Natural Hair Care Remedy: हर लड़की का यह सपना होता है कि उनके बाल घने, मज़बूत और शाइन हो। लेकिन आज-कल बिजी लाइफ़ स्टाइल होने की वजह से हम अपने बालों में केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते ही जा रहे है जिसकी वजह से हमारे बाल झड़ने लगते है और हमारे बालों का नेचुरल शाइन ग़ायब हो जाता है और साथ ही साथ बाल रूखे-सूखे तथा बेजान भी हो जाते है।
ऐसे में अगर आप नेचुरल नुस्ख़े से बालों की देखभाल करे तो यह काफी फ़ायदेमंद साबित होगा और बिना साइड इफ़ेक्ट के आपके बाल जड़ से मज़बूत हो जाएँगे तो आइए जानते है किचन में मौजूद सुपर फूड यानी अंडे से आप अपने बालों की देख-रेख कैसे करे??
बालों के लिए क्यों फायदेमंद है अंडा:
अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है जो हमारे बालों को पोषण प्रदान करता है और साथ ही साथ अंडा में विटामिन A, D, E और ओमेगा 3 पाया जाता है जो हमारे स्कैल्प को बेहतर बनाता है। अंडे का हेयर मास्क अपने बालों में अप्लाई करने से हमारे बाल मज़बूत होते है और हमारे बालों का शाइन भी वापस आ जाते है।

अंडे के पीले भाग में बायोटिन होता है जो बालों का झड़ना कम करता है तथा डैमेज हेयर को रिपेयर कर बालों में वॉल्यूम लाता है। अंडे में मौजूद प्रोटीन और फ़ैटी एसिड हमारे बालों को मुलायम बनाता है। तो आइए जानते है अंडे से बने असरदार हेयर मास्क के बारे में।
अंडा और दही हेयर मास्क:
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड हमारे बालों से डैंड्रफ हटाने में काफी कारगार साबित है और दही हमारे स्कैल्प की सफ़ाई कर बालों को सॉफ़्ट तथा मुलायम बनाता है। साथ ही अंडे में मौजूद फ़ैटी एसिड हमारे बालों में कंडीशनर की तरह काम करता है, इस तरह अंडा और दही से बना हेयर मास्क हमारे बालों को अंदरूनी रूप से पोषण देता है।
अप्लाई करने का तरीका:
- इसके लिए आप एक बाउल में अंडा ले और इसमें दो चम्मच दही मिलाकर इसका अच्छा पेस्ट तैयार कर ले,
- अब इस पेस्ट को अपने बालों में अप्लाई करे।
- लगभग 30 से 40 मिनट तक इस हेयर मास्क को अपने बालों में लगे रहने दे, उसके बाद आप अपने बाल को माइल्ड शैम्पू से धो ले।
- बालों की बेहतर और अच्छे टेक्स्चर के लिए इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार जरुर करे।
अंडा और शहद हेयर मास्क:
अगर आपके बाल रुखे तथा बेजान हो गए है तो आपको अपने बालों में अंडा और शहद से बने हेयर मास्क अप्लाई करना चाहिए। क्योंकि शहद में मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टी पाया जाता है जो हमारे बालों को हाइड्रेट रखता है और साथ ही साथ अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है जो हमारे बालों को टूटने से बचाता है।
अप्लाई करने का तरीका:
- सबसे पहले बर्तन में एक अंडा ले, और इसे अच्छी तरह फ़ेट ले,
- अब इसमें दो चम्मच शहद मिलाए।
- इसे अच्छी तरह मिक्स कर अपने बालों के जड़ों से लेकर लेंथ तक अप्लाई करे।
- लगभग 30 मिनट तक इस मास्क को अपने बालों में रहने दे, उसके बाद माइल्ड शैम्पू से अपने बाल धो ले।
- अच्छे रिज़ल्ट के लिए इस हेयर मास्क को अपने बालों में हफ्ते में 1-2 बार अप्लाई करे।
अंडा और नारियल तेल का हेयर मास्क
नारियल तेल हमारे बालों को फ्रिजीनेस से छुटकारा दिलाता है और रुखे-सूखे बाल भी चमकदार बन जाते है। अगर आपके बाल रुखे और बेजान है तो आपको इस हेयर मास्क का अप्लाई जरुर करना चाहिए। साथ ही अंडे और नारियल तेल से बना यह हेयर मास्क हमारे बालों की ग्रोथ में भी बढ़ावा देता है।
अप्लाई करने का तरीका:
- इस हेयर मास्क को बनाने के के लिए आप एक अंडे में चार चम्मच नारियल का तेल ले।
- इसे अच्छी तरह मिक्स कर अपने बालों में अप्लाई करे,
- कुछ देर इस मास्क को अपने बालों में रहने दे उसके बाद आप अपने बाल को शैम्पू से धो ले।
बालों की देख-रेख के लिए बर्ते जाने वाली सावधानियाँ:
बालों की बेहतर देख-भाल के लिए अगर आप नेचुरल तरीक़े को अपनाते है तो आपके बालों की टेक्स्चर में सुधार आने लगेगा और आपके बाल पहले की तुलना में घने, मज़बूत और शाइन दिखने लगेंगे। इस तरह अंडे से बने हेयर मास्क को अप्लाई करने से आपके बालों की चमक भी वापस आ जाएगी।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Oats For Skin Brightening: त्वचा की देखभाल में ओट्स का कमाल, जानिए कैसे करें इस्तेमाल।
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।