Param Sundari Trailer Out: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म परम सुंदरी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। कई दिनों से ‘परदेशिया’ सॉन्ग से सुर्ख़ियाँ बटोरने वाली फिल्म परम सुंदरी का आख़िरकार 12 अगस्त को ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 2 मिनट 40 सेकेंड के इस ट्रेलर में साउथ और नॉर्थ की मजेदार लव स्टोरी दिखने को मिल रही है।
सिद्धार्थ और जाह्नवी की लव स्टोरी:
ट्रेलर में यह दिखाया जाता है कि दिल्ली का रहने वाला लड़का यानि कि परम(सिद्धार्थ मल्होत्रा) जो अपने दोस्त के साथ केरल घूमने जाता है तथा केरल में परम की मुलाक़ात सुंदरी(जाह्नवी कपूर) से होती है। इस तरह इन दोनों की बीच दोस्ती होती है और यह दोस्ती ही प्यार में बदल जाती है। परम सुंदरी फिल्म में परम और सुंदरी के बीच रोमांस, टकराव, कॉमेडी तथा कई सारा ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जो काफी रोमांचक होने वाला है।
मैडॉक फिल्मस के तहत निर्माण किया गया परम सुंदरी फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब के साथ-साथ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी रिलीज किया गया है। फिल्म में नॉर्थ और साउथ की लव स्टोरी दिखाया गया है। जो काफी मजेदार होने वाला है। ट्रेलर से पहले ही परम सुंदरी फिल्म के दो गानें रिलीज कर दिए गए थे, जिनमें से पहला सॉन्ग परदेशिया था तथा इस गानें में सोनू निगम ने अपनी आवाज़ दिए थे।
परम सुंदरी फिल्म का ट्रेलर कैसा है?(Param Sundari Trailer)
परम सुंदरी ट्रेलर में परम नाम का एक लड़का, जो कि दिल्ली के रहने वाला है तथा परम को अपने काम के सिलसिले में नॉर्थ सिटी जाना पड़ता है तथा नॉर्थ में परम की मुलाक़ात सुंदरी से होती है और इस तरह इनकी मुलाक़ात ही प्यार में बदलती है जो काफी रोमांचक होने वाली है। ट्रेलर में इनकी नोक-झोंक दर्शकों को बेहद भा रही है तथा अब तक इस ट्रेलर में करोड़ों व्युज मिल चुके है। परम सुंदरी फिल्म रोमांटिक होने के साथ-साथ कॉमेडी से भी भरपूर है।
परम सुंदरी फिल्म के बारे में:
परम सुंदरी फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान है तथा इस फिल्म का डायरेक्शन तुषार जलोटा ने की है। परम सुंदरी फिल्म में दो संस्कृतियों के कपल के बारे में दिखाया जाएगा। परम सुंदरी फिल्म के गानें अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए है, वहीं गाने की म्यूज़िक सचिन-जिगर ने दिए है। अगर कलाकारों की बात करे तो परम सुंदरी फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर के अलावा रेंजी पणिक्कर, मनजोत सिंह, संजय कपूर और इनायत वर्मा अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आने वाले है।
आपको बता दे कि क़रीब दो साल बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे है तथा परम सुंदरी फिल्म से पहले सिद्धार्थ ‘योद्धा’ फिल्म में एक पुलिस की भूमिका में दिखाए थे तथा योद्धा फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया था।
परम सुंदरी फिल्म कब होगी रिलीज:
पहले परम सुंदरी जुलाई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सिनेमा घरों में सैयारा फिल्म की ज़बरदस्त हिट होने की वजह से फिल्म का रिलीज डेट टाल दी गई, लेकिन अब यह फिल्म सिनेमा घरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। परम सुंदरी फिल्म 29 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
“बागी 4: टाइगर श्रॉफ का अब तक का सबसे खतरनाक एक्शन अवतार”
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।