वर्ल्ड वाइड में 400 करोड़ रूपए का शानदार कलेक्शन कर चुकी है. उम्मीद यह भी लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में कुली बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी और आने वाले समय में पूरे वर्ल्ड वाइड में 500 करोड़ रूपए का शानदार कलेक्शन कर सकती है.
‘War 2’ Box Office collection:
वहीँ दूसरी और बॉलीवुड सिनेमा के जाने-माने एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ सिनेमा घरों में काफी अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है. वॉर 2 एक्शन से भरपूर फिल्म है तथा इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा साउथ के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर भी अपने किरदार से दर्शकों का दिल जितने में कामयाब हुए है और साथ ही अपने किरदार से सिनेमा में बैठे दर्शकों को इंटरटेन करते हुए नजर आ रहे है.

अयान मुखर्जी और यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी वॉर 2 लगभग 300 करोड़ रूपए के भाड़ी-भरकम बजट पर तैयार की गई है. ऋतिक रोशन के अलावा वॉर 2 में कियारा अडवानी, अनिल कपूर तथा आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में नजर आ रहे है. इस तरह वॉर 2 फिल्म को दर्शकों तथा क्रिटिक्स द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रया मिल रही है.
मीडिया में प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ वॉर 2 का भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मात्र आठ दिन में 199 करोड़ ही रहा है. ऐसे में वॉर 2 फिल्म सिनेमा घर में स्ट्रगल करते हुए नजर आ रहा है.
‘वॉर 2’ और ‘कुली’ में कौन आगे??
‘वॉर 2’ की तुलना में ‘कुली’ की कमाई सबसे अधिक है इसलिए कुली फिल्म की पोपुलारिटी भी काफी अधिक देखी जा रही है, अब देखना यह है कि आने वाले समय में कौन सी फिल्म सिनेमा घरों में कमाल दिखा पाती है और कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है.
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।