Coolie Box Office Collection Day 1: रजनीकांत की मूवी ‘कुली’ ओपनिंग डे पर ही मचा रहे है धमाल।

Coolie Box Office Collection Day 1: काफी लम्बे समय से रजनीकांत के फैन्स कुली फिल्म को लेकर एक्साइटेड दिख रहे थे, लेकिन अब वो दिन आ गया. सिनेमा घरों में रिलीज होते ही कुली बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए नजर आ रहा है। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म कुली इन दिनों सिनेमा घरों में तहलका मचा रही है। कुली 14 अगस्त 2025 को सभी सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है. तो आइये जानते है ओपनिंग डे के दिन बॉक्स ऑफ़िस पर कुली का कैसा प्रदर्शन रहा.

कुली फर्स्ट डे कलेक्शन(Coolie Box Office Collection Day 1):

रजनीकांत की कुली बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा रिकोर्ड कायम करती हुई नजर आ रही है. सैक्निल्क रिपोर्ट के अनुसार भारत में पहले दिन ही कुली 61.02 रूपए के साथ शानदार ओपनिंग की है. इस तरह कुली रजनीकांत की सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली तमिल फिल्म साबित हुई है।

फिल्म इंडस्ट्री में रजनीकांत की सेंचुरी:

फिल्म इंडस्ट्री में रजनीकांत के इस साल पूरे 50 साल पूरे हो चुके है। ऐसे में फैंस तथा सेलिब्रिटी सभी उनको बधाई दे रहे है और रजनीकांत भी कुली फिल्म के माध्यम से दर्शकों का दिल जितने में कामयाब दिख रहे है.

‘वॉर 2’ से कुली का टक्कर:

इन दिनों सिनेमा घरों में कुली के साथ-साथ ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ रिलीज हुई है तथा दर्शकों के बिच ‘वॉर 2’ फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था क्योंकि फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन और कियारा अडवानी एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले है और साथ ही साथ साउथ के सुपर स्टार जुनिएर एनटीआर भी ‘वॉर 2’ में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है.

हलाकि ‘कुली’ फिल्म के आगे ‘वॉर 2’ फीकी नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट में प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘वॉर 2’ के पहले दिन का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 55 करोड़ तक ही पहुँच पाया, इस तरह बॉक्स ऑफिस पर कुली फिल्म का पलड़ा भाड़ी दिखता हुआ नजर आ रहा है. आज कुली फिल्म का रिलीज हुआ दुसरा दिन है। ऐसे में आज स्वतंत्रा दिवस भी है, इस तरह दफ्तर तथा ऑफीस में छुट्टी का दिन होने के कारण ‘कुली’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर सकती है

‘कुली’ में रजनीकांत का स्वैग:

जमीनी स्तर से जुड़ी फिल्म कुली में रजनीकांत के अलावा आमिर खान भी कैमियो करते हुए नजर आ रहे है. लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म कुली में रजनीकांत के अलावा आमिर खान, नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज तथा उपेन्द्र जैसे कई बड़े कलाकार अपनी उपस्थिति दी है. संगीतकार अनिरुद्ध ने कुली फिल्म में अपनी धुन से चार चांद लगा दिए तथा इनके संगीत फिल्म को ओर भी शानदार बना दिया है। वहीं कुली फिल्म की सिनेमैटोग्राफी गिरीश गंगाधरन ने की है।

Coolie Box Office Collection Day 1

‘जेलर’ के बाद रजनीकांत कुली फिल्म के माध्यम से सिनेमा घरों में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है. कुली फिल्म में रजनीकांत देवा के किरदार में है। फिल्म में रजनीकांत ने अपनी शानदार तथा प्रभावशाली अभिनय के साथ जबरदस्त परफोर्मेंस दिए है. कुली फिल्म में रजनीकांत पावर हाउस की तरह है। जो अपनी स्वैग और अभिनय से दर्शकों को एंटरटेन करते है। थिएटर में रजनीकांत की प्रस्तुति को देख सिनेमा प्रेमी सिटी और तालियाँ बजा रहे है. इस तरह फिल्म में रजनीकांत सर का अभीनय काफी दमदार प्रतीत हो रहा है.

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Param Sundari Trailer Out: परम सुंदरी का ट्रेलर हुआ रिलीज, सिद्धार्थ और जाह्नवी की लव स्टोरी ने मचाया धमाल।

“श्रीदेवी की 5 ऐसी फिल्में जो आज भी ऑडियंस के दिलों पर राज करतीं है”

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

R K
R K
श्री आर के साव एक ट्रेंड विश्लेषक और लेखक हैं जो कला, मनोरंजन और संस्कृति की दुनिया के दिन-प्रतिदिन भरते रुझानों और सामाजिक बदलावों को कवर करते हैं। श्री आर की साव आधुनिक जीवन के समसामयिक विषयों पर लिखना पसंद करते है।
AD

Must Read

हेयर फ़ॉल से निजात दिलाएगा अंडे से बना यह हेयर मास्क

हेयर फ़ॉल से निजात दिलाएगा अंडे से बना यह हेयर मास्क,...

0
Natural Hair Care Remedy: हर लड़की का यह सपना होता है कि उनके बाल घने, मज़बूत और शाइन हो। लेकिन आज-कल बिजी लाइफ़ स्टाइल...